आज हम जानने वाले हैं कि PGT Teacher Kaise Bane जो Students अपनी कॅरियर में Pgt Teacher बनना चाहते हैं तो वैसे छात्रों के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्यूंकि आज हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले हैं कि How to become Pgt teacher
अभी के समय में छात्र अपनी कॅरियर में अलग अलग Fields में जॉब हासिल करना चाहते हैं कोई चाहते हैं कि वे Doctor बनें, Engineer बनें, Supervisor बनें कोई चाहते हैं कि वे एक अच्छे Pgt Teacher बनकर छात्रों को अच्छी शिक्षा दें यदि आप भी अपनी कॅरियर में Pgt Teacher बनने की सोच रहे हैं तो आप जरूर Pgt Teacher बन सकते हैं।
आपको हम इस आर्टिकल में बहुत सी जानकारी देने वाले हैं कि पीजीटी टीचर बनने के लिए आपको कौन सा एग्जाम देना होता है, Pgt Teacher kya hota hai, Pgt Teacher ke Liye Qualification, Pgt Teacher ki Salary इत्यादि चलिये अब आगे आपको हम एक एक करके Pgt Teacher बनने से जुड़े सभी जानकारी बताते हैं।
Pgt Teacher kya hota hai
यदि आप अपनी कॅरियर में Higher Secondary students को पढ़ाना चाहते हैं यानी कि आप Class 11th एवं Class 12th के स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे में आप एक Pgt Teacher बन कर हायर स्टूडेंट्स को पढा सकते हैं।
Pgt का Full Form – Post Graduate Teacher होता है। जो छात्र Pgt Teacher बनना चाहते हैं उन्हें पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद B Ed करना होता है फिर आगे वे Pgt Teacher की Exams को पास करके Pgt Teacher बन सकते हैं। चलिये अब हम ये जान लेते हैं कि Pgt Teacher Kaise Bane
Pgt Teacher Kaise Bane
आपने तो बहुत से शिक्षक को देखे होंगे जो कि अलग अलग Classes के Students को शिक्षा देते हैं जैसे कि कुछ Primary Teacher होते है जो Class 1 से 5 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं। एवं कुछ टीचर Middle Classes के टीचर होते हैं जो Class 6 से 10 तक के Students को पढ़ाते हैं।
और कुछ Teacher ऐसे होते हैं जो Higher Classes के Students को पढ़ाते हैं जैसे कि Class 11th एवं Class 12th तो यदि आप भी ये चाहते हैं कि आप Pgt Teacher बनकर Class 11th एवं Class 12th के छात्रों को पढ़ाएं तो आपको उसके लिए निम्न बताये हुए तरिके से पढ़ाई करनी पड़ती है।
आपको सबसे पहले Class 12th Pass करनी होती है आप Class 12th उसी Subject से पूरा करें जिसकी आप आगे Pgt Teacher बनना चाहते हैं। Class 12th के बाद आप उसी एक Main Subject से किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से Graduation (स्नातक) पूरा करें।
ग्रेजुएशन के बाद आपको आगे Post Graduation पूरी करनी पड़ती है। Post Graduation भी आप उसी Main Subject से करें जिसकी आप आगे चलकर Pgt Teacher बनना चाहते हैं।
Post Graduation यदि आप पूरी कर लिए तो आगे आपको B ED कोर्स करना होता है। आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि Post Graduation के बाद यदि आप B ED कोर्स करते हैं तो आपको B ED करने में सिर्फ 1 साल का ही समय लगता है।
B ED पूरी कर लेने के बाद आपको आगे Pgt Teacher की Exam देनी पड़ती है। Pgt Teacher की एग्जाम की वैकेंसी प्रत्येक वर्ष निकाली जाती है जिसमें आवेदन करके आप उसकी एग्जाम दे सकते हैं।
यदि आप Pgt Exam में भी उत्तीर्ण हो जाते हैं तो आगे आपको Last में Documents Verification करानी होती है जिसमें पास होने के बाद आपको आगे Pgt Teacher के रूप में किसी School में जॉब मिल सकती है।
एक Pgt Teacher बनने के लिए आपको पढाई पूरे अच्छे ढंग से करनी पड़ती है और साथ ही आपको धैर्य रखना बहुत ज़रूरी होता है। एक Pgt Teacher बनना आपको एक बहुत ही अच्छा एवं सम्मान जनक गवर्नमेंट जॉब मानी जा सकती है।
Must Read:- Teachers day essay in Hindi
Pgt Teacher Ke Liye Qualification
आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Class 12th Pass होना पड़ता है। और उसी के साथ आपको 50% मार्क्स लाने होते हैं Class 12th के बाद आपको आगे ग्रेजुएशन पूरी करनी पड़ती है (आप जिस भी विषय से टीचर बनना चाहते हैं उसी विषय से अपनी ग्रेजुएशन पूरी करें)।
ग्रेजुएशन के बाद आपको आगे Post Graduation पूरी करनी पड़ती है। आपको B ED कोर्स करना पड़ता है तभी आप आगे Pgt Teacher बन सकते हैं। B ED की डिग्री हासिल करने के बाद आपको आगे Pgt की परीक्षा देना पड़ता है।
यदि आपके पास ऊपर बताई हुई Qualification हैं तो आप Pgt Teacher बन सकते हैं। चलिये अब हम आगे ये जान लेते हैं कि Pgt Teacher Ki Salary
Pgt Teacher Ki Salary ki Kitni Hai
एक Pgt Teacher एक महीने में कितना सैलरी पाते हैं। तो इस सवाल का जवाब भी आपको हम नीचे डिटेल तरीके से देने वाले हैं।
Pgt Teacher की Salary आपको Starting में 47,500 rupees प्रति महीने के बेसेस तक मिल सकती है। जिसमें आपकी Grade Pay , Basic Pay एवं अलग अलग सभी सरकारी भत्ते मिलाकर आपको इतनी सैलरी दी जाती है।
और कुछ Year की Experience होने के बाद आपको Salary (Pgt Teacher की) बढ़ती चली जाती है। और यह सैलरी बढ़कर 60,000 rupees प्रति महीने या उससे अधिक भी हो सकती है।
आपको हमने ऊपर जो Pgt Teacher की सैलरी बताई है वह एक अनुमानित सैलरी बताई है। Pgt Teacher की सैलरी अलग अलग राज्य के अकॉर्डिंग कुछ कम या अधिक हो सकती है। Pgt Teacher बनने के लिए आपको पढाई अच्छे ढंग से करनी पड़ती है।
Must Read:- Government Teacher Kaise Bane
PGT Teacher Ke Baad Naukri Kaise Kare
PGT के Exams यदि आप Pass कर लेते हैं तो आप अपनी किसी School में Teacher की Job हासिल कर सकते हैं। और आप एक अच्छा अध्यापक बनकर Class 10th, 11th, 12th के Students को शिक्षा दे सकते हैं। Pgt एक Exam होती है जिसकी वेकेंसी प्रत्येक वर्ष Government द्वारा निकाली जाती है।
Pgt Exam Form Ki Fees Kitni Hoti Hai
Pgt Exam की फीस अलग अलग कास्ट के कैंडिडेट्स के लिए अलग अलग होता है आपको आगे हम Cast के According Pgt Exam Form की फीस के बारे में बताये हैं।
General, OBC Candidates
इस कैटेगरी के छात्रों के लिए Pgt Exam Form की फीस 700 रुपये तक होती है।
SC Cast Candidate
इस कैटेगरी के छात्रों के लिए Pgt Exam Form की फीस 400 रुपये तक लगती है। परंतु ये Year के हिसाब से Change भी हो सकते हैं।
ST Cast Candidate
इस कैटेगरी के छात्रों के लिए Pgt Exam Form की फीस 250 रुपये तक लग सकती है।
EWS Cast Candidates
यदि आप EWS कास्ट से बिलोंग करते हैं तो Pgt Exam Form की फीस आपको 400 रुपये तक लग सकती है।
NOTE – ऊपर बताई हुई सभी Fees Year Wise कुछ ज्यादा या कम भी हो सकती है। क्यूंकि अलग अलग वर्ष में वैकेन्सी अलग अलग निकाली जाती है जिसमें Exam Form की फीस में Changes हो सकते हैं।
Must Read:- BA Karne Ke Baad Medical Course Kaise Kare
Conclusion
आज हमने आपको इस Article के माध्यम से विस्तार से बताये हैं कि Pgt Teacher Kaise Bane और इसी के साथ हमने आपको इस आर्टिकल में Pgt Tecaher से जुड़े कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी बताये हैं जैसे कि Pgt teacher kya hota hai, Pgt Teacher Ke Liye Qualification, Pgt Teacher Ki Salary, Pgt Exam Form Ki Fees Kitni Hoti Hai Etc.
हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दिया हुआ जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी। यदि आपको सच में हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ में आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।