BSc me Kitne Subject Hote Hai | बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते है

0

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको BSc me kitne subject hote hai इसके बारे में बताने वाले है क्या आपको BSc me kitne subject hote h इसके बारे में जानने में इंट्रेस्ट है यदि हाँ तो इस आर्टिकल को आपको पूरा पढ़ना है ताकि आपको BSc me kitne subject hote hai in hindi इसके बारे में बहुत ही जाएदा विस्तार से पता चले क्यूंकि हम आपको इस आर्टिकल में भर पुर जानकारी देने वाले है BSc से जुडी लगभग सारी जानकारी इस आर्टिकल में आपको पढ़ने को मिल जायेगा

यदि आप BSc me kitne subject hote hai ये जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो ये आर्टिकल को आपको जरूर पढ़ना चाहिए BSc me kitne subject hote h इसके बारे में तो आप जानेगे ही साथ में आपको अलग से और भी कई सारी जानकारी दी जाएगी जो आपके लिए फायदे मंद होगी यदि आप अपना भविस्ये BSc के फिल्ड में बनाना चाहते है तो आपके मन में यह सवाल चलता होगा की BSc me kitne subject hote hai ये हम इस आर्टिकल में जान जायेंगे

BSc me kitne subject hote hai

वैसे बहुत से लोग यह कहते है की BSc को जाएदा स्टूडेंट नहीं करते है जो की यह गलत है आज की माने तो बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो BSc कोर्स करके अपना कॅरियर बनाना चाहते है सायद आप भी उनमें से एक होंगे वैसे किसी भी कोर्स को ये देख कर नहीं किया जाता की इस कोर्स को जाएदा लोग नहीं करते है बस उस कोर्स के दुवारा आपको एक अच्छी नौकरी मिलनी चाहिए उसके बाद उस कोर्स को कोई करे या ना करे आपको जरूर करनी चाहिए यदि आपको BSc करने में इंट्रेस्ट है

BSc में कितने सब्जेक्ट होते हैं? – How Many Subjects in Bsc

बीएससी की सब्जेक्ट के बारे में निचे में आपको विस्तार से बताया गया है लेकिन उससे पहले आपको बता दूँ की बीएससी पुरे तीन साल की कोर्स होती है जिसमें आप आपने मन के अनुसार पढाई कर सकते है क्यूंकि BSc में आपको बहुत सारे सब्जेक्ट पढ़ने का ऑप्शन मिलने वाला है यदि आप बीएससी कैसे करे ये जानना चाहते है तो ये सब भी इस आर्टिकल में ही बता दिया गया है

  1. BSc physics
  2. BSc Information Technology
  3. BSc in biology
  4. BSc in botany
  5. BSc horticulture
  6. BSc physical science
  7. BSc in nursing
  8. BSc industrial chemistry

ये सब इम्पोर्टेन्ट होते है इनके अन्दर भी कुछ Subjectआते है जिनके बारे में निचे बहुत ही विस्तार से बताई गई है

Physics Chemistry Mathematics 

  • BSc physics
  • BSc mathematics
  • BSc Computer Science BSC chemistry
  • BSc Information Technology
  • BSc electronic
  • BSc Nautical science
  • BSc Instrumentation
  • BSc polymer science
  • BSc geology
  • BSc physical science
  • BSc industrial chemistry

Most Read:- MBA Karne Ke Fayde 

B.sc biology के Subject?

  • BSc in biology
  • BSc agriculture and Dairy science
  • BSC in nursing
  • BSc in physiotherapy BSc in occupational therapy
  • BSc in botany
  • BSc in medical lab technology
  • BSc in optometry
  • BSc in nutrition and diet
  • BSc and AH- veterinary science
  • BSc in immunology
  • BSc in Geology
  • BSc in biotechnology BSc in biological science
  • BSc in Zoology
  • BS in anthropology BSc biomedical science
  • BSC physical science BSC in Genetics
  • BSc horticulture
  • BSc environmental science
  • BSC fisheries science BSC in food technology

BSc के General Courses

BSc mathematics:- गणित इस कोर्स में गणित की Honours paper होता है यानि इसे आप मेन पेपर भी कह सकते है क्यूंकि ये लास्ट ईयर में लिया जाता है वैसे ये जनरल सब्जेक्ट ही होता है लेकिन ये लास्ट में होता है और इस सब्जेक्ट में आपको थोड़े जाएदा कठिन सवाल पूछे जाते है गणित से रिलेटेड वैसे यदि आप पढाई अच्छे से करेंगे तो आपके लिए कुछ भी कठिन नहीं रहेगा

BSc biology:- जैसा की biology सुन करके ही आपको पता चल रहा होगा की इस सब्जेक्ट में आपको जीव विज्ञान से रिलेटेड पढाई करवाई जाएगी इस सब्जेक्ट में आपको जीव विज्ञान से जुडी ऊँचे लेवल की पढाई करवाई जाती है ये पेपर भी जीव विज्ञान का Honours paper होता है इसके साथ साथ आप और भी अलग सब्जेक्ट की पढाई कर सकते है

BSc chemistry:- ये भी आपको सुन करके समझ तो आ ही गई होगी की इसमें आपको रसायन विज्ञान से रिलेटेड पढाई करवाई जाएगी इस सब्जेक्ट में आपको organic chemistry, inorganic chemistry, physical chemistry इस सब के बार में पढ़ाया जायेगा और ये भी केमिस्ट्री का Honours paper होता है

BSc botany:- ये भी जीव विज्ञान से रिलेटेड होता है इसमें भी आपको जीव विज्ञान के बारे में ही पढ़ाया जायेगा इसमें आपको पेड़ पौधे से जुडी जानकारी दी जाएगी यानि की पेड़ पौधे से रेलेटेड पढाई करवाई जाएगी और इस में भी हमें Honours paper देना होता है

BSc zoology:- ये जो zoology सब्जेक्ट है इसमें आपको जीव जंतुओं के बारे में पढ़ाया जाता है यानि की ये भी विज्ञान में ही आता है और इसमें हमें जीव जंतुओं के बारे में जानकारी दी जाती है और जीव जंतुओं का मतलब होता है जिस चीज में जान हो उस चीज की पढाई करवाई जाती है

BSc physics:- ये कोर्स physics से रिलेटेड होता है यानि की इस कोर्स में आपको फिजिक्स से जुडी पढाई करवाई जाएगी इस कोर्स में आपको फिजिक्स से रिलेटड बहुत सारे टॉपिक पे पढाई करवाई जाएगी बीएससी एक बहुत ही अच्छी कोर्स हो सकती है यदि आप physics की पढाई में रूचि रखते है

तो बीएससी में बहुत सारे सब्जेक्ट को पढ़ने का ऑप्शन मिल जाता है आपकी जिसमें भी अधिक रूचि हो उसमें बहुत ही मन के साथ पढाई कर सकते है इसमें आपकी कॅरियर भी अच्छी खासी बन जाएगी लेकिन इसके लिए आपको पढाई पुरे मन से करनी होगी

BSc कैसे करे – How to Do Bsc

जैसे की हम आपको बता चुके है की BSc एक रेगुलर अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है और इसे आप कंही भी कर सकते है यानि की भारत के लगभग सभी कॉलेज में BSc की कोर्स करवाई जाती है

बोएससी की कोर्स को करने से पहले आपको 12th कम्प्लीट करनी होगी ओ भी साइंस सब्जेक्ट के साथ यदि आप अपनी 12th की पढाई बहुत अच्छे से करते है तो आपको बहुत अच्छी कॉलेज मिल सकती है क्यूंकि BSc जो कोर्स होती है इसमें ये Marks के आधार पे भी कॉलेज दिया जाता है और यदि आप बहुत बढियाँ कॉलेज की तलाश करते है तो उसके लिए आपको एंट्रेस एग्जाम देना होगा

Most Read:- D Pharma Karne Ke Fayde 

यदि आप एंट्रेस एग्जाम में पास होतें है तभी आपको आगे कोई कॉलेज दिया जाता है वैसे एंट्रेश एग्जाम देने के बाद आपको कोई गवर्मेंट कॉलेज दिया जाता है जिसमें फीस वगेरा काफी हद तक कम होती है सबसे जाएदा धायण 12th में देने की कोसिस करें यदि आप 12th में अच्छे मार्क्स के साथ पास होते हो तो ही आपको अच्छे कॉलेज मिलने की संभावना होती है नहीं तो आपको किसी प्राइवेट कॉलेज से BSc करनी पड़ेगी

BSc कोर्स क्या है? – What is BSc course?

बीएससी (BSc) अंडर ग्रेजुएशन की कोर्स होती है इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th में साइंस सब्जेक्ट से पढाई पूरी करनी होगी यदि आप 12th में अपनी पढाई साइंस सब्जेक्ट से किए होंगे तो आप BSc कर सकते है क्यूंकि बीएससी में भी साइंस की ही पढाई करवाई जाती है एक सब्द में कहा जाये तो बीएससी एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है और इसमें साइंस सब्जेक्ट से रिलेटेड पढाई करवाई जाती है

बहुत सारे लोगों को बहुत जाएदा पढाई नहीं करनी होती है यानि की कम समय में ही उन्हें एक ऐसी डिग्री चाहिए होता है जो उन्हें एक अच्छी जॉब दिला सके उसमें BSc भी कर सकते है ये कोर्स के माध्यम से आपको बहुत सारे सब्जेक्ट की पढाई करने का ऑप्शन मिलता है आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार सब्जेक्ट चुन सकते है और अंडर ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर सकते है

ऊपर में आपने BSc में कितने सब्जेक्ट होते हैं ये जान लिए होंगे इसी तरह यदि आप BSc करने की सोचते है तो इसमें आपको बहुत तरह का पढाई करवाई जाती है जिसमें से आप अपने इंट्रेस्ट के दुवारा पढाई कर सकते है यदि आप कम्प्यूटर के फिल्ड की पढाई करना चाहते है तो आपको BSc में computer science का भी कोर्स मिल जाता है इसी तरह यदि आप कृषि के फिल्ड में अपना कॅरियर बनाना चाहे है तो इसमें भी आप अपना कॅरियर बना सकते है वैसे हमने आपको ऊपर में सब्जेक्ट के लिस्ट दिए हैं

Most Read:- NEET ki fees kitni hai

BSc me Kitne Subject Hote Hai (Conclusion)

दोस्तोंआज की इस आर्टिकल में हम आपको BSc me kitne subject hote hai इसके बारे में बताया है क्या आपको BSc me kitne subject hote h इसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल हुई है यदि आपके मन में कोई भी ऐसी सवाल है जो आपको जननी है और इस आर्टिकल में ओ जानकर नहीं दी गई है तो आप हमें कम्मेंट में जरूर पूछे आपको आपका जवाब जरूर दिया जायेगा

यदि आपको BSc me kitne subject hote hai ये जानकारी जानने में अच्छ लगा और कुछ सिखने को मिला होगा तो इसे आप अपने दोस्तों को जरूर भेजें ताकि उन्हें भी BSc me kitne subject hote hai in hindi के बारे में अच्छे से जानकारी मिल जाये