DMLT Course Ki Fees Kitni Hai | डीएमएलटी की फीस

0

आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि DMLT Course Ki Fees Kitni Hai जो विद्यार्थी अपनी कॅरियर में Lab Technician के रूप में Job हासिल करना चाहते हैं तो वैसे विद्यार्थी को DMLT Course करना जरूरी हो जाता है। तो ऐसे में यदि आप DMLT Ki Fees Kitni Hai यह जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें

DMLT Course Ki Fees Kitni Hai

आज के इस आर्टिकल में आपको हम DMLT Course से जुड़ी हुई बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जैसे कि Fee of Dmlt Course, DMLT Kya Hai, Dmlt Course Kitne Saal Ka Hota Hai, Salary After Dmlt Course Etc. इन सभी सवालों के जवाब आपको इसी आर्टिकल में देने वाले है

DMLT Course Kya Hai

DMLT Course मेडिकल लाइन की एक कोर्स है, इस कोर्स को करने के बाद आप Para Medical में Lab Technician के रूप में काम कर सकते हैं जो छात्र अपनी कॅरियर में मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं तो उनके लिए बेस्ट कोर्स में से एक DMLT है। यह कोर्स मेडिकल लाइन में Diploma स्तर का कोर्स है।

DMLT Course का फुल फॉर्म – Diploma In Medical Laboratory Technology होता है इस कोर्स को भारत में कई सारे मेडिकल कॉलेज प्रत्येक वर्ष कराते हैं जिसमें आप अपनी एडमिशन करवा के इस कोर्स को कर सकते हैं। DMLT Course पूरा करने के बाद आप कोई भी Student Lab Technician के रूप में अस्पताल में जॉब प्राप्त कर सकते हैं

DMLT Course Ki Fees Kitni Hai

DMLT Course की फीस Government Colleges में कम एवं Private College में अधिक होता है आपको हम आगे दोनों ही तरीके के मेडिकल कॉलेजेस की एवरेज फीस स्ट्रक्चर के बारे आगे विस्तार से बताएंगे जिसके बाद आपको ये समझ मे आ जाएगा कि DMLT कोर्स की फीस कितनी होती है।

Government College Fees For DMLT Course

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में DMLT कोर्स की एवरेज फीस 40,000 से 50,000 रुपये तक हो सकती है। यह फीस अलग अलग Medical College के लिए अलग अलग हो सकती है क्यूंकि आप तो जानते ही हैं कि अलग अलग College Courses की फ़ीस अपने अनुसार अलग तय करती है।

इसीलिए आपको हम ऊपर DMLT कोर्स की एवरेज फीस के बारे में बताये हैं आपको कोई फिक्स फीस नहीं बताये है। आप यदि कोई गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से DMLT कोर्स करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले उस कॉलेज के फीस एवं फैसिलिटीज के बारे में अवश्य ही पता कर लें।

NOTE – ऊपर बताये हुए DMLT Course की फीस आपको हमने दोनों Year को मिलाकर बताये हैं।

Private College Fees For DMLT Course

जो छात्र Private Colleges से DMLT कोर्स करना चाहते हैं तो उन छात्रों को मैं बतादूं कि DMLT कोर्स यदि आप प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से करते हैं तो वहां आपको गवर्नमेंट कॉलेज की तुलना में अधिक फीस Pay करनी पड़ती है। एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से DMLT कोर्स करने में कुल फीस 1 लाख से 2.5 लाख रुपये तक लग सकती है। डीएमएलटी कोर्स के लिए Private Medical Colleges में 2.5 lacs से भी अधिक फीस लग सकती है।

इसीलिए आप जिस भी Private College से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले उस प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के बारे में अच्छे से फीस एवं उस कॉलेज की फैसिलिटीज के बारे में पता कर लें जिससे कि आपको आगे उस कॉलेज में कोर्स करने के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

NOTE – ऊपर बताये हुए DMLT Course की फीस आपको हम दोनों साल का मिलाकर बताये हैं।

Must Read:- DMLT Me Kitne Subject Hote Hai 

DMLT Course Kitne Saal Ka Hota Hai

DMLT कोर्स 2 साल का कोर्स है जिसे आप 4 सेमेस्टर के माध्यम से पूरा करते हैं। पर ध्यान रहे दोस्तों DMLT 2 साल में आप सिर्फ एजुकेशन Complete करते हैं यदि आप Intership करते हैं तो वहां आपकी 6 Months और अधिक बढ़ जाती है।

यानी कि इंटर्नशिप को मिलाकर DMLT Course पूरा करने में 2.5 साल (वर्ष) का समय लगता है। चलिए अब हम आपको आगे बताते हैं कि DMLT Course Ki Fees Kitni Hai

Salary After DMLT Course

जैसा कि आपको हमने बताया कि DMLT एक मेडिकल लाइन की डिप्लोमा कोर्स है और कोई भी कोर्स करने के बाद आपको पहले Job प्राप्त करना होता है उसके बाद ही आपको सैलरी मिलती है।

DMLT Course करने के बाद आपको आगे किसी Pathology Center में Lab Technician के रूप में Job मिल सकती है। DMLT कोर्स करने के बाद आपको Salary दो बातों पर निर्भर करती है सबसे पहले आपके अनुभव एवं दूसरे आपके Job पर।

यदि आप DMLT Course करने के बाद किसी हॉस्पिटल या पैथोलॉजी सेंटर में जॉब करते हैं तो वहाँ आपको सुरूवाती एवरेज सैलरी 20,000 से 30,000 रुपये प्रति महीने तक मिल सकती है।

आपकी Experience जैसे जैसे Lab Technician के रूप में बढ़ती है तो वैसे वैसे आपकी Salary Increase होती जाती है एक्सपीरिएंस के बाद आपकी सैलरी 30,000 से 50,000 Rupees प्रति महीने तक हो सकती है।

Must Read:- NEET Exam Kitni Baar De Sakte Hai 

DMLT Ke Liye Qualification

  • आपको सबसे पहले Class 12th Science के PCB विषय यानी कि Physics, Chemistry एवं Biology से पूरी करनी पड़ती है।
  • Class 12th में आपके 55% Marks से 60 % Marks होने अनिवार्य हैं। तभी आप DMLT कोर्स कर सकते हैं।
  • DMLT कोर्स में एडमिशन आप Entrance Exam Pass करके ले सकते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे भी Medicle Colleges हैं जिनमें आपको 12वीं के मेरिट के आधार पर एडमिशन दे देती है।

NOTE – आप Class 12th यदि PCM (Physics, Chemistry एवं Mathematics) से भी Pass हैं तो India में कुछ मेडिकल कॉलेज ऐसे भी हैं जिनमें PCM सब्जेक्ट से पास हुए स्टूडेंट को भी एडमिशन मिल सकता है।

DMLT Admission Process

आपको हम बता दें कि DMLT Course के लिए Medical College में Admission प्राप्त करने के लिए आपके पास दो Options मौजूद होते हैं। आपको हम एक एक करके दोनों तरीके के Admission Process के बारे में आगे बताने वाले हैं।

  • Entrance Exam Pass होकर
  • Class 12th में आये अच्छे अंक के अनुसार

(i) Entrance Exam Pass होकर – आप जिस भी मेडिकल कॉलेज से DMLT Course को करना चाहते हैं वहाँ आपको कॉलेज के द्वारा एंट्रेंस एग्जाम में उत्तीर्ण होना पड़ता है तभी आप आगे उस मेडिकल कॉलेज में अपना Name Admission करवा सकते हैं।

(ii) Class 12th में आये अच्छे अंक के अनुसार – DMLT Course के लिए एडमिशन का दूसरा तरीका यह है कि आपको कोई मेडिकल कॉलेज में आपकी Class 12th के मार्क्स परसेंटेज के हिसाब से सभी स्टूडेंट्स के मेरिट लिस्ट बनाई जाती है। यदि उस मेरिट लिस्ट में आपका नाम आता है तो आप उस Medicle College से DMLT Course कर सकते हैं।

Must Read:- MBBS Doctor Ki Salary Kitni Hoti Hai 

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताये हैं कि DMLT Course Ki Fees Kitni Hai और इसी के साथ आपको हम DMLT Course से रिलेटेड बहुत सी जानकारी दिए हैं जैसे कि DMLT Course Kya Hai, DMLT Course Kitne Saal Ka Hota Hai, Salary After DMLT Course, DMLT Ke Liye Qualification, DMLT Admission Process Etc.