PCS (पीसीएस) Me Kitne Exam Hote Hai | PCS Exam

0

आज हम जानने वाले हैं की PCS Me Kitne Exam Hote Hai और इसके साथ ही हम जानेंगे कि PCS Kya Hai, PCS की Exam Pattern Kya Hai इत्यादि जानकारी आपको हम विस्तार से बताने वाले हैं। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि Pcs Me Kitne Exam Hote Hai In Hindi तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़ें।

अभी के समय में PCS की एग्जाम को बहुत से छात्र Qualify करना चाहते हैं और एक Government Job पाना चाहते हैं। यदि आप भी अपनी कॅरियर में Government Job प्राप्त करना चाहते हैं तो आप PCS की एग्जाम को देकर इसमें पास होकर एक Government Job हासिल कर सकते हैं।

PCS Me Kitne Exam Hote Hai

Pcs की एग्जाम एक State level की एग्जाम है जिसे प्रत्येक वर्ष अलग अलग State में इसकी वेकेंसी निकाली जाती है जिसमें छात्र आवेदन करके इसकी एग्जाम को दे सकते हैं। यदि उम्मदीवार इस एग्जाम को उत्तीर्ण कर लेते हैं तो आप अलग अलग डिपार्टमेंट में Government जॉब हासिल कर सकते हैं। चलिये फ़्रेंड्स सबसे पहले हम जान लेते हैं कि PCS Kya Hai

पीसीएस क्या है (PCS Kya Hai)

Pcs का फुल फॉर्म Provincial Civil Service होता है यह एक एक State Level की एग्जाम है Pcs की एग्जाम प्रत्येक वर्ष हर अलग अलग राज्यों में आयोजित की जाती है Pcs की एग्जाम राज्यों में सरकारी पदों की रिक्त पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली जाती है।

राज्यों में Pcs अधिकारी की नियुक्ति PSC (Public Service Commission) द्वारा की जाती है इस एग्जाम की वैकेन्सी अलग अलग राज्यों में अलग अलग समयानुसार निकाली जाती है।

Pcs की एग्जाम के आवेदन के लिए किसी भी उम्मीदवार को अपनी बैचलर डिग्री (Any Stream) से पूरी करनी होती है यदि आपकी बैचलर डिग्री पूरी हो चुकी है तो आप अपने State (राज्य) में Pcs की एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Must Read :-Pcs ke liye Yogyata kya honi chahiye 

PCS Me Kitne Exam Hote Hai

Pcs (Provincial Civil Service) की एग्जाम UPSC की एग्जाम की ही तरह 3 स्टेज में होती है आपको हम तीनों स्टेज की एग्जाम के बारे में नीचे एक एक करके विस्तार से बताने वाले हैं।

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

1. Prelims Exam –

प्रीलिम्स एग्जाम एक प्रवेश परीक्षा के ही टाइप की होती है यदि आप Prelims Exam में पास हो जाते हैं तो आप आगे Mains Exam में बैठ सकते हैं इसीलिए फ्रेंड्स प्रीलिम्स एग्जाम पास करना आपको बहुत ही जरूरी होता है।

आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बता दूं कि प्रीलिम्स एग्जाम में आये अंक आपके मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते हैं आपको अगले स्टेज की Mains Exam में बैठने के लिए प्रीलिम्स एग्जाम को देना पड़ता है। आप प्रीलिम्स एग्जाम में यदि 33% या उससे अधिक मार्क्स लाते हैं तो आप आगे Pcs की Mains Exam में बैठ सकते हैं।

Prelims Exam में Negative Marking सिस्टम भी होती है इसीलिए फ्रेंड्स आप जब भी इस एग्जाम को दें तो जो सवाल आप पूरे सही से जानते हैं केवल उन्हीं सवालों का जवाब ही आप दें।

क्यूंकि यदि आप कोई Question का गलत उत्तर देते हैं तो आपके सही बनाये उत्तर से 1/3 मार्क्स काटे जाते हैं। जो कि आपके लिए और नुकसान साबित होता है इसीलिए आप जिस सवाल को पूरे कन्फर्म जानें उन्हें ही सिर्फ बनाएं।

Pcs (Provincial Civil Service) में Prelims Exam 2 Papers में होती है।

(i) GS (General Studies)
(ii) Reasoning

यदि आप दोनों पेपर्स में पास होते हैं तो तभी आप आगे Pcs की Mains Exam दे सकते हैं। Pcs की प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी आप Pcs एग्जाम की Syllabus के आधार पर ही करें । अलग अलग स्टेट की Pcs की एग्जाम की Syllabus में कुछ Different हो सकती है आप जिस भी State (राज्य) से हैं आप उस राज्य के Pcs की Syllabus से Pcs की एग्जाम की तैयारी अच्छे ढंग से कर सकते हैं। चलिये अब आगे आपको हम Pcs के Mains Exam के बारे में बताता हूँ।

2. Mains Exam –

Pcs की Mains Exam में आये अंक आपके मेरिट लिस्ट में जुड़ते हैं इसीलिए आप Mains Exam को पूरी तैयारी से दें और जितना ही सके उतना अच्छा Marks Pcs की Mains Exam में लाएं।

इस एग्जाम को देने के कुछ Months बाद आपके परिणाम घोषित किये जाते हैं जिसमें आपको ये पता चलता है कि आप इसमें सफल हुए हैं या नहीं। यदि आप Pcs की Mains Exam की तैयारी पूरे अच्छे से करके जाएंगे तो आप जरूर इसकी Exam में Pass हो सकते हैं।

Mains Exam कुल 7 Papers में होता है। जिसमें आपके

(i) पेपर 1 में Language Subject होती है।
(ii) पेपर 2 में हिंदी व्याकरण एवं निबंध से प्रश्न होते हैं
(iii) पेपर 3 में General Studies I
(iv) पेपर 4 में General Studies II
(v) पेपर 5 में General Studies III
(vi) पेपर 6 में General Studies IV
(vii) पेपर 7 में General Studies V

General Studies के अंदर आपको History, Political Science, Geography, Economics जैसे विषय से भी सवाल दिए जाते हैं आप जिस भी राज्य से इस एग्जाम को दें वहां उस राज्य के Pcs की Syllabus को अच्छे से जान लें क्यूंकि फ्रेंड्स अलग अलग राज्यों में सिलेबस में कुछ Changes हो सकते हैं।

ऊपर बताये Mains Exam के सभी पेपर्स की एग्जाम देने के बाद आपकी मेरिट लिस्ट बनती है। Merit List इसमें आये अंक के अनुसार ही बनते हैं जिसके बाद ही आपको पता चलता है कि आप Pcs की एग्जाम में पास हुए हैं या नहीं।

यदि आप ये सोचते हैं कि Pcs की एग्जाम उत्तीर्ण आराम से कर लेंगे तो ऐसा नहीं है दोस्तों इस एग्जाम को Pass करना कोई आम बात नहीं होती है इसमें पास होने के लिए आपको Pcs की एग्जाम की तैयारी बहुत ही अच्छे से सिलेबस के अनुसार ही करनी होती है। यह एग्जाम भारत के कठिन Exams के लिस्ट में आता है क्यूंकि दोस्तों यह एग्जाम UPPSC (Uttar Pradesh Provincial Service Commission) द्वारा कंडक्ट कराई जाती है।

यदि आप Pcs (Provincial Civil Service) की एग्जाम को सफलतापूर्वक Pass कर लेते हैं तो आपको आगे अंतिम स्टेज में Interview के लिए बुलाया जाता है।

3. Interview

यदि आप Pcs की Mains Exam में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण रहते हैं तो आपको आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है

इंटरव्यू में ज्यादातर सवाल आपको Current Afairs, आपके आस पास के क्षेत्र या आपके पर्सनल इन्फॉर्मेशन से मौखिक सवाल पूछे जाते हैं। आप जब भी इंटरव्यू देने जाएँ तो पूरी कॉंफिडेंट के साथ ही जाएं।

आप यदि Pcs की एग्जाम की अंतिम स्टेज यानी कि इंटरव्यू भी Pass कर लेते हैं तो आगे आपको Pcs के अलग अलग रिक्त पदों में आपकी सिलेक्शन हो जाती है।

बहुत से Students के मन में अक्सर से यह सवाल होता है की Pcs (Provincial Civil Service) के अंदर कौन कौन सी जॉब्स होती है तो आपको आगे हम इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

Must Read :-Ma karne ke fayde

Pcs के अंदर आने वाली Jobs –

Pcs की एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद आपको Government Jobs के पद पर नियुक्ति मिलती है जो कुछ इस प्रकार है

Pcs के अंदर आप उच्च से उच्च पदों पर जॉब प्राप्त करते हैं जैसे कि आप ARTO, SDM, DSP, BDO, जिला अल्पसंख्यक एवं असिस्टेंट कमिशनर आदि अलग अलग गवर्नमेंट जॉब के पद पर नियुक्ति पा सकते हैं।

Must Read :-Ba karne ke fayde 

Conclusion

आज हमने आपको इस अर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताये हैं कि PCS Me Kitne Exam Hote Hai और इसी के साथ आपको हम इस आर्टिकल में और भी बहुत सी जानकारी (Pcs से जुडी) आपको विस्तार से बताये हैं जैसे की PCS Kya Hai, Pcs के अंदर आने वाली Jobs इत्यादि।

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दिया हुआ जानकारी Pcs me Kitne Exam Hote Hai In Hindi जरूर समझ में आई होगी यदि आपको हमारा यह आर्टिकल सच में पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।