SSC Kitne Saal Ka Hota Hai | एसएससी कितने की होती है

0

आज हम जानने वाले हैं कि SSC Kitne Saal Ka Hota Hai तथा SSC Kya Hai इस एग्जाम की तैयारी आप कैसे कर सकते हैं? आज की इस अर्टिकल में आपको हम SSC के बारे में और काफी सारी इम्पोर्टेन्ट जानकारी देने वाले हैं। जैसे SSC Ka Full Form in English या SSC Kitne Saal Ka Course Hai और भी काफी सारी जानकारी इस आर्टिकल में जानने वाले है

SSC Kitne Saal Ka Hota Hai

फ़्रेंड्स आज के इस समय मे आप तो जानते ही हैं कि सरकारी नॉकरी मिलना किसी भी स्टूडेंट के लिए काफी हार्ड (कठिन) होता है। और SSC में यदि आप नॉकरी (JOB) करते हैं तो आपके लिए काफी बेहतर होगा और साथ ही आपका कॅरियर ग्रोथ होगा क्योंकि एसएससी की सभी पोस्ट की सरकारी यानी Government Job होती है। जिसको पाने के लिए आपको मेहनत काफी करनी पड़ती है।

एसएससी क्या है (What is SSC)

SSC का Full Form:- Staff Selection Commission होता है। SSC भारत सरकार द्वारा एक ऐसा Organization है जिसके द्वारा हर साल विभिन्न डिपार्टमेंट में जॉब के लिए भर्ती की जाती है। इस मे भर्ती पाने के लिए SSC द्वारा अलग अलग Exams कंडक्ट करवाये जाते हैं जिसमें अप्लाई के लिए अलग अलग Qualification माँगी जाती है।

इसमें प्रत्येक वर्ष अलग अलग पोस्ट (Department) में जॉब की भर्ती की जाती है नीचे हमने आपको SSC के अलग अलग पोस्ट के बारे में बताया है –

SSC Post –
  • SSC CGL
  • SSC CHSL
  • SSC JEE
  • SSC CAPF
  • SSC JHT
  • SSC Stenographer
  • SSC MTS
  • SSC junior Hindi translator

Etc. पोस्ट पर प्रत्येक वर्ष SSC की Exam करवाई जाती है। आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि प्रत्येक अलग अलग पोस्ट के लिए SSC द्वारा अलग अलग योग्यता माँगी जाती है। तो फ्रेंड्स चलिए अब हम जानते हैं कि SSC Kitne Saal ka Hota hai

SSC Kitne Saal ka Hota hai (एसएससी कितने की होती है)

जैसा कि आपको हमने ऊपर बताया था कि SSC में अलग अलग पोस्ट होती है तो हम सीधे रूप से यह नहीं कह सकते हैं कि SSC कितने साल की होती है, क्योंकि SSC (Staff Selection Commission) की भर्ती अलग अलग पोस्ट में होती है और उसके लिए आपको अपनी पोस्ट यानि आप जिस भी पोस्ट की SSC के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसके के According ही SSC की तैयारी करनी पड़ती है।

यदि आप एसएससी कि Exams की तैयारी 1 साल के करीब करते हैं तो आप किसी एक पोस्ट के लिए जरूर इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं।अलग अलग पोस्ट की तैयारी आप अपने According अलग अलग रूप से कर सकते हैं, यदि आप SSC CGL की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट की तैयारी के लिए आपको 1.5 साल के करीब मेहनत करने की आवश्यकता है। यानी डेढ़ साल

वहीं यदि आप SSC में किसी जूनियर पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो उसमें सिलेक्शन के लिए आपको करीब 1 Year की पढाई अच्छे ढंग से मन लगाकर करने की आवश्यकता होती है।

आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि SSC एक सरकारी नॉकरी है जिसके कारण इस क्षेत्र में अभी के दौर में कॉम्पिटिशन काफी अधिक बढ़ चुका है, जिसके कारण Vacancy कम निकलती है और उसमें Apply करने वाले छात्रों की संख्या लाखों में होती है इसीलिए फ्रेंड्स यदि आप SSC की एग्जाम को क्रेक यानी पास करने की सोचते हैं तो इसके लिए आपको मेहनत काफी अच्छे ढंग से करने की जरूरत होती है।

मेहनत करने के कई टिप्स एवं तरीके होते हैं आगे इसी आर्टिकल में आपको हम SSC की तैयारी के लिए कुछ अच्छे टिप्स देने वाले हैं जिसे आप चाहें तो फॉलो कर सकते हैं।

Must Read:- B.Com ke baad kya kare

SSC की तैयारी के लिए कुछ अच्छे Tips –

SSC की Exams की तैयारी आप निम्न बताये हुए टिप्स के माध्यम से कर सकते हैं –

1. Syllabus की जानकारी रखकर Best Book खरीदें

दोस्तों सबसे पहले टिप्स में आपको क्या करना है यह आप तय करें कि आप SSC की तैयारी कौन सी पोस्ट के लिए करना चाहते हैं। और उसके बाद उसी पोस्ट के Syllabus के बारे में पूरी अच्छी ढँग से समझ लें कि क्वेश्चन कौन कौन से Subjects से आता है। वगेरा-वगेरा, सिलेबस की जानकारी के बाद आप SSC के लिए Best Book खरीद सकते हैं। जैसे – Lucent, Dr. RS. Agarwal S. Chand आदि ।

2. Exam Pattern को समझना

दोस्तों आपको SSC के किसी भी पोस्ट के जिसके लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं उसकी Exam Pattern को पूरी अच्छे से समझ लेना बेहद ही आवश्यक है। जिससे कि आपको ये पता चल सके कि कौन से विषय से कितना मार्क्स का प्रश्न रहता है टोटल कितने नंबर का Question होता है

उसमें आपको कितना Time दिया जाता है प्रश्न हल करने के लिए। इन सब जानकारियों को सबसे पहले आप जान लें यानी कि आप SSC Exam Pattern को अच्छे ढंग से समझ लें ताकी आगे आपको उसकी Exams की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Must Read:- Bank Manager Banne Ke Liye kya kare

3. आप खुद के पढ़ने का टाइमिंग सेट करो

यदि आपको SSC की तैयारी करनी है तो सबसे पहले आपको इसके लिए टाइमिंग सेट करने की जरूरत होती है कि आपको 1 दिन में कितना घण्टे की पढ़ाई करनी है। यदि बेहतर टाइमिंग की बात की जाए तो यदि आप SSC के किसी अच्छे पोस्ट की तैयारी कर रहे हैं तो उसकी तैयारी के लिए आपको कम से कम दिनभर में 5 से 6 घण्टे की पढ़ाई तो अवश्य करनी चाहिए जिससे कि आपको उस एग्जाम के लिए कोई दिक्कत न हो।

बहुत से Students की आदत होती है कि वे एक दिन में 10 या 12 घण्टे पढ़ते हैं लेकिन वे अगले दिन से उतना पढाई कर नहीं पाते तो फ्रेंड्स आपको वैसा नहीं करना एक ही दिन में आप यदि चाहेंगे तो सब कुछ नहीं हो सकता है। SSC में सिलेक्शन के लिए आपको सबसे पहले धैर्य रखना जरूरी होता है।

यदि आप 24 घण्टे में Daily 5 से 6 घण्टे मेहनत करते हैं तो आप अवश्य SSC की Exams को पास कर सकते हैं। और ये आपके ऊपर डिपेंड होता है कि आप कैसे मेहनत करना पसंद करते हैं। जरूरी नहीं कि हम आपको जिस तरह बताए हैं आपको वही Tips फॉलो करना है आप खुद से अपनी बनाई टिप्स से भी SSC की तैयारी कर सकते हैं।

4. Previous Year Question को रिवीजन करें

किसी भी एग्जाम में सफल होने का सबसे बेहतर तरीका यही है कि आप उस एग्जाम के Previous Year की Question यानी कि पिछले वर्ष में पूछे प्रश्न को बार बार हल करें और उसकी रिवीजन करते रहें। तो तब आपका SSC की एग्जाम में सफल होना और आसान हो जाता है।
और ये तरीका हम खुद Use करते हैं। अब आप भी हमारी ऊपर बताई हुई टिप्स को फॉलो करके SSC की तैयारी कर सकते हैं।

Must Read:- NEET ki fees kitni hai 

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है कि SSC Kitne Saal Ka Hota Hai, SSC Kya Hai, इसमें कितने पोस्ट हैं और साथ ही हमने आपको SSC की तैयारी के बेस्ट Tips भी इसी आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने का प्रयास किये हैं। और हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई हर तरह की जानकारी आपको अच्छे से समझ मे आयी होगी।