Mba Kitne Saal ka Hota hai | एमबीए कितने साल की होती है

0

दोस्तों आज हम आपको Mba kitne saal ka hota hai इसके बारे में जानकारी देंगे क्यूंकि बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट होते है जो अपना कॅरियर MBA कोर्स करके बनाना चाहते है इसी लिए हम आपको MBA से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है यदि आप भी एमबीए करने की सोच रहे है तो ये आर्टिकल को आपको पूरा पढ़ना चाहिए ताकि आपको एमबीए के बारे में विस्तार से समझ आ पाए

अभी हम आपको Mba course kitne saal ka hota hai इसके बारे में जानकरी तो देंगे ही साथ में यह भी बतायनेगे की MBA kaise Kare और 12 वीं के बाद एमबीए कोर्स कितने साल की होती है या फिर यदि आपने ग्रेजुवेशन की है और आप एमबीए करने की सोच रहे है तो आपको कितने साल देने होंगे MBA की कोर्स पूरा करने में

हर बच्चे का एक सपना होता है की वह पढ़ लिख कर Doctor, Engineer बने इसी लिए उन्हें बचपन से पढाई करवाई जाती है ताकि वह बड़ा होकर अपने पसंद के अनुसार पढाई कर सके तो सभी स्टूडेंट का एक जैसा सपना नहीं होता है इसी लिए 10th के बाद आपको अपने इंट्रेस्ट के अनुसार सब्जेक्ट लेने की अनुमति दी जाती है

Mba Kitne Saal ka Hota hai

और उसके बाद आपको एक खास कोर्स करने की भी विकल्प मिलती है जैसे में जिन्हे बिजनस वगेरा में अपना कॅरियर बनाने का इंट्रेस्ट होता है वह एमबीए की तरफ जाएदा अट्रेक्ट होते है क्यूंकि एमबीए करने के बाद आपको एक अच्छी नौकरी मिल सकती है या फिर आप चाहो तो अपना खुद का एक बिजनस सुरु कर सकते है

इसी लिए हम अभी एमबीए के बारे में विस्तार से जानने वाले है इसी लिए ये कोसिस करें की इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़े ताकि आपको एमबीए से रिलेटेड सारी जानकारी मिल जाये

एमबीए कितने साल की होती है (Mba kitne saal ka hota h)

एमबीए कितने साल का होता है इसके बारे में जाने तो एमबीए करने में आपको 2 साल का समय लगता है क्यूंकि एमबीए की अवधि 2 साल की होती है लेकिन इसमें यदि आप 12 वीं के बाद एमबीए करते हो तो कुछ साल बढ़ जातें है जिनके बारे में निचे विस्तार से बताया गया लेकिन खास तोर पे कहा जाये तो एमबीए 2 साल की ही होती है

इंडिया में आपको बहुत सारे ऐसे कॉलेज मिल जायेंगे जंहा पे आपको एमबीए की कोर्स करवाई जाएगी अभी के समय में लगभग सभी स्टेट्स में ऐसे कॉलेज खुल गए है जिसमें आपको एमबीए की कोर्स करवाई जाएगी क्यूंकि एमबीए बहुत ही पॉपुलर कोर्स है जिसे काफी सारे लोग करने में इंट्रेस्ट रखते है

Most Read:- MBA Karne Ke Fayde | एमबीए करने के फायदे की जानकरी

इस कोर्स में आपको केवल और केवल बिजनस से जुडी पढाई करवाई जाती है ताकि आप भविष्य में अपना कॅरियर खुद भी बना सको क्यूंकि एमबीए करने वाले स्टूडेंट के पास इतना नॉलेज हो जाता है की वह अपना खुद का भी कोई कंपनी खोल कर उसे ग्रो करवा सके

और उससे अच्छी खासी पैसे कमा सके और एमबीए करके आप कोई अच्छी Job भी पा सकते हो लेकिन आपको अपनी बहुत म्हणत के साथ करनी है जिसके बाद भविष्य में आपको किसी तरह की कोई समस्या ना आये और यदि आये भी तो आप उसे आसानी से सॉल्व कर सको

जो स्टूडेंट अपने आप को एक मैनेजर के रूप में देखना चाहते है उनके लिए भी यह कोर्स बेस्ट है क्यूंकि एमबीए करने के बाद आप financial Manager, HR Manager, IT Manager और भी कई सारी ऑप्शन मिलेगी इस कोर्स को पूरा करने के बाद लेकिन आपको पढाई पुरे म्हणत के साथ करनी होगी एमबीए के नौकरी के बारे में निचे विस्तार से बताया गया है

ग्रेजुएशन के बाद MBA Course कितना साल का होता है

यदि आप ग्रेजुवेशन के बाद एमबीए में एडमिशन लेना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से ले सकते है और बात करें ग्रेजुवेशन के बाद एमबीए करने की अवधि की तो ग्रेजुवेशन करने के बाद आपको 2 साल लगेंगे एमबीए पूरा करना में यानि की ग्रेजुवेशन के बाद 2 साल की अवधि होती है एमबीए करने की और यदि आप ग्रेजुवेशन से पहले 12 वीं के बाद ही एमबीए करने की सोचते है तो इसे भी आप कर सकते है इसके बारे में भी आपको विस्तार से बताया गया है

और यदि आप एमबीए में एडमिशन लेना चाहते है ग्रेजुवेशन के बाद तो आपको एक एंट्रेस एग्जाम देनी होगी तभी आप एमबीए में एडमिशन ले पाओगे और ओ एंट्रेस एग्जाम CAT, MAT, GMAT और NMAT के नाम से होता है इनमे से किसी एक की एग्जाम को किल्यर करके आप एमबीए में एडमिशन ले सकते हो इसके इलावा और भी एंट्रेस एग्जाम है जिन्हे किल्यर करने के बाद आप एमबीए में एडमिशन ले सकते है

12वीं के बाद MBA Course कितने साल का होता है?

यदि आप 12 वीं के बाद एमबीए करने की सोचते है तो ये भी अच्छा हो सकता है यदि आपका इंट्रेस बिजनस के फिल्ड में कॅरियर बनाने की है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है क्यूंकि 12 वीं के बाद आपको MBA के साथ BBA भी करवाई जाती है यानि BBA+MBA इसी लिए हम यह कह सकते है की 12 वीं के बाद एमबीए करने से आपको पूरी ज्ञान मिल जाएगी बिजनस से रिलेटेड इससे आप एक बहुत ही अच्छी पोस्ट पे जॉब भी कर सकते हो

या फिर आप अपनी खुद की बहुत ही अच्छी कम्पनी बना सकते है और उसे बहुत ही ऊंचाई तक ले जा सकते हो क्यूंकि एमबीए में आपको बिजनस को आगे बढ़ाने के तरीके बताये जाते है एमबीए में हर ओ बातें बताई जाती है जो बिजनस में उपयोग किया जाता है लेकिन 12 वीं के बाद आप किसी यूनिवर्सिटी में ही एडमिशन ले सकते हो

Most Read:- BBA me Kitne Subject Hote hai | बीबीए में कौन-कौन से विषय होते हैं?

कोण कोण एमबीए कोर्स को कर सकता है

एमबीए को कोण कोण कर सकता है ये कोई खास सवाल नहीं है क्यूंकि एमबीए को हर ओ स्टूडेंट कर सकता है जिनको एमबीए करने में रूचि हो लेकिन ग्रेजुवेशन के बाद जो एमबीए करना चाहते है उन्हें ग्रेजुवेशन में 50% मार्क्स से जाएदा लानी होगी और जो लोग 12 वीं के बाद एमबीए में एडमिशन लेना चाहते है उन्हें किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाता है ग्रेजुवेशन वालों को एक एंट्रेस एग्जाम भी किल्यर करनी होती है इसी लिए एमबीए को हर ओ इंसान कर सकता है जो एमबीए में रूचि रखता है

MBA करने के बाद नौकरी

यदि आप यह सोच रहे है की एमबीए करने के बाद हमें नौकरी मिलेगी या नहीं तो आपको बतादूँ की यदि आप एमबीए की कोर्स को पूरा करते हो तो आपको बहुत सारी जॉब देखने को मिलेगी जिनमे आप जॉब कर सकते है जैसे Finance sector, Banking sector, marketing sector इसके इलावा बहुत सारे सेक्टर में आप जॉब कर सकते है और आप चाहो तो किसी कंपनी में जॉब कर सकते हो क्यूंकि कम्पनी एमबीए किये हुए स्टूडेंट को ढूंढते रहती है और बहुत सारे ऐसे भी लोग होतें है जो कम्पनी में जॉब कर रहे है

और यदि आप अपनी पढाई बहुत ही अच्छे ढंग से करते हो तो आपको बड़ी बड़ी कम्पनी में भी जॉब मिल सकती है ये डिपेंड करता है की आप अपनी पढाई कितने अच्छे से किये है और आप चाहो तो बैंक में मैनेजर भी बन सकते हो यानि की एमबीए करने के बाद आपको बहुत सारी जॉब Opportunities देखने को मिलेंगे लेकिन आपको अपनी पढाई को बहुत ही बेहतर ढंग से करनी होगी

क्यूंकि आप अपनी पढाई अच्छे ढंग से करेंगे तो आपकी प्लेसमेंट भी अच्छी कम्पनी में होगी इसी लिए एमबीए भी एक बहुत अच्छी विकल्प हो सकती है अच्छी कॅरियर बनाने की और कुछ नहीं भी कर पाएंगे तो आपके पास जो नॉलेज होगी उसके दुवारा अपना खुद का एक बिजनस भी स्टार्ट कर सकते हो इसी लिए हम यह कह सकते है की एमबीए कोर्स बहुत ही अच्छी कोर्स है कॅरियर बनाने के मामले में

एमबीए कैसे करे How To Do MBA Course

यदि आप एमबीए करने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले ग्रेजुवेशन कम्प्लीट करनी होगी और ग्रेजुवेशन में कम से कम 50% अंक से जाएदा लानी होगी और आप 12 वीं के बाद भी एमबीए में एडमिशन ले सकते है इसके लिए आपको किसी यूनिवर्सिटी से एमबीए की कोर्स को पूरा करनी है

यदि आप ग्रेजुवेट हो तो आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होगा एमबीए में एडमिशन लेने के लिए जिसके बारे में ऊपर में ही बता दिया गया है और यदि आप 12 वीं के बाद एमबीए करने की सोच रहे है तो उसके लिए आपको कोसिस करना है 12th Commerce सब्जेक्ट से करने की ताकि आपको आगे आसानी हो और जब आप एंट्रेस एग्जाम किल्यर कर लेते हो तो आपको एडमिशन दे दिया जाता है जिसके बाद आप अपनी एमबीए की पढाई पूरी कर सकते है

Most Read:- B ED Me Kitne Subject hote hai | बीएड में कितने सब्जेक्ट होते है

Conclusion 

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको Mba kitne saal ka hota hai इसके बारे में बताये है क्या आपको ये आर्टिकल पढ़ने में मजा आया क्यूंकि हम इस आर्टिकल में MBA से जुडी जानकारी बहुत ही विस्तार से दिए है हम आपको यह भी बताये है की MBA kaise Kare इसके इलावा और भी कई सारी जानकारी दिए है

तो सायद आपको Mba kitne saal ka hota h ये आर्टिकल पसंद आई होगी यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी तो हमें कमेंट में जरूर बताये और इसके इलावा और भी किसी तरह की जानकारी चाहिए तो हमें कम्मेंट में जरूर पूछे