Cricket Umpire ki Salary Kitni hoti hai | क्रिकेट अंपायर

0

दोस्तों यह आर्टिकल में हम आपको Cricket Umpire ki Salary Kitni hoti hai यह बताऊंगा यानि जो Cricket Umpire होतें है उनकी कमाई कितनी होती है इसके बारे में जानेगे तो यदि आप भी Cricket Umpire ki Salary Kitni hai यह जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने की कोशिश करें

क्या आप भी Cricket lover हैं और यदि आप भी क्रिकेट के सभी मैचस देखते हैं तो ऐसे में आपने तो अक्सर देखा ही होगा कि क्रिकेट में किसी भी प्रकार का डिसीजन Umpire देते हैं जैसे कि यदि कोई बल्लेबाज 6 मरता है तो उसका डिसीजन अंपायर के द्वारा दिया जाता है। ऐसे में आप Umpire को तो क्रिकेट मैचेस में हर बार देखतें होंगे।

और दोस्तों यदि आप भी एक Umpire बनना चाहते हैं तो ऐसे में आपको Umpires की सैलरी के बारे में जानना बेहद जरूरी है क्योंकि दोस्तों किसी भी Field में अपनी कैरियर बनाने से पहले उस Field की Salary के बारे में जानना हर कोई चाहता है। और यह जानना भी बेहद जरूरी हो जाता है।

Cricket Umpire ki Salary Kitni hoti hai

तो आज की इस Article में हम आपको Cricket Umpire ki salary kitni hoti hai इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं कि एक Cricket Umpire 1 match में कितना रुपया कमाते हैं। और इसके अलावा भी हम आपको Cricket Umpire के बारे में काफी कुछ जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं।

Cricket Umpire ki Salary Kitni hoti hai

Cricket Umpire की सैलरी Matches पर भी निर्भर होती है क्योंकि Matches 3 प्रकार की होती है जैसे- T20, ODI (One Day), Test ये तीन तरीके के Matches होते हैं और इन तीनों सीरीज में Umpires को अलग अलग सैलरी दी जाती है। आगे हम आपको हर एक प्रकार के Matches में Umpire को दी जाने वाली सैलरी के बारे में आपको बताने वाले हैं।

यदि आप Cricket मैच देखते हैं तो आपको यह अच्छे से मालूम होगा कि अंपायर का डिसीजन मानित डिसीजन में से एक होता है यदि कोई अंपायर मिस्टेक से गलत डिसीजन दे देता है तो उस अंपायर के चलते पूरा Game Change हो सकता है। इसीलिए अंपायर को अपना ध्यान बल्लेबाज एवं गेंदबाज और अन्य खिलाड़ियों के पास अच्छे से केंद्रित करनी होती है। तो सबसे पहले हम आपको T20 सीरीज में अंपायर को मिलने वाले सैलरी के बारे में बताते हैं।

Must Read:- कॉमर्स (Commerce) में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

T20 Series Umpire ki Salary kitni hai

यदि आप एक क्रिकेट लवर हैं तो आपको मालूम होगा कि T20 मैचेस 20 Over का होता है और यह Matches सबसे ज्यादा पसंद की जाती है क्योंकि T20 में बल्लेबाजों को कम गेंद खेलने दी जाती है जिसके चलते उन्हें Batting काफी Strike Rate से करनी पड़ती है जिसके दौरान खिलाड़ी काफी लंबे-लंबे Shots भी लगाते हैं।

और ऐसे में यदि T20 सीरीज में कभी कभी किसी भी Team को 3 Match खेलने होते हैं और यदि T20 Match में Umpire की सैलरी की बात की जाए तो Umpire की 3 T20 मैच खेलवाने की सैलरी लगभग 1.5 लाख रुपये होती है। वहीं यदि Umpire को 5 (five) T20 Matches खेलवाने है तो उनकी सैलरी 2 लाख रुपये हो सकती है। अब आपको T20 मैचेस की सैलरी के बारे में तो समझ मे आही गया होगा अब आगे हम आपको ODI यानी वनडे सीरीज की सैलरी के बारे में बताने वाले हैं।

One day Series Umpire ki Salary kitni hai

अब हम जान लेते हैं कि वनडे यानी ODI सीरीज की सैलरी कितनी होती है तो दोस्तों हम आपको वनडे सीरीज के बारे में कुछ बताते हैं ODI सीरीज में 50 Over का गेम होता है जिसे पूरा करने में टोटल 8 Hour (घण्टे) का समय लगता है। और जैसा कि आपको मालूम होगा कि किसी भी दो टीमों के बीच 3 ODI Matches का आयोजन होता है। और इन तीनों Matches में Umpire की सैलरी की बात की जाए तो कुल मिलाकर 2.5 लाख रुपये दिया जाता है।

वहीं यदि कोई दो टीमों के बीच 5 ODI Match होता है तो ऐसे में Umpire की सैलरी 3 लाख रुपये तक होती है।
अब आप समझ ही गए होंगे कि वनडे सीरीज में अंपायर को कितना रुपया मिलता है। आगे अब हम आपको Test Matches में Umpires की सैलरी के बारे में बताते हैं।

Must Read:- Agricultural Scientist ki Salary kitni hoti hai | कृषि वैज्ञानिक

Test Series Umpire ki Salary kitni hai

दोस्तों अब हम जानते हैं कि Test सीरीज क्या है आप क्रिकेट मैच देखते होंगे तो आपको सायद मालूम होगा कि क्रिकेट में 1 Test मैच 5 दिनों का होता है और Test सीरीज में यदि Umpire की सैलरी की बात की जाए तो Test सीरीज में अंपायर को 15 Lakh रुपये दिए जाते हैं जो कि वनडे सीरीज एवं T20 सीरीज के मुकाबले काफी अधिक है

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Test सीरीज में Batting स्ट्राइक रेट काफी कम होती है जिसके कारण इस मैच में काफी ज्यादा Time वेस्ट होता है और Test मैचेस काफी Over के होते हैं Test मैचेस में 150 से भी ज्यादा Overs खेली जाती है और यह खिलाड़ी के ऊपर Depend होता है कि वह कितनी देर तक Out नहीं होता है। इसके बाद हम आप सभी को IPL (Indian Premier League) में Umpire की सैलरी के बारे में बताते हैं।

IPL Umpire Ki Salary Kitni Hai

दोस्तों IPL की लीग की Umpire की सैलरी जानने से पहले हम आपको IPL के बारे में कुछ Important बात बताते हैं। IPL विश्व का सबसे बड़ा T20 League है। इसे पूरे सीरीज में लगभग 60 Matches होते हैं और आईपीएल की सुरुवात 2008 से सुरु हुई थी। IPL के मैचेस में 20 ओवर का गेम होता है। और इसमें Total 8 Teams भाग लेते हैं और कुछ साल आईपीएल में 10 Teams भी हो सकते हैं। और यह BCCI के ऊपर Depend करता है।

आईपीएल (Indian Premier League) में Umpire को 1 मैच खेलवाने के बदले ₹1.5 lakh रुपये दिए जाते हैं। और यदि माना कोई अंपायर आईपीएल के 10 मैच खेलवाते हैं तो आप उनकी सैलरी खुद जोड़ कर समझ सकते हैं की कितनी होती है। आईपीएल में खिलाड़ियों को भी काफी पैसे दिए जाते हैं। अब हम यह जानते है की Cricket Umpire Kaise Bane

Must Read:- Engineering ke liye konsa subject le 

Cricket Umpire Kaise Bane (How To Become Cricket Umpire)

कई सारे स्टूडेंट का मन में अब सवाल आता होगा कि Cricket Umpire कैसे बनते हैं तो हम आपको आसान शब्दों में Cricket Umpire Kiase bane यह बताने वाले है : Cricket Umpire बनने के लिए कुछ Steps –

  • क्रिकेट अंपायर बनने के लिए आपको English लैंग्वेज जानना बहुत जरूरी होता है।
  • क्रिकेट अंपायर बनने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा तक कि पढ़ाई करनी होती है या आप चाहो तो Graduation तक कि पढ़ाई भी कर सकते हो।
  • ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कोई भी Student को अंपायर बनने के लिए अपने State के Cricket Council में अपना Name रजिस्टर करवाना होता है।
  • उसके बाद 1 या 2 साल में यदि वहाँ कोई Vacancy आती है तो आप उसमें आवेदन कर BCCI द्वारा कंडक्ट Exam को दे सकते हैं और उस Exam में आपको Cricket के सारे Laws (नियम) से कुछ सवाल पूछे जाते हैं और कुछ सवाल इंटरनेशनल लेवल के भी हो सकते हैं।
  • यदि आप उस Exam में पास हो जाते हैं तो आपको Umpires की ट्रेनिंग के लिए घरेलू क्रिकेट आदि में आपका अंपायर के तौर पे सेल्सक्शन होने का काफी अच्छा मौका हो सकता है। जिसमें आपको सिर्फ ट्रेनिंग करनी होती है।

दोस्तों यदि आप ट्रेनिंग के दौरान अच्छे साबित होते हैं और आपका प्रदर्शन (Record) अच्छा रहता है तो आपको BCCI द्वारा आगे भी National level पर ट्रेनिंग दी जा सकती है और यदि आप Main अंपायर बन जाते हैं तो आपको बहुत ही अच्छी Salary भी मिल सकती है।परंतु Umpire बनना कोई आसान काम नहीं है Umpire बनने के लिए आपको काफी Training लेनी पड़ सकती है और अंपायर बनने के लिए आपको Cricket के 42 Rule पता होना बिल्कुल अनिवार्य होता है।

Must Read:- B ED Me Kitne Subject hote hai 

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको Cricket Umpire ki Salary Kitni hoti hai यह बताये है और इसी के साथ हम यह भी बताने की कोशिश किये है की Cricket Umpire Kaise bane तो क्या आपको Cricket Umpire ki Salary Kitni hai यह समझ में आई क्यूंकि इस आर्टिकल में हम Step By Step बताने की कोसिस किये है की कोनसे मैच में Umpire को कितना सैलरी दिया जाता है