IPS Banne ke Liye konsa Subject Lena Chahiye | आईपीएस सब्जेक्ट

0

दोस्तों आज हम आपको IPS Banne ke Liye konsa Subject Lena Chahiye इसके बारे में बताने वाले है तो क्या आपको IPS Banne ke Liye 11th me konsa subject lena chahiye इसके बारे में जानने में इंट्रेस्ट है यदि आपको यह जानने की चाह है की ips banne ke liye konsa subject lena chahiye तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े

बहुत से बच्चों का यह सपना होता है की वह पढाई करके एक अच्छी नौकरी हासिल करे जिसमें उन्हें सारी सुविधाएं मिले इस तरह की बहुत से सरकारी नौकरी है उनमें से एक IPS की भी नौकरी है जिसमें सरकार के दुवारा आपको बहुत सारी सुविधाएं देखने को मिलेगी लेकिन IPS Officer बनने के लिए आपको पढाई बहुत ही अच्छे ढंग से करनी होगी क्यूंकि आईपीएस एक बहुत ही बड़ी नौकरी होती है इसमें बहुत जाएदा कम्पटीसन भी होती है इसीलिए आपको सही सब्जेक्ट का चुनाव करना चाहिए जिससे आपको आपकी आईपीएस की एग्जाम में सहयता मेले

IPS Banne ke Liye konsa Subject Lena Chahiye

तो अभी हम आपको IPS से जुडी काफी सारी जानकारी देने वाले है हम आपको यह भी बताएंगे की ग्रेजुवेशन कम्प्लीट करने के बाद कौन कौन सी बुक पढ़नी चाहिए Ips बनने के लिए इस आर्टिकल में हम आपको IPS बनने की सारी जानकारी देंगे इसी लिए कोसिस करें आर्टिकल अच्छे से पढ़ने की और समझने की

आईपीएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए

जैसा की आपको यह पता होगा की एक आईपीएस बनें के लिए काफी सारी म्हणत करनी होती है आईपीएस की एग्जाम बहुत ही कठिन माना जाता हैं लेकिन यदि आप अपनी पढाई को बहुत अच्छे तरिके से करते हो तो आईपीएस की एग्जाम को आप जल्द ही क्रेक कर सकते हो उसके लिए बस आपको अपनी पढाई सही दिशा में करना है यानि अपनी पढाई को पुरे मन से करना है

क्यूंकि यह एक बहुत ही बड़ी जॉब होती है इस जॉब को हर कोई पाने की चाह रखता है लेकिन इसकी एग्जाम कठिन होने की वजह से सभी IPS नहीं बन पाते है लेकिन जिस स्टूडेंट का यह सपना होता है वह इसके लिए उतना जाएदा म्हणत करता है यह एक ऐसी एग्जाम है जो बिना मेहनत किये नहीं पास किया जा सकता है इसी लिए यदि आप भी IPS बनने की चाह रखते है तो अपनी पढाई 10वीं के बाद से ही सुरु कर दें इससे आपको आगे बहुत सहायता मिलेगी

और बात करें की आईपीएस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए तो आपको बतादूँ की आईपीएस बनने के लिए 11th में आप कोई सब भी सब्जेट ले सकते है जैसे Arts, science या commerce ये तीनो में से किसी एक सब्जेक्ट की पढाई आपको पूरी करनी है यह निर्धारित नहीं किया गया है की आईपीएस बनने के लिए किसी खास सब्जेक्ट की पढाई होनी चाहिए आपको जिस भी सब्जेक्ट में इंट्रेस्ट है आप उसकी पढाई कर सकते है

Most Read:- आईपीएस (IPS) की सैलरी कितनी होती है | IPS Ki Salary

Ips बनने के लिए ग्रेजुवेशन करना जरुरी है

यदि आप आईपीएस बनने की चाह रखते है तो आपको ग्रेजुवेशन कम्प्लीट करनी होगी किसी भी सब्जेक्ट से यानि जब आप 12th कम्प्लीट कर लेते हो उसके बाद आपको ग्रेजुवेशन की पढाई करनी होती है और इसमें भी आपको सब्जेक्ट का चुनाव करना होता है इसमें आप किसी एक सब्जेक्ट में डिग्री हासिल करते है

और सब्जेक्ट का चुनाव आपको इस तरह करना होता है यदि आप Arts से 12th कम्प्लीट किये है तो आपको आर्ट्स जैसे सब्जेक्ट की पढाई करनी होगी जो 12th के बाद की जाती है सभी सब्जेक्ट की अलग अलग पढाई होती है ये सब आपको आगे अच्छे से समझ आ जाएगी

और बात करें की क्या ग्रेजुवेशन की की ग्रेजुवेशन में आप किसी भी सब्जेक्ट से पढाई करने के बाद आईपीएस की एग्जाम के लिए योग्य हो पाएंगे या नहीं तो आपको बता दूँ की ग्रेजुवेशन में आप कोई भी सब्जेक्ट ले सकते हो आईपीएस बनने के लिए यानि 12th के बाद ग्रेजुवेशन तक की डिग्री चाहिए होता है आईपीएस बनने के लिए ये निर्धारित नहीं किया गया है की आईपीएस बनने के लिए किसी खास सब्जेक्ट की पढाई करनी होगी आपको जो सब्जेक्ट में जाएदा रूचि है उस सब्जेक्ट से आप पढाई कर सकते हो

और आईपीएस बनने के लिए 12th या ग्रेजुवेशन में बहुत जाएदा मार्क्स लाने की भी जरूरत नहीं होती है यदि कोई स्टूडेंट 12th में 50% मार्क्स ले आता है तो वह भी ips के एग्जाम का फ्रॉम भर सकता है यानि की बस आपको सारे सब्जेक्ट में पास होना चाहिए

IPS बनने वाले स्टूडेंट में क्या होना चाहिए

सबसे पहले आपको बतादूँ की आईपीएस बनने वाले स्टूडेंट के अंदर मेहनत करने की क्षमता (Capacity) होनी चाहिए यह सबसे जाएदा जरुरी है क्यूंकि यह एक बहुत बड़ी POST की जॉब होती है इस जॉब को आसानी से प्राप्त नहीं किया जा सकता है इसके लिए आपको कड़ी से कड़ी मेहनत करनी होगी आपको अपनी पढाई पे पूरा धायण देना होगा

और यदि आप यह सोच रहे है की हम आईपीएस बनने की तयारी अपनी पढाई पूरी होने के बाद करेंगे तो आप गलत हो यदि आप आईपीएस बनने की थोड़ी सी भी चाह रखते है तो आईपीएस बनने की तयारी 11th से ही सुरु कर दें क्यूंकि ये इतना आसान नहीं होता है जितना लोग इसे समझ लेते है लेकिन यदि आप कड़ी मेहनत करते हो तो ये आपके लिए आसान हो सकता है लेकिन सबसे जरुरी है मेहनत करने क्षमता यदि ये आपमें है तो आप आईपीएस बन सकते है

इसके इलवा उनकी दिमाग भी तेज होनी चाहिए यानी उनकी याददास क्यूंकि काफी सारे स्टूडेंट है जिससे उन्हें जेनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स अच्छे से समझ आये और लम्बे समय तक याद रहे और करंट अफेयर्स होता है हमारे आस पास होने वाले घटना या फिर बातें यह आपको खबर में पढ़ने को मिल जाता है जिसे आप हर रोज पढ़ सकते है अख़बार के माधयम से

IPS बनने की तयारी कैसे करे

आईपीएस बनने की तयारी आपको खुद करनी होगी हम बस आपको कुछ बातें बता सकते है आईपीएस बनने के लिए आप कड़ी से कड़ी मेहनत करें ये हम आपको ऊपर भी बताये बिना मेहनत की आईपीएस बनना सम्भव नहीं है आप जैसे बहुत सारे बच्चें आईपीएस बनने के लिए आईपीएस की एग्जाम देते है जिनमें से एग्जाम क्रेक वही कर पाते है जो स्टुडंट अपनी पढाई सही दिशा में किये होते है

इसी लिए सबसे पहले आपको यह सोच लेना है की हमें आईपीएस बनना है तो बनना है और उसके बाद पूरी सिद्दत से मेहनत करें जिसके बाद आईपीएस बनना आपको आसान लगने लगेगा क्यूंकि किसी भी चीज को आप पुरे मेहनत से करते हो तो उस चीज के बारे में आपको बहुत ही अच्छे से पता चल जाता है एक बार IPS की एग्जाम को क्रेक कर लेते हो उसके बाद आप आईपीएस बन सकते हो सबसे इम्पोर्टेन्ट है मेहनत ये आपको आ गया तो आपका आईपीएस बनना तये है

और आईपीएस की तयारी अच्छे से करना चाहते हो तो पिछले 10 सालों में में जितने भी आईपीएस के एग्जाम हुए है उनमे जितने भी question पूछे गए है सभी को Solve करने की कोसिस करें इससे आपको काफी फायदा होगा

Most Read:- Engineering ke liye konsa subject le

IPS की तयारी के लिए कोनसा बुक पढ़ें

आईपीएस बनने के लिए 5 तरह की किताबें पढ़नी होती है वैसे तो बहुत सारी किताबें पढ़ी जाती है लेकिन जाएदा तर स्टूडेंट इन 5 किताबों को पढ़ना पसंद करते है अभी हम जो कित्ताब के बारे में आपको बताने वाले है ओ किताब को ओ लोग पढ़ें है जो आईपीएस बन चुके है वही लोग ये सभी किताबों के बारे में बताये है इन किताबों की खासियत है की इन किताबों से बहुत सारी कॉशन एग्जाम में पूछे जाते है और ये सभी किताबों को इतने आसान शब्दों में लिखा गया है की इसे समझना बहुत आसान है

  1. Geography of India इस किताब को Majid Husain के दुवारा लिखा गया है
  2. History of modern India इस किताब को विपिन चंद्रा के दुवारा लिखा गया है
  3. Indian Art And Culture इस किताब को नितिन सिंघानिया के दुवारा लिखा गया है
  4. Indian Polity इस किताब लक्ष्मीकांत के दुवारा लिखा गया है
  5. सामान्य ज्ञान में बहुत सारी किताबें आती है क्यूंकि इसमें हमें हमारे आस पास के चीजों के बारे में पढ़नी होती है

आईपीएस बनने के लिए कोनसा एग्जाम दें

यदि आप आईपीएस बनना चाहते है तो आपको UPSC जैसे एग्जाम को देना होता है जिसके बाद आप सिविल सर्विस में जा सकता है यदि आप इस एग्जाम को क्रेक कर लेते है तो उसके बाद आप आईपीएस बन जाते है लेकिन यह एग्जाम तीन चरणों में होता है

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
इंटरव्यू (Interview)

ये तीन एग्जाम आपको देने होंगे जिसके बाद ही आप एक आईपीएस बन सकते है यदि आप Prelims Exam को पास करते है उसके बाद आपको Mains Exam देना होगा यदि ये भी आप पास कर लेते है तो आपको Interview के लिए बुलाया जायेगा यदि इसे भी आप पास कर लेते है तो आप एक आईपीएस बन जाते है लेकिन इंटरव्यू देने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है वंहा से आप एक आईपीएस बन कर आते है

Most Read:- MSc Kitne Saal ki Hoti hai | एमएससी कितने साल की होती है

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको IPS Banne ke Liye konsa Subject Lena Chahiye इसके बारे में बताये है क्या आपको यह आर्टिकल पसंद आई क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको IPS Banne ke Liye 11th me konsa subject lena chahiye इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताये है

यानि की IPS से जुडी जानकारी बहुत ही विस्तार से दिए है तो यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी तो इसे आप अपने दोस्तों को जरूर शेएर करें और हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी