Indian Air Force Me Kaise Jaye | इंडियन एयर फाॅर्स में कैसे जाये

0

आज हम आपको इस Article के माध्यम से विस्तार से बताने वाले हैं कि Indian Air Force Me Kaise Jaye, Indian Air Force Me Jane Ke Liye Kya Karna Chahiye और इसी के साथ यदि आपको और भी Indian Air Force से जुड़ी जानकारी चाहिए। तो आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर पूरा अंत तक पढ़ सकते हैं।

यदि आप भी उन छात्रों में से हैं जो अपनी कॅरियर में इंडियन एयर फोर्स Join करना चाहते हैं तो आप जरूर IAF (Indian Air Force) जॉइन कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको पढाई एवं मेहनत पूरी लगन से करने की आवश्यकता होती है।

Indian Air Force Me Kaise Jaye

Indian Air Force जॉइन करने के लिए आपको सभी Important जानकारी बताएंगे। आज के समय में अधिकतर छात्र/छात्रा Class 10th या Class 12th पास होने के बाद ही वे सोच लेते हैं कि उन्हें आगे कॅरियर में क्या करना है और फिर वे अपनी कॅरियर को लेकर सतर्क हो जाते हैं तो यदि आप भी Class12th Pass कर लिए हैं या करने वाले हैं और आप ये चाहते हैं कि आप Indian Air Force Join Karen तो आप जरूर इसमें जॉइन कर सकते हैं।

Indian Air Force Kya Hai

Indian Air Force जिसका अर्थ होता है कि भारतीय वायु सेना यह Job बहुत ही बेस्ट Job एवं Respectful Job में से एक है। Indian Air Force का हेड क्वार्टर दिल्ली में स्थित है।

जो Students अपने Life में कॅरियर के रूप में IAF Join करना चाहते हैं उन्हें पहले Class 12th Pass होना पड़ता है। इंडियन एयर फोर्स एक ऐसा सैन्य बल है जिनका काम होता है कि वायु युद्ध, वायु में युद्ध के दौरान भारत देश की सुरक्षा करना, वायु विमान में दुश्मनों को मार गिराना इत्यादि। चलिये आगे हम ये जान लेते हैं कि Indian Air Force Me Kaise Jaye

Indian Air Force Me Kaise Jaye

आपको हम सबसे पहले बतादें कि Indian Air Force में जाने के लिए Candidate के पास 2 ऑप्शन्स होते हैं। सबसे पहले Group X एवं दूसरा Group Y अलग अलग Group में जॉइनिंग के लिए इंडियन एयर फोर्स अलग अलग समय पर इसकी नोटिफिकेशन जारी करता है। जो कैंडिडेट जिस Group के लिए इसमें अप्लाई करना चाहते हैं वे कैंडिडेट्स उनकी योग्यता को पूरा करके अलग अलग ग्रुप में जॉइनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आपको हम पहले Group X में इंडियन एयर फ़ोर्स में जॉइनिंग के लिए Eligibility बताते हैं फिर आगे आपको Group Y की Eligibility के बारे में बताएंगे।

Must Read:- IAF Pilot ki Salary kitni hoti hai 

Group X Joining (Eligibility) –

आपको सबसे पहले Class 12th में Science PCM (Physics, Chemistry एवं Mathematics) विषय से Pass होना पड़ता है।

  • Class 12th साइंस में आपकी Marks परसेंटेज 50% होने चाहिए।
  • आपको शारीरक एवं मानसिक रूप से फिट रहना आवश्यक है तभी आप इंडियन एयर फोर्स जॉइन कर सकते हैं।
Group Y Joining (Eligibility) –

आपको सबसे पहले Class 12th Pass होना पड़ता है। भले ही आप Class 12th किसी भी स्ट्रीम से पास हुए हैं आप ग्रुप Y में जॉइनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • Class 12th में आपके 50% मार्क्स परसेंटेज होने चाहिए।
  • कैंडिडेट शारीरक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ एवं ठीक होना चाहिए तभी वे IAF (Indian Air Force) में जा सकते हैं।

आप Indian Air Force में जिस भी Group के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऊपर बताई हुई योग्यता के अनुसार आप उस ग्रुप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Age Limit – आप किसी भी Group में आवेदन करें (Group X या Group Y) उसमें आपकी Age Limit 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि आपकी Age Limit ऊपर बताई हुई Age Limit के अंदर आती है तो आप इंडियन एयर फाॅर्स में जॉइन हो सकते हैं।

Selection Process For IAF (Indian Air Force)

Indian Air Force में सिलेक्शन पाना कोई आम बात नहीं है इसमें सेलेक्शन पाने के लिए आपको 4 Step क्लियर करना होता है। आपको हम एक एक करके सुरु से बताने वाले हैं कि इंडियन एयर फाॅर्स में Selection आप कैसे पा सकते हैं।

आप सबसे पहले अपनी Eligibility पूरा करके जिस भी Group (Group X एवं Group Y) के लिए आवेदन करना चाहते हैं करें।

Must Read:- Indian Army Banne Ke Liye Koun Koun Se Documents Lagte Hain

Step 1 – आवेदन के बाद आपको कुछ समय के बाद Written Exam देना पड़ता है। उस Written Exam में आपको अच्छे से अच्छे मार्क्स लाने होते हैं। उसके बाद ही आप सिलेक्शन प्रोसेस के अगले स्टेप के लिए एलिजिबल हो पाते हैं।

Step 2 – इस स्टेप में आपको Physical Test के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपकी हाइट, चेस्ट आदि का चेकअप होता है। इस स्टेप में भी यदि Pass हो जाते हैं तो आपको आगे अगले स्टेप को पूरा करना होता है।

Step 3 – इस स्टेप में आपको Interview के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में भी यदि आप सफल रहते हैं तो अगले एवं लास्ट स्टेप आपको क्लियर करना होता है।

Step 4 – अंतिम एवं सबसे महत्वपूर्ण स्टेप में आपकी Medical Testing होती है। जिसमें आपको बहुत से अलग अलग टेस्ट से गुजरना पड़ता है यदि इसी के अंदर आपको देखा जाता है कि आप शारीरक एवं मानसिक रूप से ठीक हैं या नहीं यदि आप इस लास्ट स्टेप को भी क्लियर कर लेते हैं तो आप इंडियन एयर फाॅर्स का एक पार्ट बन जाते हैं

इंडियन एयर फाॅर्स में आप जिस भी ग्रुप की एग्जाम एवं मेडिकल टेस्ट आदि पास करते है आप उस ग्रुप के पोस्ट के अंतर्गत इंडियन आर्मी का पार्ट बन सकते हैं और अपनी देश की सेवा कर सकते हैं।

Indian air Force ki Taiyari Kaise Kare

Indian Air Force (IAF) की तैयारी आप निम्न बताये हुए तरीके से कर सकते हैं –

1.  आप इंडियन एयर फाॅर्स की तैयारी के लिए सबसे पहले Syllabus को पूरी अच्छी तरीके से समझ लें ताकी आपको आगे इसकी तैयारी करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

इंडियन एयर फाॅर्स की तैयारी के लिए Syllabus में कुछ Changes भी हो सकती है इसीलिए आप जब भी इसकी तैयारी करें तो इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर New Syllabus के माध्यम से ही करें। किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए उस एग्जाम का सिलेबस जानना बेहद ही जरूरी होता है इसीलिए फ्रेंड्स आप भी इंडियन एयर फोर्स की सिलेबस को अच्छे ढंग से अध्धयन कर लें।

2.  Previous Year Question Paper को अच्छे से रिवीजन करें क्यूंकि फ़्रेंड्स आप प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को हल करने से आपको ये मालूम हो जाता है कि Exam में किस किस टाइप के प्रश्न दिए जाते हैं।

3.  Candidates को सबसे पहले अपने Week Subject के ऊपर विशेष रूप से ध्यान देनी चाहिए। आइए आपको हम एक उदाहरण के माध्यम से समझाने की कोशिश करते हैं।

माना कि यदि आपकी Weakness Subject मैथ्स है यानी कि आप Math में कमजोर हैं तो ऐसे में आपको सबसे अधिक ध्यान Mathematics Subject पर देना चाहिए जिससे कि आपको आगे Exams के दौरान कोई भी दिक्कत न हो।

4.  Indian Air Force जॉइन करने के लिए आपको दौड़, लॉन्ग जंप आदि में भी मजबूत होना पड़ता है, आप Class 12th Pass करने के बाद अपनी Running आदि पर भी विशेष रूप से ध्यान दें।

आप सुब्हा सुब्हा दौड़ने के लिए भी जा सकते हैं जो उम्मीदवार IAF जॉइन करना चाहते हैं उनकी दौड़ अच्छी होनी चाहिए। ताकी वे फिजिकल टेस्ट को आसानी से पास कर सके। यदि आप भी सुब्हा सुब्हा दौड़ते हैं तो आप आसानी से अपनी फिजिकल टेस्ट में पास हो सकते हैं।

Must Read:- BSc Ke Bad Government Job Kon Kon Se Hai 

Conclusion

आज हमने आपको विस्तार से बताये है कि Indian Air Force Me Kaise Jaye और इसी के साथ ही आपको हमने बताया है कि Indian Air Force Kya Hai, Indian air Force ki Taiyari Kaise Kare

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दिया हुआ जानकारी Indian Air Force Me Kaise Jaye In Hindi अच्छे से समझ में आई होगी यदि सच में आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी अच्छे से समझ में आई है तो आप इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं।