Railway Station Master ki Salary kitni hoti hai

0

आज हम जानने वाले हैं Railway Station Master ki Salary kitni hoti hai क्यूंकि आज के समय बहुत से Students का सपना होता है कि वह Railway Station Master (SM) बनें और ऐसे में उन सभी छात्रों के मन मे हमेशा से यह सवाल रहता है कि Railway Station Master ki Salary kitni hai तो इस आर्टिकल में हम आपको Railway Station Master की salary के बारे में बताने वाले हैं।

और उसके साथ ही आज हम आपको Railway Station Master Kaise Bane और Railway Station Master Kya hai यह भी विस्तार से बताने वाले हैं। और यदि आप भी रेलवे स्टेशन के मास्टर बनना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढियेगा जिससे आपको हमारे द्वारा दी हुई हर तरह की जानकारी आपको अच्छे से समझ मे आये।

Railway Station Master ki Salary kitni hoti hai

रेलवे स्टेशन मास्टर क्या है (What Is Railway Station Master)

यह पद Railway Station में लगाये गए सभी अधिकारियों में से सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक है। रेलवे स्टेशन मास्टर प्रत्येक आधिकारिक गतिविधि जो स्टेशन पर हो रही होती है उसके लिए योग्य होते हैं। यह अधिकारी रेलवे स्टेशन के कार्यों के लिए नियुक्त होता है। यानी कि Railway संचालन की सारी कार्यों का काम इसी अधिकारी को करना पड़ता है। और Railway Station Master को Short में SM भी कहा जाता है।

Railway Station Master ki Salary kitni hoti hai

Railway Station Master की पद Grade C से सुरु होता है और इसकी सैलरी की बात की जाए तो ₹ 5,200 से लेकर ₹ 20,200 तक होती है। और दोस्तों इनको Grade Pay के तौर पर 4200 रुपये मिलते हैं और इस तरह इनके कुल सैलरी की बात की जाए तो 38,000 रुपये से 42,000 रुपया तक प्रत्येक महीने का हो सकता है और यह एक बेहतर जीवन यापन के लिए काफी Best है।

दोस्तों 5-10 वर्ष काम करने के बाद रेलवे स्टेशन मास्टर को प्रमोशन भी मिलता है और यह उनके एक्सपीरियंस पर डिपेंड करता है लेकिन कोई कोई स्टेशन मास्टर अपने बेहतर प्रोफेन्स की वजह से काफी जल्दी भी अपनी Promotion करवा लेते हैं और वह आगे Assistant Operation manager के पद पे भी जा सकते हैं और इस पद में वह Group – B पर आते हैं।

दोस्तों अब आपको यह अंदाजा लग ही गया होगा कि एक Railway Master ki Salary kitni hoti hai और अब हम आपको रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बनें यह आगे बताने वाले हैं

Must Read:- MBA Karne Ke Fayde 

Railway Station Master Kaise Bane

रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए छात्रों को सबसे पहले ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी पडती है ग्रेजुएशन छात्र किसी भी स्ट्रीम से पूरा कर सकते हैं। ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद छात्रों को ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ता है। छात्रों को दो चरणों में Exam देना पड़ता है और इस एग्जाम में सबसे पहले छात्र को Prelims Exam में पास होना होता है तभी वह आगे Mains एग्जाम में बैठ सकते हैं।

प्रीलिम्स एग्जाम पास होने के बाद छात्रों को Mains एग्जाम देना पड़ता है Mains एग्जाम में यदि छात्र पास होते हैं तो उनकी दस्तावेजों आदि Documents verification के बाद ही छात्रों को सेलेक्ट किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए छात्रों को मेडिकल टेस्टिंग भी की जाती है इसीलिए छात्रों को फिजिकली एवं मेंटली रूप से बिल्कुल ठीक होनी चाहिए तभी वह उम्मीदवार रेलवे स्टेशन मास्टर बन सकते हैं।

Only For You!

Railway Station Master बनने की योग्यताएँ –

इस पद पे नॉकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक योग्यता को पूरी करनी पड़ती है और उस योग्यता के बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं। उम्मीदवारों को सबसे पहले अपने मन चाहे सब्जेक्ट्स से अपनी स्नातक की डिग्री पूरी करनी पड़ती है। और छात्रों की यदि उम्र सीमा यानी Age Limit की बात की जाए तो वह 18 वर्ष से 32 वर्ष की आयु के छात्र रेलवे स्टेशन मास्टर के लिए Eligible होते हैं। और कुछ जातियों को नियम के अनुसार कुछ उम्र में छूट भी दी जा सकती है।

उम्मीदवार के पास Computer की सम्पूर्ण नॉलेज होनी चाहिए क्योंकि रेलवे स्टेशन मास्टर ज्यादातर काम कंप्यूटर के माध्यम से ही करते हैं। रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए छात्रों को RRB के द्वारा लिए एग्जाम में पास होना पड़ता है। अब आपको रेलवे स्टेशन मास्टर की योग्यता के बारे में तो पता चल गया होगा अब हम आपको रेलवे स्टेशन मास्टर के Examination के बारे में बताने वाले हैं।

रेलवे स्टेशन मास्टर (Exam Pattern ) –

Railway Station Master बनने के लिए आपको दो चरणों मे एग्जाम देना पड़ता है

  • Prelims Exam
  • Mains Exam

Prelims Exam:- Prelims एग्जाम में आपके Total 100 Marks के 100 Question पूछे जाते हैं और इस प्रश्न को हल करने में छात्रों को कुल 1:30 Hour का समय मिलता है। Prelims exam में नीचे बताए कुछ Subjects से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • General Awareness (40 question)
  • Mathematics (30 question)
  • Reasoning ( General Intelligence) (30 question)

कुल मिलाकर 100 question पूछे जाते हैं। और सारे प्रश्न Objective type के होंगे। यदि आप इस Prelims एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आपको आगे Mains Exam देना पड़ता है और आगे हम आपको Mains exam के बारे में भी बताने वाले हैं जिसे आप पढ़ सकते हो।

Must Read:- MCA Kitne Saal ka hai 

Mains Exam:- यदि Main एग्जाम की बात की जाए तो इसमें आपको टोटल 120 प्रश्न दिए जाते हैं और टोटल 120 Marks के प्रश्न होते हैं और इसे हल करने में आपको प्रीलिम्स की ही तरह 90 minutes यानी 1:30 Hour का टाइम मिलता है। इतना समय मे आपको पूरे 120 प्रश्न बनाने होते हैं। और Mains एग्जाम में भी सारे प्रश्न Objective type के होते हैं और यह अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों ही भाषा में आपको दिए जाते हैं।

Mains Exam में नीचे बताए कुछ Subjects से प्रश्न पूछे जाते हैं –

  • General Awareness (50 question)
  • Mathematics (35 question)
  • Reasoning (General Intelligence) (35 question)

Mains Exam पास करने के बाद आप सेलेक्शन प्रोसेस में आगे Documents verification आदि में जाते हैं उसके बाद आपकी मेडिकल टेस्ट होती है और इन सभी चीज़ो में यदि आप पास होते हैं तभी आपको Railway station Master का पद दिया जाता है। रेलवे स्टेशन मास्टर का पद पाना मुश्किल जरूर है परंतु नामुमकिन नहीं है यदि आप पूरी मेहनत एवं लगन से इसकी तैयारी करेंगे तो हमें आपसे उम्मीद है कि आप जरूर इस पोस्ट पे सफल होंगे।

Must Read:-  Engineering ke liye konsa subject le |

Conclusion

यह आर्टिकल के माधियम से हम यह जान चुके है की Railway Station Master ki Salary kitni hoti hai और इसी के साथ हमने यह भी जान लिए की Railway Station Master Kaise Bane या Railway Station Master Kya Hota hai तो अभी हमने यह जाना है की Railway Station Master Salary In Hindi

या हम यह भी कह सकते है की Railway Station Master Salary In India क्यूंकि अभी हम Indian Railway से रिलेटेड जानकारी आपको देने की कोसिस किये है इसी लिए हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी