Indian Army ki Salary Kitni Hoti hai | इंडियन आर्मी की सैलरी

0

यदि आप आगे चलकर Indian Army में जाना चाहते है या आपको Indian Army से जुडी जानकारी जानने में मजा आता हो तो आपको आज हम यह बताएँगे की Indian Army ki Salary Kitni Hoti hai क्यूंकि यह सवाल का जवाब अधिकतर लोग जानने की कोशिस करते है इसी लिए अभी हम आपको Salary of Indian Army Jawan या Indian Army ki Salary kitni hai यह बताएँगे

जो भी Students अपनी कॅरियर में Indian Army बनना चाहते हैं तो वैसे Students के मन में यह सवाल आता होगा कि आखिरकार एक Indian Army को कितनी Salary प्रोवाइड की जाती है यानी की दी जाती है तो आपको हम आज के इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले हैं कि Indian Army ki Salary Kitni Hoti hai

Indian Army ki Salary Kitni Hoti hai

यदि आप अपनी कॅरियर में इंडियन आर्मी बनने की सोच रहे हैं या आपका भी सपना है कि आप अपने भविष्य में इंडियन आर्मी बनकर भारत देश की रक्षा एवं सेवा करें तो आपको आज का हमारा यह आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए

क्यूंकि इस आर्टिकल में आपको हम Indian Army से जुड़े हुए बहुत से अलग अलग Important जानकारी देने वाले हैं। और साथ ही बताएंगे कि इंडियन आर्मी के कितने अलग अलग पद हैं और उन अलग अलग पदों के अनुसार उनको कितनी सैलरी दी जाती है। तो चलिए friends अब हम एक एक करके इंडियन आर्मी से जुड़े सारी जानकारी आपको बताते हैं।

Indian Army Ki Salary Kitni Hoti Hai

इंडियन आर्मी की Salary की बात की जाए तो इंडियन आर्मी की सैलरी पद यानी कि Post के अनुसार दी जाती है आप यदि सुरुवात में निम्न पोस्ट पर Job करते हैं तो आपको वहाँ सैलरी कम दी जा सकती है और जैसे जैसे आप आगे प्रमोट होते हैं तो आपकी सैलरी हाई पोस्ट के अकॉर्डिंग बढ़ा दी जाती है।

इंडियन आर्मी में बहुत से अलग अलग हाई लेवल के पद होती है आपको सबसे पहले सिपाही पद की सैलरी के बारे में बताएंगे और उसके बाद एक एक करके उससे भी उच्च इंडियन आर्मी के पदों की सैलरी के बारे में भी आगे बताएंगे तो चलिए फ्रेंड्स आपको पहले ये बता देते हैं कि Indian Army के अलग अलग पद कौन-कौन हैं फिर उसके बाद उन सभी पोस्ट पर सिलेक्शन, इंडियन आर्मी की सैलरी आपको हम बताएंगे।

Indian Army Different Post

Non Commissioner Officer

  • सिपाही (Sipahi)
  • नायक (Hero)
  • हवलदार (Sergeant)

Junior Commissioner Officer

  • नायब सूबेदार (Naib Subedar)
  • सूबेदार (Subedar)
  • सूबेदार मेजर (Subedar Major)

Commissioner Officer

  • लेफ्टिनेंट (Lieutenant)
  • कैप्टेन (Captain)
  • मेजर (Major)
  • लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant Colonel)
  • कर्नल (Colonel)
  • ब्रिगेडियर (Brigadier)
  • मेजर जनरल (Major General)
  • लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant General)
  • लेफ्टिनेंट जनरल + एचजी स्केल
  • जनरल (General)

इंडियन आर्मी की जॉब में सबसे छोटी पद के रूप में सिपाही की पद आती है और सबसे बड़ी पद की बात की जाए तो इंडियन आर्मी में सबसे बड़ी कहें तो सबसे High लेवल की पद जनरल का ही होता है तो चलिए अब हम आपको आगे Indian Army की Salary (According to post) के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Must Read:- Accountant Ki Salary Kitni Hoti Hai 

Non Commissioner Officer (Salary)

सिपाही Post की Salary –

इंडियन आर्मी में जो Student सिपाही के पद पर Job करते हैं उनकी सैलरी 20,000 रुपये प्रति महीने के हिसाब से दी जाती है। साथ ही Salary Allowances अलग से दी जाती है।

नायक Post की Salary –

इंडियन आर्मी में जो Student नायक के पद पर Job करते हैं तो वैसे Students को सैलरी 25,500 रुपये प्रति महीने तक दी जाती है। इन्हें भी सैलरी Allowances अलग से दी जाती है।

हालांकि दोस्तों आपको मैं बतादूं कि इंडियन आर्मी के अलग अलग पोस्ट पर Job हासिल करने के लिए आपको कुछ अलग अलग Eligibility पोस्ट के अकॉर्डिंग मांगी जा सकती है।

हवलदार Post की Salary –

जो भी Students एक हवलदार यानी Sergeant के रूप में Job करते हैं तो उनकी सैलरी 29,200 रुपये प्रति महीने तक हो सकती है। और उन्हें भी Salary Allowances अलग से दी जाती है।

Junior Commissioner Officer (Salary)

नायब सूबेदार Post की Salary –

यदि आपकी Job इंडियन आर्मी में नायब सूबेदार की पोस्ट पर हो जाती है तो आपको सैलरी अच्छी खासी दी जाती है एक नायब सूबेदार की प्रति महीने की सैलरी 35,400 रुपये तक मिलती है। सैलरी allowances इत्यादि भत्ते मिलाकर इनकी सैलरी और High हो जाती है।

सूबेदार Post की Salary –

एक सूबेदार की सैलरी 45,000 rupees प्रति महीने तक मिलती है। जो छात्र एक सूबेदार के रूप में Indian Army में Job करते हैं उन्हें 45 हजार रुपय दी जाती है और साथ ही उन्हें अलग से Government के द्वारा Salary Allowances भी दी जाती है।

सूबेदार मेजर (Salary) –

इंडियन आर्मी की पद में एक अच्छी एवं उच्च लेवल की पद सूबेदार मेजर की पद होती है, इनकी सैलरी की बात की जाए तो एक सूबेदार मेजर को प्रति महीने 47,600 रुपये तक कि Salary प्रोवाइड की जाती है। इन्हें भी अलग से Salary Allowances दी जाती है।

Must Read:- Civil Engineer Ki Salary Kitni Hoti Hai 

Commissioner Officer (Salary)

लेफ्टिनेंट (Salary) –

इंडियन आर्मी की पोस्ट में लेफ्टिनेंट की पोस्ट भी उच्च लेवल की पोस्ट में आते हैं इनकी Salary प्रति महीने 56,100 से 1,77,500 रुपये तक हो सकती है।

आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि सभी बताई हुई Salary 7th Pay के अनुसार आपको हम बताये हैं।

कैप्टन (Salary) –

इंडियन आर्मी में जिनकी पोस्टिंग कैप्टेन के रूप में होती है उन्हें सैलरी बहुत ही हाई लेवल की दी जाती है जैसे उन्हें सैलरी के रूप में 61,300 से 1,93000 रुपये तक प्रति महीने दी जाती है।

मेजर (Salary) –

मेजर की सैलरी की बात की जाए तो इंडियन आर्मी में मेजर की सैलरी 1,12,686 से 2,07,200 rupees प्रति महीने तक मिल सकती है।

लेफ्टिनेंट कर्नल (Salary) –

लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर Job कर रहे Indian Army की Salary 143,082 से 2,12,400 रुपये प्रति महीने तक हो सकती है। आप इंडियन आर्मी में जैसे जैसे एक्सपीरिएंस होते हैं वैसे ही वैसे आप प्रमोट होकर ऊपर से ऊपर पोस्ट पर Job हासिल कर सकते हैं

जैसे की फ्रेंड्स यदि आप अभी लेफ्टिनेंट कर्नल की पद पर Job कर रहे हैं तो आपको आगे कुछ Year के एक्सपीरिएंस के बाद यदि आपका प्रमोशन होता है तो आपकी पोस्टिंग एक कर्नल के तौर पर हो सकती है।

ब्रिगेडियर (Salary) –

इंडियन आर्मी में ब्रिगेडियर की पोस्ट एक प्रतिष्टित जॉब मानी जाती है। ब्रिगेडियर की सैलरी की बात की जाए तो इनकी सैलरी 1,39,600 से 2,17,600 रुपये प्रति महीने तक होती है।

मेजर जनरल (Salary) –

मेजर जनरल भी इंडियन आर्मी में बहुत ही उच्च रैंक की Job होती है बात की जाए इंडियन आर्मी में Major General की सैलरी की तो इन Officers की सैलरी 1,44,200 से 2,18,200 रुपये प्रति महीने तक हो सकती है।

लेफ्टिनेंट जनरल (Salary)

लेफ्टिनेंट जनरल की सैलरी 1,82,000 से 2,24,000 रुपये प्रति महीने तक हो सकती है। सभी पोस्ट में सैलरी अल्लोउन्सेस आपको अलग से दी जाती है।

लेफ्टिनेंट जनरल + एचजी स्केल (Salary) –

लेफ्टिनेंट जनरल + एचजी स्केल की पोस्ट पर Job करने वाले इंडियन आर्मी की सैलरी 2 Lacs से 2,24,000 रुपए प्रति महीने तक होती है।

इन सब पोस्ट पर Job प्राप्त करने के लिए आपको 30 से 35 वर्ष की इंडियन आर्मी में एक्सपीरिएंस यानी अनुभवी होने की जरूरत होती है तभी आप Promoted के थ्रू आप ऊंचे लेवल की पोस्ट की जॉब कर सकते हैं।

जनरल (Salary)

Indian Army में जनरल सबसे High Level की पोस्ट होती है। इस पोस्ट पे Job करना कोई आम बात नहीं होती है, यहाँ तक कि पोजिशन पाने के लिए आपको बहुत ही अधिक मेहनत करनी होती है।

एक जनरल की सैलरी 2,25,000 Rupees प्रति महीने तक होती है। और Salary के अलावा भी इन्हें बहुत से अलग अलग प्रकार की भत्ते, सैलरी अलोउन्सेस आदि दिए जाते हैं।

ऊपर हमने आपको Indian Army में पोस्टिंग के अनुसार अलग अलग Job की Monthly बेसेस पर सैलरी के बारे में आपको बताये हैं।

आपको हमने ऊपर Salary में बताये हैं कि अलग अलग पोस्ट के अनुसार आपको Salary Allowances कम या अधिक दी जाती है तो ऐसे में कई स्टूडेंट्स ये जानने में इच्छुक होते हैं कि Salary Allowances क्या होते हैं आपको फ्रेंड्स अब Salary Allowances क्या है ये विस्तार से बता देते हैं।

Salary Allowances Kya Hai?

Salary Allowances का अर्थ होता है कि किसी भी Job के अंतर्गत Salary के अलावे सरकार के द्वारा दिया जाने वाला अन्य प्रकार का भत्ता को ही हम Salary Allowances के नाम से जानते हैं।

Salary Allowances में इंडियन आर्मी को Allowances के तौर पर परिवहन भत्ता, हाउस रेंट इत्यादि अलग से सरकार के द्वारा अलग प्रकार के भत्ते उन्हें दिये जाते हैं।

Must Read:- MBBS Doctor Ki Salary Kitni Hoti Hai 

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताये हैं कि Indian army ki salary kitni hoti hai और इसी के साथ आपको इंडियन आर्मी से जुड़ी हुई कई सारी इम्पोर्टेन्टस जानकारियां आपको हमने इस आर्टिकल में बताये हैं जैसे कि Indian Army Different Post , Salary Allowances Kya Hai Etc.

और हमे आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी Indian army ki salary kitni hoti hai In Hindi अच्छे से समझ में आ गयी होगी यदि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी सच में अच्छे से समझ में आई है तो आप चाहें तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं।