दोस्तों क्या आपको भी पढ़ने में आलस आता है या फिर आपका मान ही नहीं करता है कभी पढ़ने बैठने का तो आज की इस आर्टिकल में आपको padhai me man kaise lagaye इसके बारे में पुरे विस्तार से बताया जायेगा यदि आप निचे बताये गए बातों को फॉलो करते है तो आप बहुत जल्दी पढाई को सीरयस लेने लगेंगे क्यूंकि में आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाला हूँ जिसे सभी Student बहुत ही आसानी से समझ सकते है और अपने जीवन में कुछ अच्छा कर सकते है।
padhai me man kaise lagaye ये जो सवाल है ये बहुतों का सवाल होता है आपको बहुत कोई इसका जवाब दिया भी होगा लेकिन आप कुछ दिन तक उसकी बातों को याद रखकर पढाई करते होंगे लेकिन कुछ दिन के बाद आप फिर से अपनी पढ़ाई को उतना वेलिउ नहीं देते होंगे लेकिन में आपको कुछ ऐसे तरिके बताने वाला हूँ जो आपकी जीवन में बहुत बड़ा भूमिका निभा सकती है आपको केवल मेरी बातों को फॉलो करना है।
यदि आप ये सोचते है की हम Exam में जैसे तैसे पास हो जायेंगे तो ऐसा सोचना आपका गलत है क्यूंकि भले ही आप Exam में पास हो जाते है लेकिन आपका Marks उतना अच्छा नहीं है जिससे आपको कोई अच्छी जॉब मिल सके तो आपका उतना डिग्री बेकार चला जायेगा इससे अच्छा हो की हम अपनी पढाई को पुरे मन से करे ताकि हमें आने वाले दिनों में कोई प्रॉब्लम ना रहे
क्यूंकि यदि आप एक Successful इंसान बन कर नहीं रहेंगे तो ये फिक्स है की आपको आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना ही पड़ेगा यदि आप अपनी पढाई को अभी सही ढंग से करेंगे तो तो आपको ये अच्छी खासी जॉब तो मिलेगी ही साथ में समाज में सम्मान भी मिलेगा।
You Might Also Like:- सुख और दुःख (Happiness and sorrow) क्या है कैसे समझे
और ये में आपको आपकी जानकरी के लिए बता रहा हूँ इससे आपके मान पे प्रभाव पड़ना चाहिए ताकि आप अपने मन के दुवारा अपनी padhai को पूरी कर सकें यदि आप किसी के दबाव में आकर पढाई करते है तो इससे मुझे नहीं लगता की आपको जाएदा फ़ायदा हो पायेगा क्यूंकि यदि आप अपने मन के दुवारा पढाई नहीं करेंगे तो आपकी पढाई जाएदा देर तक टिक नहीं पायेगी
क्यूंकि आपको सही ढंग से कुछ याद ही नहीं होगा यदि आप कोई Answer दबाव में आकर याद करते है तो ओ Answer आपको उतना देर तक ही याद रहेगा जबतक आप अपने teacher को सुना ना दो और यदि आप वही अनश्वर को अपने मन के दुवारा याद करते है तो ओ आंसर आपको अपने टीचर को सुनाने तक तो याद रहेगा ही और एग्जाम तक याद रहेगा और Exam के बाद भी याद रहेगा।
क्यूंकि यदि कोई इंसान अपने मन के हिसाब से कोई काम करता है तो उसे उस चीज के बारे में जानने की एक अलग ही हिच्छा होती है जिसे वह अपने माइंड के दुवारा याद करता है और वह आंसर उसके दिमाग में बैठ जाता है जिसे वह बहुत दिनों तक याद रख सकता है अपने तेज बच्चों को देखा होगा की उन्हें बहुत सारे अनश्वर याद रहते है क्यूंकि ओ लोग अपनी पढाई को अपने मन के दुवारा करते है और ये सब में आपको आपकी जानकरी के लिए बता रहा हूँ और निचे में कुछ तरिके बताया हूँ जिसे आपको फॉलो करना है जिस के बाद आपको भी पढ़ने में मजा आने लगेगा।
पढाई में मन लगाने के 10 तरिके हिंदी में
ये तो सच है ना की यदि आप म्हणत करते है तो आप एक Successful इंसांन बन सकते है तो क्यों ना हम पढाई के माधियम से Successful इंसान बने और ऐसा भी कहा जाता है की padhai के बिना कुछ नहीं हो सकता जो की सच है यदि आप बिना पढ़े लिखे अच्छा पैसा कमाने लगते है तो भी आपको कहि ना कहि केवल ना पढ़ने के चलते बहुत सारा lose होता है और ऐसा में नहीं केह रहा हूँ ये सत्ये है।
इसी लिए हमें पढ़ने के तरिके आना चाहिए बहुत से ऐसे स्टूडेंट है जो अपनी पढाई को मैनेज कर लेते है लेकिन कुछ ऐसे भी स्टूडेंट होते है जिन्हे ये सब बातें जानने के बाद पढ़ने का तो मन करता है लेकिन उन्हें सही तरीका मालूम नहीं होता है जिससे वह अपनी पढाई को सही ढंग से नहीं कर पाते है इसी लिए नीचे कुछ तरिके बातये गए है जो आपको एक अच्छी ज्ञान दिलाती है निचे पढ़ कर आप अपनी पढाई को बेहतर कर सकते है।
पढ़ाई के लिए सही जगह चुन
आपको एक ऐसी जगह चुनना है जंहा किसी तरह की कोई आवाज ना पहुँच पाए जैसे फालतू की सोर गुल और कोई फिजूल की आवाज यानि की आपको एक ऐसी जगह पे पढाई करनी है जंहा किसी तरह का कोई भी आवाज ना हो ओ जगह बिलकुल साफ रहे है उस जगह पे आपको कोई डिस्टर्ब ना कर पाए
इससे होगा ये की आप बिलकुल सांत अवस्था में अपनी पढाई करेंगे जिससे आप पुरे शांति मिजाज से अपनी पढाई को कर पाएंगे और यदि आपको अपनी पढाई में सुधर करना है तो यही ओ मौका रहेगा जिस में आप अपनी पढाई को बहुत हद तक सुधर सकते है इस समय आपका माइंड केवल पढाई पे ही रहेगा यदि आप किसी शांति जगह पे पढाई करते है तो।
समूह बनाकर पढ़े
यदि आपको अकेला रहना पसंद नहीं है तो आप अपने दोस्तों के साथ पढ़ सकते है लेकिन पहले आपको बतादूँ की Group Study उन्ही लोगों के साथ करें जो आपसे बेहतर हो क्यूंकि वह लोग पढ़ने के तरिके जानते है यदि आप कोई भी इंसान के साथ पढ़ने बैठ जाओगे तो कहि ना कहि आपको डिस्टर्ब महसूस होगा क्यूंकि जो लोग पढ़ने में इंट्रेस्ट नहीं रखते है वह लोग दूसरों को भी पढ़ने नहीं देते है
कोसिस करें अच्छे संगतों के साथ पढाई करने की यदि आप अच्छी संगतों के साथ पढाई करते है तो आपको बहुत फ़ायदा देखने को मिलेगा क्यूंकि जब अगला इंसान आपसे बेहतर कर सकता है तो आप क्यों नहीं यही सोच कर आप उनलोगों के साथ पढाई कीजिए और यदि आप अच्छी संगतों के साथ पढाई करते है तो आपको कोई Question नहीं समझ में आ रहा है तो आप अपने दोस्तों से मदत ले सकते है
लेकिन यदि आप अकेले रहने में इंटरस्ट रखते है तो आप अकेले ही पढ़ने की कोसिस करें और जो Question आपको समझ में नहीं आता है तो उसे आप एक Note में लिख लें और वही क्वेश्चन को Google में search करके समझने की कोसिस करें ये अच्छा रहेगा यदि आप Group Study करते है तो आपका आधा से जाएदा time अपने दोस्तों से बात चित करने में बीत जाता है लेकिन ऐसा सभी के साथ नहीं होता है बहुत कोई ऐसे भी होते है जो Group Study करके ही बड़े बड़े Exam क्रेक कर लेते है।
You Might Also Like:- Sangat ka Asar in Hindi – संगत का असर हिंदी में
पढ़ाई के समय सिर्फ पढ़ाई करें
आपको ये कोसिस करना की पढाई के समय केवल पढाई ही करना है क्यूंकि यदि आप एक समय में दो काम करते है तो आपका माइंड एक जगह पे नहीं रहता जिससे आप दोनों काम में कुछ ना कुछ गड बढ़ कर देते है यदि आपको पढाई के समय कोई काम है तो आप काम को पहले ही करने की कोसिस करें जिसके बाद आपको कोई काम वगेरा नहीं रहेगा उसके बाद आपको पढाई करने बैठना है जिससे आपका माइंड केवल पढाई में ही लगेगा
और यही पढाई के समय ही ओ काम को करने की सोचते है तो ऐसा बिलकुल ना करें आपको दोनों में से कोई एक काम को ही करना है चाहे पढाई या काम लेकिन आपको पढ़ना जरूर है इससे आपको कुछ ना कुछ सिखने जरूर मिलता है और यदि आप पढाई कर रहें है तो अपने फ़ोन को अपने से दूर रहें क्यूंकि आज कल सभी कोई फ़ोन की तरफ बहुत जल्दी आकर्षित हो जाते है।
पढ़ाई की सामग्री व्यवस्थित रखे
ये बहुत बड़ी प्रॉब्लम होती है सभी स्टूडेंट के साथ की वह पढ़ने तो बैठ जाते है लेकिन अपने साथ ओ सारी सामान एक साथ लेकर नहीं बैठ पाते है जिससे उन्हें बिच-बिच में उठना पड़ता है जिससे उनका माइंड भटक जाता है यानि की यदि आप किसी Subject की पढाई कर रहें होते है और उस पढाई से रिलेटेड किसी book की कमी हो जाती है तो आप लाने चले जाते है जिससे आपका माइंड एक जगह से दूसरे जगह चल जाता है
और इससे आपका Time भी बर्बाद होता है इसी लिए आपको कोसिस करना है की सारी चीजों को अपने साथ लेकर बैठे और कोसिस करे कम ही उठने के इससे आपका माइंड एक जगह इस्थिर रहेगा उसके बाद अपनी पढाई को और भी मजबूत बना सकते है।
नियमित रूप से पढ़ाई करे
ये तो सच है ना की आप किसी काम को पुरे मन और नियमित रूप से करते है तो वह काम आपको बहुत अच्छे से आने लग जाता है इसी लिए आपको अपनी पढाई को भी एक नियम के अनुसार पढ़ना है यानि की आपको एक Time सेट करना है की मुझे इस time में पढाई करनी है और उस समय आपको पढाई करने के लिए बैठ जाना है और आपको ये धायण रखना है की आप जब भी पढाई करने बैठो तो 45 मिंट तक पढ़ लो और उसके बाद 5 से 10 मिंट के लिए अपने दिमाग को आराम दो अब इसका मतलब ये नहीं की 5 से 10 मिंट आप phone चला लो ऐसा बिलकुल नहीं करना है
आपको बिलकुल सांत बैठना है ताकि आपका माइंड भी सांत हो सके खास कर उस समय जब आप कुछ याद कर रहे होंगे क्यूंकि हमारे दिमाग के पास एक साथ 45 मिंट तक याद करने की छमता होती है यदि किसी बुक को आप एक साथ 45 मिंट से जाएदा पढ़ते है तो आप 45 मिंट के बाद जो भी Reading किये होंगे ओ आपको उतने अच्छा से याद नहीं रहेगा इसी लिए 45 मिंट के बाद 5 से 10 मिंट का आराम लें अपने दिमाग को यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आप पढ़ तो लेंगे लेकिन आपको अच्छे से याद नहीं हो पायेगा।
पढ़ाई के लिए नोट्स बनाये
यदि आपके स्कूल कॉलेज में नोट्स बनाने को कहा जाता है तो ये काफी अच्छी बात है क्यूंकि नोट्स से आपको बहुत जाएदा फ़ायदा होगा क्यूंकि नोट्स बनाने से आपको ओ सारे कॉशन याद करने में आसानी हो जाएगी जो आप नोट्स में बनाये होंगे क्यूंकि लिखने के वक्त दिमाग उसी चीज को जनता है जिस चीज के ऊपर आप पुरे ध्यान से काम कर रहे होते है जिससे ओ सारे कॉशन आपको बहुत ही विस्तार से याद हो जायेगा
और साथ ही साथ आपकी Handwriting भी सुधर जाएगी और आपको ओ Question याद हो जायेंगे यदि वही क्वेश्चन Exam में आ जाते है तो आपके लिए ओ आसान हो जायेगा।
खुद का एग्जाम ले
यदि आप अपनी पढाई को सही ढंग से करते होंगे तो आप अपनी खुद की एग्जाम लिया कीजिए इससे होगा ये की आपको सारे कॉशन बहुत अच्छे से आने लग जायेंगे क्यूंकि यदि आपको कोई कॉशन नहीं आता है तो आप अपने ही टेस्ट में उसे Find कर सकते है की मुझे इसका जवाब नहीं पता है जिस्सके बाद आप उस क्वेश्चन को बहुत ही अच्छे से याद कर पाओगे
या फिर आपको ये कोसिस करना है की आप जितनी भी पढाई एक हफ्ते में की है ओ सभी की टेस्ट आप खुद लें ऐसा करने के लिए आप जो जो इम्पोर्टेट कॉशन है उन्हें आप एक पेपर पे लिख लें और वही सभी का Answar आप खुद दें और देखें की आप कितना सही बना पाएं और कितना गलत इससे भी आपको काफी मदत मिलेगी।
नींद पूरी ले
आप एक पढाई करने वाले इंसान है तो आपको एक लिमिट तक नींद लेनी चाहिए लेकिन आपको ये धयान रखना है की यदि आप 5-6 घंटे सोते है और उसमें भी आपका नींद पूरा नहीं होता है यानि आपको थका थका सा महसूस होता है तो आप अपनी नींद लेने का समय पढ़ा दें क्यूंकि नींद बहुत जरुरी है अब ऐसा नहीं है की आप पढाई को कम कर दें ऐसा बिलकुल नहीं करना है
आपको अपनी पढाई को उसी तरह रखना है जिस तरह आप पहले करते है आपको करना ये है की जब आप फालतू time में घूमते थे उस समय आपको अपने कामों को कर लेना है और पढाई करने के लिए बैठ जाना है यानि की आपको फिजूल के घूमना नहीं है अपने Time को कुछ इस तरह मैनेज करना है जिससे आपकी पढाई भी पूरी हो और आपकी नींद भी पूरी हो आपको अपने हिसाब से इनसब चीजों को मेंटेनेंस करना है
लक्ष्य निर्धारित करे
लक्ष्य निर्धारित करने से आपको बहुत ही अलग motivation मिलेगा की हमें ये करना है इसके लिए मुझे पढ़ना है यानि की सभी कोई को अपने life में एक लक्ष्य निर्धारित करने की आवश्यक होती है यदि आप अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करते है तो आप बहुत जल्द कुछ नया कर सकते है लेकिन केवल अपने म्हणत से क्यूंकि यदि आप समय पे padhai ही नहीं करोगे
तो क्या आने वाले दिन में आप एक Successful इंसान बन पाओगे यदि आप अपने लक्ष्य को सोच कर पढाई करते हो तो आप उस मुकाम तक जरूर पहुंचोगे जिस मुकाम तक आपको जाना है बस आप ये सोच कर पढाई करें की मुझे ओ पाना है उसके बाद आपका मन खुद करेगा की हम पढ़ें और बस आपको अपने मन को ये समझाना है की padhai के दुवारा हमें कुछ मिलेगा उसके बाद आपका मन खुद करेगा पढाई करने की
You Might Also Like:- Essay on Pigeon in Hindi – कबूतर पर निबंध
अच्छा खाना खाये
यदि आप एक स्टूडेंट है तो आपको अपने खाने पे ध्यान देना होगा की आप बहार के खानो को जाएदा ना खाये यानि चाउमीन वगेरा ये सब एक विध्यार्ती को कमजोर बना सकती है क्यूंकि यदि एक इंसान की शारीरक और मानसिक रूप सही ढंग से रहती है तो उसका दिमाग भी सही अवस्था में रहती है इसी लिए आपको ये कोसिस करना है की अपने घर का ही खाना खाये और पानी वगेरा पर्याप्त मात्रा में पिए जिससे आपका माइंड बिलकुल फ्रेश रहे
Conclusion
दोस्तों आज हम आपको padhai me man kaise lagaye ये बताये है उम्मीद करते है की ये आर्टिकल आपको पढ़ने में बड़ा मजा आया होगा और कुछ जानने को भी मिला होगा तो यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों को भी भेजने की कोसिस करें ताकि उन्हें भी आईडीए padhai me man lagane ke nuskhe
अभी हमने आपको padhai karne ka formula बताये है जो जो पॉइंट हम आपको बताये है उन्हें आपको अच्छे से धायण में रखना है तभी आप पढाई पे धायण दे पाओगे
- padhai me man lagane ke nuskhe
- padhai karne ka formula
- padhai karne ka sahi time
- padhai me man kaise lagaye