कॉमर्स (Commerce) में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

0

आज हम जानने वाले हैं Commerce me kitne subject hote hai यानी कि कॉमर्स में आपको क्या-क्या पढ़ने होते हैं? और कॉमर्स के सभी सब्जेक्ट्स के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। और इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको Commerce में जितने भी सब्जेक्ट होतें है सभी सब्जेक्ट के बारे में आपको बताएँगे

Commerce me kitne subject hote hai

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Commerce Kya Hai?, Commerce Me Kon Kon se Subject Hote hai या फिर Commerce me kitne subject hote hai तो आप इस आर्टिकल को आगे पढ़ते रहिये आपको कॉमर्स स्ट्रीम के सभी विषयों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। यदि आप भी फिलहाल में ही 10वीं कक्षा पास किये हैं

और आप 11वीं कक्षा में Admission के दौरान Commerce स्ट्रीम को चुनना चाहते हैं और आपको कॉमर्स स्ट्रीम में कितने सब्जेक्ट होते हैं यह जानना है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए ताकि आपको कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं? इस तरह की सभी जानकारियाँ आपको मिल सके।

Commerce Kya Hai (What is Commerce)

हम आपको कॉमर्स स्ट्रीम के बारे में आसान शब्दों में बताते हैं कि कॉमर्स एक स्ट्रीम है जिसे 11वीं कक्षा में आप चुन सकते हैं यदि आपको आगे की कॅरियर में बिज़नेस के क्षेत्र में जाना है या आपको बैंकिंग आदि के क्षेत्र में जाना है तो आप कक्षा 11वीं में कॉमर्स स्ट्रीम का चयन कर सकते हो। कॉमर्स से पढाई करने वाले स्टूडेंट ही आगे चल कर का वगेरा बनते है

कॉमर्स स्ट्रीम को क्यों चुनना चाहिए?

अब हम आपको बताते हैं कि कॉमर्स स्ट्रीम को छात्रों को क्यों चुनना चाहिए दोस्तों आपको मैं बता दूं कि कॉमर्स स्ट्रीम का चयन यदि आप अपने कॅरियर में आगे कोई बिजनस करना चाहते हो या आप अपनी आगे की पढ़ाई कॉमर्स से करके CA , Banking , MBA आदि बनना चाहते हैं तो आप कॉमर्स स्ट्रीम का चयन कर सकते हैं।

और मैं आपको बता दूं कि यह स्ट्रीम आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है यदि आपको इन सब क्षेत्रों में जाने की रुचि है। क्योंकि इसमें आपको बिज़नेस Accounting, Banking से रिलेटेड काफी जानकारियाँ दी जाती है। कॉमर्स विषय मे भी आपको साइंस की ही तरह इंग्लिश में पढ़ाई करनी पड़ती है तो आप अपना इंग्लिश विषय मजबूत रखें जिससे कि आपको कॉमर्स सब्जेक्ट में दिक्कत न हो।

शायद अब आपको यह समझ मे आ गया होगा कि कॉमर्स विषय आपको क्यों चुनना चाहिए। अब हम आगे आपको कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं और कौन-कौन से होते हैं? इसके बारे में आगे आपको हम बताने वाले हैं।

Must Read:- Polytechnic Me kitne Subject hote hai | पॉलिटेक्निक सब्जेक्ट

कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

कॉमर्स स्ट्रीम में काफी सब्जेक्ट्स होते हैं कोई सब्जेक्ट Compulsory होते हैं तो वहीं कई सब्जेक्ट्स Optional होते हैं मैं आपको Compulsory एवं Optional दोनों प्रकार के विषयों के बारे में बताने वाला हूं –

Compulsory Subjects
  • Accounting
  • English
  • Business studies
  • Economics

यह चार विषय आपके कंपल्सरी सब्जेक्ट हैं कंपल्सरी का मतलब होता है कि ऊपर बताये सभी विषयों को चुनना अनिवार्य होता है। यह अलग अलग राज्य में अलग अलग हो सकती है।

अब हम आपको कॉमर्स स्ट्रीम के कुछ Optional Subjects In Hindi के बारे में आपको आगे बताने वाले हैं कि कॉमर्स स्ट्रीम में ऑप्शनल सब्जेक्ट्स कौन कौन से होते हैं-

  • Mathematics
  • Informatics Practices
  • Physical Education
  • psychology
  • Computer Science
  • Entrepreneurship

इन सभी विषयों में से कोई एक ऑप्शनल विषय आपको Class 11th के सब्जेक्ट्स में चुनना होता है।

NOTE:- हमने आपको ऊपर कुछ ऑप्शनल सब्जेक्ट्स के बारे में बताया है और अब आप जान ही गये होंगे कि Commerce Stream Me kitne Subject Hote hai साथ ही कौन कौन सी सब्जेक्ट्स कंपल्सरी हैं कौन कौन ऑप्शनल हैं आपको हम बता चुके हैं। अब हम आगे आपको कॉमर्स के कुछ सब्जेक्ट्स के बारे में डिटेल में आपको नीचे बताने वाले हैं

Any subject in Commerce

Economics:- अर्थशास्त्र यानी Economics सब्जेक्ट्स में आपको किसी भी देश की अर्थव्यवस्था कैसी है यानी कि कौन सी देश किस अर्थव्यवस्था से किसी देश से आगे बढ़ती चली जाती है। और इसमें आपको खुद भारत के अर्थव्यवस्था के बारे में भी विस्तार रूप से बताई जाती है यानी कि Economics सब्जेक्ट में आपको आकलन करना होता है। किसी भी देश की क्या भूमिका है यह इकोनॉमिक्स के अंतर्गत आता है।

आज के समय मे कोरोना महामारी जो चीन से सुरु हुई उस महामारी के दौरान लगभग सभी देश की अर्थव्यवस्था चौपट हुई साथ में भारत की अर्थव्यवस्था बहुत ही खराब हुई। और मैं आपको बता दूं कि इकोनॉमिक्स में किसी भी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था कैसी है इन सब की जानकारी आपको डिटेल में सिखाई जाती है।

Must Read:-  Engineering ke liye konsa subject le 

Accountancy:- कॉमर्स में Accountancy एक मैन सब्जेक्ट् के रूप में आता है एकाउंटेंसी में आपको बिजनेस से जुड़ी काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है जैसे कि आप यदि कोई बिज़नेस सुरु किये तो आपको उस बिज़नस से किसी भी प्रकार का लाभ हुआ या फिर लाभ न होकर आपको उस बिजनेस से हानि हुई।

और आपको कॉमर्स के Accountancy सब्जेक्ट में सिखाया जाता है कि यदि आप कोई खुद का बिजनेस सुरु किये हैं और आपका बिजनेस में कोई फायदा नहीं आ रहा है तो एकाउंटेंसी में आपको बताया जाता है कि उस बिजनेस में क्या-क्या सुधार किया जाय जिससे आपको उस बिजनेस में Profit यानी फायदा हो। और आप अपनी बिजनेस को बंद न करके उसे और अच्छी से चलाते रहो।

English:- दोस्तों English सब्जेक्ट के बारे में आप तो जानते ही होंगे यह एक प्रकार की Language सब्जेक्ट भी माना जा सकता है क्योंकि दोस्तों यदि आप क्लास 11th में कोई सी भी स्ट्रीम चुनें( Science, Commerce या Arts ) उस स्ट्रीम में आपको इंग्लिश सब्जेक्ट पढ़ना ही पढ़ना होता है तो आपको कॉमर्स सब्जेक्ट में भी इंग्लिश पढ़ना पड़ता है।

और मैं आपको बता दूं कि अंग्रेजी (English) विषय मे आपको English Grammar से कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं और साथ ही आपको Books के Chapter से सभी प्रश्न पूछे जाते हैं तो आप इंग्लिश सब्जेक्ट की तैयारी Books को पढ़कर कर सकते हैं।

ऐसे में आज का जो समय चल रहा है उसमें तो आपको अच्छी तरह से मालूम ही होगी कि इंग्लिश आजकल की दुनिया में काफी Important एवं famous सब्जेक्ट्स मानी जाती है। और आपको कॉमर्स सब्जेक्ट में पढ़ाई भी पूरे इंग्लिश से करनी होती है।

Business Studies:- यदि हम आपको बिज़नेस स्टडीज सब्जेक्ट के बारे में बताएं तो बिजनस स्टडीज में आपको बिजनेस ग्रो यानी सुरुवात कैसे करें उनमें आपको क्या-क्या काम करना होता है आप कोई भी बिजनेस यदि सुरु करते हैं तो उस बिजनेस की प्लानिंग कैसे की जाती है
इसके बारे में आपको इस विषय मे सिखाया जाता है।

बिजनेस स्टडीज के माध्यम से ही आपको पता चलता है की किसी भी बिजनेस को सुरु से ही यानी कि जब आप बिजनेस शुरू किए हों तब से ही उस बिजनेस को कैसे संभाला जाए अथवा कंट्रोल कैसे किया जाता है इन सब के बारे में आपको बिजनेस स्टडीज में विस्तार से समझाया जाता है।

Mathematics:- अब हम आपको बताएंगे कि मैथमेटिक्स में आपको क्या सिखाया जाता है तो इस सब्जेक्ट में आपको कुछ चीजों की जानकारी तो पहले से जरूर होगी। मैथमेटिक्स में आपको किसी भी कंपनी अथवा अपना खुद का बिजनेस करने के लिए आपको मैथमेटिक्स सब्जेक्ट का पूर्ण रूप से जानकारी होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि किसी भी बिजनेस अथवा कंपनी में आप जॉब करेंगे तो आपको वहाँ जोड़, घटाव एवं गुणा से संबंधित सभी कार्य करना होता है।

ऐसे में भले ही यह एक ऑप्शनल सब्जेक्ट है लेकिन इसकी भूमिका कॉमर्स में बहुत ज्यादा होती है इसे हम ऑप्शनल नहीं कह सकते है चूँकि आप कॉमर्स विषय लिए हैं तो आपकीं मैथमेटिक्स मजबूत होनी चाहिए और अधिकतर स्टूडेंट्स कॉमर्स में मैथमेटिक्स विषय को जरूर चुनते हैं। और कॉमर्स स्ट्रीम में आपको गणित की जरुरत हर जगह पे होती है। किसी भी कंपनी में आप कितने वर्क किये हैं इनकी जानकारी भी आपको मैथमेटिक्स से ही होती है।

Must Read:- BSc me Kitne Subject Hote Hai | बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते है

Informatics practice (Optional):- दोस्तों आज के समय में इंटरनेट की जिज्ञासा पूरे विश्व मे है और आप भी अच्छे से इंटरनेट से जुड़ी हर कार्यों के बारे में बहुत ही अच्छे से जानते ही होंगे कि आज इंटरनेट कैसे दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

और Informatics practices विषय मे विद्यार्थियों को किसी भी App अथवा बिजनेस को कैसे Develope (डेवेलोप) किया जाता है किसी सॉफ्टवेअर को कैसे बनाया जाता है इन सभी जानकारी डीटेल में आपको Informatics practicses विषय मे आपको दी जाती है।

साथ ही आपको इस विषय में Internet से जुड़ी हुई कार्य (Work) के बारे में अच्छे ढंग से समझाया जाता है। तो अब हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस विषय के बारे में भी पूरी जानकारी अच्छी से मिली होगी।

Entrepreneurship (Optional):- दोस्तों आज के समय में Entrepreneurship सब्जेक्ट का भी आप चयन कर सकते हो यदि आप बिजनेस मैन बनना चाहते हो। तो इस विषय मे आपको किसी नए आईडिया से बिजनेस करने के बारे में सिखाया जाता है और इस विषय मे आपको कोई भी बिजनेस में profit कैसे हो इन सब के बारे में Entrepreneurship में आपको सिखाया जाता है। Entrepreneurship सब्जेक्ट पढ़ने के बाद आप इसमें अपना खुद का बिजनेस भी सुरु कर सकते हैं।

ऊपर हमने आपको कॉमर्स के कुछ सब्जेक्ट्स के बारे में विस्तार से बताया है जिन्हें आप पढ़कर समझ गए होंगे कि कॉमर्स में ज्यादातर बिजनेस और गणित से रिलेड पढाई करवाई जाती है

Must Read:- IPS Banne ke Liye konsa Subject Lena Chahiye | आईपीएस सब्जेक्ट

Conclusion

आज हम आपको Commerce me kitne subject hote hai इसके बारे में बताया हूँ यानि कॉमर्स लेने वाले स्टूडेंट को कौन कौन सब्जेक्ट पढ़ने होते है इसके इलावा Commerce Kya Hai या कॉमर्स स्ट्रीम को क्यों चुनना चाहिए? ये सभी के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताये है

और हमें उम्मीद है की Commerce से जुडी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी क्यूंकि इस आर्टिकल में Commerce Subject के बारे में बहुत ही अच्छे और आसान शब्दों में बताने की कोसिस किये है यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी तो आप इसे अपने साथिओं के साथ शेएर करें