Class 11 Arts Me kitne Subject Hote hai

0

आज हम आपको Class 11 Arts Me kitne Subject Hote hai यह विस्तार से बताने वाले हैं और आर्ट्स सब्जेक्ट से रिलेटड कुछ जानकारी भी देने की कोशिस करेंगे जैसे Arts Me kon kon se Subject hote hai (Which Subject in Arts) 11th Me Arts me kitne Subject hote hai और भी कई सारी जानकारी देने की कोश्शि करूंगा

जैसा कि आप तो जानते ही होंगे Class 11 में तीन तरह के स्ट्रीम होती है – Arts, Commerce और Science इन तीनों स्ट्रीम में से एक स्ट्रीम का चुनाव आपको Class 11th में करना होता है। तो फ्रेंड्स यदि आपने अपने कॅरियर मे आगे पढ़ाई करने के लिए आर्ट्स स्ट्रीम का चयन करने वाले हैं

और ऐसे में आपको यह मालूम नहीं है कि Arts Me Kon Se Subject Hote hai तो आप बिलकुल ही सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं क्योंकि फ्रेंड्स आज की इस Article के जरिये आपको हम Class 11 Arts में कौन कौन से Subject होते हैं यह विस्तार से बताने वाले हैं।

Class 11 Arts Me kitne Subject Hote hai

Arts, Science And Commerce इन तीनों स्ट्रीम में से किसी भी एक स्ट्रीम का चुनाव आप ऐसे ही नहीं कर लीजिएगा क्योंकि इसमें चुनाव किये हुए सब्जेक्ट ही आपको अपने कॅरियर में कुछ नया भविष्य बना सकते हैं। यह निर्णय आपके जीवन के लिए काफी अहम निर्णय है ।

यदि आप 11th में Arts स्ट्रीम का चुनाव कर रहे हैं तो यह भी आपके लिए काफी अच्छा निर्णय है क्योंकि आज के समय में देखा जाए तो जॉब में सबसे पहले आर्ट्स स्ट्रीम ही आगे है। तो दोस्तों अब आपकी मर्जी आप जिस भी स्ट्रीम को पसंद करते हैं आप उसको ले सकते हैं तो चलिए फ्रेंड्स अब आपको हम Arts में कौन कौन से Subject होते हैं यह बताते हैं।

Class 11 Arts Me Kitne Subject Hote hai

Class 11 Arts में बहुत से सब्जेक्ट होते हैं लेकिन उन सब्जेक्ट में कुछ Main Subject होते हैं और साथ ही कुछ Subject Additional भी होते हैं। तो फ्रेंड्स आपको हम सबसे पहले Main Subject यानी कि मुख्य विषय के बारे में बताते हैं उसके बाद साथ ही उसके नीचे आपको Additional Subject के बारे में आपको हम बताएंगे।

Class 11 Arts Compulsory (Main) Subject List –
  1. Hindi (Language)
  2. English (Core)/( Elective)
  3. History (इतिहास)
  4. Political Science (राजनीतिक शास्त्र )
  5. Geography (भूगोल )
  6. Economics (अर्थशास्त्र )
  7. Psychology (मनो विज्ञान)
  8. Sociology (समाज शास्त्र)

तो फ्रेंड्स ऊपर बताए हुए सब्जेक्ट Main Subject हैं जिसमें से आपको कोई 5 विषय Select करना होता है। आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार (According) ऊपर बताये विषय में किन्हीं 5 विषय का चुनाव कर सकते हैं। तो अब आपको हम नीचे कुछ Additional Subject के बारे में बताते हैं

जिसे आप एडिशनल सब्जेक्ट के तौर पर चाहें तो कोई एक विषय रख सकते हैं। परंतु आजकल बहुत से स्टूडेंट ऐसे देखने को मिलते हैं जो केवल Compulsory Subject का ही चुनाव करते हैं और अपनी 11th एवं 12th में 5 विषय का ही चयन करते हैं।

Must Read:- BA Karne Ke Baad Medical Course Kaise Kare

Class 11 Arts Additional Subject List –
  1. Computer Science
  2. Home Science
  3. Mathematics ( गणित )
  4. Physical education
  5. Drawing (चित्रकला)
  6. Philosophy

ऊपर बताये हुए सब्जेक्ट में से किसी एक सब्जेक्ट का चुनाव आप Optional (Additional) Subject के रूप में कर सकते हो।

Additional subject आप अपने इंटरेस्ट के According ही चुनें दोस्तों कई बार ऐसा होता है की यदि आप Compulsory सब्जेक्ट में किसी एक में यदि कम मार्क्स लाते हैं, और यदि आपके Additional Subject में उससे अधिक मार्क्स आये हैं तो उस समय कंपल्सरी विषय के अंक न जुड़कर आपके Additional subject के मार्क्स आपका उस सब्जेक्ट के जगह पर Add किया जाता है जिससे कि आपका Marks Percentage यानी कि रिजल्ट अच्छा हो सकता है।

हमने आपको Class 11 में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? यह ऊपर बताया है जिसमें से कुछ सब्जेक्ट Compulsory यानी कि Main Subject हैं तो वहीं कुछ हमने आपको Optional यानी कि Additional Subject के बारे में आपको ऊपर बताया। चलिए दोस्तों अब आपको आगे हम Class 11 के Compulsory Subject के बारे में विस्तार पूर्वक अच्छे से बताते हैं –

Hindi (Language) –

Hindi यह विषय एक Language विषय है, इस विषय के अंदर आपको काफी जानकारी हासिल होती है। Hindi विषय को तो आप अपने जीवन मे बचपन से पढ़ते हुए आए होंगे जिससे कि आपको इस विषय के बारे में जरूर मालूम होगा। इस विषय में आपको 11 में ज्यादातर प्रश्न Books से दिए जाते हैं और साथ ही गद्यांश से दिए जाते हैं। यह विषय एक Language विषय है जो कि आर्ट्स स्ट्रीम में कंपल्सरी होता है। चलिए अब इसके अगले विषय के बारे में जान लेते हैं।

English (Core) / (Elective) –

English जो कि बहुत ही इंटरेस्टिंग विषय है। इस विषय को पढ़ने के बाद इंग्लिश बोलने और English के बारे में जानना आप सिख सकते हैं। इंग्लिश विषय के बारे में तो आपको बचपन से ही पता होगा। क्योंकि यह विषय Class 1 से Class 12 तक के सभी क्लास में आपको पढ़ना होता है।

Must Read:- Ba karne ke fayde 

History (इतिहास) –

इतिहास इस विषय के बारे में भी आपको अच्छे से पता होगा क्योंकि इस विषय के अंदर हम पुरानी बीते युद्व, विकास आदि के बारे में जानते हैं। यह विषय एक काफी रोचक Subject है। इस विषय को Class 11 में लगभग हर स्टूडेंट चयन करते हैं। यह एक ऐसा विषय है जिसमें आपको पुरानी बीते हुए कल के बारे में गहन अध्ययन करवाया जाता है। और इस विषय के जरिये ही हम इतिहास के बारे में जान सकते हैं। और यह Arts स्ट्रीम में यह कंपल्सरी विषय है।

राजनीतिक शास्त्र (Political Science)

इस विषय के अंतर्गत आपको राजनीतिक कार्यों के बारे में सिखाया जाता है और उसके साथ ही क़ानून में कौन कौन से अधिकार हैं, चुनाव आदि से सम्बंधित इस विषय मे आपको बेहतर तरीके से सिखाया जाता है। बहुत से विद्यार्थी इस विषय का चुनाव Class 11 में करते हैं। इस विषय के दौरान आपको चुनावी कार्यों से रिलेटेड हर जानकारी दी जाती है। तो फ्रेंड्स अब आपको उस विषय के बारे में विस्तार से समझ मे आ गया होगा।

Geography (भूगोल) –

इस विषय के अंदर आपको पृथ्वी के बारे में देशांतर, पृथ्वी में पाई जाने वाली भू – संपदा, भारतीय जलवायु, ज्वालामुखी इत्यादि के बारे में हमें Geography में सिखया जाता है। Geography विषय को भी Class 11th के बहुत से स्टूडेंट रखते हैं। पर जिस विद्यार्थी को यह सब्जेक्ट में इंटरेस्ट नहीं है वो इसके जगह पर कोई दूसरा Main Subject रख सकता है।

Economics (अर्थशास्त्र)

इस विषय के अंतर्गत आपको किसी भी देश का GDP (अर्थव्यवस्था), विकास, बेरोजगारी के बारे में पूरे विस्तार से बताया जाता है। इस विषय के माध्यम से ही हमें पता चलता है कि कौन से देश की जनसंख्या घनत्व कितना अधिक है और साथ ही कौन सा देश विकास के समूह में आगे है। Class 11th में यदि आप इस विषय मे Interested हैं तो आप बिलकुल ही इस विषय का चुनाव Class 11 Arts में Main Subject के रूप में कर सकते हो।

Psychology (मनो विज्ञान) –

इस विषय के अंदर आपको किसी के मन के बारे में चिंतन, आदि के बारे में सिखाया जाता है, यह विषय बायोलॉजी से रिलेटेड विषय है, मनो विज्ञान (Psychology) में आपको नए नए प्रकार के भौतिक कारकों के बारे में अध्धयन करवाया जाता है। तो फ्रेंड्स यदि आप इस सब्जेक्ट में इंटरस्टेड हैं तो आप Class 11 में साइकोलॉजी सब्जेक्ट ले सकते हैं। बस फ्रेंड्स इस विषय को समझना थोड़ा कठिन होता है।

Sociology (समाज शास्त्र) –

समाज शास्त्र विषय मे आपको समाज के बारे में जानने का अवसर मिलता है। समाज शास्त्र पद्वति और विषय वस्तु दोनों के मामले में एक विस्तृत विषय है। इस विषय को आप चाहें तो Class 11th में ले सकते हैं। यह विषय भी एक बेहतर अध्धयन विषय है परंतु फ्रेंड्स यदि आप इस सब्जेक्ट में इंटरेस्टेड हैं तभी आप ये विषय लें नहीं तो आप यह विषय चयन करके बोरिंग भी हो सकते हैं।

Must Read:- BSc ke baad Kya Kare

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है कि Class 11 Arts Me kitne Subject Hote hai साथ ही आपको Optional Subject एवं Compulsory subject के बारे में भी इसी आर्टिकल में विस्तार से बताया है। तो शायद अब आपको यह अच्छे से पता चल गया होगा की Arts Me kon kon se Subject hote hai (Which Subject in Arts)

तो हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई सभी जानकारी पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हमने यह विस्तार से बताया है की 11th Me Arts me kitne Subject hote hai