BAMS Ki Fees Kitni Hai | बीएएमएस की फीस कितनी है

0

अभी आप जानोगे की BAMS Ki Fees Kitni Hai जो Student अपनी कॅरियर मे आयुर्वेद के Doctor बनना चाहते हैं तो वैसे स्टूडेंट्स के लिये BAMS कोर्स करना जरूरी होता है। यदि आप भी अपनी पढ़ाई पूरी करके एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप BAMS Course कर सकते हैं।

बहुत से स्टूडेंट मेडिकल लाइन में BAMS Course करके आयुर्वेदिक डॉक्टर बनना चाहते हैं और उन छात्रों के मन में हमेशा से यह सवाल होता है कि B A M S Ki Fees Kitni Hai और आज की इस आर्टिकल में आपको हम इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

BAMS Ki Fees Kitni Hai

BAMS कोर्स की फीस कितनी है इसके अलावा और भी BAMS Course से जुड़ी जानकारी आपको हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं जैसे कि – BAMS Course Kya Hai, BAMS Course Karne Ke Liye Eligibility Kya Honi Chahiye Etc.

यदि आप भी ये जानने में इच्छुक हैं कि BAMS Ki Fees Kitni Hai तो आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक अवश्य ही पढ़ें ताकी आपको हमारे द्वारा दिया हुआ BAMS Course से जुड़ी हुई हर तरह की जानकारी अच्छे से मिल सके। चलिये अब आपको हम एक एक करके BAMS Course के बारे में जानकारी देते हैं।

BAMS Course Kya Hai

BAMS का फुल फॉर्म – Bachelor Of Ayurvedic Medicine And Surgery होता है, यह कोर्स एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे पूरा करने में आपको 5 वर्ष का समय लगता है। जिसमें से आपको 4 Year की एजुकेशन एवं अंतिम 1 Year की आपकी Internship होती है।

जो Student आगे चलकर आयुर्वेदिक के क्षेत्र में डॉक्टर बनना चाहते हैं तो वैसे छात्र इस कोर्स को करते हैं। 4 Year की एजुकेशन के बाद आपको इंटर्नशिप में आयुर्वेदिक दवाइयों से रिलेटेड काम को प्रक्टिकल रूप से सिखाई जाती है। जो कि बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है।

BAMS Course Central Government Of Indian Medicine (CGIM) द्वारा Approval कोर्स है। जिसे छात्र करके एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बन सकते हैं। चलिये अब हम आगे जान लेते हैं की BAMS Ki Fees Kitni Hai

BAMS Ki Fees Kitni Hai

जो छात्र अपनी कॅरियर में मेडिकल फील्ड में BAMS कोर्स करने की सोचते हैं तो वैसे छात्रों के मन में हमेशा से यह प्रश्न रहता है कि BAMS Ki Fees Kitni Hai तो उन छात्रों को मैं बतादूं कि BAMS कोर्स की फीस गवर्नमेंट कॉलेज की अपेक्षा प्राइवेट कॉलेज में अधिक देना होता है आगे आपको हम दोनों तरीके के मेडिकल कॉलेज में BAMS Course की फीस स्ट्रक्चर के बारे में बताये हैं –

Government College Fees (BAMS Course)

BAMS Course की फीस Government Medical College में 20,000 से 50,000 रुपये प्रति Year की होती है। यानी कि इस कोर्स को पूरा करने में आपको 5 ईयर लगते हैं तो आपको फीस के तौर पर एक गवर्नमेंट कॉलेज में कुल फीस 1 लाख rupees से 2.50 Lacs rupees तक हो सकती है।

परंतु आपको हमने ऊपर बताई हुई फीस एक अनुमान फीस के बारे में बताये हैं अलग अलग Medical College BAMS Course की फीस अलग अलग होती है। आप जिस भी Government College से BAMS Course करेंगें तो वहाँ आप पहले Fees के बारे में अच्छे से जानकारी अवश्य ही ले लें।

आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि Government College से BAMS Course करने के लिए आपको सबसे पहले Entrance Exam यानी की NEET क्वालीफाई करना पड़ता है। NEET के अलावा भी Other एंट्रेंस एग्जाम हो सकते हैं जो कि मेडिकल Colleges द्वारा अप्रूवल हों उसमें पास होने के बाद ही आप BAMS कोर्स को एक Government Medical College से कर सकते हैं।

Private College Fees (BAMS Course)

चलिए अब हम आपको Private College में BAMS कोर्स की फीस के बारे में बताते हैं। प्राइवेट कॉलेज से जो Students इस कोर्स को करते हैं उनको मैं बतादूं कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में फीस 1 Lacs से 1.5 Lacs Rupees प्रत्येक Year की होती है यानी कि फ्रेंड्स यह कोर्स पूरा कम्पलीट करने में आपकी कुल फीस 5 Lacs से 7.5 Lacs या उससे अधिक भी लग सकती है।

यह फीस स्ट्रक्चर भी आपको एक अनुमान के रूप में बताई गई है क्यूंकि अलग अलग प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में फीस कॉलेज या यूनिवर्सिटी के हिसाब से अलग अलग फिक्स की हुई रहती है।

आप जिस भी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से BAMS कोर्स करेंगे तो वहाँ आप पहले उस कॉलेज की फीस के बारे में जरूर से पता कर लें। ताकी आपको कोर्स करने के दौरान फीस से सम्बंधित परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Must Read:- ANM Ki Fees Kitni Hai 

BAMS Ke Liye Eligibility Kya Honi Chahaiye

  • BAMS कोर्स करने के लिए किसी भी Student (छात्र) के पास नीचे बताई हुई Eligibility (योग्यता) होनी चाहिए –
  • Student किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं Science (PCB) विषय से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • 12वीं में आपके कम से कम 50% Marks होने जरूरी हैं।

Age Limit – छात्र की आयु सीमा यदि 17 वर्ष से अधिक है तो वे छात्र BAMS Course करने के लिए Eligible होते हैं।

छात्रों को Class 12th के बाद NEET एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होता है। तभी वे BAMS कोर्स कर सकते हैं।

आप यदि बड़े मेडिकल कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो वहाँ आपको NEET के अलावे Other Entrance Exam के द्वारा भी आपका सिलेक्शन हो सकता है।

BAMS Doctor Ki Salary Kitni Hoti Hai

BAMS कोर्स करने के बाद यदि आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बन जाते हैं तो आपको सैलरी डिपेंड करती है कि आप Government Doctor की Job करते हैं या Private Doctor की जॉब करते हैं। आपको हम दोनों तरीके के आयुर्वेदिक डॉक्टर की सैलरी के बारे में आगे बताने वाले हैं।

Must Read:- NEET ki fees kitni hai

Government BAMS Doctor (Salary)

यदि आप गवर्नमेंट आयुर्वेद के डॉक्टर बनते हैं तो वहां आपकी सुरूवाती सैलरी 30,000 Rupees तक हो सकती है। और कुछ समय के एक्सपीरिएंस के बाद BAMS Doctor की सैलरी 1 लाख रुपए महीने या उससे और भी अधिक हो सकती है।

Private BAMS Doctor (Salary)

यदि आप BAMS Course करने के बाद Private Hospital में आयुर्वेद डॉक्टर बनते हैं तो वहाँ आपको सुरूवाती सैलरी 20,000 से 30,000 Rupees प्रति महीने तक मिल सकती है। और जैसे जैसे आगे आपका एक्सपीरिएंस बढ़ता जाता है तो आपकी सैलरी बढ़कर 40,000 से 50,000 rupees प्रति महीने या उससे और अधिक भी हो सकती है।

यदि आप BAMS Course करने के बाद खुद का Hospital (अस्पताल) खोलते हैं तो वहां आपको बेनिफिट्स बहुत अच्छी मिल सकती है। खुद की हॉस्पिटल खोलने के बाद आपको फायदे बहुत अधिक मिलते हैं और सैलरी तो आपकी ईलाज एवं डॉक्टरी खर्चे आदि के बाद ही पूरी तरह पता चलेगी।

Must Read:- BA Ki Fees Kitni hai 

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताये हैं कि BAMS Ki Fees Kitni Hai और इसी के साथ ही आपको हमने और भी BAMS कोर्स से रिलेटेड जानकारी आपको इस आर्टिकल में दिए हैं जैसे कि BAMS Course Kya Hai, BAMS Ke Liye Eligibility Kya Honi Chahaiye, BAMS Doctor Ki Salary Kitni Hoti Hai

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस अर्टिकल में दी हुई जानकारी BAMS Ki Fees Kitni Hai In Hindi अच्छे से समझ में आई होगी।