अभी हम आपको ANM Ki Fees Kitni Hai यह बताने वाला हूँ जो शायद आपको नहीं पता होगा लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ANM ki Fees kitni h यह जान को मिलेगी और इसके साथ साथ ANM Course Kya Hai (What Is ANM Course) और ANM कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए यह सारे सवालों का जवाब आपको इसी आर्टिकल में जाने को मिलेगी
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि इस कोर्स को केवल लड़कियां ही कर सकती है और यह कोर्स मेडिकल लाइन में एक डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स के अंतर्गत छात्राओं को नर्स के तौर पे काम करना होता है। यदि आपको नर्स बनकर पेशेंट की सेवा करना आपको पसंद है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप किसी अस्पताल में Nursing जैसे काम (Work) कर सकते हैं।
जैसा कि आपको यह तो मालूम ही होगा कि इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं कक्षा में Science स्ट्रीम का चुनाव करना होगा क्योंकि मेडिकल लाइन में जाने के लिए छात्रों का साइंस स्ट्रीम से पढाई करना बेहद जरूरी होता है लेकिन एक ध्यान देने की योग्य बात है कि आपको साइंस स्ट्रीम में Biology सब्जेक्ट लेकर ही पढ़ाई करना होता है। चलिए आज हम जान लेते हैं कि ANM ki Fees Kitni Hoti hai और आज हम मुख्य तौर पर ANM की फीस के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं।
ANM Ki Fees Kitni Hai
ANM एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे पूरा करने में छात्राओं को Total 2 सालों का समय लगता है यह कोर्स 2 सालों में कम्पलीट हो जाता है और आपको बतादूँ की ANM की फीस दो बातों पर निर्भर करती है।
- Government College
- Private College
ANM Course Fees In Government Colleges
सबसे पहले हम Government College की फीस की बात करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि गवर्नमेंट कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज की फीस की तुलना में काफी कम होती है Government College की 1 ईयर को फीस की यदि बात की जाए तो 5,000 से 10,000 रुपये के बीच हो सकती है और यह फीस गवर्नमेंट कॉलेज में 1 Year की फीस होती है
Must Read:-BA Ki Fees Kitni hai
ANM Course Fees In Private Colleges
अब हम आपको Private Colleges की फीस के बारे में बताने वाले हैं तो आपको यह तो अंदाजा लग ही गया होगा कि प्राइवेट कॉलेजेस की फीस गवर्नमेंट कॉलेजेस की फीस की तुलना में काफी अधिक होता है और यदि हम आपको Private College की फीस के बारे में आपको बताये तो यह 75,000 से 1,80000 रुपये के बीच हो सकता है और यह फीस अलग अलग कॉलेजेस के लिए अलग अलग हो सकता है। और यह फीस पुरे 2 साल का फीस है
और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि ऊपर हमने आपको ANM Course की जितनी भी फीस के बारे में बताया है वह सभी Fees एक Average फीस है और यह अलग-अलग राज्यों के According अलग-अलग हो सकती है।
ANM Course Kya Hai (What is ANM Course)
ANM का पूरा नाम Auxiliary nurse midwife है। यह एक 2 साल का कोर्स है और यह नर्सिंग के क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स है। ANM में छात्राओं को अस्पताल में Patient की देखभाल करना और इसके साथ साथ गाँव मे टीकाकरण लगाने जैसे काम करने का मौका मिलता है। इस कोर्स को करने के बाद किसी मरीज को कैसे उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है यह सब काम किया जाता है।
ANM के नर्स डॉक्टर के द्वारा इलाज में काम के दौरान डॉक्टरों की मदद करती है और आज उसके साथ साथ ANM नर्स मरीजों की देखभाल भी करती है।
Must Read:- NEET ki fees kitni hai
ANM कोर्स की योग्यता (Eligibility) क्या है ?
ANM कोर्स की यदि योग्यता की बात को जाए तो आपको नीचे हमने कुछ शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताएं हैं –
किसी भी छात्रा को कक्षा 12वीं की पढ़ाई Science Stream Bio से पुरी करनी होती है। हालांकी कुछ Colleges में Arts के छात्रा भी ANM की कोर्स कर सकती है। 12वीं कक्षा में किसी भी छात्रा को मिनिमम 45% मार्क्स से पास होने होते हैं तभी वह ANM कोर्स को कर सकते हैं।
यदि ANM कोर्स को करने के लिए Age Limit की बात की जाए तो न्यूनतम Age छात्रा का 17 वर्ष होना चाहिए। और यदि अधिकतम Age की बात की जाए तो वह ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष होना चाहिए।
ANM कोर्स के लिए Admission Process क्या है?
इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको ऊपर बताए सभी योग्यता आपके पास होनी चाहिए उसके बाद आप किसी भी College में Admission के लिए आवेदन कर सकते हैं। Admission अलग अलग College के According अलग अलग प्रकार से होता है। यानि कुछ College में Admission एंट्रेंस एग्जाम के According होता है। तो वहीं कुछ Colleges में Admission Interview के आधार पर लिया जाता है। जबकी वहीं कुछ कॉलेजेस में Admission 12वीं के मेरिट के आधार पर लिया जाता है।
अब आपको हम ANM मेडिकल कोर्स कौन-कौन से Colleges से आप कर सकते हैं यह आपको आगे बताने वाले हैं और हम India के कुछ Top कॉलेजेस के बारे में हम बताने वाले हैं। जिससे छात्रा ANM की कोर्स को कर सकते हैं।
ANM Top Colleges In India
- Shri Ramchandra Vishwavidyalaya
- Bhartiya Vidyapeeth, Pune
- Madras Medical College, Chennai
- Christian Medical College Vellore, Tamilnadu
- Kamla Nehru Group of Institution, Sultanpur
- Sashastra Bai Medical College, Pune
- KDA Nursing College Mumbai
- Triba College of Nursing, Ranchi
- Vijay Lakshmi College of Nursing, Gwalior
- Malwa Institute of Health Science, Punjab
- Etc. (इत्यादि Institute)
ऊपर हमने India के Top 10 Colleges अथवा Institute के बारे में आपको बताया है और ऊपर बताए सभी Colleges/Institutes की Fees अलग-अलग हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अपने घर के आस पास के भी कॉलेजेस से ANM की कोर्स को कर सकते हैं और यदि आपके निजी इलाके में कोई अच्छा College है जिससे इस कोर्स को आप कर सकते हैं तो आप वहाँ से भी ANM की कोर्स को कर सकते हैं।
Must Read:- ITI Karne Ke Fayde | आईटीआई करने के फायदे की पूरी जानकारी
Conclusion
आज हमने आपको इस आर्टिकल के जरिये ANM ki fees kitni hai यह बताने का प्रयास किया है और इसके साथ साथ आज हमने आपको ANM कोर्स को करने के लिए क्या एलीजिबलिटी चाहिए होती है। यह भी विस्तार से बताने का प्रयास किया है। और हम उम्मीद करते हैं कि आपको मेरे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई सभी जानकारी पसंद आई होगी
और यदि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी पसंद आई है तो आप इस आर्टिकल को अपने साथियों मित्रों को WhatsApp के जरिए शेयर भी कर सकते हैं। और यदि आपको हमारे इस आर्टिकल में कुछ डाउट है या आपका कुछ सवाल है तो आप हमें बेहिचक कमेंट करके पूछ सकते हैं।