12th Ke Baad Bank Manager Kaise Bane | बैंक मैनेजर

0

आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से आपको बताने वाले हैं कि 12th ke Baad Bank Manager Kaise Bane जो छात्र अपनी कॅरियर में बैंकिंग फील्ड में जाना चाहते हैं तो वैसे छात्रों के मन में हमेशा से यह सवाल रहता है कि वे 12th Ke Baad Bank Me job kaise kare, 12th ke Baad Bank ki Taiyari kaise kare आज आपको हम इसी के बारे में डिटेल रूप से बताने वाले हैं

12th Ke Baad Bank Manager Kaise Bane

आज के समय में विद्यार्थी कक्षा 12वीं Pass करने के बाद अपनी आगे की करियर के बारे में पूरा सोच लेते हैं कि आगे वे किन फील्ड में जाएंगे। यदि आप भी अपनी कॅरियर में सोच लिए हैं कि Bank Manager Kaise Bane तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आपको हमारे द्वारा दी हुई इस आर्टिकल में सभी जानकारी (Bank Manager से Related) अच्छे से समझ में आये।

बैंक मैनेजर क्या है (Bank Manager Kya Hai)

Bank Manager बैंक शाखा का मुख्य कार्यवाहक होता है। Bank Manager के पद पर Job हासिल करना कोई आसान बात नहीं है इस पद पर Job प्राप्त करने के लिये आपको अपने पढाई बहुत ही मेहनत से करनी पड़ती है।

Bank Manager बनने के लिए आपके Pass Computer की knowledge होनी जरूरी है। और उसके साथ ही आपको English Subject में अच्छी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि दोस्तों एक Bank Manager को English लैंग्वेज से ही कंप्यूटर में काम करना होता है।

12th Ke Baad Bank Manager Kaise Bane

यदि आप ये सोचते हैं कि Class 12th के बाद आप बैंक मैनेजर बन सकते हैं तो आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि Bank Manager बनने के लिए आपको Graduation यानी कि अपनी स्नातक की डिग्री पूरी करनी पड़ती है।

ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम से Complete किये हैं आप Bank Manager बन सकते हैं। Bank Manager यदि आप बनना चाहते हैं तो आपके लिए B.Com एक Best स्नातक हो सकती है।

Bank Manager बनने के लिए आपको एक Computer कोर्स करना अनिवार्य है। बिना कंप्यूटर कोर्स किये आप Bank Manager नहीं बन सकते हैं क्यूंकि दोस्तों Bank में सभी कार्य आपको कंप्यूटर के आधारित ही करने होते हैं।

यदि आप Government Bank Manager बनना चाहते हैं तो ऐसे में आपको आगे IBPS की एग्जाम में Bank PO की एग्जाम के लिए आवेदन करना होता है। Bank PO के लिए आवेदन आप आसानी से कर सकते हो। इस एग्जाम की Vacancy प्रत्येक वर्ष IBPS (Institute Of Banking Personal Selection) द्वारा निकाली जाती है।

IBPS में Bank PO की एग्जाम के आवेदन के कुछ समय बाद आपको इसकी Exam देना होता है। जो कि कंप्यूटर बेस्ड होती है। Bank PO की एग्जाम Pass होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है यदि आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो Bank में PO के पद पर आपको जॉब मिलती है। अब के समय में शायद इंटरव्यू सिस्टम बंद हो गया है। एग्जाम पास होने के बाद आपको Bank PO के पद पर जॉब मिल सकती है।

आप जैसे जैसे Bank PO के पद पर एक्सपीरिएंस हो जाते हैं उसके कुछ सालों के अंदर आपको Assistant Bank Manager के रूप में जॉब मिलती है।

आप Assistant Bank Manager के पद पर 3 से 4 साल का काम कर लेते हैं तो आगे आपकी Skills एवं एक्सपीरिएंस के हिसाब से आपको Bank Manager के पद पर Job मिलती है। कोई भी Student डायरेक्ट बैंक मैनेजर के पद पर Job नहीं कर सकता है। यह एक Government Bank Manager बनने का प्रोसेस आपको हमने बताया है।

यदि आप Private Bank Manager बनना चाहते हैं तो वहाँ आपको Private Bank के अलग अलग Process के अनुसार आपको उसमें Job मिल सकती है। अब आपको चलिये आगे हम ये बताते हैं कि Bank PO की Exam Pattern क्या है।

Must Read:- Bank Manager Banne Ke Liye kya kare 

IBPS Bank PO Exam Pattern

IBPS PO की एग्जाम तीन चरणों में होती है।

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

Prelims Exam

प्रीलिम्स एग्जाम प्रवेश परीक्षा की ही तरह होते हैं इस एग्जाम में Pass (उत्तीर्ण) होने के बाद ही आप आगे Bank PO की मैन्स एग्जाम में बैठ सकते हैं। Prelims Exam में कुल 100 प्रश्न आपको दिए जाते हैं जो कि कुल 100 मार्क्स के होते हैं।

Bank PO की Prelims Exam में आपके सभी प्रश्न Muntiple Choice यानी कि ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं। इस एग्जाम को देने के लिए आपको 1 घण्टे का निर्धारित समय दिया जाता है। Bank PO की एग्जाम सभी Computer Based होती है। इसीलिए फ्रेंड्स इस एग्जाम को देने से पहले आपको Computer का Course करना अनिवार्य है।

Prelims Exam को यदि आप देते हैं तो कुछ समय के बाद आपको आगे इसमें पास होने के बाद Mains Exam के लिए बुलाया जाता है प्रीलिम्स एग्जाम में पास होने के बाद ही आप Bank PO की Mains Exam को दे सकते हैं।

NOTE – Bank PO की प्रीलिम्स एग्जाम में Negative Marking सिस्टम भी होती है इसीलिए आप इस एग्जाम में अधिकतर सवाल के जवाब सही ही देने का प्रयास करें।

Mains Exam

Mains Exam को 2 Section में देना पड़ता है। Section A एवं Section B यह दोनों सेक्शन की Exam Pattern के बारे में आपको आगे बताने वाले हैं

Section A – इस एग्जाम में आपको कुल 155 सवाल दिए जाते हैं जो कि कुल 200 मार्क्स के होते हैं यह एग्जाम भी आपको कंप्यूटर बेस्ड देना होता है। Section A की एग्जाम में आपको कुल 3 Hour (घण्टे) का समय दिया जाता है।

Section B – यह एग्जाम आपको Writing Essay के रूप में देनी पड़ती है। Mains Exam की सेक्शन बी की एग्जाम कुल 25 Marks की होती है इस एग्जाम को देने के लिए आपको समय 30 मिनट निर्धारित किया गया है।

यदि आप Mains Exam Pass कर लेते हैं तो आगे आपको Interview के लिए बुलाया जाता है। चलिये अब आपको हम इंटरव्यू के बारे में बताते हैं।

Interview

आप जैसे ही Bank PO की मैन्स एग्जाम Pass होते हैं तो उसके कुछ समय के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू कुल 100 अंक का होता है जिसमे आपको 40 फीसदी अंक लाने होते हैं।

इंटरव्यू आप जब भी दें तो पूरी Confidently दें। अभी के समय में इंटरव्यू के लिए आपको नहीं भी बुलाया जा सकता है आपकी Mains Exam पास करने के बाद आपको कुछ ट्रेनिंग के बाद आपको Bank में PO के रूप में सिलेक्शन हो जाता है। चलिए अब आगे हम ये जान लेते हैं कि Bank Manager बनने के लिए आपके पास योग्यता क्या होनी चाहिए।

Must Read:- CEO Banne ke liye Kya Kare | CEO Kaise Bane

Bank Manager Banne Ke Liye Yogayta Kya Honi Chahiye

आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation (Any Stream) पूरा करना पड़ता है।

आप ग्रेजुएशन यदि कॉमर्स सब्जेक्ट से पूरा करते हैं तो यह और भी आपके लिए बेहतर हो सकता है। ग्रेजुएशन में आपके 55% से 60% Marks Percentage होने चाहिए।

ग्रेजुएशन करते करते आपको एक Computer Course करना जरूरी होता है।

आगे आपको Bank PO की एग्जाम Pass होना पड़ता है। Bank PO की एग्जाम पास होने के बाद ही आप आगे Promotion के माध्यम से Bank Manager बन सकते हैं।

यदि आपके पास ऊपर बताई हुई सभी योग्यता आपके अंदर हैं तो आप Bank Manager बन सकते हैं। अलग अलग राज्यों में Bank Manager पद पर जॉब के लिए योग्यता कुछ अलग भी हो सकती है।

Age Limit – Bank Manager बनने के लिए आपकी उम्र सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Must Read:- Bank Cashier ki Salary Kitni Hoti Hai 

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताये हैं कि 12th Ke Baad Bank Manager Kaise Bane और इसी के साथ हमने आपको बताया है कि बैंक मैनेजर क्या है? , Bank Manager Banne Ke Liye Yogayta Kya Honi Chahiye

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस Article में दिया हुआ जानकारी 12th Ke Bad Bank Manager Kaise Bane In Hindi जरूर अच्छे से समझ में आई होगी।