Month Name in Hindi महीनो के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

0

दोस्तों अभी आप जानने वाले है की एक साल में कोण कोण से महीने होते है महीनो के नाम हिंदी और अंग्रेजी में Names of month in Hindi and English and name of the 12 months of the year in Hindi साल में कितने महीना होते है How many months are there in a year.

और 12 माह के नाम इंग्लिश एंव हिंदी में 12 months names in English and Hindi हिंदी से महीना के नाम Month names from Hindi और इंग्लिस से महीना के नाम Month name from English 12 महीना के नाम पुरे हिंदी में और एक साल में कोण कोण से महीने होते है हिंदी में In a year, there are months from which angle in Hindi.

MONTH NAME IN HINDI

Hindi months name महीना के नाम हिंदी और इंग्लिश में 12 महीना में कितने दिन होते है How many days are there in 12 months वैसे अभी हम लोग यह जानने वाले है की साल में कितने महीने होते है और कोण कोण से होते है हिंदी में How many months are there in the year and in Hindi महीना के नाम हिंदी में mahina name in hindi name of the months in hindi अभी हम आपको हिंदी भासा में महीना के बारे में बतायनेगे जो आपको काफी अच्छे से याद हो जायेगा और समझ में भी आ जायेगा।

दोस्तों जैसा की आपको यह पता होगा की साल में 12 महीना होता है और जो 12 महीना होता है यह हिन्दू कैलेंडर के दुवारा होता है और आपको बता दूँ की हर महीने में पछ होते है जोकि दो भागों में बाटा गया है जैसे एक महीना में 30 दिन होता है तो इसका आधा 15 दिन होता है तो इसका पछ 15/15 दिन में बाटा गया है और दोनों पछ का एक एक नाम दे दिया गया है पहले कृष्णा पछ होता है और दूसरा शुक्ल पछ होता है और हिंदी वर्ष चैत्र मास से सुरु होती है और यदि हम चैत्र मास को इंग्लिस कैलेंडर के दुवारा जाने तो यह मार्च – अप्रैल में होता है आगे हम आपको लिस्ट के दुवारा महीनो के नाम बताने वाले है hindi और english में।

हिन्दू महीना के नाम Name of Hindu month

हिन्दू महीनादिन कब आता है
चैत्र – Chaitra (30 / 31 Days)(मार्च-अप्रैल)
वैशाख – Vaisakha (31 Days)(अप्रैल-मई)
ज्येठ – Jyaistha (31 Days)(मई-जून)
आषाढ़ – Asadha) (31 Days(जून-जुलाई)
श्रावन – Shravana (31 Days)(जुलाई-अगस्त)
भाद्रपद – Bhadra (30 Days)(अगस्त-सितम्बर)
आश्विन – Asvina (30 Days)(सितम्बर-अक्टूबर)
कार्तिक – Kartika (30 Days)(अक्टूबर-नवम्बर)
मार्गशीर्ष – Agrahayana (30 Days)(नवम्बर – दिसम्बर)
पौष – Pausa(30 Days) (दिसम्बर-जनवरी)
माघ – Magha (30 Days) (जनवरी-फरवरी)
फाल्गुन – Phalguna
(30 Days) (फ़रवरी-मार्च)

अंग्रेजी महीना हिंदी में English month in Hindi

Englisg to Hindi
January – जनवरी
February – फ़रवरी
March – मार्च
April – अप्रैल
May – मई
June – जून
July – जुलाई
August – अगस्त
September – सितंबर
October – अक्टूबर
November – नवंबर
December – दिसंबर

एक साल में कितने दिन होते है How many days are there in a year

दोस्तों जैसा की आपको यह पता है की एक साल में 12 महीने होते है और हर महीने 28,30 या 31 दिनों का होता है तो आपको यह जानना बहुत जरुरी है की पुरे एक साल में कितने दिन होते है तो में आपको बता दूँ की एक साल में पुरे 365 दिन होते है इतना दिन मिल करके एक साल का निर्माण करता है।

हिन्दू केलेंडर की मौसम Hindu calendar season

बसंत ऋतू – Spring season
ग्रीष्म ऋतू – Summer night
वर्षा ऋतू – Rain season
शरद ऋतू – Sharad Ritu
हेमंत ऋतू – Autumn Season
शिशिर/शीत ऋतू – Cold season

12 महीनो के महत्व Importance of 12 months

दोस्तों सबसे पहले जनवरी (January) का महीना आता है और ये महीना पुरे 31 दिन का होता है इस महीने में सबसे बड़ा तेव्हार 26 जनवरी को मनाया जाता है क्यूंकि republic day 26 तारीख को मनाया जाता है।

दूसरा महीना फरवरी (February) का होता है और इस महीने में वेलेंटाइन Valentine मनाया जाता है और ये महीना 28 या 29 दिन की होती है।

तीसरा महीना मार्च (march) का होता है और ये महीना पुरे 31 दिन का होता है इस महीने से गर्मी सुरु हो जाती है और बच्चों की एग्जाम भी इसी महीने में सुरु होता है।

चौथा महीना अप्रैल (April) का होता है और ये महीना पुरे 30 दिन का होता है।

पांचवां महीना मई (may) का होता है और ये महीना पुरे 31 दिन का होता है और ये महीना में गर्मी काफी जाएदा होती है।

छठा महीना जून (june) का होता है और ये महीना पुरे 30 दिन का होता है इस महीने में 21 तारीख को पुरे साल का सबसे बड़ा दिन होता है और इसी महीने में school में बच्चों को गर्मी की छुट्टी दी जाती है।

सातवां महीना जुलाई (july) का होता है और यह महीना पुरे 31 दिन का होता है और इसी महीना से बरसात की सुरवात होती है और इस महीना में school खुल जाते है।

आठवां महीना अगस्त (August) का होता है ये महीना भी 31 दिन का होता है और और इस महीने में जो 15 तरीख आती है उस दिन independent Day मनाया जाता है।

नौवां महीना सितम्बर (september) का होता है और ये महीना 30 दिन का होता है इस महीने में बारिश कम हो जाती है।

दसवां महीना अक्टूबर (October) का होता है और इस महीने में 31 दिन होते है और यही महीना में गाँधी जी का जन्म हुआ था और इस महीने से ठंढ सुरु हो जाती है।

एग्यारवान महीना नवम्बर (Nomvermber) का होता है और इस महीने में ठंढ होती है और इसी महीने में 12 तरीख को गुरुनानक जयंती मनायी जाती है और ये महीना 30 दिन का होता है।

बरवां महीना दिसम्बर (December) का होता है और यह महीना साल का अंतिम महीना होता है और इस महीने में काफी जाएदा ठंढ होती है और इस महीने में एक तेव्हार होता है जिसे हम 25 दिसंबर को मानते है और उस तेव्हार को Christmas Day के नाम से जानते है।

मुस्लिम महीनों के नाम Muslim Months Name In Hindi And English

दोस्तों मुस्लिम लोग जो होते है ये चाँद को देख कर महीना की सुरवात करते है वैसे में बता दूँ की मुस्लिम लोगों का पहला महीना मुहर्रम के तेव्हार से सुरु होता है और मुस्लिमो का साल भी 12 महीना का होता है यानि एक साल में 12 महीना होता है और मुस्लिम लोग साल को हिजरी सम्वत कहते है।

मुस्लिम महीना

मुहर्रम
सफर
रबीउल अव्वल
रबीउल आखिर
जुमादिल अव्वल
जुमादिल आखिर
रज्जब
शाबान
रमजान
शव्वाल
ज़िल कदा
जिल्हिज्जा

Conclusion

दोस्तों आज इस आर्टिकल में आपने महीनो के बारे में जाना है क्या आपको इसमें कोई दिक्कत आ रही है यदि हाँ तो आप मुझे अपना परेशानी कम्मेंट में जरूर बताये क्यूंकि हम आपको educetion से रिलेटेड जानकारी देने के लिए त्यार है इसी लिए आपको जब भी कोई क्वेश्चन पूछना हो तो आप हमने educetion से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछ सकते है हम अपने तरफ से पूरी कोसिस करेंगे की आपको आपका जवाब मिले तो यदि अभी आपका मन के कोई सवाल है तो हमें जरूर पूछे

और यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो plz अपने दोस्तों तक इसे जरूर पहुंचे क्यूंकि इस website पे हम educetion से रिलेटेड काफी सरे question का answer देते हैं।

  • Month Name in Hindi.
  • Names of months in Hindi and English.
  • Name of Hindu month.
  • How many days are there in a year?
  • Hindu calendar season.
  • Importance of 12 months.
  • Muslim Months Name In Hindi And English.