IPS Kaise bane | आईपीएस क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

0

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको IPS Kaise bane इसके बारे में बताने वाले है क्या आपको यह जानने में इंट्रेस्ट है की ips officer kaise bane तो इस आर्टिकल को आपको बहुत ही धायण से पढ़नी है क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको ips से जुडी बहुत सारी जानकरी देने वाले है जैसे आईपीएस कैसे बने? (How to become an IPS officer in hindi?)

IPS banne ke liye konsa exam dena padta hai और IPS Ki Taiyari Kaise Karen, IPS Qualification In Hindi क्या होनी चाहिए और साथ में IPS Exam Pattern in hindi के बारे में भी आपको जानकारी देने वाले है

यदि आप IPS Kaise bane यह जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है क्योंकि आज हम इस article के माध्यम से ips officer kaise bane इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी को जानने वाले है और इससे सम्बंधित सभी चीजों को आज जानने वाले है अगर आप भी आईपीएस के बारे में जानने में उत्साह रखते है तो आप इस आर्टिकल को आगे तक पढ़ सकते है

ips kaise bane

बहुत से युवाओं का सपना होता है कि वे आगे चलकर अपना कॅरियर पुलिस के क्षेत्र में बनाये और समाज सेवा करने का अवसर प्राप्त करे लेकिन जितना सोचा जाता है इसका एग्जाम उतना आसान नही होता है क्योंकि इसका एग्जाम यूपीएससी द्वारा आयोजित किया जाता है इसके लिए आपको दिन रात मेहनत करनी होती है साथ ही आपको पढ़ाई में अधिक समय देना होता है वैसे IPS Kaise bane जानने के पहले हम यह जान लेते है कि आईपीएस क्या होता है और इसके कार्य क्या होते है

आईपीएस क्या होता है? (What is IPS in hindi)

IPS का फुल फॉर्म Indian Police Service होता है हिंदी में आईपीएस का फुल फॉर्म भारतीय पुलिस सेवा होता है हर जिले में एक IPS अधिकारी ही अधिकारियों के पुलिस अधीक्षक (SP) और पुलिस उपायुक्त (DSP) का प्रमुख होता है। यह एक ऐसा पॉस्ट होता है जिसके द्वारा आप इसमें ट्रेनी आईपीएस से लेकर डीजीपी या इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीबीआई चीफ तक पहुंच सकते है अगर बात किया जाए एक आईपीएस अधिकारी के कार्य की तो इसका सबसे मुख्य कार्य कानून और व्यवस्था बनाए रखना होता है

Most Read:- MBA Karne Ke Fayde | एमबीए करने के फायदे की जानकरी

और अपने अधिकारी क्षेत्र में अपराध रोकने की जिम्मेदारी भी एक आईपीएस अधिकारी की होती है एक IPS का जो नियंत्रणकर्ता होता है वो गृह मंत्रालय होता है यानी कि एक आईपीएस गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती है एक आईपीएस अधिकारी ही आगे चलकर राज्य का Director General of Police (DGP) बनता है जो कि राज्य स्तर का एक शक्तिशाली पुलिस अधिकारी होता है

अगर आपका भी सपना है कि आप भी किसी जिले का एक आईपीएस अधिकारी बने तो हम आपको बता दें कि इसकी तैयारी आप अभी से ही शुरू कर दें आप जितना जल्दी और जितनी मेहनत से इस एग्जाम के लिए तैयारी करते है उतना ही आपको यूपीएससी का एग्जाम देने में आसानी होती है।

आईपीएस कैसे बने? (How to become an IPS officer in Hindi?)

दोस्तों हम आपको बता दें कि आईपीएस बनने के लिए आपको 10वीं और 12वीं की कक्षा पास करनी होती है साथ ही आपको अपने स्नातक (Graduation) की परीक्षा अच्छे नंबर से पास करना होता है आप किसी भी Subjects से ग्रेजुएशन कम्पलीट कर सकते है आईपीएस बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स लाना होता है

वैसे तो IPS Banne Ke Liye ग्रेजुएशन में प्रतिशत का कोई मापदंड नहीं होता है क्योंकि आईपीएस बनने के लिए आपको Union Public Service Commission द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा देनी होती हैं और इसमें आपको काफी अच्छे नंबर से पास करने होते है क्योंकि इस एग्जाम में कॉम्पिटिशन अधिक करनी होती है।

जैसे कि हम आपको बता देते है कि एक आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आपको यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम देना होता है जो भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है भारत मे प्रत्येक वर्ष एक लाख से भी अधिक उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए बैठते है जिसमे से मात्र 500 से 600 तक ही ऐसे उम्मीदवार होते है जो इस एग्जाम को Qualify करके इंटरव्यू तक पहुंचते है और आईपीएस बनते है।

दोस्तों अब हम आगे जानते है कि UPSC द्वारा आयोजत Civil Service Exam का Pattern कैसा होता है यह एग्जाम किस प्रकार से आयोजित किया जाता है, और प्रत्येक एग्जाम पेपर कितने कितने मार्क्स के होते है

IPS EXAM PATTERNS

दोस्तों जैसे कि हम जानते है कि भारतीय पुलिस सेवा यानी IPS में सीधी भर्ती, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) के माध्यम से की जाती है अगर बात किया जाए यूपीएससी एग्जाम की तो यह परीक्षा तीन चरणों मे लिया जाता है पहला चरण में आपको लिखित परीक्षा देना होता है

और दूसरे चरण में भी लिखित परीक्षा होती है तीसरा चरण में फिर आपका इंटरव्यू लिया जाता है जब इंटरव्यू में सफल हो जाते है तो फिर आपका फिजिकल टेस्ट भी लिया जाता है यानी कि आपको Preliminary Exam, Main Exam और Personal Interview देना होता हैं आइए इसे हम अच्छी तरह से जानते है

प्रेलिमिनारी परीक्षा (Preliminary Exam):- सबसे पहले आपको प्रेलिमिनारी परीक्षा देनी होती है यह यूपीएससी का प्रथम परीक्षा होती है और इसका आयोजन जून से लेकर अगस्त के बीच में की जाती है इसमें आप से दो प्रश्न पत्र पूछे जाते हैं (CSAT/General Studies –I और CSAT/General Studies –II) दोनों प्रश्न पत्रों में आप से 200 – 200 अंको के प्रश्न पूछे जाते हैं यानी कि यह परीक्षा पूरे 400 अंको की होती है

इसके लिए आपको प्रत्येक पेपर के 2-2 घंटे का समय दिया जाता है आपको दोनों पेपर का एग्जाम देना अनिवार्य होता है दोनों ही पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होती है और इसमे सारे प्रश्न Objective (मल्‍टीपल च्‍वॉइस क्‍वेश्‍चन) होते हैं यानि हर प्रश्न के उत्तर के लिए 4 विकल्प दिए होते हैं जिसमे से आपको केवल एक का चुनाव करना होता है हम आपको बता दें कि इसमे Negative Marking भी होती हैं जब आप इस एग्जाम को अच्छी तरह से क्लियर कर लेते है तो ही आप अगले एग्जाम के लिए यानी कि main exam के लिए योग्य होते है

इसके पेपर I में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाते है

• राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय करंट अफेयर्स
• भारत और विश्‍व का भूगोल
• आर्थिक और सामाजिक विकास (sustainable development, poverty, population)
• इनवायरमेंटल इकोलॉजी
• बायो-डायवर्सिटी
• भारतीय राजतंत्र और गवर्नेंस (Constitution, Political System, Panchayati Raj, Public Policy)
• क्‍लाइमेट चेंज
• जनरल साइंस इत्यादि।

इसके पेपर II में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाते है

• कॉम्प्रिहेंशन
• बेसिक न्‍यूमरेसी
• डिसिजन मेकिंग
• प्रॉब्‍लम सॉल्विंग
• डेटा इंटरप्रिटेशन
• लॉजिकल रीजनिंग
• इंटरपर्सनल स्किल्‍स
• जनरल मेंटल एबिलिटी
• एनालिटिकल एबिलिटी

मेन परीक्षा (Main Exam):- जब आप Preliminary Exam क्लियर कर लेते है तो फिर आपको main exam देना होता है इस परीक्षा में आपको 9 पेपर का एग्जाम देना होता हैं। जिसमे 7 पेपर Merit के होते हैं और 2 भाषा के होते है यानी क्वालीफाइंग होते हैं इन 2 पेपर में सिर्फ आपको पास करना होता है इसके अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाते हैं और बाकी 7 पेपर का अंक मेरिट लिस्ट में जोड़ी जाती है

इसके प्रत्येक पेपर 250-250 अंको के होते है यानी कि यह पेपर कुल 1750 नंबर के होते है। इस परीक्षा में 2 तरह के प्रश्न होते हैं बहुविकल्पीय भी और लिखित यानी कि निबंध के प्रकार के भी। जब आप यह परीक्षा क्लियर करते तो इसके बाद आप साक्षात्कार (Personal Interview) के लिए योग्य बनते हैं

साक्षात्कार (Personal Interview):- दोस्तों यह सबसे अंतिम एग्जाम होता है जब उम्मीदवार इस जगह पर पहुंचते है तो उसे कुछ राहत मिलती है। पर हम आपको बता दें कि यह भी बहुत ही काफी डिफिकल्ट होता है बहुत से उम्मीदवार यहां तक आके भी आईपीएस अधिकारी नही बन पाते है इस साक्षात्कार के 275 अंक होते हैं यह लगभग आधे घंटे से 45 मिनट तक चलता हैं। इसमे आपका आत्मविश्वास, खुद को प्रस्तुत करने की क्षमता, आपके विचार, व्यक्तित्व, रवैया आदि को परखा जाता हैं।

इस प्रकार से आपको आईपीएस अफसर बनने के लिए कुल 2025 (1750+275) नंबर का एग्जाम देना होता है।

परन्तु दोस्तों UPSC का एग्जाम देने से पहले यह जान लेना अति आवश्यक होता है कि एक आईपीएस अधिकारी बनने के लिये आप मे क्या क्या योगयता होनी चाहिए क्योंकि आईपीएस की योग्यता के बिना आप आईपीएस ऑफिसर नही बन सकते है इसलिए आगे हम जानते है कि एक आईपीएस अधिकारी बनने के लिए क्या क्या योग्यता होना अनिवार्य है

आईपीएस बनने के लिए योग्यता – (Abilities to become an IPS in hindi)

1. आईपीएस बनने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय नागरिक होने चाहिए तभी आप UPSC के एग्जाम में शामिल हो सकते है परन्तु चाहे तो नेपाल और भूटान के नागरिक भी भारत मे UPSC का एग्जाम दे सकते है और एक भारतीय आईपीएस बन सकते है।

2. आईपीएस बनने के लिए आपका उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच होना चाहिए। यदि आपका उम्र 21 से कम है या फिर 32 वर्ष से अधिक है तो आप UPSC के एग्जाम में बैठने योग्य नही है। परंतु यह अलग अलग वर्ग के लिए अलग अलग होता है जैसे

Most Read:- BSc me Kitne Subject Hote Hai | बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते है

General cast के लिए निर्धारित उम्र सीमा 21-32 वर्ष होता है जिसमे उन्हें UPSC के एग्जाम में बैठने के लिए मात्र 6 प्रयास होते है।

OBC के लिए निर्धारित उम्र सीमा 21-35 वर्ष (+3 साल की राहत) होती है और इन्हें सिविल सर्विस एग्जाम में बैठने के लिए 9 प्रयास दिए जाते है।

SC/ST कास्ट के लिए उम्र सीमा 21-37 वर्ष (+5 साल की राहत) होती है और ये अपने निर्धारित उम्र सीमा तक UPSC के एग्जाम में बैठ सकते है।

3. लम्बाई (Height):- अगर आप आईपीएस बनना चाहते है तो आपकी लम्बाई होना बहुत जरूरी होता है आईपीएस बनने के लिए पुरुषों की लम्बाई कम से कम 165 सेमी यानी कि 5 feet 5 inches और वहीं स्त्रियों की लम्बाई कम से कम 150 सेमी यानी कि 4 feet 12 inches तक होनी चाहिए।

4. छाती (Chest):- अगर बात करे चेस्ट की तो एक IPS बनने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की छाती की चौड़ाई कम से कम 84 सेमी होनी चाहिए और वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 79 सेमी होनी चाहिए।

5. नेत्र दृष्टि (Eye Sight):- स्वस्थ आंखों का दृष्टि 6/6 या 6/9 होना चाहिए और कमजोर आंखों का दृष्टि 6/12 या 6/9 होना चाहिए। द्विनेत्री दृष्टि आवश्यक हैं। आँखो पर दूर के नंबर -4.00D से ज़्यादा नहीं होने चाहिए और नज़दीक के नंबर +4.00D से ज़्यादा नहीं होने चाहिए।

आईपीएस बनने के लिए UPSC की तैयारी कैसे करें?

जैसे कि हमने आपकी पहले ही बताया कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विस की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती है इसलिए यह सबसे अच्छा और बेहतर होगा कि आप इनकी तैयारी करना 10वीं कक्षा के तुरंत बाद से शुरू कर दें। फिर आप अपनी मर्जी से किसी भी विषय से अपना स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री 50% से अधिक मार्क्स के साथ प्राप्त करे वैसे स्नातक की मार्क्स से UPSC के एग्जाम पर कोई प्रभाव नही पड़ता फिर भी आप कोशिश करे कि आप स्नातक की एग्जाम में बेहतर करे।

अगर आप 11वीं और 12 वीं कक्षा को अच्छे तरह से पढ़ते है तो आपको आगे बहुत मदद मिल जाती है इसलिए आप इनकी विषयों पर अधिक ध्यान दें। सिविल सर्विस एग्जाम में अधिकतर प्रशन सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, आदि) से ही आते है। भारतीय संस्कृति,विदेशी संबंध,जैव विविधता,सामाजिक मुद्दे, टेक्नोलोजी,सुरक्षा,संविधान, विश्व इतिहास,भारतीय अर्थ व्यवस्था,क्लाइमेट चेंज, इत्यादि से भी प्रश्न पूछे जाते है इसलिए आप इन सभी विषयों पर भी अधिक से अधिक ध्यान दें

Most Read:- Government Teacher Kaise Bane | सरकारी टीचर कैसे बने पूरी जानकरी

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको IPS Kaise bane इसके बारे में बताये है क्या आपको ips officer kaise bane ये अच्छे से समझ में आ गया क्यूंकि हमने इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तार से जानने की कोसिस कि है IPS Kaise bane इसके बारे में यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी तो इसे आप अपने दोस्तों को जरूर भेजें ताकि उन्हें भी समझ में आये

वैसे इस आर्टिकल में हम आपको ips से रिलेटड बहुत सारी जानकारी दिए है जैसे जैसे आईपीएस कैसे बने? (How to become an IPS officer in hindi?) IPS banne ke liye konsa exam dena padta hai और IPS Ki Taiyari Kaise Karen, IPS Qualification In Hindi क्या होनी चाहिए और साथ में IPS Exam Pattern in hindi ये सब यदि अभी भी आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल है तो हमें कम्मेंट में जरूर पूछे आपको आपका जवाब जरूयर दिया जायेगा