GNM Nursing Course Kaise Kare | GNM Course Full Form

0

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Nursing कोर्स के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं और वो नर्सिंग कोर्स का नाम है GNM , इस आर्टिकल में हम GNM Nursing Course Kaise Kare ये पूरे डिटेल में जानने वाले हैं। और साथ ही हम इस कोर्स के बारे में और भी बहुत कुछ इस आर्टिकल में आपको बताएंगे

जैसे कि GNM Course Full Form Kya Hai , GNM Course Ke Liye Yogayta Kya Honi Chahiye , GNM Course Kaise Kare , GNM Ki Fees Kitni Hoti Hai , इत्यादि जानकारी आपको Hindi में विस्तार से बताने वाले हैं। तो ऐसे में आप हमारी आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

जो भी छात्र (Students) अपनी लाइफ में मेडिकल लाइन में खास तौर पर Nursing के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे Students इस कोर्स को कर सकते हैं। आज के टाइम में इंडिया में कई स्टूडेंट्स की इच्छा होती है कि वे अपनी Career में हॉस्पिटल में पेशेंट्स की सहायता करके उनकी हौसलों को बढ़ा सके और उसके साथ ही ऐसे Work करना कई छात्र की इच्छा होती है। जो कि एक बहुत ही अच्छी सोच भी है

GNM Course Full Form

क्योंकि दोस्तों आप और हम सब जानते हैं कि अभी करंट टाइम में भारत की जनसंख्या में दिन ब दिन कितनी वृद्धि होती जा रही है और ऐसे में Hospitals में आने वाले में भारी मात्रा में Doctors एवं भारी मात्रा में Nurse (नर्स) की जरूरत पड़ सकती है। और इस क्षेत्र में आप कॅरियर बनाने की सोच रखते हैं तो ये सोच भी एक बेटर सोच है। जो भी छात्र (Students) GNM कोर्स करना चाहते हैं वैसे छात्र को हमारा ये आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

GNM Course Full Form Kya Hai

GNM का फुल फॉर्म – General Nursing and Midwifery होता है यह Course 3 साल का कोर्स होता है। जिसे आप Nursing के रूप में काम करने के लिए या फिर हॉस्पिटल में Nurse बनने के लिए GNM Course कर सकते हैं, 3 साल में GNM कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को 6 महीने की इंटर्नशिप या कहें तो व्यवहारिक अनुभूति शामिल होता है इस हिसाब से मानें तो यह साढ़े 3 साल की कोर्स है।

यह Course नर्सिंग के क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 साल की है और इसी वजह से यह Course 6 सेमेस्टर में पूरी की जाती है, यह कोर्स लगभग हर एक इंडिया में मेडिकल कॉलेज में कराई जाती है , जिसमें एडमिशन आप 12th के बाद ले सकते हैं।

GNM Ke Liye Yogayata Kya Honi Chahiye

GNM कोर्स करने के लिए किसी भी Students के पास नीचे बताई हुई योग्यता होनी चाहिए तभी वे GNM Course के लिए किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं –

  • सबसे पहले Students को Class 12th Science (PCB) या Other Subject से Pass हो सकते हैं।
  • GNM कोर्स Arts एवं Commerce स्ट्रीम के Students भी कर सकते हैं।
  • Class 12th में आपके मिनिमम 50% Marks Precentage तो होने ही चाहिए।
  • इस Course की एक खास बात यह है कि इस कोर्स को लड़के एवं लड़कियां (Boys and Girls) दोनों कर सकते हैं।

Must Read:- ANM Ki Fees Kitni Hai

AGE LIMIT – GNM Course करने के लिए स्टूडेंट्स की ऐज 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए।

अगर ऊपर दी गयी सभी योग्यता आपके अंदर पाई जाती है तो आप किसी भी मेडिकल कॉलेज में GNM कोर्स को कर सकते हैं मेडीकल कॉलेज में एडमिशन आपके 12th के मार्कशीट में आये अंक के अनुसार दिए जाते हैं।

Students अगर बड़े Medical College से इस Course को करना चाहते हैं तो उन्हें College द्वारा एंट्रेंस एग्जाम भी Pass करना पड़ सकता है क्यूंकि कुछ गवर्नमेंट कॉलेज GNM कोर्स में एडमिशन देने के लिए एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं।

GNM Nursing Course Kaise Kare

GNM (General Nursing and Midwifery) कोर्स करने के लिये पूरी Admission Process के बारे में आपको हम आगे बताने जा रहे हैं अगर आप अपनी लाइफ में GNM Course करके नर्सिंग में जाना चाहते हैं तो आपको निम्न बताये हुए स्टेप्स से पढ़ाई करनी पड़ती है –

  1. आपको सबसे पहले Class 12th Pass करना पड़ता है। Class 12th आप किसी भी Stream के किसी भी Subject से Pass हो सकते हैं।
  2. इस Course को करने के लिए आपका मानशिक रूप से फिट होना भी बहुत आवश्यक है। इस कोर्स को करने का अगला प्रोसेस यह है कि आपको College Select करना होगा कि आप कौन से कॉलेज से GNM कोर्स करना चाहते हैं।
  3. College सेलेक्ट करने के बाद आप उस कॉलेज में जाकर College में अपने मार्कशीट के आधार पर GNM Course के लिए Admission ले सकते हैं। लेकिन फ्रेंड्स कुछ ऐसे भी बड़े Government Colleges होते हैं जहां GNM कोर्स के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना अनिवार्य होता है।
  4. बहुत से कॉलेज GNM के लिए Admission लेने से पहले खुद के Entrance Exam आयोजित करती है जिसे आप देकर उसमें Pass होकर कॉलेज में GNM के लिए दाखिला ले सकते हैं, लेकिन खास बात ये है कि GNM Course के लिए ज्यादातर College या Institute आपके मार्कशीट के आधार पर ही एडमिशन दे देती है। इसीलिए आपलोग Class 12th में जितना हो सके अच्छे मार्क्स लाने का प्रयास करें।

GNM Ki Fees Kitni Hoti Hai

बहुत से छात्र ये जानना चाहते हैं कि Class 12th के बाद अगर वे GNM Course करना चाहेंगे तो उनका कितने पैसे खर्च हो सकते हैं या फिर उनकी Admission Fees अनुमानित कितनी हो सकती तो निचे इसके बारे में हम डिटेल में निचे बताये हैं –

GNM Course की फीस कोई फिक्स फीस नहीं होती है, इस डिप्लोमा Nursing Course की फीस भी अन्य सभी Courses की फीस की ही तरह कॉलेज या इंस्टिट्यूट पर निर्भर होती है, प्रत्येक अलग अलग कॉलेज अपने हिसाब से GNM Nursing कोर्स के लिए अलग फ़ीस लेती है। फिर भी आपको हम औसतन फीस के बारे में बताते हैं

Must Read:-BSc kitne Saal ka Hota hai

Government College Fees ( GNM Course)

Students अगर नर्सिंग (GNM ) अगर Government College से करते हैं तो उनकी अनुमानित फीस 20,000 rupees से 45,000 rupees तक लग सकती है। और ये फीस कोई फिक्स फीस नहीं है क्यूंकि हर एक Government College अपनी फैसिलिटीज के अकॉर्डिंग अलग अलग फीस लेती है लेकिन एक बात और Private College की फीस की अपेक्षा Government College में आपको ज़्यादा फीस नहीं देना पड़ता है।

अगर आप Government College से GNM Nursing कोर्स करना चाहते हैं तो कुछ कॉलेज अपने एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है जिन्हें आपको एक निश्चित Date में देना होता है फिर उसमें आये अंक के अनुसार उस गवर्नमेंट कॉलेज में आप Admission ले सकते हैं।

Private College Fees ( GNM Course )

Students अगर Private College से GNM Nursing कोर्स करने की इच्छा रखते हैं तो वे प्राइवेट कॉलेज से भी इस कोर्स को आराम से कर सकते हैं। हालांकि Private College की फीस Government College की फीस की तुलना में अधिक होती है। एक Private College में GNM Course की अनुमानित फीस 1,00,000 rupees से 3,00,000 rupees तक हो सकता है। अगर यूनिवर्सिटी बहुत ज्यादा बड़ा है तो वहाँ और भी ज़्यादा आपको फीस लग सकती है।

इसीलिए फ्रेंड्स आप जिस भी College से इस कोर्स को करना चाहते हों वहाँ जाकर या उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कॉलेज की फीस के बारे में अच्छे से पता कर लें। Private College में या Private University में GNM के Admission के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना पड़ता है आप इन Colleges में डायरेक्ट एडमिशन (Marksheet के आधार पर) ले सकते
हैं। ये Colleges आपको डायरेक्ट एडमिशन दे देती है शायद एक ये भी कारण हो सकता है कि इन Colleges में इतने ज़्यादा फीस लेते हैं।

Must Read:-JEE Exam Ke Liye kounsa Subject Lena Chahiye

Conclusion

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको विस्तार से ये बताये हैं कि GNM Course Kaise Kare , और हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में आपको दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी।

GNM कोर्स कैसे करें के अलावा भी आपको हम इस आर्टिकल में GNM कोर्स से जुड़े और भी बहुत सी जानकारी Hndi में देने का प्रयास किये हैं जैसे कि GNM Course Full Form Kya Hai , GNM Ke Liye Yogayata Kya Honi Chahiye , GNM Ki Fees Kitni Hoti Hai इत्यादि।