MCA Kitne Saal ka hai | एमसीए कितने साल का होता है

0

दोस्तों आज हम आपको MCA Kitne Saal ka hai इसके बारे में बताने वाले है यदि आप MCA से जुडी जानकारी जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिससे MCA Kitne Saal ka hota hai इसके बारे में आपको पता चल सके इस आर्टिकल में हम आपको MCA Kitne Saal ka course hai इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताये है

तो क्या आपको MCA Kitne Saal ka hai इसके बारे में जानने में इंट्रेस्ट है यदि हाँ तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्यूंकि इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको MCA Kitne Saal ka hota hai इसके बारे में बताएँगे और एमसीए से जुडी काफी सारी जानकारी देंगे जैसे MCA Kaise kare और MCA के लिए योगयता क्या होनी चाहिए यानि की एमसीए से जुडी बहुत सारी जानकारी इस आर्टिकल में आपको पढ़ने को मिलेगी

MCA Kitne Saal ka hai

आपको ये तो पता ही होगा की एमसीए एक मास्टर कम्प्यूटर की डिग्री है जिसे यदि आप करते हो तो एक बहुत ही अच्छी कॅरियर बन सकती है बहुत से स्टूडेंट का सपना होता है की वह अपना कॅरियर कम्प्यूटर के फिल्ड में बनाये जिसके लिए उन्हें किसी कम्प्यूटर कोर्स की तलाश करनी होती है जिसमें वह कम्प्यूटर से रिलेटेड सभी चीजें सिख सके

उसमें एक एमसीए कोर्स आता है जिसे करने के बाद उनकी कॅरियर तो अच्छी होती ही है साथ में उनका लाइफ स्टाइल भी अच्छा हो जाता है क्यूंकि यदि स्टूडेंट कम्प्यूटर के फिल्ड में कॅरियर बना लेता है तो उसे पैसे की टेंशन नहीं होती है क्यूंकि कम्प्यूटर के क्षेत्र में कॅरियर बन जाने के बाद बहुत सारे पैसे कमाए जा सकते है

बस स्टूडेंट को सही दिशा में मेहनत करनी होती है यदि स्टूडेंट के अंदर मेहनत करने की क्षमता होती है तो वह बड़ी से बड़ी जॉब हासिल कर सकते है क्यूंकि कम्पनी भी जॉब उसी को देना चाहती है जो कामों को बेहतर तरीके से करना जनता हो

एमसीए कितने साल का होता है (Mca Kitne Saal ka hai)

MCA Full From:- Master of Computer Application

एमसीए कोर्स करने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए यानि एमसीए एक Post Graduation की कोर्स है जिसे करने के लिए आपके पास ग्रेजुवेशन की डिग्री होनी चाहिए और ग्रेजुवेशन की डिग्री आप कोई भी भी दे सकते है जैसे BCA, BSC, B.com, B.tech, BA आदि इसके इलवा कोई भी डिग्री कोर्स होनी चाहिए एमसीए एक कम्प्यूटर कोर्स है तो धायण रहे की कम्प्यूटर में आपको इंट्रेस्ट होनी चाहिए

बात रही MCA kitne saal ka hai तो एमसीए 3 साल की कोर्स होती है और यदि वह BCA या BSC जैसे कोर्स को किये होते है तो MCA उनके लिए 2 साल की हो जाती है एमसीए में एडमिशन आप तभी ले सकते है जब आपके पास कोई ग्रेजुवेशन की डिग्री हो क्यूंकि एमसीए एक पोस्ट ग्रेजुवेशन की डिग्री है इसे करने के लिया आपको ग्रेजुवेशन की डिग्री चाहिए

एमसीए में आपको कम्प्यूटर से रिलेटेड सारी जानकारी दी जाती है क्यूंकि यह कोर्स कम्प्यूटर के फिल्ड में मास्टर की डिग्री देती है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की एमसीए में आपको क्या पढाई जाती होगी एमसीए में आपको हर ओ चीज के बारे में बता दिया जाता है जो कम्प्यूटर से रिलेटेड होती है जिससे कम्प्यूटर की कोई भी जॉब के लिए आप अप्लाई कर सकते है

यह कोर्स करने के बाद आप IT जैसी कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है क्यूंकि बड़ी बड़ी कम्पनी में MCA किये हुए स्टूडेंट की जरूरत होती है IT sector में तो एक अच्छी कॅरियर बनाई जा सकती है MCA कोर्स करने के बाद

MCA ki Salary kitni hoti hai

एमसीए एक कम्प्यूटर की कोर्स है जिसे करने के बाद आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है यदि आप MCA जैसे कोर्स को करते है तो सैलरी आपके जॉब के हिसाब से मिलती है जैसे कम्पनी के ऊपर डिपेंड करता है की कम्पनी कितनी बड़ी है या आपकी Post कितनी बड़ी है यदि हम average salary की बात करें तो 20000 से 35000 तक मिलती है एक MCA किये हुए स्टूडेंट को लेकिन यह एक्जेक्ट नहीं हो सकती है

बहुत सी ऐसी पोस्ट है जिसमें 4 लाख से 6 लाख तक की सैलरी दी जाती है ये डिपेंड करता है कम्पनी और आपकी एक्सपीरिएंस के ऊपर यदि आपके पास अच्छी skill और अच्छी नॉलेज है तो आप अच्छी सैलरी पा सकते है अच्छी नॉलेज आपको आपकी पढाई से मिलती है यदि आप पढाई बेहतर ढंग से करते है तो यानि पुरे मेहनत के साथ और क्या आपको पता है सभी स्टूडेंट एक ऊँचे लेवल तक क्यों नहीं जा पाते है

ऐसा इस लिए होता है क्यूंकि वह पढाई सही तरीके से नहीं करते है यानि पढाई के समय अच्छे से धायण नहीं दे पाते है और जाएदा मेहनत भी नहीं करते है जिससे वह एग्जाम तो पास कर लेते है लेकिन जब जॉब की समय आती है तो उन्हें जॉब नहीं मिल पाती है

क्यूंकि उनके पास Experience नहीं होता है इसी लिए जब आप पढाई कर रहे होते हो तो पुरे मन से पढाई करें और अच्छे कॉलेज से जिससे आपको जॉब बहुत ही आसानी से मिल सके अच्छी पोस्ट की क्यूंकि कम्प्यूटर की कोर्स करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है

Mca Karne ke fayde

एमसीए करने के सबसे बड़ी फायदा यह हो सकता है की एमसीए करने के बाद आप बहुत सारे कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है क्यूंकि एमसीए करने के बाद एक अच्छी सैलरी दी जाती है यदि आप खुद की कम्पनी बनाना चाहते है

तो बना सकते है या यदि आप किसी के अंदर काम नहीं करना चाहते है यानि अपनी मर्जी का मालिक बनना चाहते है तो बन सकते है क्यूंकि वेबसाइट या सॉफ्टवेयर बना कर आप लाखो कमा सकते घर बैठे

और यदि आप विदेश में जॉब करने की चाह रखते है तो कर सकते है क्यूंकि कम्प्यूटर की कंपनीस अधिकतर विदेश में ही है जो एक अच्छी सैलरी आपको प्रोवाइड करती है इंडिया में भी आपको बहुत सारी कम्पनी मिल जाती है लेकिन यदि आप विदेश में जॉब करने की इच्छा रखते है तो कर सकते है या यदि आपको टीचर बनने की सोक है तो बन सकते है जिसमें आप कॉलेज में स्टूडेंट को पढाई करवाई सकते है

एमसीए करने के बाद आप क्या क्या बन सकते है

एमसीए करें के बाद आप बहुत कुछ बन सकते है और बहुत सारे फिल्ड में काम करने के लिए त्यार हो जाते है यानि आपके पास उतना नॉलेज हो जाता है जिससे आप बहुत कुछ कर सकते है निचे कुछ नाम बताये गए है जो आप बन सकते है और कम्पनी में भी इसी लेवल की Post होती है App developer, Business Analyst, Database Engineer, बहुत सारी ऑप्शन होती है जिसमें आप अपना कॅरियर बना सकते है

  • Internet working
  • Application Software
  • Software Development
  • Troubleshooting
  • Systems Management
  • Management Information Systems (MIS)
  • Systems Development
  • Systems Engineering
  • Networking
  • Hardware Technology

MCA Kaise kare

एमसीए करने के लिए सबसे पहले आपको 11th की पढाई करनी होगी जिसमें आप किसी भी सब्जेक्ट से पढाई कर सकते है लेकिन एक अच्छी और बेहतर सब्जेक्ट की बात करें तो साइंस है एमसीए के लिए साइंस सब्जेक्ट बेहतर है इसी लिए कोसिस करें साइंस सब्जेक्ट से पढाई करने की ताकि आगे की पढाई में आपको सहायता मिले

जब आप 12th कम्प्लीट कर लेते है उसके बाद आपको ग्रेजुवेशन में एडमिशन लेनी होती है जिसमें आप BSc, BCA जैसे कोर्स को कर सकते है और अच्छे मार्क्स लाने की कोसिस करें जिससे एमसीए में एडमिशन लेने में आपको दिक्कत ना हो जब आप ग्रेजुवेशन भी कम्प्लीट कर लेते है तो आपको एमसीए में एडमिशन लेना है

और एमसीए में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेस एग्जाम देना होगा जिसके बाद यदि आप एंट्रेस एग्जाम किल्यर कर लेते हो तो आप एक अच्छी कॉलेज में पढाई कर पाते हो एंट्रेस एग्जाम के दुवारा मिले कॉलेज सरकारी कॉलेज होती है जिसमें आपको फीस वगेरा कम देनी पड़ती है और पढाई भी अच्छी होती है और उस कॉलेज की प्लेसमेंट भी अच्छी होती है

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको MCA Kitne Saal ka hai इसके बारे में बताये है क्या आपको हमारे दुवारा बताई गई बातें समझ में आई यदि MCA से जुडी कोई और जानकारी आपको चाहिए तो हमें कम्मेंट में जरूर बताये ताकि हम एमसीए से जुडी जानकारी आपको दे सकें और अभी हमने जो आपको बताया की MCA Kitne Saal ka hota hai तो यह आर्टिकल आपको कैसे लगा ये भी हमें कम्मेंट में बताये

हमें उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हम MCA Kaise Kare और MCA Kitne Saal ka hota hai इसके बारे में बहुत अच्छे से समझया हूँ तो यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेएर करें