सुख और दुःख (Happiness and sorrow) क्या है कैसे समझे

0

दोस्तों sukh or dukh बहुत तरह के होते है लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में सुख और दुःख क्या है What is happiness and sorrow इसके बारे में बताने वाले है सुख में जाएदा खुस क्यों नहीं होना चाहिए Why should not there be happiness in happiness और दुःख में जाएदा दुखी क्यों नहीं होना चाहिए Why shouldn’t you be sad अधिकतर लोग इसी बात से परेशान रहते है

उन्हें लगता है की सुख के बाद दुःख जरूर आता है इसी लिए हम आपको इस आर्टिकल में sukh or dukh kya hai इसके बारे में पुरे विस्तार के साथ बताने वाले है वैसे सुख और दुःख एक अनुभति ((feeling) होता है जिससे लोगों को सुख और दुःख महसूस होता है आपने देखा होगा की आप कभी कभी खुस महसूस करते है तो उसके बाद आपको दुःख का एहसास आता है क्यूंकि सुख और दुःख में आने वाली तीन तरह की अनुभूतियाँ (feeling) होती है जिसके बारे में आप निचे पढ़ करके समझ जायेंगे।

sukh or dukh kya hai

इंसान की जीवन में sukh or dukh आते रहते है लेकिन सुख और दुःख को समझना सभी इंसान की बस की बात नहीं है क्यूंकि यह एक ऐसा चीज है जिसे लोग चाहते है की मुझे कोई दुःख ना हो और ये भी चाहते है की हमे सिर्फ सुख मिले लेकिन ऐसा नहीं हो पता है क्यूंकि ये प्रकिर्तिक है।

लोगों को दुःख का महसूस तब होता है जब उनके जीवन में कुछ घटना incident होता है ये कोई भी रूप में हो सकता है इसे आप भी अच्छे से समझ सकते है आपको भी ये पता होगा की आपको कब दुःख महसूस होता है क्यूंकि दुःख sorrow सभी के जीवन में होता है दुखः इंसान को कोई भी समय में आ जाता है और कभी कभी ये पता होता है की इस कारण हमें दुःख हो सकती है जाएदा तर दुःख प्यार का होता है क्यूंकि जो लोग सच्चा प्यार true love किये होते है वही इस दुःख को समझ सकते है।

और उनके प्यार में कोई बाधक Obstruction आता है जिनके करना वह एक नहीं हो सकते तो बहुत बड़ा दुःख होता है वैसे दुःख भी दो तरह के होते है एक जो प्रकिर्तिक से आता है और दूसरा जो जान बुझ कर करते है यदि आपके पास कोई प्रकिर्तिक दुःख आता है तो उस Time अपने आप को बहुत अच्छे से संभालना चाहिए क्यूंकि प्रकिर्तिक दुःख सबके पास आता है और प्रकिर्तिक दुःख में अपने आप को अच्छे से संभल लेंगे तो आने वाले Time में आप उससे कई गुना जाएदा सुख रहा पाएंगे ये सच है आपने भी अपनी जीवन में इसे जानने की कोसिस करे की दुःख के बाद सुख है।

Most Read:- Essay on Pigeon in Hindi – कबूतर पर निबंध

घृणा भी एक तरह से दुःख है वैसे घृणा Hatred बहुत तरह से किया जाता है जैसे धोखा,नफरत,किना,द्वेष,नाराज़गी (Cheating, Hate, Kina, Malice, Heartburn) होती है इससे भी लोग को दुःख होता है जैसे आपने किसी वेक्ति पे बहुत जाएदा भरोसा किये है और वह इंसान आपका भरोसा तोड़ दे तो आपको कहीं ना कहीं दुःख जरूर होगा।

आपने प्यार नाम का सब्द सुने होंगे प्यार क्या होता है ये सायद आप जानते होंगे तो उसी में आता है घृणा Hatred तो जिस जगह पे प्यार है वंहा घृणा नहीं और जहाँ घृणा वंहा प्यार नहीं लेकिन इसे हम सच नहीं मन सकते है क्यूंकि अभी ऐसा Time चल रहा है जंहा कुछ समझ में ही नहीं आता है क्यूंकि हमने यह देखा है की कई लोग जिस इंसान से बहुत जाएदा प्रेम (Love) करते है उनसे भी घृणा करनी पड़ती है

किसी वजह से और यह भी देखा है की जिस इंसान से सबसे जाएदा घृणा होती है उसी इंसान से एक Time में प्रेम भी हो जाता है इसी लिए हम यह नहीं मन सकते है की जंहा घृणा है वंहा प्रेम (Love) नहीं और जंहा प्रेम है वंहा घृणा नहीं इसके एलावा इंसान के जीवन में दुःख बहुत तरह के आते है जो इंसान इन सब चीजों को समझ जाये वह अपनी जीवन (life) में काफी कुछ हासिल कर सकता है।

सुख क्या है

दोस्तों आपको भी सुख की जरूरत पड़ती होगी क्यूंकि ये हर इंसान को जरूरत पड़ती है यदि आपको सुख happiness ना मिले तो आपका मन बिलकुल नहीं लगेगा ऐसा क्यों होता है ये सायद आपको अच्छे से नहीं पता है इसी लिए निचे पढ़ते रहिये और जानते रहिये वैसे लोग कहते है की जाएदा खुस मत हो क्यूंकि खुसी happiness के बाद दुःख भी है आप कोई भी इंसान को ले लो उसके जीवन में भी दुःख है और ये सभी के साथ होता है लेकिन ये भी सच है की सुख के बाद दुःख जरूर आता है आप इसे महसूस Feel करके देखिये आपको इसके बारे में कहि ना कहि कुछ जरूर समझ में आये गा।

यदि आपको Success मिलती है तो आपको बहुत खुसी मिलती होगी या आपके साथ आपके पसंदीदा दोस्त होते है तो भी आपको खुसी महसूस होती है खुसी महसूस करने के लिए आपको आपका जो सपना (dream) होता है या फिर सबसे पसंदीदा चीज पा लेते है तो आपके जीवन (Life) में खुसी का मौका आ सकता है और सबसे अच्छा तरीका ये है की आप अपने ईस्वर की पूजा करे यानि की अपने ईस्वर (God) के लिए टाइम दे इससे भी आप अपनी जीवन में जाएदा समय तक खुस रह सकते है।

दोस्तों आपको ये बिलकुल नहीं सोचना है की मुझे हमेशा खुस ही रहना है क्यूंकि ऐसा नहीं हो सकता है कोई भी वेक्ति कितना भी आमिर हो जाये उसके जीवन Life में दुःख होता है इसी लिए आपको ये समझना बहुत जरुरी है की सुख के बाद दुःख जरूर आता है यदि आप कोई ऐसा इंसान के बारे में जानते है जो हमेश खुस रहता है तो हमने उस इंसान (Human) के बारे में कम्मेंट में जरूर बताये ताकि हमें भी पता चहले की ऐसा भी होता है

वैसे हमने तो कभी ऐसा इंसान को नहीं देखा है इस तरह की इंसान आपको देखने को मिलेंगे लेकिन वह अपनी सच्चाई आपको नहीं बताते है जिसके कारण आपको यह लगेगा की यह इंसान हमेश खुस  happiness रहता है लेकिन ऐसा नहीं होता है।

इसी लिए आपको खुस रहने के लिए हैश सच बोलना चाहिए इससे यह होगा की आपके अंदर कोई अस्चर्य Surprise वाली बात नहीं रहेगी जिससे आपको खुस रहने में मदत मिलेगा।

आपको कोसिस करना है की किसी को भी तकलीफ problem ना दें इससे भी आप खुस रह सकते है क्यूंकि यदि आप किसी को कोई भी प्रकार से तकलीफ देते है तो आपके मन में बहुत देर तक वह बात चलती है जिसके कारण आपको Demotivate महसूस हो सकता है।

आप हमेंश अपने दिमाग को कोई काम में लगा के रखे क्यूंकि यदि आप कोई काम करते रहेंगे तो आपको उदास Sad होने का समय नहीं मिलेगा।

सबसे जाएदा लोग अपनी GF या BF के लिए प्रेसन रहते है सभी का ये प्रॉब्लम होता है और इसमें दुःख जरूर होता है लेकिन इसमें आपको ये कोसिस करना है की आप जिस भी वेक्ति से बात कर रहे है वह आपके लिए सही है या नहीं क्यंकि कई लोग इसके चलते अपना बहुत कुछ खो देते है इसी लिए आपको ये पता करना जरुरी है की वह आपके Life patterns बन सकती है या नहीं उसके बाद ही आप उससे प्रेम करें यह सबसे बड़ी दुःख होती है यदि आप इसे समझ जायेंगे तो आपको आगे चल के सुख जरूर मिलेगी।

Most Read:- Month Name in Hindi महीनो के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

दोस्तों मुझे लगता है की लोगों को जाएदा खुसी Joy में जाएदा खुस नहीं होना चाहिए क्यूंकि अभी आप खुस हो लेकिन कुछ समय में आपके पास दुख भी आ सकता है इसी लिए अपनी खुसी को enjoy करे लेकिन एक लिमिट तक क्यूंकि पता नहीं कहां दुःख आ जाये और में ऐसा इस लिए बोल रहा हूँ क्यूंकि सुख के बाद दुःख जरूर आता आता है।

conclusion

दोस्तों हमने आपको सुख और दुःख के बारे में बताने की कोसिस किया हूँ यदि आपको ये Article अच्छा लगा तो इसे आपने दोस्तों तक जरूर पहुंचाए ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चले और आपको में फिर से बोल रहा हूँ जायेद दुःख  sorrow में जाएदा परेशान ना होएं।

  • sukh or dukh kya hai.
  • sukh or dukh ko kaise samjhen.
  • sukh or dukh me apna khayal kaise rkhe.