आईपीएस (IPS) की सैलरी कितनी होती है | IPS Ki Salary

0

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि IPS Ki Salary Kitni hoti hai यानी कि एक आईपीएस ऑफिसर 1 महीने में कितना कमाते हैं इस सवाल के जवाब के बारे में हम आपको आज की इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। और आज की इस आर्टिकल के जरिये आपको IPS Kaise Bane और एक आईपीएस बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार की Eligibility क्या होनी चाहिए? यह भी हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं।

इस Article में खास तोर पे हम ips officer ki salary kitni hoti hai इसके बारे में जननेगे आपलोगों के में जो सवाल है की ips officer salary per month in india या ips officer salary in india इस तरह की जितने भी सवाल आपके में में यह सरे सवाल का जवाब इसी आर्टिकल में आपको मिल जाएगी

ips ki salary kitni hoti hai

आईपीएस एक बहुत बड़ी Exams में से एक है साथ ही इस एग्जाम को पास करना किसी भी Student के लिए आम बात नहीं है इस एग्जाम को पास केवल वही Student करते हैं जो पूरी मेहनत के साथ आईपीएस एग्जाम की पूरी तैयारी किये हों और आपको मैं बता दूं कि IPS (Indian Police Service) की इस एग्जाम में प्रत्येक वर्ष लाखों उम्मीदवार एग्जाम देते हैं परंतु उन में से कुछ गिने चुने हुए Student ही सफल हो पाते हैं तो यदि आप भी इस एग्जाम को देना चाहते हैं तो आप अपनी पूरी तैयारी के साथ दें जिससे कि आपको आगे आईपीएस बनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।

आईपीएस क्या है (What is IPS)

IPS यानी Indian police service का एक पद होता है IPS एग्जाम पास करने के बाद छात्र भारतीय पुलिस सेवा के अंतर्गत बहुत से अलग अलग स्तर पर जॉब कर सकते हैं छात्र सुरुवात में DSP (Deputy Superintendent of Police) बन सकते हैं और DSP के बाद आगे प्रमोट होने के बाद वह ASP(Assistant Superitendent of police) भी बन सकते हैं

और फिर ASP से प्रमोट होने के बाद वह SP (Superintendent of Police) भी बन सकते हैं उसके बाद वह और बड़े से बड़े Police की पद पे जा सकते है और जैसे-जैसे उनकी Post ऊँचे लेवल की होती जाती है वैसे-वैसे उनकी सैलरी भी काफी बढ़ती जाती है।

IPS हमारे देश मे काफी प्रचिलित जॉब में से एक है और IPS एग्जाम प्रत्येक वर्ष UPSC सिविल सर्विस द्वारा कंडक्ट करवाई जाती है। इस जॉब को करने के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र/छात्रा मेहनत करते हैं और उसमें से कई सफल भी होते हैं। और अब आगे हम आपको इसकी सैलरी के बारे में बताने वाले हैं।

IPS Ki Salary Kitni Hoti hai

IPS ऑफिसर की सैलरी के बारे में आगे तो आपको हम बताने ही वाले हैं परंतु उससे पहले आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि IPS की सैलरी के साथ साथ IPS Officer को अन्य काफी सारी सुविद्याएँ भी मिलती है और आगे आपको सैलरी के बाद उनको अलग से दी जाने वाली सुविद्याएँ के बारे में भी आपको बताने वाले हैं।

IPS की सीधा सैलरी की बात की जाए तो 7th Pay कमिशन के तहत एक IPS ऑफिसर की सैलरी ₹56,100 से ₹2,25000 प्रति महीने की होती है और किसी राज्य के एक जिले में दो IPS भी हो सकते हैं। जैसा कि आपको हमने ऊपर बताया था कि IPS की सैलरी अलग अलग पद के लिए अलग अलग हो सकती है जो की उन्हें प्रमोशन के तोर में मिलती है तो अब हम आपको आईपीएस के अलग अलग पदों की सैलरी के बारे में बताते है

यदि कोई उम्मीदवार Dsp बनता है तो वैसे छात्र की जो Average सैलरी होती है वह ₹57,000 प्रति महीने की हो सकती है वहीं आपको हम बताना चाहते हैं कि किसी भी आईपीएस ऑफिसर को सैलरी के साथ साथ और भी बहुत सी अन्य प्रकार की सुविद्याएँ मिलती है

Dsp से प्रमोट होने के बाद वह आगे ASP बनते हैं और यदि ASP पद की Per Month की सैलरी के बारे में आपको हम बताए तो एक ASP को 1 महीने में 67,500 रुपये मिलते हैं और यह अलग अलग City के According कुछ ज्यादा या कम हो सकती है। और यह सभी पद आईपीएस के बाद प्रमोशन मिलने पे मिलती है

ASP के बाद वह SP (Superintendent of police) बन सकते हैं और एक SP की पर Month की सैलरी की बात की जाए तो SP की सैलरी 79,000 रुपये के करीब हो सकती है।

और यदि आप आगे प्रमोट करके SSP बनते हैं तो ऐसे में आपकी सैलरी ₹1,18000 /Per Month के करीब हो सकती है SSP के बाद आगे प्रमोट करके यदि आप DIG बनते हैं तो आपकी सैलरी बढ़कर 1,30000 रुपये प्रति माह तक ही सकती है।

DIG के बाद यदि आगे आपका प्रमोशन होके IG बनते हैं तो आपकी IG की सैलरी और भी बढ़ जाएगी एक IG की सैलरी 1,450000 रुपये Per month की होती है। और यदि आप IG के बाद प्रमोट होकर ADGP बनते हैं तो ऐसे में आपकी सैलरी बढ़कर 2,10,000 रुपये प्रति महीने हो सकती है।

और यदि आप इससे भी प्रमोट होके आगे DGP बनते हैं तो आपकी सैलरी बढ़कर 2,25,000 प्रति महीने तक हो सकती है। अब तो आपको एक IPS officer की सैलरी के बारे में समझ मे आ ही गया होगा और हम आपको IPS के अलग अलग पद की अलग अलग डिपार्टमेंट की सैलरी के बारे में भी बताया है।

Must Read:- College Lecturer ki Salary kitni hoti hai 

IPS Officer को दी जाने वाली सुविधाएं

आवास की सुविधा –

  • जिस भी डिस्ट्रिक्ट में वह काम करते हैं उसमें उन्हें रहने के लिए घर की सुविधा दी जाती है।
  • इलेक्ट्रिसिटी साथ ही एक आईपीएस अफसर को बिजली की फ्री सुविधा दी जाती है।
  • आईपीएस officer को कहीं आने जाने के लिए वाहन की सुविधा मिलती है साथ ही में उन्हें Driver की भी सुविधा दी जाती है।
  • एक आईपीएस को Medical Facility दी जाती है साथ ही उनको और भी कुछ Facilities मिल सकती है।

और चलिए अब हम आपको एक IPS अफसर कैसे बनते हैं और IPS बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए होती है यह आगे बताने वाले हैं जिसे पढ़कर आप IPS बनने के सारे स्टेप्स को समझ सकते हैं।

Must Read:-  IPS Banne ke Liye konsa Subject Lena Chahiye 

IPS Officer Kaise Bane

एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपके पास कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए

  • IPS बनने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है और छात्र ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकता है।
  • ग्रेजुएशन में आप कितना भी परसेंटेज से पास हुए है आप IPS बन सकता है।
  • IPS बनने के लिए उम्मीदवार की यदि Age Limit की बात की जाए तो IPS बनने के लिए Age 21 वर्ष से 32 वर्ष तक होनी चाहिए। परंतु Age limit में कुछ जाती (Caste) को छूट भी दी जा सकती है।
  • यदि कैंडिडेट OBC कैटेगरी से है तो उसकी Age limit में 3 वर्ष की छूट दी जाती है।
  • यदि कैंडिडेट SC/ST कास्ट से है तो उन्हें 5 ईयर की छूट दी जाती है।
  • IPS बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165cm होनी चाहिए। वहीं महिलाओं की हाइट की बात की जाए तो आईपीएस बनने के लिए महिलाओं की हाइट 150cm होनी चाहिए तभी वह IPS बन सकती है।

अब आपको आईपीएस बनने के लिए सारे Steps के बारे में एक एक करके बताने वाले हैं –

IPS बनने के लिए आपको सबसे पहले Graduation पास करनी होती है आप ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से Pass कर सकते हो। ग्रेजुएशन पास करने के बाद आपके पास ऊपर बताए सारे योग्यता होनी चाहिए जैसे कि Hieght आदि।

UPSC के द्वारा प्रत्येक वर्ष IPS (Indian Police Service) एग्जाम कंडक्ट करवाई जाती है उस एग्जाम के लिए आप Online अप्लाई कर सकते हैं।

एक निश्चित समय एवं स्थान पे आपको IPS की परीक्षा (Exam) देनी होती है उस Exam को पास करें।

IPS की एग्जाम में आपको सबसे पहले Preliminary Exam देना होता है Preliminary एग्जाम में पास होने के बाद आपको Mains Exam में बैठने दिया जाता है।

Mains Exam पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है आपको उस Interview में पास होना पड़ता है Interview में पास होने के बाद आपकी 3 Month की Training होती है साथ ही आपकी Medical Testing भी होती है और इन सभी सभी स्टेजस मे यदि आप पास होते हैं तो आप किसी डिस्ट्रिक्ट में IPS (Indian Police service) अफसर बन सकते हैं।

Must Read:- Railway Station Master ki Salary kitni hoti hai

Conclusion

तो साथिओं जैसा की आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिए है और इस आर्टिकल के माधयम से आपको यह पता चल चूका है की ips ki salary kitni hoti hai या ips officer salary per month in india यानि आपके मन में IPS की Salary से जुडी जितनी भी प्रकार के सवाल चल रहें थे शायद अब वह किल्यर हो चूका होगा

क्यूंकि अभी हमने यह बताने का प्रयास किया है की ips ki salary kitni hoti hai तो हम यह उम्मीद कर सकते है की यदि अपने यह आर्टिकल अंत तक पढ़ा होगा तो आपको सभी कुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा