Hotel Management Ki Fees Kitni Hoti Hai | होटल मैनेजमेंट

0

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि Hotel Management Ki Fees Kitni Hoti Hai यदि आप अपनी कॅरियर में Hotel Management Course करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। जो छात्र अपनी कॅरियर में Hotel Management की कोर्स करना चाहते हैं और होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपनी कॅरियर बनाना चाहते हैं तो उन्हें आज का हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़नी चाहिए।

क्यूंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये Hotel Management Course से जुड़े कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार से बताने वाले हैं जैसे कि Hotel Management Kya Hai, Hotel Management Ke Liye Yogayata Kya Honi Chahiye, hotel management ki salary kitni hoti hai इत्यादि

Hotel Management Ki Fees Kitni Hoti Hai

यदि आपको भी ऊपर दिए हुए सवालों के बारे में डिटेल में जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें आज के इस समय Hotel Management के फील्ड में बहुत से Students जाना चाहते हैं आप Hotel Management की कोर्स यदि कर लेते हैं तो अभी के समय में आपके इस क्षेत्र में Job के काफी सारे ऑप्शन्स दिए जाते हैं।

Hotel Management Kya Hai

Hotel Management Course छात्र Class 12th के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स के अंदर आपको ये सिखाया जाता है कि आप किसी Hotel को कैसे Manage कर सकते हैं, Hotel में आये Costumer के साथ आपको किस तरह से बर्ताव करना है जिससे कि वे आपके Hotel में ठहरने दुबारा आ सके और भी कई सारी जानकारी Hotel Management से जुड़ी आपको इस कोर्स को करने के दौरान दिया जाता है।

आपकी जानकारी के लिए आपको हम बतादें कि Hotel Management कोर्स आप दो तरीके से कर सकते है (i) Diploma In Hotel Management (ii) Under Graduate Hotel Management

Hotel Management Ki Fees Kitni Hoti Hai

Hotel Management की फीस की बात की जाए तो इस कोर्स की फीस पूरी तरीके से College अथवा Institute पर निर्भर करती है की आप कौन से College अथवा कौन से Institute से इस कोर्स को कर रहे हैं या करना चाहते हैं।

फिर भी आपको हम Hotel Management की फीस के बारे में यदि बताएं तो इस कोर्स की फीस 1 लाख रुपये से 4 लाख रुपये तक लग सकती है। यह फीस आपको हमने एक अनुमानित एवं Hotel Management की एवरेज फीस के बारे में बताये हैं।

जैसा कि आपको हमने ऊपर बताया कि Hotel Management कोर्स की फीस College एवं Institute पर निर्भर करता है तो आपको हम नीचे India ‘s Best College अथवा Best Institute के बारे में बताने वाले हैं और उसी के साथ आपको हम उन Colleges अथवा उन Institutes की Fees के बारे में भी आगे विस्तार से बताने वाले हैं –

IHM (Institute Of Hotel Management) Chennai

यह College India में Best Hotel Management कोर्स की लिस्ट में बेहतर रैंकिंग में आता है यदि आप Hotel Management की कोर्स करना चाहते हैं तो आप IHM College Chennai से (Hotel Management) कोर्स कर सकते हैं।

IHM College Chennai से यदि आप Hotel Management कोर्स करते हैं तो वहाँ आपकी फीस 3,50,000 से 4,00,000 रुपये तक हो सकती है।

Must Read:- DMLT Course Ki Fees Kitni Hai 

IHM PUSA New Delhi

IHM PUSA New Delhi भी इंडिया के बेस्ट टॉप होटल मैनेजमेंट की लिस्ट में आता है। इस इंस्टीटूट से यदि आप Hotel Management कोर्स करते हैं तो आपकी फीस 3 लाख से 4 लाख रुपये तक लगती है। इन सब बड़े बड़े Institute में Admission पाने के लिए आपको Class 12th में अच्छी Marks माँगी जा सकती है।

IHM Kolkata

IHM College Kolkata से यदि आप Hotel Management की कोर्स करते हैं तो इस इंस्टीटूट में आपकी फीस 3,00,000 Rupees तक होती है। और यह Institute भी India में होटल मैनेजमेंट के लिए बहुत ही परिचिलित Institute है।

IHM Bangalore

कर्नाटक राज्य में स्थित यह इंस्टीटूट भी Hotel Management कोर्स कराने के लिए एक बहुत ही पॉपुलर College है। यदि आप IHM Bangalore से इस कोर्स को करते हैं तो आपकी फीस 3,00,000 से 3,50,000 Rupees तक हो सकती है।
यह सारी फीस स्ट्रक्चर आपको पूरी कोर्स करने की फीस बताई जा रही है।

IHM (Institute Of Hotel Management) Mumbai

IHM Mumbai से यदि आप Hotel Management कोर्स करते हैं तो इस दौरान आपकी फीस 4 लाख रुपये तक हो सकती है। IHM Mumbai India ‘s बेस्ट इंस्टीटूट के लिस्ट में आता है आप चाहें तो IHM Mumbai से इस (Hotel Management) कोर्स को कर सकते हैं।

IHM Hyderabad

IHM Hyderabad भी Hotel Management कोर्स करने के लिए इंडिया के बेस्ट इंस्टीटूट में से एक है। IHM Hyderabad से यदि आप Hotel Management Course करते हैं तो आपकी फीस 3,00,000 Rupees से 3,50,000 Rupees तक लग सकती है।

इस इंस्टीटूट में आपको बहुत सारी बेस्ट फैसिलिटीज भी प्रदान की जाती है। आप चाहें तो IHM Hyedrabad से अपनी होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं।

Must Read:- BAMS Ki Fees Kitni Hai 

IHM (Institute Of Hotel Management) Lucknow

IHM Lucknow से आप चाहें तो Hotel Management कोर्स कर सकते हैं इस इंस्टीटूट से आप यदि Hotel Management कोर्स करते हैं तो आपको Career Opportunity अच्छी अच्छी मिलती है। IHM Lucknow में Hotel Management की फीस एवरेज 3,50,000 rupees तक होती है।

Banarshi das Chandiwala Institute of Hotel management New Delhi

यह College होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए एक बहुत ही बढ़िया कॉलेज की लिस्ट में आता है इस कॉलेज से यदि आप इस कोर्स को करते हैं तो आपकी Job मिलने के चान्सेस फिक्स ही रहते हैं।

इस कॉलेज में Hotel Management कोर्स की फीस थोड़ी अधिक हो सकती है इस कॉलेज से यदि आप Hotel Management कोर्स करते हैं तो आपकी फीस 5,00,000 Rupees तक हो सकती है।

IHM Chandigarh

IHM Chandigarh एक प्राइवेट इंस्टीटूट है जिससे आप चाहें तो अपनी होटल मैनेजमेंट की कोर्स कर सकते हैं यदि आप IHM Chandigarh से Hotel Management कोर्स करते हैं तो आपकी फीस 3,00,000 से 5,00,000 रुपये तक हो सकती है। यह इंस्टीटूट भी भारत के बेस्ट पॉपुलर इंस्टिट्यूट में आता है।

Welcome Group Graduate School Of Hotel Administration

यदि आप इस कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की कोर्स करते हैं तो आपकी फीस 3,68,000 से 4,00,000 रुपये तक हो सकती है। यह College भी India के पॉपुलर Hotel Management कॉलेज में आता है।

यदि आप अपनी कॅरियर में Hotel Management की Job हासिल करना चाहते हैं तो आप ऊपर बताये हुए India’s Top Colleges अथवा Top Institute से इस कोर्स को कर सकते हैं और एक बेहतर Hotel Management की फील्ड में जॉब हासिल कर सकते हैं।

Hotel Management Ke Liye Yogayata Kya Honi Chahiye

Hotel Management की कोर्स को करने के लिए आपके पास निम्न बताई हुई योग्यता Complete करनी पड़ती है तभी आल Hotel Management कोर्स कर सकते हैं।

  • आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Class 12th Pass होना पड़ता है।
  • Class 12th में आपके परसेंटेज 50% से 55% होने चाहिए। Class 12th आप किसी भी स्ट्रीम से Pass हो सकते हैं।
  • Class 12th के बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम देना हो सकता है उसके बाद ही आप किसी अच्छे कॉलेज में अपनी एडमिशन करा सकते हैं।

Hotel Management कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम – BVP CET AIMAT UGAT, AIHMCT WAT, DTE MHCT, JET Etc.

यदि आपके Pass ऊपर बताई हुई सारी योग्यता (Eligibility) है तो आप Hotel Management कोर्स अच्छे Colleges से कर सकते हैं।

Must Read:- ANM Ki Fees Kitni Hai 

Conclusion

आज हमने आपको इस Article के माध्यम से बताये हैं कि Hotel Management Ki Fees Kitni Hoti Hai और इसी के साथ आपको हमने होटल मैनेजमेंट कोर्स से जुड़ी बहुत सी जानकारी बताये हैं जैसे कि Hotel Management Kya Hai, Hotel Management Ke Liye Yogayata Kya Honi Chahiye Etc.

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी Hotel Management Ki Fees Kitni Hoti Hai In Hindi अच्छे से समझ में आई होगी।