Bank Cashier ki Salary Kitni Hoti Hai | बैंक केशियर

0

आज हम जानने वाले हैं कि Bank Cashier ki salary kitni hoti hai और इसके साथ हम Bank Cashier Kaise Bane (How To Become a Bank Cashier) यह भी बताने वाले हैं। इसी लिए यदि आप Bank Cashier ki salary kitni Hai जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें

आप अपने घर के आसपास काफी Bank देखे होंगे कई बार तो आप उनसे पैसे भी निकालते होंगे या जमा करवाएं होंगे लेकिन क्या आपको पता है की आपके पैसा का जो लेन देन करता है उसे क्या कहते है यानि बैंक में जो आपके पैसे को निकालते हैं अथवा जमा करते हैं वही Bank Cashier होते हैं तो आज के समय मे काफी सारे Student इस क्षेत्र में जाने की रुचि रखते हैं।

Bank Cashier ki Salary kitni hoti hai

और बहुत से छात्रों को यह पता नहीं होता है कि Bank Cashier ki salary kitni hoti hai तो आज हम आपको आगे इसी प्रश्न का उत्तर विस्तार से इस आर्टिकल के जरिये देने वाले हैं और यदि आपको भी यह सभी जानकारी जानना है तो ऐसे में आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा।

बैंक केशियर क्या है (What Is Bank Cashier)

Bank Cashier वह होता है जो Bank में पैसा को जमा लेता है या फिर पैसे को निकाल कर देता है और उनका Bank में पैसे निकालने के अलावा भी और काम होता है जैसे की Bank में एक दिन में Total कितने रुपये निकाले गए आदि सभी Record की जानकारी को बैंक केशियर को Bank Manager को देनी पड़ती है।

बैंक केशियर की पद भी काफी जिम्मेदारी वाला पद माना जाता है क्योंकि Bank में पैसे की कुछ गड़बड़ी हो जाने पर Bank Manager सबसे पहले बैंक केशियर को ही सारे पैसे के बारे में Detail से पूछ ताछ करते हैं।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बैंक केशियर को अन्य Bank Staffs की तरह Daily 10 बजे Bank आना पड़ता है और शाम 5 बजे तक Bank में काम करना होता है और इसके साथ ही दोपहर में Lunch के लिए 1 घण्टे का Time break fast के लिए दिया जाता है।

Must Read:- Cricket Umpire ki Salary Kitni hoti hai 

Bank Cashier ki Salary Kitni Hoti hai

बैंक केशियर की सैलरी हर अलग अलग Bank के हिसाब से अलग अलग होती है क्योंकि कुछ Private Bank होते हैं जिसमें बैंक केशियर को ज्यादा सैलरी नहीं दी जाती वहीं कोई Bank Government होते हैं तो उन्हें प्राइवेट Bank के Cashier कि तुलना में अधिक वेतन दिया जाता है।

बैंक केशियर यदि Private Bank में अपना Work करते हैं तो उन्हें ₹20,000 से ₹ 45,000 प्रत्येक महीने की सैलरी मिल सकती है। और स्टार्टिंग में बैंक केशियर को कम सैलरी दी जाती है और जैसे ही जैसे उनका एक्सपीरियंस बढ़ने पर उनकी सैलरी भी इनक्रीस होती जाती है। और ऊपर हमने आपको एवरेज सैलरी बताया है

और यदि Bank Cashier government Bank में यदि Work करता है तो उन्हें प्राइवेट Bank की Cashier की तुलना में अधिक वेतन दिया जाता है। और अब हम Government bank के Cashier की सैलरी के बारे में जान लेते हैं तो इनकी सैलरी ₹ 40,000 से ₹ 80,000 के बीच प्रत्येक महीने की सैलरी हो सकती है।

बैंक केशियर की सैलरी Banks पर निर्भर होती है कि वह Bank Government है या प्राइवेट और इसके बारे में हमने आपको ऊपर ही बताया है। बैंक केशियर की सैलरी अलग अलग Banks के लिए अलग-अलग हो सकती है। आगे हम कुछ Banks में बैंक केशियर की वर्तमान सैलरी के बारे में बात करने वाले हैं।

State Bank of India ke Cashier ki Salary kitni hai

State bank of india में अभी के समय बैंक केशियर की एवरेज सैलरी ₹47,434 प्रति माह के रूप से मिलता है। और यह एक गवर्नमेंट बैंक है जिसके कारण इस Bank में Cashier की सैलरी हाई लेवल तक जाती है।

Must Read:- Agricultural Scientist ki Salary kitni hoti hai 

HDFC ke Cashier ki Salary kitni hai

यदि हम अभी के समय में HDFC Bank में बैंक केशियर की सैलरी के बारे में आपको बताए तो HDFC बैंक में केशियर की एवरेज सैलरी ₹23,166 प्रति Month होती है।

Bank of India ke Cashier ki Salary kitni hai

Bank of India में बैंक केशियर की 1 महीने की सैलरी की बात की जाए तो इस बैंक में 1 महीने में बैंक केशियर को ₹50,000 के एवरेज सैलरी मिलती है। और यह अभी के समय मे वर्तमान सैलरी है।

ICICI Bank ke Cashier ki Salary kitni hai

अब हम आपको ICICI बैंक में Bank Cashier की वर्तमान सैलरी के बारे में बताने वाले हैं तो ICICI बैंक में Bank Cashier की 1 महीने की सैलरी ₹21,712 मिलती है। और यह हर अलग अलग समय में Change होता रहता है।

हम आपको ऊपर कुछ Bank के नाम बताए हैं और उन बैंक की बैंक केशियर की सैलरी के बारे में बताए हैं। और अब आपको बैंक केशियर की सैलरी के बारे में अच्छे से समझ में आ ही गया होगा और अब आगे हम आपको Bank Cashier Kaise Bane यह बताने वाले हैं।

Bank Cashier Kaise Bane (How To Become A Bank Cashier)

अब हम आपको बताने वाले हैं कि यदि कोई छात्र बैंक केशियर बनना चाहता है तो उन्हें कौन-कौन से Steps फॉलो करने पड़ते हैं।

Bank Cashier बनने के लिए किसी भी छात्र को सबसे पहले अपनी ग्रेजुएशन पूरी करनी पड़ती है और वह छात्र ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पूरा कर सकता है। लेकिन यदि commerce Subject से हो तो जॉब मिलने में बहुत जाएदा आसानी होती है और उन्हें वह Job करने में भी आसानी होती है क्यूंकि Bank में जाएदा तर Mathematics से रिलेटेड होती है

बैंक केशियर बनने के लिए छात्रों के पास English लैंग्वेज अच्छे से आनी चाहिए और उसके साथ ही Student को Computer की जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि बैंक केशियर को ज्यादातर काम Computer से ही करना पड़ता है।

ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद छात्रों को IBPS ( Institute of Banking personal selection) एग्जाम देना पड़ता है। इस एग्जाम की Vacancy प्रत्येक साल निकलती है जिसमें आप ऑनलाइन अप्लाई करके उस एग्जाम को निश्चित समय पर दे सकते हो।

Must Read:- MBA Karne Ke Fayde 

IBPS Exam pattern
  • Prelims Exam
  • Main exam
  • Interview

Prelims Exam:- इस एग्जाम में आपको 3 सब्जेक्ट्स से Total 100 मार्क्स के Question पूछे जाते हैं प्रीलिम्स एग्जाम के सभी सवाल Objective type के होते हैं और इसे हल करने में 1 hour (घण्टे) का समय मिलता है। Prelims Exam में इस तरह के सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं Reasoning, Mathematics, English

Mains Exam:- इस एग्जाम में आपको 4 सब्जेक्ट्स से Total 190 प्रश्न दिए जाते हैं और इस एग्जाम में टोटल Question 200 मार्क्स के होते हैं इस प्रश्न को हल करने के लिए छात्रों को 2 Hour 40 Minutes का समय दिया जाता है। Mains Exam में General/ Financial Awareness, Reasoning and Computer, English और Mathematics सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं

Mains एग्जाम को क्लियर करने के बाद छात्रों को कुछ Banks के लिए आगे इंटरव्यू देने पड़ता है और कुछ बैंकों के लिए इंटरव्यू नहीं देना पड़ता है। Interview पास करने के बाद छात्रों को Bank Cashier के पद पे नियुक्ति मिल सकती है। या Vacancy आदि निकलने पर छात्र बैंक केशियर के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

परंतु दोस्तों IBPS (Institute of Banking personal selection) का एग्जाम उत्तीर्ण होना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि इस एग्जाम को हर साल कई छात्र देते हैं परंतु बहुत ही कम छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं। इसी लिए थोड़ा जाएदा और अच्छे से मेहनत करें जिससे आप इस एग्जाम को क्रेक कर पाओ

Must Read:- MCA Kitne Saal ka hai 

Conclusion

अभी हम लोगों ने यह जाना है की Bank Cashier ki Salary kitni hoti hai और यह भी बताने की कोसिस किये है की Bank Cashier Kaise Bane (How To Become a Bank Cashier) तो क्या आपको यह आर्टिकल समझ में आई की Bank Cashier ki Salary kitni hai.

और हम यह उम्मीद करते है की यह Article आपको पसंद आई होगी तो यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई है तो इसे आप अपने साथिओं के साथ शेएर कर देन जिससे उन्हें भी यह पता चल सके की Bank Cashier ki Salary kitni hoti hai.