Bank Manager Banne Ke Liye kya kare | Bank Manager Kaise Bane

0

दोस्तों आज हम आपको Bank Manager Banne Ke Liye kya kare या Bank Manager Banne Ke Liye Kya Carna chahiye यह विस्तार से बताने वाले हैं तो यदि आप भी यह जानना चाहते है की Bank Manager Banne ke liye kya Padhe तो आपको यह आर्टिकल धायण से पढ़ना है

क्या आप भी अपने भविष्य में बैंकिंग के क्षेत्र में Job हासिल करना चाहते हो यदि हाँ तो उसके लिए आपको यह पता होना चाहिए की Bank Manager Banne Ke Liye kya karen इसी लिए इसमें हम यह बहुत ही आसान शब्दों में बताये है की Bank Manager kaise bane ताकी फ्रेंड्स आपको Bank Manager बनने से रिलेटेड हर तरह की जानकारी आपको अच्छे से मिल सके।

Bank Manager

आज के इस समय में Bank में जॉब मिलना बहुत मुश्किल होता जा रहा है परंतु जो छात्र/छात्रा मेहनत करते हैं उन्हें Bank में जॉब मिल सकता है। इस फील्ड में जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले IBPS की एग्जाम पास करना होता है जो कि आसान बात नहीं है इस एग्जाम के बारे में आपको आगे Detail में बताएंगे।

Bank Manager Banne Ke Liye kya kare

यदि आपने अभी से मन बना लिया है कि आपको आगे चलकर Government Bank Manager बनना है तो आप अभी से IBPS की एग्जाम की कुछ न कुछ तैयारी करते रहिए जिससे कि आपको भविष्य में आगे IBPS एग्जाम क्लियर करने में थोड़ी कम मेहनत लगे। और सफलता आसानी से प्राप्त हो सके।

आपको मैं एक जरूरी बात बताना चाहता हूं की आप एक बार मे सीधे Bank Manager नहीं बन सकते हैं सबसे पहले आपको Bank में PO के रूप में 2 या 3 साल काम करना होता है और फिर उसके बाद आगे आप प्रमोट होकर Assistant Bank manager बन सकते हैं Assistant Bank Manager बनने के बाद यदि आप कार्य अच्छा किये हैं तो आगे आप Promote होकर फाइनली Bank Manager की जॉब हासिल कर सकते हैं।

Bank Manager बनने के लिए योग्यता (Eligibility for Bank Manager)

जैसा कि आपको तो मालूम ही होगा कि किसी भी क्षेत्र में Job हासिल करने के लिए आपको उसमें माँगी जाने वाली शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना पड़ता है तभी आप उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो उसी तरह आपको हम Bank Manager पद पर जॉब के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में आपको हम नीचे बताने वाले हैं –

योग्यता (Eligibility) –

  • आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Class 12th Commerce स्ट्रीम से पास होना चाहिए। यदि आप Science या Arts स्ट्रीम से हैं तो तो भी आप बैंक में जॉब कर सकते हो। परंतु कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र ही अधिकतर बैंक में जॉब करते हैं।
  • आपको किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षक संस्थान से ग्रेजुएशन पूरा करना आवश्यक है। ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम या सब्जेक्ट से कर सकते हो।
  • आपके पास किसी भी एक कंप्यूटर कोर्स की डिग्री होनी चाहिए। क्योंकि दोस्तों Bank Manager का सभी Work Computer से ही होता है।
  • आपकी Age Limit 21 वर्ष से ऊपर की होनी चाहिए।

यदि ऊपर बताई हुई सारी Eligibility आपमें है तो तभी आप Bank में PO के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और Bank में PO पद पर कुछ वर्ष काम करने के बाद Bank Manager बन सकते हैं।

Must Read:- Bank Cashier ki Salary Kitni Hoti Hai 

Bank Manager Banne Ke Liye kya karen

Bank Manager बनने के लिए आपको निम्न स्टेप्स से अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहिए यदि आप नीचे बताई हुई Steps Follow करते हैं तो आप एक Bank Manager के तौर पर Work कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं Commerce से पास करनी होती है। आप चाहें तो Science या Arts से भी पास हो सकते हैं परंतु बेटर होगा कि आप 12वीं कॉमर्स से पास हों।
  2. 12वीं कक्षा के बाद आपको ग्रेजुएशन कम्पलीट करना चाहिए। आप ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम के किसी भी सब्जेक्ट से क्लियर कर सकते हैं।
  3. आप कोई भी एक Computer Certificate कोर्स कर सकते हैं। जिसमें आपका कंप्यूटर का भरपूर ज्ञान होना जरूरी है। क्योंकि दोस्तों Bank में किसी भी पद के लिए आपको कंप्यूटर पर ही सभी काम करना होता है।
  4. कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आपको Vacancy का पता समय समय पर लगाना चाहिए। आप इंटरनेट के माध्यम से पता लगा सकते हैं।
  5. IBPS का एग्जाम प्रत्येक वर्ष होता है इसी की एग्जाम की Vacancy की फॉर्म आप भरें और IBPS PO पोस्ट की एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। यह आवेदन आप कीसी भी नजदीकी दुकान या स्टूडियो में ऑनलाइन कुछ पैसे देकर करवा सकते हैं।
  6. IBPS एग्जाम के लिए आवेदन करने के बाद आपको एक निश्चित समय सीमा पर ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ता है।
  7. वह एग्जाम दो चरणों मे होता है पहले आपको सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा देना होता है और उसके बाद आपको फिर Main Exam देना पड़ता है।
  8. प्रारंभिक परीक्षा पास होने के बाद आपको आगे Mains Exam को देना पड़ता है। यह एग्जाम प्रारंभिक एग्जाम से ज्यादा कठिन होता है। और साथ ही इसमें Negative Marking सिस्टम भी होती है।
  9. यदि आप Mains Exam में भी सफल हो जाते हैं तो आगे आपको सरकारी बैंक अधिकारी के द्वारा Interview के लिए बुलाया जाता है।
  10. यदि आप इंटरव्यू में भी सफल हो जाते हैं तो आगे आपको अंतिम स्टेप में Documents Verification के लिए बुलाया जाता है डॉक्यूमेनेट्स वेरिफिकेशन्स के बाद आप बैंक में PO पद के लिए सेलेक्ट हो जाते हैं।
  11. बैंक में PO पद पर 2 या 3 साल काम करने के बाद यदि आप काम अच्छे से करते हैं तो आगे आपको प्रमोट करके बैंक में Assistant Bank Manager बनाया जाता है।
  12. Assistant Bank Manager में आपको कुछ साल काम करना होता है उसके बाद आगे आपका फिर प्रमोशन होता है । अब आपको Bank Manager के पद पर सेलेक्ट कर लिया जाता है।

Must Read:-  Class 11th Commerce Me kon kon Se Subject Hote hai

[NOTE ] – SBI Bank में Bank Manager बनने की प्रकिर्या अलग होती है इसके लिए आपको अलग एग्जाम देना पड़ता है जो SBI द्वारा ली जाती है।

तो फ्रेंड्स ऊपर बताई हुई सारे स्टेप्स क्लियर करके ही आप एक Government Bank manager पद पर Job कर सकते हैं।

IBPS Exam Detail

IBPS एग्जाम एक ऐसा एग्जाम है जिसमें प्रत्यके साल Vacancy निकलती है। जिसमें Bank के बहुत से पद की Vacancy निकलती है जैसे – Bank Clerk, Bank PO इत्यादि। तो Friends अभी आपको हम IBPS PO की एग्जाम के बारे में बताने वाले हैं –

IBPS PO का फुल फॉर्म – Institute Of Banking Personal Selection Probationary Officer होता है। इस एग्जाम की Vacancy प्रत्येक वर्ष निकाली जाती है। यह एग्जाम में आपको General Awerness, Current Afairs, General English, Mathematics इत्यादि विषय से प्रश्न दिए जाते हैं ऐसे में आप इन सभी विषयों को अच्छे से पढ़ कर ही IBPS एग्जाम को दें।

जो भी छात्र/छात्रा Bank Manager बनना चाहते हैं तो उन्हें ऊपर बताई हुई स्टेप्स में जानकारी अच्छे से फॉलो करनी होती है तभी वे Bank PO बन सकते हैं और आगे प्रमोट होकर अपने Bank Manager बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

Must Read:-  कॉमर्स (Commerce) में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Conclusion

आज की इस आर्टिकल के जरिये आपको हमने Bank Manager Banne Ke Liye kya kare या Bank Manager Banne Ke Liye Kya Carna chahiye यह विस्तार से बताया है और उसके साथ ही हमने आपको Bank Manager बनने के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में भी आपको विस्तार से बताया है।

इसी लिए मुझे उम्मीद है की अभी हम आपको जो भी जानकारी दिए जैसे Bank Manager Banne ke liye kya Padhe या Bank Manager Banne Ke Liye kya kare यह आपको जरूर से पसंद आई होगी