B ED Me Kitne Subject hote hai | बीएड में कितने सब्जेक्ट होते है

0

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको B ED me kitne subject hote hai इसके बारे में बताने वाले है यदि आपको B Ed Me kitne Subject hote hai यह जानने में इंट्रेस्ट है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्यूंकि इस आर्टिकल में आपको B Ed Me kitne Subject hote hai यह तो बताया ही जायेगा साथ बीएड से जुडी और भी कई सारी जानकारी जानने को मिलेगी

b ed me kitne subject hote hai

अभी हम आपको आपको B Ed Me kitne Subject hote hai ये बताएँगे इसके साथ साथ यह भी बताएँगे की B ed kaise kare और बीएड में जितने भी सब्जेक्ट होते है उनके बारे में भी बताएँगे कुछ सब्जेक्ट के बारे में बहुत ही विस्तार से बताएँगे यानि की इस आर्टिकल में आपको बीएड से जुडी बहुत सारी पढ़ने को मिलेगी

बीएड में कोण कोण सी सब्जेक्ट होते है (Subject In Bachelor of Education)

बीएड में आपको बहुत सारी सब्जेक्ट देखने को मिल जाएगी लेकिन आप उन्ही सब्जेक्ट को लें जिनमें आपका इंट्रेस्ट हो और इसपे भी डिपेंड करता है की आप ग्रेजुवेशन कोनसी सब्जेक्ट से किये हो उसी के दुवारा आपको बीएड में सब्जेक्ट चुनने का मौका दिया जाता है बीएड करके आप एक शिक्षक बन सकते हो इसी लिए आप उन्ही सब्जेक्ट को लें जिनमें आप बहुत जाएदा रुचि लेते हो

क्यूंकि बीएड की एग्जाम किल्यर करने से कुछ नहीं हो सकता जबतक आप अपनी पढाई को बहुत ही अच्छे तरिके से नहीं पूरा करोगे तब तक आपके मन में यह सवाल चलता रहेगा की हम एग्जाम तो पास कर लिए लेकिन जब हमारी नौकरी लगेगी तब हम स्टूडेंट को कैसे पढ़येंगे इसी लिए अपने इच्छा के अनुसार सब्जेक्ट का चुनाव करें ताकि भविस्य में आपको दिक्कत ना हो

Most Read:- MBA Karne Ke Fayde | एमबीए करने के फायदे की जानकरी

जो स्टूडेंट साइंस कॉमर्स, और आर्ट्स लेकर पढाई किये होते है वह बीएड में कोई भी सब्जेक्ट को चुन सकते है यानि की ऐसे स्टूडेंट जो अपनी पढाई साइंस कॉमर्स, और आर्ट्स से पूरी किये है वह बीएड में कोई भी सब्जेक्ट ले सकता है

  • शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य – Education, Culture and Human Values
  • समग्र शिक्षा – holistic education
  • शिक्षा का दर्शन – philosophy of education
  • शैक्षणिक मनोविज्ञान – educational Psychology
  • मार्गदर्शन और परामर्श – Guidance & Counseling
  • शैक्षिक मूल्यांकन और आकलन – Educational Assessment and Assessment
  • जैविक विज्ञान प्राकृतिक विज्ञान – biological science natural science
  • व्यापार शारीरिक शिक्षा – business physical education

B Ed Me kitne Subject hote hai

  • विशेष शिक्षा – special education
  • अंग्रेज़ी – english
  • तमिल – Tamil
  • हियरिंग इम्पेरेड – hearing impaired
  • राजनीति विज्ञान -political Science
  • हिन्दी – Hindi
  • भौतिक विज्ञान – Physics
  • कंप्यूटर विज्ञान – computer science
  • अर्थशास्त्र – Economics
  • होम साइंस – Home Science
  • रसायन विज्ञान – chemistry
  • भूगोल – Geography
  • गणित – mathematics

अभी हम आपको जितने भी सब्जेक्ट के नाम बताये है ये सभी में से आप बीएड कर सकते हो

बीएड कैसे करे (How To Do B ED)

यदि आप बीएड करने की सोच रहे है तो आपको उससे पहले ग्रेजुवेशन कम्प्लीट करनी होगी यदि आप ग्रेजुवेशन की पढाई पूरी कर चुके है तो आप बीएड कर सकते है ग्रेजुवेशन में आप कोई भी सब्जेक्ट से पढाई करते हो तो आपको बीतये में एडमिशन बहुत ही आसानी से मिल जाएगी लेकिन ग्रेजुवेशन पूरी होनी चाहिए

जब आप बीए में एडमिशन लेने की सोचते हो तो आपके मन में यह ख्याल आता होगा की एडमिशन लेने के लिए एंट्रेस एग्जाम देना जरुरी है या नहीं तो आपको बतादूँ की बहुत सारे ऐसे कॉलेज हैं जो बिना एंट्रेस एग्जाम लिए आपको कॉलेज प्रोवाइड करते है और कुछ ऐसे भी कॉलेज है जो बिना एंट्रेस एग्जाम लिए एडमिशन नहीं देती है

Most Read:- BBA me Kitne Subject Hote hai | बीबीए में कौन-कौन से विषय होते हैं?

लेकिन जो बिना एग्जाम लिए एडमिशन देती है वह सबसे पहले स्टूडेंट का मेरिट निकलती है उसी के दुवारा उन्हें कॉलेज प्रोवाइड किया जाता है यदि आपका 10th 12th और ग्रेजुवेशन में मार्क्स बहुत अच्छे है तो आपको बहुत अच्छी कॉलेज दी जाएगी

B ED करने की योग्यता क्या है

यदि आप बीएड करना चाहते हो तो तो आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए जैसे यदि आप ग्रेजुवेशन करते हो तो उसमें कमसे कम 50% मार्क्स होनी चाहिए लेकिन बेहतर कहा जाये तो 55% अंक होने चाहिए क्यूंकि कुछ कॉलेज में 55% अंक से जाएदा माँगा जाता है इसी लिए कोसिस करें 55% से जाएदा मार्क्स लाने की

और यदि आपकी उम्र 21 वर्ष से कम है तो तो भी आप बीएड में एडमिशन नहीं ले सकते हो क्यूंकि बीएड में एडमिशन लेने के लिए कम से कम 21 वर्ष का होना चाहिए यह भी धायण में रखें

B ED कोर्स कितने साल की होती है

बीएड कोर्स पुरे 2 साल की कोर्स है यानि की बीएड करने के लिए आपको पुरे 2 साल तक पढाई करनी होगी यदि आप यह सोच रहे है की बीएड किये बिना हम टीचर बन सकते है या नहीं तो आपको बतादूँ की बिना बीएड किये आप किसी भी सरकारी स्कूल या कॉलेज में नहीं पढ़ा सकते बीएड की एग्जाम किल्यर करने के बाद ही आप शिक्षक बन सकते है

B ED करने में कितना खर्चा होता है

बीएड करने के लिए आपको बहुत जाएदा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्यूंकि यदि आप बीएड कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हो तो आपको बहुत कम पैसे खर्च करने होंगे और वही यदि बीएड कोर्स को आप किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हो तो आपको थोड़े जाएदा पैसे खर्छ करने बढ़ सकते है लेकिन हम आपको एक आंकड़ा दे देते है बीएड कोर्स को पूरा करने के लिए आपको लगभग 50000 से 70000 तक खर्च करने होंगे

B.Ed करने के क्या फायदे हैं?

बीएड करने का सबसे जाएदा फ़ायदा यही होता है की आप 1 से लेकर 10 क्लास तक के बच्चों को पढ़ा सकते है आप सोच रहे होंगे की 1 से लेकर 10 तक के बच्चों को हम बिना बीएड किये भी पढ़ा सकते है लेकिन ऐसा नहीं है यदि आप वाकिये में शिक्षक बनना चाहते है तो आपको बीएड कोर्स करनी ही होगी बिना बीएड किये आप शिक्षक नहीं बन सकते और ना नहीं किसी सरकारी स्कूल या कॉलेज में पढ़ा सकते है

B.Ed करने के बाद सैलरी

बीएड के बाद आपको बहुत अच्छा सैलरी मिल सकता है क्यूंकि ये एक टीचर की कोर्स है यदि आप बीएड की कोर्स करते हो तो आपको दो केटेगरी देखने को मिलता है एक TGT और दूसरा PGT लेकिन आपको सुरवता में TGT में 25000 से 35000 तक मिलता है और वंही यदि आप PGT के पद पे पढाई करवाते हो तो आपको 40000 से 50000 तक का सैलरी मिल जाता है ये सैलरी धीरे धीरे और भी बढ़ती है है

Most Read:- PhD karne ke fayde | पीएचडी करने के फायदे की पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में आपलोगों को B ED me kitne subject hote hai इसके बारे में बताया गया है क्या आपको B ED me kitne subject hote hai इसे बारे में अच्छे से पता चल और इसी आर्टिकल में हम आपको बीएड से जुडी काफी सारी जानकारी दिए है जैसे B ed kaise Kare और बीएड की पढाई के लिए आपको कितना पैसा खर्च करना होगा और बीएड कितने साल की होती है साथ में और भी कई सारी जानकारी देने की कोसिस किए है

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को जरूर भेजें ताकि उन्हें भी बीएड की कोर्स के बारे में अच्छे से पता चल सके उम्मीद करते है की यह आर्टिकल पढ़ कर आपको बहुत कुछ समझ में आया होगा