D Pharma Karne Ke Fayde | डी फार्मा करने के फायदे?

0

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको D Pharma karne ke fayde के बारे में बताने वाले है क्या आपको भी डी फार्मा करने के फायदे के बारे में जानने में इंट्रेस्ट है यदि हाँ तो ये आर्टिकल में कहि हुई बातें आपको फ़ायदा पहुंचा सकती है इसमें आपको D Pharma karne ke fayde के बारे में बताया गया है यदि आप D Pharma करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आपको D Pharma karne ke fayde के बारे में पहले से ही पता चल सके।

यदि आप D Pharma karne ke fayde के बारे में जान जाते हो तो इससे आपको भविस्य में बहुत फ़ायदा भी हो सकता है क्यूंकि बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो किसी भी कोर्स की पढाई कर लेते है बिना उसके फायदे के बारे में जाने इससे होता ये है की आपको उस कोर्स के बारे में उतना अच्छा से पता नहीं होता की उस कोर्स में कॅरियर स्कोप क्या है कितना जल्दी जॉब वगेरा मिलता है ये सभी चजी के बारे में यदि आप पहले से ही जान लेंगे तो आपको कोई भी कोर्स को करने में मजा आएगा।

D Pharma Karne Ke Fayde

इसी लिए हम आपको अभी D Pharma karne ke fayde के बारे में बताने वाले है यदि आपके मन में ये चल रहा है की डी फार्मा करने के फायदे क्या क्या होते है और डी फार्मा करने के बाद क्या करें जो हमें एक बड़ी सी जॉब मिल पाए तो आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना है आपको यही सब जानकरी इस आर्टिकल में देने वाला हूँ।

डी फार्मा करने के फायदे? – D pharma karne ke fayde

अभी हम आपको पॉइंट बाई पॉइंट बताने वाला हूँ की D pharma करने से क्या क्या फ़ायदा होता है निचे में आपको D pharma करने के फायदे के बारे में लिखी हुई बातें देखने को मिल रही होगी इसे आप जरूर पढ़े क्यूंकि इसमें ही आप जान जायेंगे D pharma karne ke fayde क्या क्या होती है।

Most Read:- IAF Pilot ki Salary kitni hoti hai

1. सबसे पहले तो आप ये जान ले की यदि आप D pharma करते है तो आपको जॉब बहुत जल्दी मिल जाती है दूसरे जॉब के मुताबिक यानि की इस कोर्स के माधियम से आप बहुत जल्दी नौकरी पा सकते है।

2. यदि आप D pharma की पढाई पूरी कर लेते है तो अपना खुद का बिजनस भी कर सकते है यानि की आप अपने छेत्र में मेडिकल की दुकान भी खोल सकते है जंहा पे आप दवाइंया वगेरा बेच सकते है यदि आप ये सोच रहे है की दवाइंया वगेरा बेचने के लिए कोई बड़ी कोर्स करनी होगी तो ऐसा नहीं है आप D pharma करने के बाद दवाइंया बेच सकते है डी फार्मा में आपको यही सब सिखाया जाता है डी फार्मा करने के बाद आपको D pharma की सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जिसके माधियम से आप मेडिकल दुकान खोल सकते है।

3. जैसा की मेने आपको ऊपर ही बताया की आप बिजनस भी कर सकते है डी फार्मा करने बाद लेकिन उसके लिए सुरु में आपको कुछ पैसे लगाने होंगे तभी आप दवाइंया का दुकान खोल सकते है यदि आप कम पैसे से भी सुरु में बिजनस स्टार्ट करते है तो भी आप अपने बिजनस को आगे तक लेकर जा सकते है बस आपको उस पैसे को इस तरह से इन्वेस्ट करना है जिससे आपका बिजनस और भी आगे जानने लगे।

4. D pharma करने के बाद आप बहुत आसानी से जॉब ले सकते हो सरकारी हॉस्पिटल में भी और प्राइवेट हॉस्पिटल में भी ये आप पे डिपेंड करती है की आपको किस जगह जॉब चाहिए क्यूंकि अभी के समय में D pharma करने वाले स्टूडेंट को कोई भी हॉस्पिटल में बहुत आसानी से जॉब मिल जाती है आपको मेडिकल वगेरा में भी जॉब मिलती है डी फार्मा करने के बाद।

5. D pharma करने के बहुत जाएदा फायदे है यदि आप D pharma करते हो तो आप विदेश वगेरा में भी जा सकते हो नौकरी करने के लिए क्यूंकि विदेश में भी डी फार्मा के काम होते है जिससे विदेश में भी डी फार्मा किये हुए स्टूडेंट की जरूरत पड़ती है।

6. D pharma करने के बाद सैलरी भी ठीक ठाक ही दिया जाता है यदि आप जॉब ना करके अपना खुद का बिजनस करते है तो बहुत जाएदा भी हो सकता है या थोड़ा कम भी हो सकता है सैलरी क्यूंकि बिजनस में ये तये नहीं किया जा सकता की आपको अगले महीने कितना का सैलरी मिलेगी।

7. हमें D pharma में सबसे जाएदा फ़ायदा इस चीज में नजर आया की यदि आप डी फार्मा करते हो तो आपको जॉब बहुत जल्दी मिल जाती है जैसे ही आप डी फार्मा की कोर्स को कम्प्लीट करते हो आपको तुरंत जॉब मिल सकती है यदि आप जॉब में इंट्रेस्टेड हो तो क्यूंकि बहुत से हॉस्पिटल में ऐसे एम्प्लोये की जरूरत हो रही है जो अपने कस्टमर को दवाइंया दे सके यानि की किसी मेडिकल में एम्प्लोये के तोर में जॉब लेना।

8. यदि आप D pharma करने के बाद और भी पढ़ना चाहते है तो आप जरूर पढ़ सकते हो क्यूंकि डी फार्मा करने के बाद बहुत तरह की पढाई होती है जो आपको एक बहुत अच्छी सैलरी दिला सके और आगे पढ़ करके आप किसी कॉलेज वगेरा में भी पढ़ा सकते है।

डी फार्मा करने के बाद क्या करें? – What to do after doing D Pharma?

जैसा की हम आपको पहले भी बताये की डी फार्मा करने के बाद आपको जॉब तो मिल जाएगी लेकिन बहुत सारे ऐसे भी स्टूडेंट होतें है जो डी फार्मा करने के बाद भी कोई और कोर्स करना चाहते है जिससे उन्हें कोई बड़ी नौकरी मिल सके वैसे तो डी फार्मा करने के बाद भी आप अच्छे पैसे कमाने लग जाओगे लेकिन यदि आप डी फार्मा करने के बाद और भी पढाई करना चाहते है तो उसके लिए निचे कुछ कोर्स के बारे में बताया गया है।

यदि आप डी फार्मा के बाद उससे ऊँचे लेवल की पढाई करना चाहते है तो आप एम फार्मा की भी कोर्स कर सकते है ये कोर्स को आपको 2 साल में कम्प्लीट करना होता है इसमें फ़ायदा ये है की आपको कोई बड़ी सी जॉब मिलेगी जिसमें बहुत अच्छा सैलरी दिया जायेगा।

Most Read:- Mba Kitne Saal ka Hota hai | एमबीए कितने साल की होती है

और यदि आप रिसर्च के फिल्ड में अपना कॅरियर बनाना चाहते है डी फार्मा के दुवारा तो आपको फार्मा में ही एक पीएचडी कोर्स कराई जाती है जिसके दुवारा आप रिसर्च के फिल्ड में जा सकते है ये कोर्स भी आप डी फार्मा करने के बाद कर सकते है।

डी फार्मा में कॅरियर स्कोप (Career scope after Pharm D in Hindi)

डी फार्मा में आप बहुत ही अच्छी कॅरियर बना सकते है क्यूकी इसमें आपको पुरे 6 साल तक पढाई करनी होगी क्यूंकि D Pharma पुरे 6 साल की कोर्स है यदि आप इस कोर्स को अच्छे से पढ़ लेते हो तो आपको बहुत ही अच्छी जॉब मिल जाएगी और यदि आप डी फार्मा करने के बाद अपना खुद का बिजनस भी सुरु करते है तो आपका बिजनस बहुत ही अच्छी चलेगी और वैसे डी फार्मा के बाद जॉब की बात करें तो आपको बहुत सारे जगह मिल जाएगी जंहा पे आप जॉब के लिए अप्लाय कर सकते है।

  • Private hospital
  • Government hospital
  • Pharmaceutical company
  • Medical testing lab
  • Research lab

इन सबके एलावा अपना बिजनस भी सुरु कर सकते है यदि आपके पास पैसा है बिजनस में खर्च करने के लिए तो में आपको बार बार बिजनस के बारे में इस लिए बता रहा हूँ क्यूंकि बिजनस में आपको सुरु में पैसे तो लगाने पड़ेंगे लेकिन इसमें आप जल्दी Success हो सकते है यदि आपके पास वाकिये में अच्छी नॉलेज होगी तो वैसे अब ये आप पे डिपेंड करता है की आपको क्या करना है।

Most Read:- Teachers day essay in Hindi | शिक्षक दिवस पर निबंध

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको D Pharma karne ke fayde के बारे में बताये है यदि आपको D Pharma से जुडी कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कम्मेंट में पूछ सकते है आपको आपका जवाब जरूर दिया जाएदा वैसे में एक बात बता देता हूँ की ये कोर्स के दुवारा आप बहुत जल्दी जॉब ले सकते है।

बस आपको इसकी पढाई अच्छे से करनी है ताकि आपको दवाइंया के बारे में अच्छे से पता चल सके ये काम थोड़ा रिस्की भी हो सकता है क्यूंकि ये डॉक्टर की पढाई होती है इसमें आपको पेसेंट को दवाइंया देना होता है खेर ये सब आपको D Pharma की पढाई में समझा दिया जाएदा।

धनयवाद.