CTET Ki Taiyari Kaise kare | CTET Exam की तैयारी कैसे करें?

0

दोस्तों आज हम सब CTET Ki Taiyari Kaise kare इस सवाल के जवाब के बारे में जानने वाले हैं तो फ्रेंड्स क्या आप भी CTET Exam Ki Taiyari kaise karen यह जानना चाहते है तो आपको CTET Ki Taiyari kaise karen यह अंत तक पढ़नी चाहिए क्यूंकि यदि आप यह चाहते है की अपने जीवन यानी अपने कॅरियर में शिक्षक बनना चाहते हैं

और Students को शिक्षा देकर एक अच्छा मार्गदर्शन देना चाहते हैं यदि हाँ तो ऐसे में आपको CTET की एग्जाम क्वालीफाई करना बहुत जरूरी होता है। इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद ही आप एक सरकारी टीचर बन सकते हैं। यदि आप CTET की एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए कुछ Steps के बारे में ध्यान देकर ही CTET एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए। (How to Prepare For CTET Exam)

आज की इस Article के जरिये आपको हम बताने वाले हैं की CTET की तैयारी के लिए कौन – कौन से स्टेप्स से पढ़ाई करने होते हैं तो यदि आपको भी CTET की तैयारी सुरु करनी है तो ऐसे में आप हमारे इस Article को अवश्य पढ़ें जिससे कि आपको हमारे द्वारा दी हुई सभी जानकारियां अच्छे से समझ मे आए।

CTET Ki Taiyari Kaise kare

आज के इस समय मे लोग शिक्षा को काफी महत्व देते हैं और शिक्षा को आगे बढ़ने के लिए शिक्षक यानी Teacher होना बहुत ही जरूरी है। यदि हमारे क्षेत्र में टीचर अच्छे रहेंगे तो निश्चित रूप से पढ़ाई भी अच्छी ही होगी। और साथ ही हमारे देश का भी विकास होगा। आज के समय मे Teacher को यही कारण से सबसे अधिक Respect दिया जाता है। ताकी वे स्टूडेंट का भविष्य उज्ज्वल कर सकें।

CTET की तैयारी कैसे करें? (CTET Ki Taiyari Kaise kare)

CTET की तैयारी आप निम्न Steps से चाहें तो कर सकते हैं –

जैसा कि आपको मालूम होगा कि किसी भी Exam की तैयारी करने के लिए उस Exam के Syllabus के बारे में जानना बहुत आवश्यक है। जैसे कि यदि आप CTET Exam की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले Step में इसके Syllabus के बारे में जानना होगा।

CTET Syllabus –

CTET एग्जाम में आपको निम्न Subject की पढ़ाई करनी होती है –

  1. बाल विकास/सिक्षाशास्त्र
  2. गणित
  3. पर्यावरण अध्ययन
  4. अंग्रेजी / संस्कृत
  5. हिंदी

CTET की एग्जाम में प्रत्येक Subject से 30 अंक का प्रश्न रहता है। जिसमें से प्रत्येक सब्जेक्ट में 15 अंक का प्रश्न शिक्षाशास्त्र विषय से रहता है। चलिए अब सिलेबस के बाद अगले स्टेप के बारे में आपको बताते हैं।

1. CTET की Exam में पिछले कुछ वर्ष में आये प्रश्न को रिविजन करें ।

CTET की एग्जाम में किस तरह के प्रश्न आते हैं यह आपको मालूम करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में हुए CTET की एग्जाम के Previous Year Question Paper को प्रत्येक बार हल करना चाहिए। एवं उसके साथ-साथ उनको बार – बार हल करना चाहिए। ताकी CTET की एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न छूटे ना।

यदि आप पिछले कुछ Year के CTET में पूछे गए प्रश्न को ज्यादातर रिवीजन करेंगे तो यह पक्का है कि आप CTET एग्जाम अच्छे अंक से पास (उत्तीर्ण) हो सकते हैं। चलिए अब आपको अगले Step के बारे में बताते हैं ।

Must Read:- Government Teacher Kaise Bane 

2. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र पर ज्यादातर ध्यान दें

CTET कि एग्जाम में आपको सवाल बहुत ही घुमा – घुमा कर पूछे जाते हैं। इसीलिए आप जब भी इस एग्जाम को दें तो सवाल को बेहतर ढंग से समझ कर ही उनका उत्तर दें। CTET की Exam क्वालीफाई करने के लिए आपको तो सभी विषयों पर अच्छे से जानकारी रखनी आवश्यक है परंतु बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र इन दो विषयों (Subjects) पर आपको विशेष रूप से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

क्योंकि इस Subject में आपको लगभग सभी सवाल घुमा- घुमा कर दिये जाते हैं। यानी किसी भी एक सवाल का उत्तर आपको मालूम होगा परंतु वही सवाल ऐसे घुमा कर पूछा जाएगा जैसे कि आपको लगेगा कि इसे हमने कभी नहीं पढ़ा है। परंतु आप उस सवाल को पढ़ चुके होंगे इसीलिए CTET की किसी भी सब्जेक्ट के Exam में सवाल आपको अच्छे ढ़ंग से पढ़ना चाहिए और फिर उसका उत्तर देना चाहिए।

और यदि ऐसे में आपको यह सब जानकारी पहले से ही मालूम होगा तो आप अभी से ही इस Subject की अच्छे से तैयारी कर लीजिएगा। तो Friends हमें आशा है कि अब आप इस स्टेप को तो समझ ही गए होंगे चलिए अब CTET की तैयारी के अगले Step के बारे में आपको हम बताते हैं।

3. CTET एग्जाम की तैयारी के लिए एक बेहतर Time Table फिक्स करें।

दोस्तों यदि आप CTET एग्जाम की तैयारी बेहतर ढंग से करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको एक सटीक पढ़ने का Time – Table फिक्स करना बहुत जरूरी होता है। मान लीजिए कि यदि आप तय कर लेंगे की हमें एक दिन में 4 घण्टे CTET Exams की Preparation (तैयारी) करना है। तो आप यह जान लें कि डेली आपको 4 घण्टे एग्जाम की तैयारी करनी ही पडेगी तभी आप अपनी टाइमिंग को अच्छे से मेंटेन कर पाएंगे।

कहीं ऐसा न हो कि आप टाइमिंग फिक्स किये 5 घण्टे का और आप दिनभर Mobile में Busy हो गए और पता चला कि आप अच्छे से 1 घण्टे भी पढ़ नहीं पाए। तो Friends ऐसा समय नहीं आना चाहिए कि आप अपनी पढ़ाई अच्छे ढंग से मेंटेन नहीं किये।

यदि फ्रेंड्स कोई जरूरी Work हो या आप कहीं घूमने चले गए शादी वगेरा में तो वैसे स्थिति एक दिन Miss हो जाये तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं परंतु उसके अगले दिन से आपको फिर से वही रूटिंग के साथ एक्टिव होकर CTET एग्जाम की तैयारी में लग जाना चाहिए।

Must Read:- Pcs ke liye Yogyata kya honi chahiye 

4. CTET की तैयारी करने से पहले उसकी तैयारी के लिए बेहतर Books की व्यवस्था कर लें 

जैसा कि आप और हम सभी जानते हैं कि किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए उसके Best book खरीदना सबसे पहला काम होता है इसीलिए Friends आप भी सबसे पहले CTET एग्जाम की तैयारी के लिए Best book बाजार (Market) से खरीद लें ताकी आपको आगे इस एग्जाम की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

यदि आप Most important Book खरीद लेते हैं तो उस book को अच्छे ढंग से गहन अध्ययन के साथ पढ़ें और उसमें महत्वपूर्ण – महत्वपूर्ण प्रश्न छाँट कर अलग अपनी Notes copy में उतार लें। और फिर उन्हें कुछ कुछ समय पर रिवीजन करते रहें। ताकि आप उस सवाल को भूलें न।

5. NCERT Books Reading करें।

आप CTET एग्जाम की तैयारी NCERT बुक्स को पढ़कर भी कर सकते हो क्योंकि इस एग्जाम में बहुत से ऐसे प्रश्न होते हैं जो की कक्षा 8 या 10th के NCERT बुक से रिलेटेड होते हैं। तो फ्रेंड्स आप चाहें तो इस एग्जाम की तैयारी NCERT Book को रीडिंग (पढ़) करके भी कर सकते हो। जो भी Subject की तैयारी आप CTET की एग्जाम के लिए करते हो तो वही सब्जेक्ट की NCERT Book Reading आप कर सकते हो।

यदि आप ऊपर बताये हुए सारे Steps को अच्छे ढंग से Follow करते हैं तो आप जरूर इस एग्जाम को Qualify कर सकते हैं। आप चाहे तो खुद की एक Rooting से भी पढ़ाई करके अपनी खुद की रूटिंग के हिसाब से भी CTET एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। और यह आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकता है।

Must Read:- Padhai me man kaise lagaye 

Conclusion

अभी आपलोगों ने यह जाना है की CTET Ki Taiyari Kaise kare और CTET Exam से रिल्टेड भी जानकारी जानी है तो हमें पूरी उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पढ़ने में काफी अच्छा लगा होगा क्यूंकि CTET Ki Taiyari kaise karen यह हम अपने शब्दों में बताने की कोश्शि किये है

यदि आप CTET Exam Ki Taiyari kaise karen यह आर्टिकल पढ़ने के बाद इसी तरह की और भी आर्टिकल पढ़ने में इंट्रेस्ट रखते है तो हमें कम्मेंट बॉक्स में बता सकते है