दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम PHD karne ke fayde के बारे में जानने वाले है क्यूंकि हमें किसी भी कोर्स करने से पहले उसके बारे में जान लेनी चाहिए इसी लिए इस आर्टिकल में आप PHD karne ke fayde तो जाननेगे ही साथ में PHD kaise kare और PHD kya Hai यानि की PHD से रिलेटेड और भी कई सारी जानकारी इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगी
अभी हम आपको PHD से रिलेटेड जानकारी देने वाले है जैसे यदि आप पीएचडी करते हो तो आप अपने जीवन में क्या कर सकते हो और अपनी लाइफ को आप किस प्रकार चेंगे कर सकते हो क्यूंकि PHD karne ke fayde बहुत सारे है लेकिन पीएचडी करने से पहले आपको कुछ समस्यांएं भी आएंगी उसके बारे में भी आपको बताया जायेगा और यह भी बताया जायेगा की आप उस परेशानी को कैसे दूर कर सकते है
तो यदि आपको PHD karne ke fayde के बारे में जननी है तो इस आर्टिकल को पुरे ध्यान से पढ़ें ताकि आपको यह अच्छे से समझ आ पाए की PHD karne ke fayde क्या क्या है
पीएचडी करने के फायदे (PHD karne ke fayde)
हम हमेश यह देखते है की जो बड़े डॉक्टर होतें है उनके नाम के आगे DR. (डॉ) लगा होता है क्यूंकि उन्होंने कोई बड़ी कोर्स की होती है इसी प्रकार पीएचडी कोर्स भी है यदि आप PHD की कोर्स पूरा करते है तो आप भी अपने नाम के आगे DR. (डॉ) सब्द का प्रयोग कर सकते है और ऐसा नहीं है की DR. (डॉ) सब्द केवल बड़े डॉक्टर के नाम के आगे लगते जो वेक्ति PHD जैसे कोर्स को करते है तो उनके नाम के आगे भी DR. (डॉ) सब्द का प्रयोग किया जाता है
यदि आप पीएचडी करने की सोचते हो तो आपको PHD कोर्स को पूरा करने के लिए सरकार के दुवारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ताकि आप अपनी कोर्स को बेहतर तरके से पूरा कर सको और यह छात्रवृत्ति 30000 से लेकर ₹50000 तक होती है और आपके कॉलेज पे भी निर्भर करती है की आप कोनसी कॉलेज से PHD कर रहे हो उसी प्रकार आपको छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है
पीएचडी में आपको पढाई के साथ रिसर्च करने का भी मौका मिलता है और इसमें जो आप रिसर्च करोगे उसे आप पूरी दुनिया को दिखा सकते हो क्यूंकि जो लोग पीएचडी करते है उनकी रिसर्च को लोग पढ़ने में इंट्रेस्ट लेते है जिसके कारण आपकी रिसर्च के बारे में पूरी दुनिया जाननी चाहती है
Most Read:- kerala ki Rajdhani kya hai | केरल की राजधानी क्या है?
यदि आप किसी चीज पे रिसर्च करते हो तो आप कंही पे भी आपकी जो रिसर्च होगी उसे दिखा सकते हो यानि की आप जिस भी चीज पे रिसर्च कर रहे हो उसे आप अपने तरिके से पूरी दुनिया में कंही भी बता सकते हो यदि आपके पास पीएचडी की डिग्री है तो
यदि आप पीएचडी करते हो तो आपकी इज्जत समाज में काफी जाएदा पढ़ जाएगी क्यूंकि आपके पास रिसर्च की नॉलेज कूट कूट के भरी होगी जिससे लोग बहुत परभावित होंगे उन्हे आपकी बातें सुनने की बहुत जाएदा इच्छा रहेगी क्यूंकि पेशे से आप एक डॉक्टर भी कहलाओगे और आपको रिसर्च में काफी जाएदा नॉलेज होगी और जो लोग पीएचडी किये होते है उन्हें हम क्रिएटर ऑफ इंफॉर्मेशन भी कह सकते है जोकी बहुत बड़ी बात है
पीएचडी कैसे करे (PHD Kaise Kare)
पीएचडी करने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुवेशन करनी होगी उसके बाद आपको एक मास्टर डिग्री लेनी होगी ओ भी 55% से जाएदा अंकों के साथ और उसके बाद आपको UGC NET करके एग्जाम देनी है जब ये सारे एग्जाम किल्यर कर लेते हो तो आपको एक एंट्रेस एग्जाम देनी है एडमिशन के लिए यदि आप यह सोच रहे है की बिना एंट्रेस एग्जाम दिए हमें कॉलेज दिया जायेगा तो सायद ये मुमकिन नहीं है क्यूंकि पीएचडी के लिए एंट्रेस एग्जाम देना अनिवार्ये है
पीएचडी क्या है (what is phd in hindi)
पीएचडी एक डॉक्टर की कोर्स है जिसका फुल फ्रॉम Doctor of Philosophy होता है और यह एक बहुत बड़ी कोर्स है इस कोर्स को करने के लिए आपको काफी जाएदा मेहनत करनी पड़ेगी और यह कोर्स पुरे तीन साल का कोर्स है सबसे खास बात ये है की इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे DR. लग जाता है और इस कोर्स को करने के बाद आपको नौकरी के लिए सोचना नहीं पड़ेगा क्यूंकि आज के समय में पीएचडी किये हुए स्टूडेंट को बहुत बारीकी से ढूंढा जा रहा है
PHD के फायदे से पहले आने वाली समस्याएं?
आई जानते है पीएचडी करने से पहले आपको क्या क्या समस्याएँ आएंगी और उसे कैसे दूर करेंगे ये भी आपको निचे बताया जायेगा
यदि आप पीएचडी करने की सोच रहे है तो आपको बतादूँ की PHD करना उतना भी आसान नहीं है जितना हम सोचते है क्यूंकि यह रिसर्च की फिल्ड की कोर्स है इसमें आपको बहुत अलग अलग तरह की रेसर्स करनी होती है साथ में प्रेक्टिस के लिए भी आपको अलग से अपनी खुद की भी रिसर्च करनी होती है और सबसे खास बार ये है की इस कोर्स को करने के लिए आपको काफी जाएदा टाइम देना होगा और साथ में बहुत जाएदा म्हणत भी करनी होगी वैसे ये कोई समस्या नहीं है लेकिन आपको जान लेना जरुरी है
Most Read:- IPS Kaise bane | आईपीएस क्या है कैसे बने पूरी जानकारी
ये शिक्षा के फिल्ड में सबसे अलग कोर्स है और सबसे बड़ी कोर्स भी है यदि आप इस कोर्स को करते है तो आप एक अलग ही नॉलेज वाला इंसान कहलायेंगे आपको गर्व फील होगा
पीएचडी करने की सबसे बड़ी समस्या यही है की इस कोर्स को करने के लिए आपको दिन रात एक करनी होगी यानि की बहुत जाएदा पढाई करनी होगी और हो सकता है की जब तक आप पढाई करो तब तक आपको अपने दोस्तों और परिवार से उतना लगवा नहीं रख पाओगे क्यूंकि आपको सारा समय अपनी पढाई को देना होगा क्यूंकि ये कोई छोटी मोटी कोर्स नहीं है यह एक बहुत बड़ी कोर्स है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की आपको किता म्हणत करनी होगी इस कोर्स को कम्प्लीट करने के लिए
आप इसे समस्या कहे या फिर कुछ और लेकिन आपको बतादूँ की आज के समय में बिना म्हणत के कुछ भी नहीं होता है चाहे वह कोई भी चीज हो जब तक आप पूरी तरह से म्हणत नहीं करोगे तब तक आप उस लायक नहीं बन पाओगे हम आपको यह बात इसलिए बता रहें है क्यूंकि PHD कोई आम कोर्स नहीं है यदि आप इसे करने की सोच रहे हैं तो आपको पूरी म्हणत के साथ इस कोर्स को पूरा करना है यदि आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हो तो आपको एक बहुत ही बढ़ींया नौकरी मिल सकती एक अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी मिल सकती खेर ये सब निचे विस्तार से बताया जायेगा
पीएचडी के फायदे से पहले जान ने कुछ बातें?
यदि आप PHD करते हो तो आपको बहुत सारे फ़ायदा देखने को मिलेंगी और बात करें नुकसान की तो कोई सवाल ही नहीं बनता की पीएचडी करने के बाद नुकसान होगी क्यूंकि पीएचडी एक बहुत ही बड़ी कोर्स हैं इस कोर्स को करने के बाद जॉब तो लगनी ही लगनी है लेकिन आपको अपनी पढाई पुरे अच्छे से करनी होगी क्यूंकि काफी सारे ऐसे भी स्टूडेंट होते है जो अपनी पढाई को पुरे अच्छे से कम्प्लीट नहीं कर पाते है इसी लिए इतनी बड़ी कोर्स करने की सोच रहें है तो पुरे मेहनत के साथ कीजिए
अपने बहुत जगह देखा होगा की बहुत सारे ऐसे भी कॉलेज हैं जो यह कहतें है की आपको बस घर में रहकर पढाई करनी है हम आपको पीएचडी की डिग्री दिलवा देंगे लेकिन आपही सोचिये डिग्री से आप क्या कर सकते हो जाएदा से जाएदा नौकरी पा सकते हो लेकिन यदि उस नौकरी में जो काम आपको करनी है वही नहीं आएगी तो क्या आप उस नौकरी को लम्बे समय तक कर पाएंगे इसी लिए आपको कोसिस करना है अच्छे कॉलेज से पढाई करने की ताकि आपकी जो नॉलेज स्किल हो वह काफी मजबूत हो
Most Read:- B.Com ke baad kya kare | बीकॉम करने के बाद क्या करना चाहिए
Conclusion
दोस्तों आज स आर्टिकल में हमने PHD karne ke fayde के बारे में जानने है और साथ में PHD kaise kare यह भीं जानने की कोसिस किये है और हम आपको यह भी बताये है की PHD kya Hai तो क्या आपको हमारे दुवारा दी गई जानकरी समझ में आई है यदि अभी भी आपके मन में कोई ऐसी सवाल है जो जानने की इच्छा कर रही है तो हमें कमेँन्ट में पूछ सकते है हम आपको आपका सवाल का जवाब जरूर देंगे
हमें उम्मीद है की ये आर्टिकल आपको पसंद आये और इस आर्टिकल को आप अपने साथियों को जरूर सेयर करेंगे ताकि उन्हें भी PHD karne ke fayde के बारे में विस्तार से पता चल सके इसी तरह की आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करते रहिये
धन्यवाद.