B.Tech ke Baad Government job kaise kare

0

आज हम जानने वाले हैं कि B.Tech के बाद आप कौन-कौन सी Government jobs कर सकते हैं। या B.Tech ke Baad Government job kaise kare (After B.Tech Government jobs) यह जानकारी आज आपको हम विस्तृत रूप से इस आर्टिकल के जरिये देने वाले हैं। बहुत से Student कक्षा 12वीं साइंस के बाद B.Tech कोर्स करते हैं और फिर आगे इंजीनियरिंग के फील्ड में अपनी कॅरियर को आगे बढ़ाते हैं।

लेकिन यदि कोई छात्र Student B. Tech कोर्स करके भी वे चाहे की अपने कॅरियर में वे Government job करे तो वह स्टूडेंट ऐसा भी कर सकता है। और आज आपको हम इसी के बारे में बताने वाले हैं कि B.Tech ke Baad Government job kaise kare आज के समय मे सरकारी नॉकरी भारत के हर Student करना चाहते हैं लेकिन फ्रेंड्स सरकारी नॉकरी करने के लिए आपको मेहनत भी काफी अच्छे से करनी पड़ती है।

B Tech ke Baad Government job kaise kare

इसीलिए आप जब भी किसी भी फील्ड के लिए अप्लाई करेंगे तो आप उस क्षेत्र में पढ़ाई अच्छे ढंग से किजयेगा ताकी उस क्षेत्र में आप सफल हो सके। चलिए फ्रेंड्स अब आपको हम B. tech के बाद गवर्नमेंट जॉब के बारे में बताते हैं।

B.Tech ke Baad Government job kaise kare

B Tech यह एक इंजीनियरिंग कोर्स है जिसे समान्यतः कक्षा 12वीं Science स्ट्रीम के छात्र ही कर सकते हैं और यदि फ्रेंड्स आपने B Tech किया है और यदि आप इंजीनियरिंग फील्ड में नॉकरी न करके गवर्नमेंट जॉब के बारे में सोच रहे हैं तो आगे आपको हम B Tech के बाद कुछ गवर्नमेंट जॉब्स के बारे में विस्तार रूप से बताने वाले हैं जिसे आप पूरा पढ़ सकते हैं।

B.Tech के बाद Government job बहुत से होते हैं जैसे-

  • Railway
  • SSC
  • UPSC (Civil service)
  • Banking
  • Data Scientist
  • Defence field
  • ISRO- Indian space research organization
  • Etc….

Railway

यदि आपने B.Tech कोर्स कर लिया है और यदि आप सरकारी नॉकरी करना चाहते हैं तो आप Railway के क्षेत्र में जॉब हासिल कर सकते हो। Railway में बहुत से ऐसी पोस्ट होती है जिसमें आप B.Tech करके एक अच्छी जॉब हासिल कर सकते हो। आप चाहें तो रेलवे में Loco Pilot भी बन सकते हो। या अन्य रेल्वे में बहुत सी पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं।

Railway में यदि आप सरकारी नॉकरी कर लेते हैं तो आगे आपके कॅरियर के लिए यह पोस्ट काफी अच्छा साबित हो सकता है और आपको इस जॉब में काफी अच्छी Salary भी मिल सकती है। जिससे आपका जीवन सुखी जीवन के रूप में बदल सकता है।

Must Read:- Railway Station Master ki Salary kitni hoti hai

SSC 

आप B.Tech के बाद SSC GD की भी एग्जाम के लिए आवेदन कर सरकारी जॉब हासिल कर सकते हैं परंतु फ्रेंड्स इस क्षेत्र में कॉम्पिटिशन काफी अधिक होता है जिसके कारण आपको इसमें सफल होने के लिए अच्छे ढंग से तैयारी करने की आवश्यकता होती है। SSC GD में कई पोस्ट पर आप जॉब पा सकते हैं जो निम्न बताये हुए हैं –

  • CSF
  • CISF
  • SSB
  • TIBP
  • असम राइफल्स ( AR)
  • SSF

इत्यादि काफी पोस्ट हैं जिसमें प्रत्येक साल Vacancy निकलती है जिसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर एग्जाम दे सकते हैं।

UPSC (Civil Service)

UPSC जिसके बारे में आज के समय मे लगभग हर स्टूडेंट को पता ही होगा। इस एग्जाम को पास करना बहुत कठिन होता है परंतु UPSC की एग्जाम में यदि आप पास हो जाते हैं तो आगे आप अपनी जिंदगी में IAS Officer, आईपीएस (IPS Officer) या IRS ऑफिसर भी बन सकते हैं। और एक बड़े सरकारी नॉकरी हासिल कर सकते हैं। जो कि भारत का सर्वश्रेष्ठ जॉब में से एक है।

IAS Officer आज के समय मे सरकारी जॉब में No.1 Job में से एक मानी जाती है और जो स्टूडेंट एक बार यदि वे IAS Officer बन गए तो फिर वे आगे अपने कॅरियर में बहुत बड़ी बड़ी मुकाम हासिल कर सकते हैं। एक IAS ऑफिसर वही बन पाते हैं जो लगातार उस फील्ड की पढ़ाई किये हों साथ ही पूरे मेहनत से आईएएस की तैयारी किये हों।

Must Read:- Bank Cashier ki Salary Kitni Hoti Hai 

Banking

फ्रेंड्स इस क्षेत्र में आपको Government Jobs की कोई कमी नहीं मिलेगी क्योंकि दोस्तों आज के इस समय मे Banking में बहुत से इंजीनियरिंग की पोस्टिंग की मांग की जाती है और ऐसे में यदि आप B.Tech किये हों तो यह आपके लिए और भी खुसी की बात हो सकती है बैंक में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी Post के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है

और फिर कुछ समय के बाद आपकी Online Exams भी होते हैं यदि आप उसमें सफल होते हैं तो आगे Interview एवं Documents Verification के माध्यम से आपको सेलेक्ट किया जा सकता है। और आप Banking क्षेत्र में जॉब हासिल करके एक बेहतर कॅरियर ग्रोथ कर सकते हैं। आज के समय मे बैंक में जॉब करने वालों की सैलरी भी उच्च होती है।

Data Scientist

Data Scientist यह भी गवर्नमेंट जॉब में काफी अच्छा कॅरियर है इस क्षेत्र में आप चाहो तो B.Tech के बाद जा सकते हैं। Data scientist आज के समय में काफी प्रोफेशनल जॉब्स में से एक है। अभी के समय एक Data Scientist को 11 lacs rupees तक प्रति Year यानी सालाना सैलरी मिलती है जो कि अभी के समय के लिए काफी अच्छा है। चलिए फ्रेंड्स अब आपको अगले सरकारी नॉकरी के बारे में बताते हैं।

Defence Field

आप चाहें तो B.Tech के बाद Defence field यानी कि Indian Army, Indian Air Force आदि में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। डिफेंस फील्ड में जाने के लिए आपको उसकी एग्जाम देना हो सकता है। Indian Air Force में यदि आप जाने की इच्छा रखते हैं तो आपकी Height भी अच्छी होनी चाहिए साथ ही आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होने चाहिए तभी आप डिफेंस फील्ड में जॉब हासिल कर सकते हैं।

ISRO- Indian Space Research Organisation

B.Tech किये हुए Students की मांग भी ISRO में होती है आप चाहें तो ISRO में भी Development, Space Related, Practice Designing इत्यादि Work कर सकते हैं। इस क्षेत्र में भी काफी Vacancy आती है या आप उसका पता Online Net के द्वारा कर सकते हैं। ISRO में बहुत से अलग अलग Work के लिए B.Tech कम्पलीट किये हुए स्टूडेंट्स की मांग होती है।

फ्रेंड्स आपको हमने ऊपर जितने भी सरकरी जॉब्स के बारे में बताया है उसमें आप B.Tech कोर्स करके जा सकते हैं और अपना एक अच्छा कॅरियर ग्रोथ कर सकते हैं।

Must Read:- Engineering ke liye konsa subject le 

Conclusion

जैसा की ऊपर हमलोगों ने B.Tech ke Baad Government job kaise kare (After B Tech Government jobs) यह जाना है और इसी के साथ BTech से जुडी भी जानकारी जाने है तो हमें यह उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आएगी क्यूंकि अभी हम ने यह जाना है की B.Tech के बाद कौन कौन सी सरकारी नॉकरी है? इसके बारे में आप और हम सब विस्तार से जाने हैं।

और हमे आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के बाद यह समझ मे आ गया होगा कि B.Tech के बाद सरकारी नॉकरियाँ कौन कौन सी हैं या कैसे करें। और आज हमने आपको इसी से रिलेटेड इस आर्टिकल में सभी जानकारी बताने का प्रयत्न किये हैं।