IAF Pilot ki Salary kitni hoti hai | Indian Air Force Pilot

0

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं कि IAF Pilot ki Salary kitni hoti hai यदि हाँ तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा जिससे कि आपको IAF pilot की सैलरी के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके। क्यूंकि अभी हम आपको IAF Pilot ki Salary kitni hai इसके साथ यह भी बताएँगे की IAF Pilot Kaise Bane

यदि आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ते हैं तो आपको IAF पायलट की सैलरी के साथ साथ IAF पायलट क्या है IAF पायलट कैसे बनें। इत्यादि जानकारी मिल जाएगी। तो यह सब जानकारी हासिल करने के लिए केवल इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है

IAF Pilot ki Salary kitni hoti hai

आज के समय मे तो आप जानते ही हैं कि लगभग हर विद्यार्थी चाहता है कि वह अपने जीवन में बेहतर से बेहतर मुकाम हासिल करे और आप यह भी जानते ही हैं कि बेहतर मुकाम हासिल करने के लिए आपको पढ़ाई मेहनत से करनी पड़ती है यदि आप Indian Air Force Pilot बनना चाहते है तो आपको पूरी मेहनत से इस मुकाम के तरफ अपना दिमाग लगाना होगा।

इंडियन एयरफोर्स पायलट क्या है (IAF Pilot Kya Hai)

IAF पायलट की सैलरी जानने से पहले हम आपको IAF Pilot Kya Hai इसके बारे मे बताने वाले हैं और यह जानना आपके लिए काफी आवश्यक भी है। IAF पायलट इंडियन एयर फोर्सेस होती है यह स्पेशल Forces हवाई में यानी कि Air में भी लड़ सकते हैं और इंडिया पूरा विश्व का चौथा सबसे बड़ा Air Force में से एक है।

यदि भारत देश मे कोई हमला होता है या जंग छिड़कता है तो हमारे Indian Air Force हमेशा सबसे पहले रेडी रहते हैं और दुश्मनों को अपनी बखूबी बल से उन्हें हराते हैं। IAF पायलट बनने के लिए आपको कठिन ट्रेनिंग के साथ साथ आपको कठिन शिक्षा की भी जरूरत होती है। और जो उम्मीदवार ट्रेनिग को आसानी से पास कर लेता है तो वही उम्मीदवार एक Indian Air Force Pilot बन सकता है।

IAF Pilot Ki Salary Kitni Hoti hai

IAF पायलट एक बहुत बड़ा पद होता है। इस पद पर जितना भी उम्मीदवार जाते हैं उन्हें सैलरी के बारे में सोचना ही नहीं पड़ता है क्योंकि यदि आप एक बार IAF पायलट बन जाते हैं तो फिर आपको सैलरी काफी ज्यादा मिलती है। IAF पायलट की सुरूवाती एवरेज सैलरी की बात की जाए तो वह 80,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक हो सकती है। और आगे आपका Experience बढ़ने पर आपकी सैलरी इससे भी ज्यादा हो सकती है।

ऊपर तो हमने आपको IAF पायलट की सैलरी के बारे में बताया है और अब हम आपको पायलट कि Ground Duty यदि कोई उम्मीदवार IAF पायलट में ग्राउंड ड्यूटी करता है तो उन्हें 70,000 रुपये तक कि प्रत्येक महीने की सैलरी मिल सकती है और आगे कुछ ईयर बाद इनकी सैलरी में बढ़ोतरी भी हो सकती है।

अब आपको IAF पायलट की सैलरी के बारे में तो अंदाजा लग ही गया होगा अब हम आपको IAF पायलट कैसे बनें? यह आगे विस्तार से बताने वाले हैं

Must Read:- College Lecturer ki Salary kitni hoti hai 

IAF Pilot Kaise Bane (How to become a IAF Pilot)

एक IAF पायलट बनना कोई आसान काम नहीं होता है IAF पायलट बनने के लिए आपको कठिन ट्रेनिंग से गुजरना पड़ सकता है और इसके साथ साथ IAF (Indian air force) में आप 4 तरीकों से जा सकते हो। दोस्तों 4 तरीकों से IAF पायलट में तो जा सकते हैं परंतु इन चारों तरीकों में आपको अलग अलग योग्यता चाहिए होती है। मैं आपको एक एक करके सभी तरीकों और उसमें मांगी जाने वाली शैक्षणिक योग्यता के बारे में आगे आपको बताने वाला हूँ।

  • NDA (National Defence Academy)
  • NCC (National Cadet Corps )
  • CDS (Combined Defence service)
  • AFCAT ( Airforce Common Admission Test)

अब हम आगे 4 तरीकों से इंडियन एयर फ़ोर्स के पायलट बनने के लिए एलीजिबलिटी के बारे में जानेंगे ।

NDA (National Defence Academy)

NDA को हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा एकडेमी भी कहा जाता है और हम आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहते हैं कि यदि आप Indian Air Force में जाना चाहते हैं तो प्रत्येक Year 2 बार NDA द्वारा एग्जाम कंडक्ट करवाये जाते हैं और उस एग्जाम में पास होकर ही आप इंडियन एयर फोर्स में जा सकते हो।

चलिए अब हम NDA एग्जाम के लिए Eligibility (योग्यता) के बारे में जान लेते हैं –

  • आप अविवाहित होने चाहिए यानी कि आपको Unmarried होना चाहिए।
  • 12वीं कक्षा Science स्ट्रीम से पास होने चाहिए।
  • आपको फिजिकली एवं मेंटली रूप से फिट होने चाहिए तभी आप IAF पायलट NDA के थ्रू बन सकते हैं।
  • उम्मीदवार की उम्र सीमा 16.5 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 157cm या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • NDA के द्वारा Indian Air Force पायलट सिर्फ लड़के ही बन सकते हैं। NDA के थ्रू लड़कियाँ IAF जॉइन नहीं कर सकती हैं।

यदि छात्रों के पास ऊपर बताए सभी Eligibility हैं तो छात्र NDA एग्जाम दे सकते हैं। NDA एग्जाम पास होने के बाद छात्र को कई ट्रेनिंग करवाया जाता है उसके बाद IAF (Indian air force) पायलट छात्र बन सकते हैं।

Must Read:- Railway Station Master ki Salary kitni hoti hai

NCC (National Cadet Corps)

यदि कोई छात्र NCC में है और उस छात्र के पास एयर विंग सीनियर डिवीज़न का C सर्टिफिकेट है तो छात्र NCC (National Cadet corps) के जरिये इंडियन एयर फ़ोर्स में special scheme के जरिए जा सकते हैं।

  • NCC के द्वारा इंडियन एयर फोर्स पायलट बनने के लिए उम्मीदवार को एक भारतीय नागरिक होना जरूरी है यदि उम्मीदवार भारतीय नागरिक है तभी वह Indian Air Force में पायलट बन सकते हैं।
  • NCC के जरिये IAF पायलट सिर्फ पुरूष उम्मीदवार ही बन सकते हैं।
  • NCC के जरिये यदि आप IAF पायलट में जाना चाहते हैं तो आपकी उम्र सीमा 20 से 24 Year के बीच होनी चाहिए तभी आप IAF पायलट बन सकते हैं।
CDS (Combined Defence service)

इस एग्जाम के थ्रू उम्मीदवार सेना के तीनों अंगों में जा सकते हैं (Army ,Navy, Air force pilot) इस एग्जाम को देने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होने चाहिए तभी आप CDS एग्जाम को पास करके IAF पायलट बन सकते हैं।

इस एग्जाम को देने के लिए आपको 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होती है।12वीं के बाद छात्रों को अपनी ग्रेजुएशन भी पूरी करनी पड़ती है छात्र ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पूरा कर सकते हैं। छात्र ग्रेजुएशन के बाद ही इस एग्जाम को दे सकते हैं।

CDS एग्जाम के थ्रू पुरुष एवं महिला दोनों की भर्ती होती है NDA की ही तरह इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको ट्रेनिंग करवाई जाती है उसके बाद ही आप Indian air force में पायलट बन सकते हैं। इस एग्जाम को देने के लिए यदि आयु सिमा की बात की जाए तो किसी भी छात्र की आयु सीमा 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए तभी वह इस एग्जाम को दे सकता है।

CDS की एग्जाम साल में 2 बार होती है और CDS एग्जाम में आपको 3 subject से प्रश्न दिए जाते हैं- General awareness, Mathematics, English तो यदि आप इस एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आपको Interview के लिए भी बुलाया जा सकता है फिर उसके बाद आपको ट्रेनिगं करवाई जाती है और इन सब में पास होने के बाद ही आप IAF पायलट बन सकते हैं।

Must Read:- Cricket Umpire ki Salary Kitni hoti hai | क्रिकेट अंपायर

AFCAT ( Air force Common Admission test)

AFCAT एग्जामिनेशन के थ्रू उम्मीदवार इंडियन एयर फोर्स में जा सकते हैं।

AFCAT की परीक्षा साल में दो बार होती है पहला February महीने में एवं दूसरा अक्टूबर से नवंबर के बीच में होती है। इस एग्जाम को देने के लिए छात्रों को ग्रेजुएशन पास होनी होती है। और AFCAT एग्जाम को देने के लिए छात्रों की उम्र सीमा 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके साथ उम्मीदवार का एक भारतीय नागरिक होने जरूरी है।

इस एग्जाम के जरिये पुरुष एवं महिला दोनो ही Indian Air Force में जा सकते हैं। और यदि आप इस एग्जाम में पास हो जाते हैं तो SSB द्वारा लिए एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करके ही आप इंडियन एयर फोर्स में पायलट बन सकते हैं।

Must Read:- Agricultural Scientist ki Salary kitni hoti hai | कृषि वैज्ञानिक

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल में IAF Pilot ki Salary kitni hoti hai यह बताया है साथ ही हमने आपको IAF पायलट कैसे बन सकते हैं? IAF पायलट बनने के लिए योग्यता के बारे में विस्तार से बताया है। और हम आपसे उम्मीद करते हैं कि आपको मेरे द्वारा दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी।

और यदि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी पसंद आई है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ शेयर भी कर सकते हो।