Free Fire kaha ka Game hai | फ्री फायर कहां का गेम है

0

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको Free Fire kaha ka Game hai इसके बारे में बताने वाले है क्यूंकि बहुत सारे लोगों का यह सवाल होता है की फ्री फायर कहां का गेम है और free fire ka malik kaun hai और free fire kab launch hua tha यह सब क्वेश्चन बहुत सारे लोगों का होता है इसी लिए यदि आपको यह सब जानकारी जननी है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा

क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको Free Fire kaha ka Game hai इसके बारे में तो बताएँगे ही साथ में Free Fire से जुडी और भी कई सारी जानकारी देने वाले है खेर यह तो आपको पता ही होगा की आज के समय में फ्री फायर और Pubg के बिच काफी टकराव बनी रहती है ऐसा इस लिए है क्यूंकि यह दोनों बेटल ग्राउंड गेम है यानि की यह दोनों गेम को एक ही जैसा खेला जाता है

Free Fire kaha ka Game hai

इसी लिए बहुत से लोग यह जानना चाहते है की Free Fire kaha ka Game hai और Pubg kaha ka Game hai तो इस आर्टिकल में आप Free Fire के बारे में जानने वाले है तो आई जानते है विस्तार से Free Fire kaha ka Game hai

फ्री फायर कहां का गेम है (Free Fire kaha ka Game hai)

फ्री फायर गेम सिंगापूर देश की है और इस गेम को Garena कंपनी के दुवारा लॉन्च किया गया है जब फ्री फायर को कोई दूसरी स्टूडियो ने बनाई है ऐसा इस लिए किया गया है क्यूंकि फ्री फायर को 111 डॉट्स की स्टूडियो ने बनाई है लेकिन सिंगापूर की एक कंपनी ने Free Fire Ko Lonch की है और बात करें फ्री फायर कोनसी कंपनी का प्रोडेक्ट है

तो आपको बता दूँ की सभी को यह लगता है की फ्री फायर Garena कंपनी का प्रोडेक्ट है जो की यह सच है लेकिन Garena कंपनी के ऊपर भी एक कंपनी है जिसका नाम Sea Limited है तो इसे भी हम Free Fire का मालिक कह सकते है और यह कमनी भी सिंगापूर में ही है

Free Fire बहुत ही जाएदा पॉपुलर गेम है क्यूंकि इस गेम को बहुत जाएदा लोग चाहने वाले है और इस गेम को पूरी दुनिया में खेला जाता है एक सब्द में कहें तो फ्री फायर को करोड़ों लोग खेलते है और इस गेम को गरेना कंपनी ने लॉन्च की है वह कंपनी और भी गेम लॉन्च कर चुकी है और गरेना कंपनी डिजिटल कंपनी है

Most Read:- MBA Karne Ke Fayde | एमबीए करने के फायदे की जानकरी

गरेना कंपनी के ऊपर की कंपनी Sea Limited जो है यह अब एक प्राइवेट कंपनी बन चुकी है अक्टूबर 2017 से इसका मतलब ये है की यह कंपनी अब पब्लिक कंपनी हो चुकी है जिससे लोगों का यह फ़ायदा होता है की इसमें स्टॉक मार्केट के दुवारा शेयर खिरीदा जा सकता है

फ्री फायर किसने बनाया? (Who made Free Fire?)

जैसा की अभी हम आपको बताये की Free Fire को 111 डॉट्स स्टूडियो ने बनाई है लेकिन 111 डॉट्स स्टूडियो ने सिर्फ बीटा version ही बनाये उसके बाद जितने भी काम हुए है फ्री फायर में सभी को Garena कंपनी के दुवारा किया गया है जैसे Free Fire की मैन वर्सन बनाना फ्री फायर को प्लेस्टोरे पे पब्लिश करना और आज के समय में जितने भी काम फ्री फायर के अंदर होते है वह सभी को Garena हेंडल करता है आई जानते है फ्री फायर बनाने वाले का नाम

फ्री फायर बनाने वाले का नाम Forrest Li है और यही ओ हैं जो फ्री फायर को बनाए है क्यूंकि सभी से पहले इन्ही के दिमाग में फ्री फायर बनाने का ख्याल आया था और Garena कंपनी का सीईओ Forrest Li हैं और यह अपनी पढाई Stanford यूनिवर्सिटी से किये है जो की अमेरिकल में मौजूद है

Free Fire kab Launch hua tha

इसका सीधा सा जवाब है की फ्री फायर को 30 सितम्बर 2017 को प्लेस्टोरे में पब्लिश किया गया था गरेना कंपनी के दुवारा लेकिन इस गेम का बीटा वर्जन जो था उसे पहले ही लॉन्च कर दिया गया था लेकिन फ्री फायर को पूरी तरह से 30 सितम्बर 2017 को लॉन्च किया गया था

फ्री फायर कितने लोग खेलते है?

सायद ये आपको पता होगा की फ्री फायर को प्लेस्टोरे से 500 मिल्यन से भी जाएदा लोगों ने डाउनलोड किया है लेकिन अभी के time में फ्री फायर एक्टिव यूजर के बारे में जाने तो 80 मिल्यन लोग है यानि की 800 लाख लोग जो फ्री फायर को खेलते है इससे यह पता चलता है की फ्री फायर कोई छोटी मोटी गेम नहीं है

Free Fire ka Baap kaun hai

फ्री फायर का असली बाप Forrest Li हैं क्यूंकि किसी का भी बाप उसका निर्माता होता है और फ्री फायर का निर्माता Forrest Li है इसी लिए हम कह सकते है की फ्री फायर का बाप Forrest Li है लेकिन जो पब्जी लवर होतें है उन्हें लगता है की फ्री फायर का बाप पब्जी है लेकिन ऐसा असल में नहीं है क्यूंकि फ्री फायर को बनाने वाली कंपनी का नाम गरेना है

Most Read:-  BSc me Kitne Subject Hote Hai | बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते है

लोग इस लिए फ्री फायर का बाप पब्जी को बोलते है क्यूंकि जो भी पब्जी खेलते है वह अपनी गेम की तारीफ करते है जैसे कोई इंसान है जो पब्जी खेलता है तो यदि आप उसे पूछोगे की फ्री फायर का बाप कोण है तो वह हमेश यही कहेगा की फ्री फायर का बाप पब्जी है लेकिन असल में ऐसा नहीं है फ्री फायर का असली बाप हम Forrest Li को कह सके है

उसके बाद Garena कंपनी को लेकिन यदि हम पब्जी और फ्री फायर की कम्पेयर करें की कोण गेम सबसे अच्छा गेम है तो आपको बता दूँ की दोनों गेम अपनी अपनी जगह पे सही है दोनों गेमों के बारे में निचे विस्तार से बताया गया है सायद अब आप पूरी तरह से जान चुके है की फ्री फायर का बाप कोण है

फ्री फायर और प्ब्जी में कोण जाएदा अच्छा है

दोस्तों यदि हम यह जानने की कोसिस करें की फ्री फायर और पब्जी में कोण सबसे जाएदा अच्छा गेम है तो आपको बता दूँ की पब्जी पूरा 1.5 GB से भी जाएदा MB की है जब की फ्री फायर 600 MB की ही है लेकिन पब्जी में आपको पब्जी की मैप्स और केरेक्टर्स की ग्रॅफिक्स बहुत ही मिलती है जबकि फ्री फायर की मैप्स और उसके केरेक्टर्स की ग्रॅफिक्स उतने अच्छी नहीं होती है

फ्री फायर में एक साथ 50 लोग खेल सकते है जब की पब्जी में एक साथ 100 लोग खेलते है पब्जी में बहुत सारे फ्यूचर्स दिए गये है और फ्री फायर में भी लेकिन सबसे अच्छी मानी जाये तो पब्जी है क्यूंकि इसमें आपको भले ही कम फ्यूचर्स देखने को मिलती है लेकिन सभी की ग्रॅफिक्स बहुत ही अच्छी है पब्जी को खेलते वक्त आपको रियल वाली फिलिंग आती है जब की फ्री फायर को खेलते वक्त थोड़ा कार्टून टाइप का लगता है वैसे जिसे जो गेम पसंद होती है उसे वही गेम अच्छा लगता है और वह उसी की तारीफ करता है

Most Read:- Government Teacher Kaise Bane | सरकारी टीचर कैसे बने पूरी जानकरी

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको Free Fire kaha ka Game hai इसके बड़े में बताये है क्या आपको यह पता चल गए की Free Fire kaha ka Game hai क्यूंकि हमने इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तार से समझने की कोसिस की है की फ्री फायर कहां का गेम है तो यदि आपको और भी किसी तरह की सवाल पूछनी है तो हमें कम्मेंट में जरूर बताये ताकि हम आपके सवालों का जवाब दे सके

वैसे उम्मीद करते है की हमारे दुवारा बताई गई बातें आपको समझ में आई होगी लेकिन यदि अभी भी कंही कुछ समझने में प्रॉब्लम हो रही है तो हमें कम्मेंट में जरूर बताये हम पूरी कोसिस करेंगे आपको अच्छे से समझने की