Doctor banne ke liye kitne percentage chahiye और Doctor Kaise Bane

0

अभी हम आपको Doctor banne ke liye kitne percentage chahiye इसके बारे में जानकारी देने वाले है क्यूंकि बहुत सारे स्टूडेंट का ये सपना होता है की वह पढ़ लिख कर एक सफल आदमी बने इसी लिए अभी हम कोसिस करेंगे की आपको Doctor banne ke liye kitne percentage chahiye इसके बारे ही विस्तार से पता चले

आपको बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट मिल जायेंगे जो अपनी पढाई डॉक्टर के फिल्ड में करना चाहते है और अपनी कॅरियर बनाने के लिए डॉक्टर की पढाई का चुनाव करते है तो आप भी उनमे से एक है जो अपनी padhai डॉक्टर के छेत्र में बनाना चाहते है तो ये आर्टिकल में आपको बहुत ही विस्तार से पता चल जायेगा की Doctor banne ke liye kitne percentage chahiye और Doctor Kaise Bane

Doctor banne ke liye kitne percentage chahiye

अभी हम आपको Doctor banne ke liye kitne percentage chahiye ये तो बताएँगे ही साथ में यह भी बताऊंगा की Doctor kaise bane और 10वीं और 12वीं में आपको कितना percentage लाना है यानि की इस आर्टिकल में Doctor banne ke liye kya kare इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा

अभी हम आपको यह भी बतायंगे की एंट्रेस एग्जाम में आपको कितना नंबर लाना है जो आप डॉक्टर बनने के लिए काबिल हो सकते है इसी लिए कोसिस करे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की

Doctor banne ke liye kitne percentage chahiye

अभी के समय में बहुत सारे स्टूडेंट डॉक्टर बनने की चाह रखते है लेकिन डॉक्टर की पढाई थोड़ी जाएदा होती है ये तो आपको पता ही है की डॉक्टर बनने के लिए बहुत जाएदा मेहनत करनी होती है इसी लिए स्टूडेंट यह पहले ही जानना चाहते है की Doctor banne ke liye kitne percentage chahiye यह सवाल हर ओ स्टूडेंट के मन में आता है जो डॉक्टर की पढाई करना चाहते है

Most Read:- Mba Kitne Saal ka Hota hai | एमबीए कितने साल की होती है

तो यदि आप 10 की एग्जाम देने वाले है तो आपको कोसिस करना है की 60% अंक से जाएदा लाएं क्यूंकि 10th में कम से कम 60% लाना अनिवार्ये है और 12th में कोसिस करें 50 % लाने की क्यूंकि 12th में 50% से जाएदा लाना होगा तभी आपको medical Entres Exam में बैठने का मौका मिलेगा

क्यूंकि medical एंट्रेस एग्जाम दिए बिना आप Doctor के फिल्ड में नहीं जा सकते है यदि आपको किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको मेडिकल एंट्रेस एग्जाम देना ही होगा 12वीं क्लास के बारे में हम केवल एक आंकड़ा दिए है पर्सेंटेज लाने की लेकिन आपको कोसिस करना है 60% से जाएदा लाने की क्यूंकि 12वीं का मार्क्स बहुत जाएदा भूमिका निभाती है आपको कोई अच्छी कॉलेज में एडमिशन दिलाने की लेकिन फिर भी हम और विस्तर से जान लेते है

Doctor बनने के लिए 10th में कितने परसेंटेज चाहिए

यदि आप डॉक्टर बनने की रूचि रखते है तो आपको अपनी पढाई 10वीं के बाद से सुरु कर देना चाहिए क्यूंकि डॉक्टर की पढाई बहुत आसान नहीं होती है डॉक्टर बनने के लिए आपको काफी जाएदा मेहनत करनी पड़ती है और जब आप 10वीं क्लास पास करते हो तो आपको साइंस सब्जेक्ट से पढाई करने होती है

और साइंस सब्जेक्ट में भी आपको अलग अलग सब्जेक्ट देखने को मिलेंगे तो जिसे डॉक्टर बनने की चाह होती है वह अपनी पढाई बायोलॉजी लेकर करते है क्यूंकि बायोलॉजी में ही आपको जीव जंतुओं के बारे में पढ़ाया जाता है लेकिन यदि आप 10th में अच्छे मार्क्स नहीं लाओगे तो आप 11th में साइंस सब्जेक्ट नहीं ले पाओगे क्यूंकि जो स्टूडेंट 10th में मार्क्स कम लाते है उन्हें कॉमर्स या आर्ट्स लेना पढता है

वह साइंस नहीं ले सकते है इसी लिए आपको 10th में कमसे कम 60% से जाएदा लाने है की ताकि आप साइंस सब्जेक्ट से आगे की पढाई कर सको और साइंस स्ट्रीम से पढाई करने के लिए कम से कम 60% अंक लाना बहुत जरुरी है

Doctor बनने के लिए 12th में कितने परसेंटेज चाहिए

यदि आप डॉक्टर के फिल्ड में जाना चाहते है तो भी आपको 12वीं में अच्छे मार्क्स लाने है क्यूंकि 12वीं के बाद आपको कोई ऐसी कोर्स करनी होती है जिससे आप एक डॉक्टर बन पाओ उनमे एक एमबीबीएस कोर्स होता है जिसे करने के बाद आपके नाम के आगे (डॉ.) लग जाता है और एमबीबीएस करने के लिए आपको 12वीं में कमसे कम 50% से जाएदा लाना होगा ताकि आपको एमबीबीएस कोर्स के लिए किसी कॉलेज में एडमिशन मिल जाये

और केवल 12वीं के मार्क्स के दुवारा एडमिशन नहीं दिया जाता है इसके लिए आपसे एक एंट्रेस एग्जाम भी लिया जाता है उस एंट्रेस एग्जाम का नाम NEET होता है ये बहुत जाएदा पॉपुलर एग्जाम है इसमें बहुत सारे बच्चें शामिल होतें हैं यह एक एंट्रेस एग्जाम है इसे देकर आप एक अच्छी सी कॉलेज पा सकते है एमबीबीएस की कोर्स करने के लिए

और ये एंट्रेस एग्जाम उतना भी आसान नहीं होता है इसमें आपको थोड़ी जाएदा मेहनत करनी होती है क्यूंकि यह एक एंट्रेस एग्जाम है इसके माधियम से आपको एक अच्छी कॉलेज प्रोवाइड की जाती है इस एग्जाम को क्रेक करने के लिए आपको 11वीं से ही तयारी सुरु कर देनी होगी यदि आप इस एग्जाम को क्रेक करने की सोच रहे है तो इसकी तयारी आप अभी से ही सुरु कर दें ताकि यह एग्जाम आपसे क्रेक हो जाये इस एग्जाम को क्रेक करने के लिए आप चाहो तो अलग से कोचिंग वगेरा भी कर सकते हो जिससे आपको आसानी होगी NEET एग्जाम किल्यर करने में

Doctor बनने के लिए एंट्रेस एग्जाम में कितने नंबर चाहिए

डॉक्टर बनने के लिए आपको 12वीं के बाद एंट्रेस एग्जाम देना होगा उसके बाद आप एमबीबीएस की कॉलेज में एडमिशन ले पाओगे और उसी एंट्रेस एग्जाम के माध्यम से आपकी कोई कॉलेज में एडमिशन हो सकती है उसी एंट्रेस एग्जाम के मार्क्स के बेसेस पे आपको कॉलेज दिया जायेगा और उस एंट्रेस एग्जाम का नाम NEET है और NEET का फुल फ्रॉम National Eligibility Cum Entrance Test होता है

Most Read:-  BBA me Kitne Subject Hote hai | बीबीए में कौन-कौन से विषय होते हैं?

और ये एग्जाम राष्ट्रीय स्तर पे जारी की जाती है जिससे सभी बच्चें इस एग्जाम में हिस्सा ले सकते है आप सोच रहे होंगे की प्राइवेट कॉलेज की क्या प्रकिर्या है तो आपको बता दूँ की प्राइवेट कॉलेज में आपको एडमिशन बहुत ही आसानी से मिल जाएगी इसके लिए आपको एंट्रेस एग्जाम देना जरुरी नहीं होता है प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन बहुत ही आसानी से मिल जाती है लेकिन प्राइवेट कॉलेज की फीस बहुत ही जाएदा होती है

जिसे सभी बच्चें afford नहीं कर पाते है इसी लिए सरकारी कॉलेज में आपको एडमिशन के लिए एक एंट्रेस एग्जाम देना होता है जिसमें बहुत कम पैसों में एमबीबीएस कोर्स हो जाती है इसी लिए कोसिस करें एंट्रेस एग्जाम किल्यर करके एडमिशन लेने की

कुछ ऐसे भी कॉलेज मिल जायेंगे जिसमें वह खुद से आपकी एंट्रेस एग्जाम लेंगी जिनमें यदि आप अच्छे मार्क्स के साथ पास होते हो तो आपको अच्छी मेडिकल कॉलेज प्रोवाइड करेगी उद्धरण के लिए AIIMS और JIPMER जैसे कॉलेज है जो आपकी एंट्रेस एग्जाम लेगी आप चाहे तो इस सब में से किसी भी कॉलेज के लिए एंट्रेस एग्जाम दे सकते है

और यदि आप NEET एग्जाम क्रेक करना चाहते है तो इसमें आपको 180 प्रश्न देखने को मिलते है और तीन सब्जेक्ट जिसमें फिजिक्स और केमिस्ट्री 45-45 प्रश्न के होते है और बायोलॉजी 90 प्रश्न के होते है और सभी क्वेश्चन 4 नंबर के होते है सभी मिलाकर 720 नंबर होते है जिनमे से आपको 500 से जाएदा अंक लाने होतें है बहुत अच्छे कॉलेज पाने के लिए इसी लिए यदि आप NEET क्रेक करना चाहते है तो कोसिस कीजिएगा 500+ मार्क्स लाने की

हर स्टूडेंट का ये सोच होता है की वह अपनी पढाई बहुत अच्छे से करे ताकि उनकी कॅरियर बहुत अच्छी फिल्ड में बन सके उसमें एक डॉक्टर का फिल्ड आता है जिसमें वह अपनी अच्छी कॅरियर बना सके लेकिन डॉक्टर की पढाई में बहुत जाएदा पैसे लगते है इसी लिए सर्कार के दुवारा NEET एग्जाम आयोजित करवाई जाती है जिसके बाद आपको कोई सरकारी कॉलेज दिया जाता है इसी लिए थोड़ा मेहनत करके आप NEET एग्जाम को किल्यर करके अपनी आगे की पढाई पूरी करें

डॉक्टर कैसे बने (Doctor Kaise Bane) 

डॉक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले 10th पास करनी है ओ भी अच्छे नंबरों के साथ और उसके बाद 12वीं क्लास की पढाई करें बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ जब 12वीं कम्प्लीट हो जाये तो एक एंट्रेस एग्जाम किल्यर करें एमबीबीएस कोर्स के लिए और एमबीबीएस की पढाई पूरी करें उसके बाद इंटरशिप किल्यर करें डॉक्टर बनने के लिए

Most Read:-  NEET ki fees kitni hai | नीट की फीस कितनी है पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Doctor banne ke liye kitne percentage chahiye इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताये है और यह भी बताया हूँ की Doctor Kaise Bane तो यदि आपको डॉक्टर बनने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए इसके बारे में और कुछ जानकारी लेनी हो तो हमें कम्मेंट में जरूर पूछे आप चाहे तो Education से सम्बंधित Question पूछ सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे आपको सही उत्तर देने की