दोस्तों क्या आपके मन मे भी यह सवाल है कि College Lecturer ki Salary kitni hoti hai तो आज आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि हमारे इस आर्टिकल में आपको College Lecturer की सैलरी के बारे में विस्तार से बताया गया है। और यदि आपको यह भी जानना है कि College lecture Kaise Bane तो हम आपको इसी आर्टिकल में यह भी विस्तार से बताने वाले हैं।
आज के समय मे पढ़ाई करके हर छात्र अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ जरूर बनना चाहता है बहुत से छात्र डॉक्टर एवं इंजीनियर बनना चाहते हैं तो वहीं कोई छात्र टीचर बनना चाहते हैं और आज हम आपको कॉलेज में Lecture बनने के बारे में बताने वाले हैं और यदि आप भी अपनी जिंदगी में एक Lecturer बनना चाहते हैं तो ऐसे में आपको काफी मेहनत से अपनी पढ़ाई को करना पड़ता है।
और आज हम आपको College Lecturer ki Salary kitni hoti hai और College Lecturer Kaise Bane यह आगे Detail में बताने वाले हैं और यदि आपको भी यह सब जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
College Lecturer क्या है? (What Is College Lecturer)
किसी भी School या शिक्षक संस्थान में जो 11वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा के Student को पढ़ाते हैं यानी लेक्टर देते हैं वह College lecturer कहलाते हैं यानी कि हर College lecturer का काम स्टूडेंट को पढ़ाना होता है और इसके साथ ही Lecturer को और कोई कॉलेज अथवा School में अन्य काम भी करना हो सकता है।
एक कॉलेज लेक्चरर का काम होता है कि वह छात्रों को किसी भी एक विषय मे किसी एक टॉपिक पर काफी अच्छे से किसी जानकारी को विद्यार्थियों को समझा सके।
Must Read:- Railway Station Master ki Salary kitni hoti hai
College Lecturer ki Salary kitni hoti hai
कॉलेज लेक्चरर की सैलरी सुरुवात में थोड़ी कम हो सकती है परंतु 1 या 2 साल के एक्सपीरियंस के बाद College लेक्चरर की सैलरी काफी अधिक हो जाती है और आगे मै आपको सुरूवाती सैलरी के साथ साथ एक्सपीरिएंस के बाद बाद कि सैलरी भी बताने वाले हैं।
College lecturer की यदि Starting यानी सुरूवाती सैलरी की बात की जाए तो कोई भी लेक्चरर को सुरुवात में लगभग 38,250 रुपये तक salary मिल सकती है और कुछ सालों के एक्सपीरियंस के बाद इनकी सैलरी काफी बढ़ जाती है लगभग 75,000 रुपये प्रति महीना हो जाता है
यदि कुछ सालों के बाद कि सैलरी के बारे में हम आपको बताएं तो आपको हैरानी होगी कि College lecturer की 1 Months की सैलरी 75,000 रुपये के करीब में मिलती है और यदि आप Room Rant आदि सब जोड़कर सैलरी से घटाते हैं तब भी आपकी 1 महीने की सैलरी कम से कम 60,000 रुपये तक मिलती है। यानी बच जाती है।
अब तो आपको यह समझ मे आ ही गया होगा कि कॉलेज लेक्चरर की सैलरी कितनी होती है और अब मैं आपको कॉलेज लेक्चरर कैसे बनें? इसके बारे में आगे बताने वाले हैं।
Must Read:- Bank Cashier ki Salary Kitni Hoti Hai | बैंक केशियर
कॉलेज लेक्चरर कैसे बनें (How to become a College lecturer)
यदि आप भी एक कॉलेज लेक्चरर बनना चाहते हैं तो आपको हम बताएंगे कि आपको कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है। College lecturer बनने के लिए छात्रों को सबसे पहले अपनी Graduation पूरा करना चाहिए (विद्यार्थी अपने मन से कोई भी स्ट्रीम से अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि आप जिस भी एक सब्जेक्ट के lecturer बनना चाहते हैं तो आप उसी सब्जेक्ट को Main Subject लेकर अपनी BSc, B. com या B.A अंडर ग्रेजुएट कोर्स करें।
ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद छात्र को post graduation पूरी करनी होती है पोस्ट ग्रेजुएशन आप उसी एक सब्जेक्ट से करें जिससे आप अपनी ग्रेजुएशन पूरी किये हों तभी आप आगे उस एक सब्जेक्ट के लेक्चरर बन सकते हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद छात्रों को B.Ed कोर्स को करना पड़ता है और यदि आप पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी किए होंगे तो आपको BEd करने में 1 Year का समय लगता है। B.Ed आप उसी Subject से करें जिससे आप अपनी Post ग्रेजुएशन पूरी किये हों यानी कि जिस सब्जेक्ट के आप Lecturer बनना चाहते हैं।
BEd करने के बाद आप अपने State में लेक्चरर के Examination के फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं और यह इसकी Vacancy समय समय पर निकलती है जिसमे आप Offline एग्जाम देकर College lecturer की जॉब पा सकते हैं। कई स्टेट में कॉलेज लेक्चरर बनने के लिए Offline एग्जाम के बाद आपको Interview देना हो सकता है परंतु आपको सभी राज्य में लेक्चरर बनने के लिए इंटरव्यू देने की आवश्यकता नहीं होती है। यदि आप Exam एवं इंटरव्यू के दौरान पास हो गए तो आपको उस स्टेट में कॉलेज लेक्चरर की नॉकरी मिल सकती है।
Must Read:- Cricket Umpire ki Salary Kitni hoti hai | क्रिकेट अंपायर
College Lecturer बनने के लिए योग्यता (Qualification) क्या है ?
College lecturer बनने के लिए छात्रों के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए तभी वह एक कॉलेज लेक्चरर बन सकते हैं।
- कॉलेज लेक्चरर बनने के लिए छात्रों को ग्रेजुएशन में 50%- 55% अंक लाने जरूरी होते हैं।
- College लेक्चरर बनने के लिए छात्रों को किसी भी एक Main Subject से पोस्ट ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई पूरा करना पड़ता है।
- छात्रों को लेक्चरर बनने के लिए B. ED करना अनिवार्य है।
यदि Age Limit की बात की जाए तो Lecturer बनने के लिए कोई Age limit फिक्स नहीं कि गयी है आप यदि 40 Year के भी हैं तो भी आप कॉलेज लेक्चरर बन सकते हैं और यदि आप 30 Year के भी हैं तो भी आप कॉलेज लेक्चरर बन सकते हैं। यानी कि कॉलेज लेक्चरर आप किस भी उम्र में बन सकते हो।
ऊपर बताए सभी योग्यता आपके पास हैं तो आप अपने State level पर कॉलेज लेक्चरर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। और आवेदन के बाद Offline एग्जाम देकर आप कॉलेज लेक्चरर की पोस्ट पर नॉकरी पा सकते हैं।
College Lecturer कौन से सब्जेक्ट से बनें ?
बहुत से छात्र/छात्रा के मन में यह सवाल होता है कि वह कॉलेज लेक्चरर कौन से सब्जेक्ट से बनें। तो हम आपको बताना चाहते हैं कि आपको जिस भी Subject में सबसे ज्यादा Interest है यानी कि पढ़ने में मन लगता है सबसे ज्यादा समझ मे आता है तो आप उसी सब्जेक्ट से अपनी Graduation, Post Graduation (PG), B. Ed करें और फिर आप उसी सब्जेक्ट के लेक्चरर बनें। तो आपके लिए काफी बेहतर होगा।
मान लेते है यदि आपको Mathematics में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट है और यदि आप Mathematics के Lecturer बनना चाहते हैं तो आप BSc (Mathematics) कोर्स को कर सकते हैं। और यदि आपको political science में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट है और यदि आपको Political Science के लेक्चरर बनना है तो आपको Political Science से अपनी B.A (Bachelor of Arts) की कोर्स को पूरा करना पड़ता है। और फिर इसके आगे M.A (Master of Arts) पोलिटिकल साइंस सब्जेक्ट से पूरा करना होता है।
Must Read:- Agricultural Scientist ki Salary kitni hoti hai | कृषि वैज्ञानिक
Conclusion
इसमें आप यह जान चुके है की College Lecturer ki Salary kitni hoti hai और College Lecturer Kiase Bane तो हम यह आशा करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हम College Lecturer ki Salary kitni hai इसके इलावा और भी कई जानकारी देने की कोसिस किये है जो College Lecturer से जुडी है