Ba karne ke fayde | बीए करने के फायदे की पूरी जानकारी

0

दोस्तों आज हम आपको Ba karne ke fayde के बारे में बताने वाले यदि आप भी ba karne ke fayde in hindi के बारे में जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो यह आर्टिकल आपको अच्छे से पढ़ना है ताकि आपको BA KARNE KE FAYDE के बारे में अच्छे से समझ आ सके अभी हम आपको बीए से जुडी बहुत सारी जानकरी देने वाले है

10वीं के बाद स्टूडेंट 11th में एडमिशन करवाते है और 11th में उन्हें सब्जेक्ट का चुनाव करना होता है जिसमें स्टूडेंट अपने इंट्रेस्ट के अनुसार सब्जेक्ट का चुनाव करते है क्यूंकि इसमें तीन सब्जेक्ट की पढाई करवाई जाती है जिसमें स्टूडेंट को किसी एक सब्जेक्ट की पढाई करनी होती है कुछ स्टूडेंट साइंस लेते है तो कुछ स्टूडेंट कॉमर्स लेना पसंद करते है और कुछ स्टूडेंट ARTS ले कर पढाई करना चाहते है

Ba karne ke fayde

तो जो स्टूडेंट Arts लेते है वही स्टूडेंट जाएदा तर बीए (BA) करना पसंद करते है तो अभी हम आपको ba karne ke fayde के बारे में बताने वाले है Benefits of doing BA In Hindi और बीए एक डिग्री कोर्स होती है इसे हम ग्रेजुवेशन कहते है बीए करने के बहुत सारे फायदे है जो की आपको निचे विस्तार से बताया गया है तो बीए से जुडी इन्फॉर्मेंशन हासिल करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

बीए करने के फायदे (BA karne ke fayade)

बीए करने के बाद आपके पास जॉब की बहुत सारी ऑप्शन होती है और सरकारी नौकरी की भी यानि यदि आप बीए करते हो तो आपको काफी सारे फायदे देखने को मिल सकती है सबसे खास बात यह है की बीए करने के बाद आप सरकारी जॉब भी पास सकते है बड़े बड़े सरकारी एग्जाम की भी तयारी कर सकते है

क्यूंकि जब आप बीए की पढाई करते हो तो उसमें आपको काफी समय मिल जाता है किसी सरकारी नौकरी की तयारी करने के लिए क्यूंकि ग्रेजुवेशन पुरे 3 साल की कोर्स होती है जिसमें आपको बहुत जाएदा पढाई नहीं करनी होती है और जितने भी पढाई आपको करवाई जाती है वह सभी पढाई आपके सरकारी नौकरी के एग्जाम में काम आ सकती है

क्यूंकि सरकारी नौकरी में आपसे इतिहास, जनरल नॉलेज और विज्ञान जैसे किताबों से कॉशन पूछी जाती है जोकी आपको बीए में पढ़ाया जाता है तो इससे थोड़ा बहुत सहायता मिल जाता है आपको और यदि आप सरकारी नौकरी की तयारी करते हो तो अलग से भी जरूर पढाई करते होंगे उस नौकरी के लिए जिसके बारे में अपने सोचा है

और बात करें जॉब की तो बहुत सारी कंपनी है जो आपको जॉब देती है लेकिन यदि आप पढाई बेहतर तरिके से करते है तो उससे भी अच्छा जॉब आप पा सकते है बस आपको अपनी पढाई को पूरी मेहनत से करनी है जिससे आप एक अच्छी जॉब के लिए योग्य हो सकें वैसे बहुत सारी जॉब ऑप्शन के बारे में निचे आपको विस्तार से बताया गया है

  • MBA (Master of business Administration)
  • Diploma course
  • Hotel management
  • MED (Master of education)
  • For preaption of government job
  • Fashion Designer
  • BTC (Basic Training Course)
  • B.ed (Bachelor of Education )
  • MA (Master of arts)
  • LLB (Bachelors of law)

Most Read:- Mba Kitne Saal ka Hota hai | एमबीए कितने साल की होती है

MBA (Master of business Administration)

एमबीए एक ऐसी कोर्स है जिसमें आपको बिजनस के बारे में बताया जाता है यानि की बिजनस को आगे कैसे बढ़ाया जाता है बिजनस कैसे किया जाता है बिजनस करते समय लॉस और प्रॉफिट को कैसे समझा जाता है यदि बिजनस लॉस में जाता है तो उसे फिर से प्रॉफिट में कैसे लाया जाता है इसके बारे में सिखाया जाता है

इसमें आपको बिजनस करने तरिके के बारे में बताया जाता है यानि यह कोर्स में आपको बिजनस से जुडी इन्फॉर्मेशन दी जाती है यदि आप इस कोर्स को ग्रेजुवेशन के बाद करते है तो आप इस कोर्स को केवल 2 साल में कम्प्लीट कर सकते है और यह एक पोस्ट ग्रेजुवेशन की कोर्स होती है इसके बाद आपके पास बहुत सारी जॉब ऑप्शन मिल जाती है यह कोर्स बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होती है बिजनस करने वाले स्टूडेंट के लिए

MA (Master of arts)

MA भी एक पोस्ट ग्रेजुवेशन की कोर्स है इसमें आपको Arts से रिलेटेड बहुत सारी इन्फॉर्मेशन दी जाती है जैसा की इस कोर्स का फुल फ्रॉम को ही सुन कर समझ आ रहा होगा की यह कोर्स आर्ट्स के फिल्ड में मास्टर की कोर्स है इसमें आर्ट्स सब्जेक्ट की ऊँचे लेवल की पढाई करवाई जाती है इससे भी आप एक अच्छी कॅरियर बना सकते है

LLB (Bachelors of law)

यदि आप आर्ट्स लेकर पढाई करते है तो भी आप एक वकील बन सकते है क्यूंकि वकील बनने के लिए आपको कानून की पढाई करनी होती है जिसमें आपको भारत के कानून के बारे में पढ़ाया जाता है LLB एक ऐसी कोर्स है जिसमें आपको कानून के बारे में बहुत कुछ बताया जाता है आज के टाइम में कानून को बहुत जाएदा मान्यता दिया जाता है

तो यदि आप भी ऐसा सोच रखते है की हमें भी एक वकील बनना है तो आप Arts के बाद LLB की कोर्स कर सकते है यह कोर्स को बहुत से स्टूडेंट करना पसंद करते है तो यदि आप भी उनमें से है तो LLB कोर्स को कर सकते है और यह आपको अच्छे से पता होगा की वकील की कॅरियर कितना अच्छा होता है यदि आप एक सफल वकील बन जाते है तो आपका भविस्य बहुत अच्छी हो जाती है

Fashion Designer

आर्ट्स लेने वाले कुछ ऐसे भी स्टूडेंट होते है जो अपना कॅरियर Fashion Designer के फिल्ड में बनाने की सोचते है यह भी एक अच्छी कॅरियर ऑप्शन है इसमें आपको अपने पहनावे पे धायण देना होता है और आकर्सक दिखना होता है जिससे लोग प्रभावित हों इसमें आपको कुछ इस तरह सोचना होता है जिसके बाद आप Fashion Designer के फिल्ड में तहलका मचा सकें

और Fashion Designer के फिल्ड में बहुत अच्छा करना इतना आसान नहीं होता है इसमें आपको बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे जो आपसे बेहतर करने की क्षमता रखते है लेकिन यदि आपकी सोचने समझने की क्षमता बहुत अच्छी है तो आप भी उनसे अच्छा कर सकते है इसमें सफलता पाने के लिए आपको इसमें इंट्रेस्ट होना चाहिए जो स्टूडेंट Fashion Designer के फिल्ड में आने की सोच रहे है वह सबसे पहले यह जानने की कोसिस करें की उन्हें इसमें इंट्रेस्ट है या नहीं यह बहुत ही जरुरी है

MED (Master of education)

यह एक टीचर की कोर्स होती है और इस कोर्स को आप ग्रेजुवेशन पूरी करने के बाद कर सकते है इस कोर्स को करने के लिए आपको ग्रेजुवेशन कम्प्लीट करनी होगी और यह तो आपको अच्छे से पता है की टीचर बनने के लिए आपके पास किसी टीचर की डिग्री होनी चाहिए इसमें भी बहुत अच्छी कॅरियर है जोकी आपको अच्छे से पता है की टीचर की कॅरियर किस की तरह की होती है

Most Read:-  Ma karne ke fayde | एम.ए करने के फायदे की पूरी जानकारी

Hotel Management

Hotel Management के मतलब आप अच्छे से समझ रहे होंगे इसमें आपको Hotel Management के बारे में सिखाया जाता है की कैसे अपने clients के साथ बातें की जाती है किस तरह की सुविधा उन्हें दिया जाता है जिससे उन्हें पूरी संतुस्टी मिले होटल में ठहरने की क्यूंकि बहुत से लोग अलग अलग राज्ये घूमने जाते है जंहा उन्हें होटल में ठहरना होता है

या फिर आप बहुत से लोग को देखे होंगे की सादी वगेरा होटल में करते है यानि सादी की सारी अरेंजमेंट होटल के दुवारा किया जाता है और जितना काम होता है सभी होटल वाले ही करते है ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि इसी को हम Hotel Management कहते है जो मैनेजर होतें है वह ये सब की कॉन्टेक्ट लेते है तो आप भी होटल मैनेजर बन सकते है इसके लिए आपको Hotel Management की कोर्स को पूरी करनी होगी और यह भी एक बहुत ही अच्छी कॅरियर ऑप्शन है

Government jobs

बीए करने के बाद आप government job की भी तयारी कर सकते है इसके लिए केवल ग्रेजुवेशन पास करनी होगी जिसके बाद आपको बहुत सारी government job करने की ऑप्शन मिलेगी जिसमें आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और अच्छी जॉब कर सकते है जैसे ही ग्रेजुवेशन कम्प्लीट करते है तुरंत आपको government job के लिए फ्रॉम भर देनी है जिसके बाद आप एग्जाम वगेरा किल्यर करके कोई सरकारी नौकरी पा सकते है

या फिर यदि आप सिविल सर्विस में जाना चाहते है तो भी आप जा सकते है आप पुलिस वगेरा के लिए भी अप्लाई कर सकते है क्यूंकि पुलिस बनने के लिए केवल ग्रेजुवेशन की डिग्री मांगी जाती है जिसके बाद आप पुलिस में भर्ती हो सकते है और यदि आपकी सोच IAS, IPS बनने की है तो भी आप बन सकते है इसके लिए एक UPSC की एग्जाम होती है जिसे पास करने के बाद आप IPS वगेरा बन सकते है ये सभी के बारे में इस वेबसाइट में बेहतर तरिके से बताया गया है

BA karne Ke Fayde बहुत सारे हैं लेकिन आपको मेहनत भी अच्छी खासी करनी होगी क्यूंकि बिना मेहनत किये आप किसी बड़ी नौकरी को नहीं पा सकते है सबसे जाएदा जरुरी है सही दिशा में मेहनत करना

बीए कैसे करें (BA Kaise Kare)

बीए में एडमिशन लेने के लिए आपको 10वीं के बाद 11वीं में एडमिशन लेनी होगी यदि आप 11th में ARTS सब्जेक्ट लेते है तो ग्रेजुवेशन में आपको बीए की पढाई करनी होगी जिसका फुल फ्रॉम Bachelor of Arts होता है इसमें एडमिशन लेना बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको 12th कम्लीट करनी है उसके बाद ग्रेजुवेशन में एडमिशन ले लेनी है बीए सब्जेक्ट से लेकिन यदि आप किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो उसके लिए आपके मार्क्स अच्छे होने चाहिए

तभी आपको एडमिशन दिया जायेगा और यदि आप बहुत अच्छे कॉलेज में एडमिशन करवाना चाहते है जो सरकारी कॉलेज हो तो उसके लिए आपको एंट्रेस एग्जाम भी देना होता है लेकिन ऐसा सभी कॉलेज में नहीं है कोई कोई कॉलेज ऐसे भी होतें है जो एंट्रेस एग्जाम लेने के बाद ही एडमिशन देते है जबकी अधिकतर कॉलेज आपके मार्क्स के आधार पे एडमिशन दे देती है

Most Read:- IPS Kaise bane | आईपीएस क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको Ba karne ke fayde के बारे में बताये है क्या आपको ba karne ke fayde in hindi के बारे में अच्छे से समझ में आया यदि आपको Benefits of doing BA In Hindi से जुडी किसी तरह की कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कम्मेंट में जरुरी बताये ताकी हम आपको आपके सवाल का जवाब दे सकें

और मुझे उम्मीद है की ये आर्टिकल आपको पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हम आपको बहुत ही विस्तार से बताने की कोसिस किये है की BA Kaise Kare और ba karne ke fayde तो यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेएर करें