MSc Kitne Saal ki Hoti hai | एमएससी कितने साल की होती है

0

दोस्तों आज हम आपको MSc Kitne Saal ki Hoti hai और MSC Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है क्या आपको MSC से जुडी जानकारी जानने में इंट्रेस्ट है यदि आप भी एमएससी जैसे कोर्स को करने की सोच रहे तो उससे पहले एमएससी से जुडी जानकारी जान लें जिससे एमएससी कोर्स करने में आपको जाएदा समस्या नहीं आएगी

जितने भी पढाई करने वाले स्टूडेंट होते है उन्हें बस पढाई करके एक अच्छी जॉब पाने की चाह रहती है यदि आप किसी कोर्स को करके अपना कॅरियर बनाना चाहते है तो एमएससी कोर्स आप कर सकते है एमएससी साइंस से जुडी कोर्स होती है जिसमें आपको रिसर्च इंड्रस्ट्री, नर्सिंग, लैब्स, इसके इलावा और भी बहुत सारी ऑप्शन होती है जिनमें आप अपना कॅरियर बना सकते है

MSc Kitne Saal ki Hoti hai

अभी हम आपको MSc से जुडी काफी सारी जानकारी देने वाले है जैसे MSc Kitne Saal ki Hoti hai और MSc ki salary kitni hoti hai और MSC Kaise Kare और भी बहुत सारी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में मिल जायेगा इसी लिए यदि आप भी इंट्रेस्ट रखते है एमएससी से जुडी जानकारी जानने की तो यह आर्टिकल को पूरा पढ़ें

एमएससी कितने साल की होती है (MSc kitne saal ki hoti hai) 

एमएससी एक कोर्स है जिसे पूरा करने में दो साल लगता है यानि एमएससी 2 साल की कोर्स होती है जिसमें आपको फार्मा इंड्रस्ट्री नर्सिंग, लैब्स, और रिसर्च इंड्रस्ट्री के बारे में पढ़ाया जाता है और एमएससी में आपको 4 सेमेस्टर की एग्जाम देनी होती है यदि आप चरों एग्जाम पास करते है तो उसके बाद आपको एमएससी की डिग्री दे दी जाती है जिसके बाद आपको बहुत सारी जॉब ऑप्शन भी देखने को मिलता है एमएससी कोर्स में आपको साइंस से जुडी काफी सारी जानकारी दी जाती है यानि इस कोर्स में आपको साइंस से रिलेटेड पढाई करवाई जाती है

और एमएससी कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुवेशन कोर्स होती है इस कोर्स को करने के लिए आपके पास डिग्री कोर्स होना चाहिए जिसके बाद ही आप इस कोर्स के योग्य हो पाएंगे क्यूंकि यह एक पोस्ट ग्रेजुवेशन की कोर्स है और पोस्ट ग्रेजुवेशन का मतलब होता है ग्रेजुवेशन के बाद जो कोर्स आती जिन्हे हम पोस्ट ग्रेजुवेशन कहते है एमएससी करने से पहले आपको बीएससी करनी होगी क्यूंकि बीएससी एक ग्रेजुवेशन कोर्स है

Most Read:- Doctor banne ke liye kitne percentage chahiye और Doctor Kaise Bane

एमएससी का फुल फ्रॉम Master of Science होता है

एमएससी कोर्स कैसे करें (MSc Kaise Kare)

एमएससी करने के लिए आपको पढाई पूरी करनी होगी यानी एमएससी की कोर्स कम्प्लीट करने के लिए आपको सबसे पहले 12th पास करनी होगी साइंस सब्जेक्ट से यदि आप 12वीं पास कर लेते है उसके बाद ग्रेजुवेशन करनी होती है ओ भी BSC कोर्स से जिसके बाद आप MSC कर सकते है यह आपको ऊपर ही बताया गया है की MSC एक पोस्ट ग्रेजुवेशन की डिग्री है

और बात करें एडमिशन लेने की तो आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होगा यदि किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन करवाना चाहते है तो जैसे ही आप 12वीं पास करते है साइंस सब्जेक्ट के साथ उसके बाद आपको बीएससी कम्प्लीट करना है उसके बाद आपको MSC की कोर्स के लिए एक एंट्रेस एग्जाम देना होगा

क्यूंकि किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेस एग्जाम देना ही होगा और यदि आप बिना एंट्रेस एग्जाम दिए MSc की कोर्स करने की सोचते है तो कर सकते है लेकिन उसमें आपको शायद सरकारी कॉलेज नहीं मिलेंगे क्यूंकि लगभग सभी सरकारी कॉलेज में एमएससी की एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम लेती है इस तरह से आप एमएससी कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है

MSc ki fees kitni hai

कॉलेज दो प्रकार के होते है एक प्राइवेट और दूसरा सरकारी जिनमे फीस अलग-अलग होती है सभी कॉलेज अपना अलग अलग फीस जारी करते है जिनमे सरकारी कॉलेज में अलग फीस होती है और प्राइवेट कॉलेज में अलग फीस होती है ये अप्पे निर्भर करता है की आप कोनसे कॉलेज से Msc करते है

यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से एमएससी की कोर्स करते है तो आपको बहुत कम पैसे खर्च करने पड़ सकते है एमएससी कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज की फीस करीब 25000 से 60000 के बिच होता है कुछ ऐसे भी कॉलेज होते है जो इससे जाएदा भी लेते है

लेकिन बात करें प्राइवेट कॉलेज की तो इससे कई गुणा जाएदा आपको प्राइवेट कॉलेज में देना होता है क्यूंकि प्राइवेट कॉलेज में आपको काफी सारी सुविधा मिलती है पढाई भी अच्छी मिलती है और यह तो आपको पता होगा की प्राइवेट कॉलेज की फीस अधिक होती है सरकारी कॉलेज के मुकाबले यदि बात करें प्राइवेट कॉलेज की फीस की तो प्राइवेट कॉलेज में आपको 1 लाख से 3 लाख के बिच खर्च हो सकते है इससे जाएदा भी हो सकता है और इससे कम भी हो सकता है ये निर्भर करता है आपके कॉलेज के ऊपर की आप कौन से कॉलेज में पढाई करते हो

MSc karne ke fayde

एमएससी करने के बाद आप कंही भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है क्यूंकि यह एक पोस्ट ग्रेजुवेशन की कोर्स है और कम्पनियाँ यह चाहती है की हमें ऐसी स्टूडेंट मिले जो कामों को बेहतर ढंग से कर सके एमएससी करने के बाद आप बायोमेडिकल केमिस्ट, लैब केमिस्ट, रिसर्च इंड्रस्ट्री, मेडिकल लेबोरेटरीज, लेबोरेटरी असिस्टेंट, डिकल इंड्रस्टी जैसे कम्पनी में जॉब कर सकते है

और वैसे भी यह एक मास्टर की डिग्री देती है जिससे आप एक टीचर भी बन सकते है ओ भी ऊँचे लेवल की लेकिन टीचर बनने के लिए आपको टीचर की कोर्स करनी होगी ये बहुत जरुरी होता है एक टीचर बनने के लिए क्यूंकि टीचर के अंदर ओ समझ होनी चाहिए जिससे वह स्टूडेंट को अच्छे से पढ़ा सके समझा सके और अच्छे से बात कर सके बहुत कुछ सीखना होता है

Most Read:- BSc me Kitne Subject Hote Hai | बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते है

MSc Mein Kitne Subject hote hain

एमएससी में बहुत सारे सब्जेक्ट होते है क्यूंकि इसमें आपको साइंस से जुडी काफी सारी जानकारी दी जाती है यानी की लग भग सारी जानकारी आपको साइंस से ही रिलेटेड दी जाती है और बात करें कितने सब्जेक्ट होते है तो आपको बता दूँ की लगभग 11 सब्जेक्ट होतें है साइंस में जिसमें आपको साइंस की पूरी ज्ञान दी जाती है निचे सभी सब्जेक्ट के नाम बताये गये है

  • Biology
  • Biochemistry
  • Botany
  • Chemistry
  • Computer Science
  • Electronics
  • Environmental Science
  • Mathematics
  • Physics
  • Zoology

MSc करने के बाद कॅरियर कँहा कँहा बना सकते है

एमएससी करने के बाद आपको बहुत सारी फील मिलती है जिनमे आप अपना कॅरियर बना सकते है हमने आपको निचे कुछ ऑप्शन दिए है जिनमे आप अपना कॅरियर बना सकते है

  • Field officer
  • Lab technician
  • Geneticist
  • Scientist
  • Research assistant
  • Statistician
  • Quantitative developer
  • Assistant professor
  • Manager
  • clinical research specialist
  • Lecturer
  • Laboratory technician
  • Marine geologist
  • Researcher and accountant
  • Junior software Enginee
  • Professor
  • Wildlife and Fishing Department
  • Agriculture Research Organization
  • bio medical chemist

MSc ki salary kitni hoti hai

एमएससी करने के बाद आप बहुत सारे फिल्ड में कॅरियर बना सकते है जिनमे आपको अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है वैसे भी हमने आपको ऊपर कुछ ऐसे फिल्ड के बारे में बताये है जिसमें आप कॅरियर बना सकते है और बात रही एमएससी की सैलरी की तो आप के जॉब पे निर्भर करती है क्यूंकि इसमें आप बहुत से फिल्ड में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है l

इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत से कम्पनी में भी जॉब करने का ऑप्शन मिलता है और बड़ी कम्पनी में सैलरी भी अधिक होती है इसी लिए हम ये नहीं कह सकते है की आपको कितना पैसा मिलेगा लेकिन एक आंकड़ा दे सकते है की एमएससी करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिल सकती है एमएससी करने के बाद आप सुरवात में 25000 से 40000 तक कमा सकते है और यदि आप किसी बड़ी कंपनी में काम करते है तो आपको 60000 से 80000 से भी जाएदा कम सकते है ये निर्भर करती है की आप कोन सी फिल्ड और कोनसी कम्पनी में जॉब करते हो

Best colleges for MSc in India

एमएससी के लिए आपको बहुत सारी कॉलेज मिल जाएँगी जिनमे आप एडमिशन ले सकते है और हमने आपको कुछ कॉलेज के नाम बताये है जिसमें एडमिशन ले कर पढाई कर सकते है और फीस की बात करें तो सभी कॉलेज में अलग अलग फीस होती है इसी लिए एडमिशन लेने से पहले कॉलेज के बारे में अच्छे से जान लें फीस वगेरा के बारे में निचे कुछ कॉलेज के नाम लिखे है

Hindu College, Delhi
Loyola College, Chennai
Madras Christian College (MCC), Chennai
Hansraj College, Delhi
Kirori Mal College (KMC), New Delhi
Sri Venkateswara College, Delhi
Stella Maris College, Chennai
Sacred Heart College (SHC), Kochi
St. Wilfreds PG College, Jaipur
MCM DAV College for Women, Chandigarh

Most Read:- ITI Karne Ke Fayde | आईटीआई करने के फायदे की पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको MSc Kitne Saal ki Hoti hai इसके बारे में बताये है क्या आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें है यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें होंगे तो हमारे दुवारा बताई गई बातें आपको जरूर समझ में आई होगी क्यूंकि हम बहुत ही आसान शब्दों में आपको जानकारी देनी की कोसिस किये है और मुझे उम्मीद है की हमारे दुवारा बताई गई बातें आपको जरूर समझ में आई होगी

ऊपर हम आपको MSc से जुडी काफी सारी जानकारी दिए है जिनमे हम आपको MSc Kaise Kare और MSc karne ke fayde क्या है और यह भी बताये है की MSc ki Salary Kitni Hoti hai तो मुझे उम्मीद है की यह सब बातें आपको समझ में आई होगी यदि आपके दोस्तों भी एमएससी करने की सोच रहे है तो उन्हें यह आर्टिकल शेएर कर सकते है