Class 11th Science Me kon kon Se Subject Hote hai

0

अभी हम जननेगे की Class 11th Science Me kon kon Se Subject Hote hai या 11th Science Me kon kon Se Subject Hote hai क्योंकि फ्रेंड्स यदि आप कक्षा 10वीं पास हो चुके हैं और यदि आप Class 11th में Science स्ट्रीम का चुनाव कर रहे हैं तो फ्रेंड्स ऐसे में आपको इसके लिए यह जानना होगा की Science Me kon kon Se Subject hote hai और आज हम इसी के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

फ्रेंड्स यदि आप कक्षा 10वीं उत्तीर्ण हैं और यदि आप Class 11th में Science स्ट्रीम का चुनाव करने वाले हैं और ऐसे में यदि आपको यह समझ मे नहीं आ रहा है कि साइंस में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपको अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए ताकी आपको Science Stream के लगभग सभी विषयों के बारे में आपको विस्तृत जानकारी मिल सके।

Class 11th Science Me kon kon Se Subject Hote hai

Class 11th में आज के समय में बहुत से विद्यार्थियों का रुझान Science स्ट्रीम का चयन करने में है क्योंकि फ्रेंड्स Science स्ट्रीम से 12th कम्पलीट कर लेने के बाद आपके पास Career Option बहुत से मौजूद होते हैं। इसी कारण आज कल के बहुत से स्टूडेंट साइंस स्ट्रीम का चुनाव करते हैं तो चलिए फ्रेंड्स अब आगे आपको हम Science में कौन कौन से Subject होते हैं यह आपको विस्तार से बताते हैं।

Class 11th Science Me kon kon Se Subject Hote hai

Science स्ट्रीम में 2 तरह के समूह होते हैं –

  1. PCB (Physics, Chemistry, and Biology )
  2. PCM (Physics, Chemistry, and Mathematics)

तो सबसे पहले आपको यह चयन करना होता है कि आप Science में Biology विषय को लेकर पढाई करना चाहते हैं या आप Mathematics विषय लेकर अपनी पढ़ाई करनी चाहते हैं। ऊपर बताई हुई दोनों समूह में से आपको एक समूह Select करना होता है तो चलिए सबसे पहले आपको हम PCB यानी कि बायोलॉजी ग्रुप के छात्रों के Subject List के बारे में बताते हैं.

Class 11th Science (PCB) Subject List –

Class 11th में जो छात्र/छात्रा बायोलॉजी सब्जेक्ट का चयन करते हैं उन्हें निम्न सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी होती है-

  • Physics (भौतिक विज्ञान)
  • Chemistry (रसायनशास्त्र)
  • Biology (जीव विज्ञान)
  • English Core/Elective

ऊपर बताए सब्जेक्ट आपके Compulsory विषय होते हैं और अंतिम सब्जेक्ट भी आपका Compulsory ही होता है परंतु इसमें कुछ सब्जेक्ट आपके ऑप्शनल होते हैं जिसमें से कोई एक आपको चुनना होता है जैसे –

  • Computer science
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • Hindi
  • Psychology
  • Etc.

ऊपर बताए हुए सब्जेक्ट के अलावा आप एक और विषय का चयन कर सकते हैं जो कि Additional Subject होता है। जिसे आपको आर्टिकल के अंत मे बताएंगे। लेकिन फ्रेंड्स बहुत से स्टूडेंट सिर्फ ऊपर बताये पाँच ही विषय का चयन बायोलॉजी समूह के करते हैं। चलिए फ्रेंड्स अब आपको हम Science स्ट्रीम के Mathematics समूह के छात्रों के Subject list के बारे में बताते हैं।

Must Read:- Class 11 Arts Me kitne Subject Hote hai

Class 11th Science (PCM) Subject list –

Class 11th में जो छात्र/छात्रा Mathematics ग्रुप का चुनाव करते हैं तो वे स्टूडेंट्स को निम्न बताए हुए विषय का चुनाव करना होता हैं।

  • Physics (भौतिक विज्ञान)
  • Chemistry (रसायन शास्त्र)
  • Mathematics (गणित)
  • English Core/Elective

Optional Subject परन्तु ये विषय भी आपका Compulsory विषय होता है।

Optional Subject –
  • Computer Science
  • Economics
  • Psychology
  • Hindi
  • Etc.

ऊपर बताए हुए विषय के अलावा आप एक और Additional Subject के रूप में विषय का चुनाव कर सकते हैं जिसके बारे में आपको हम आर्टिकल की अंत मे Additional सब्जेक्ट के बारे बताएंगे। तो दोस्तों ऊपर दी हुई जानकारी के बाद आपको Science स्ट्रीम के सब्जेक्ट कौन कौन से होते हैं यह पता चल गया होगा। चलिए फ्रेंड्स अब ऊपर दोनों समूह के अंतर्गत आये हुऐ सब्जेक्ट के बारे में आपको विस्तार रूप से बताते हैं कि कौन से विषय मे क्या क्या अध्ययन करवाया जाता है।

Physics –

इस विषय के अंदर आपको भौतिक विज्ञान के बारे में न्यूटन के नियम, बल, दाब (Atmosphere) के बारे में आपको अध्ययन करवाया जाता है यह विषय साइंस स्ट्रीम का Compulsory विषय है जिसे हर विद्यार्थी को चुनना होता है। इस सब्जेक्ट के ज्यादातर प्रश्न Numerical type के होते हैं यानी कि Mathematics सब्जेक्ट की ही तरह हल करने होते हैं।

Chemistry

इस सब्जेक्ट के अंदर आपको धातुओं, अधातुओं के गुणों के बारे में बताया जाता है और साथ ही इस विषय को पढ़ने के बाद आपको रासायनिक सूत्रों का गहन अध्ययन हो जाता है। इस सब्जेक्ट को पढ़ने के बाद आपको तत्वों के बारे में बेहतर तरीके से सिखाया जाता है और साथ ही प्रोटोन, न्यूट्रॉन की संख्या के बारे में भी इस विषय मे आपको बतलाया जाता है

केमिस्ट्री में आपको रासायनिक समीकरण को संतुलित करना बेहतर ढंग से सिखया जाता है इस विषय की पढ़ाई आप Class 9th एवं Class 10th में पहले कर चुके होंगे।

Must Read:- B.Tech ke Baad Government job kaise kare

Biology

दोस्तों इस विषय के बारे में तो आपको पहले से ही पता होगा कि Biology सब्जेक्ट में आपको मनुष्य के शारिरिक कार्यो का अध्ययन किया जाता है और साथ ही इस सब्जेक्ट के अंदर आपको पशु एवं पेड़ – पौधे के जीवश्म से रिलेटेड पढाई करनी होती है । बायोलॉजी सब्जेक्ट के बारे में कक्षा 6, 7, 8, 9,10 में भी बेहतर तरीके से पढ़ चुके होंगे और आपको इसके बारे में पहले से ही अच्छे से पता होगा।

Mathematics

इस विषय को आप और हम Class 1 से ही पढ़ते आ रहे हैं इस विषय में आपका बेसिक मजबूत होना बहुत जरूरी है फ्रेंड्स जो छात्र का Basic कमजोर होता है अक्सर वही लोगों को Mathematics हार्ड विषय लगता है यह विषय हार्ड नहीं बस इसका बेसिक का ज्ञान छात्रों के पास होना आवश्यक है ।

दोस्तों Class 10th तक तो Mathematics ज्यादा मुश्किल नहीं होता है परंतु Class 11th एवं 12th में आपको उससे थोड़ा High level की डीप Knowledge Class 11th में पढ़नी होती है। इसीलिए आप अपना बेसिक मजबूत रखें आपका Mathematic में चॉइस अपने आप बढ़ जाएगा।

Economics

इस Subject के अंदर आपको किसी भी देश (Country) के विकास के समूह एवं जनसंख्या घनत्व के बारे में अध्ययन करवाया जाता है। इस विषय में आपको किसी देश की अर्थव्यवस्था एवं GDP के बारे में बतलाया जाता है। Class 11th साइंस स्ट्रीम में बहुत से स्टूडेंट इस विषय को लेकर अपनी पढ़ाई कंपलीट करते हैं ।

अब आपको Science स्ट्रीम के कुछ कंपल्सरी विषय के बारे में विस्तार से समझ में आ गया होगा। चलिए फ्रेंड्स अब आपको हम Science स्ट्रीम के Additional सब्जेक्ट के बारे में बताते हैं।

Class 11th Additional Subject List –

हमने आपको ऊपर ही बताया था कि 5 Compulsory विषय के अलावा भी स्टूडेंट एक और Additional सब्जेक्ट ले सकते हैं जो निम्न हैं –

  • Physical Education
  • Entrepreneurship
  • Informatics practice
  • Drawing
  • Psychology
  • Sanskrit

Etc. विषय आपके ऑप्शनल सब्जेक्ट Class 11th साइंस में होते हैं जिसे आप चाहो तो Additional में कोई एक सब्जेक्ट चुन सकते हो जिस भी कीसी एक सब्जेक्ट में आपका इंटरेस्ट हो।

Must Read:- Bank Cashier ki Salary Kitni Hoti Hai 

Conclusion

आज की इस आर्टिकल के जरिये आपको हमने बताया कि Class 11th Science Me kon kon Se Subject Hote hai या 11th Science Me kon kon Se Subject Hote hai और उसके साथ ही हमने आपको साइंस के कुछ कंपल्सरी सब्जेक्ट के बारे में भी विस्तार से इस Article में बताया है।

तो हमने उम्मीद है की यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको यह अच्छे से पता चल गया होगा की Class 11th Science Me kon kon Se Subject Hote hai और भी बहुत सी जानकारी आपको जानने को मिली होगी