LLB Me Admission Kaise le | एलएलबी में एडमिशन कैसे लें

0

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है की LLB Me Admission Kaise le साथ ही आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है कि एलएलबी कोर्स कैसे करे? और एलएलबी कोर्स के विभिन जानकारियों को भी आज हम जानने वाले है। अगर आप भी यह सब जानकारियों को जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक से आगे तक पूरा पढ़ सकते है।

LLB Me Admission Kaise le

दोस्तों सभी के पास एक लक्ष्य और एक सपना होता है कि वो अपने जीवन मे कुछ करे और कुछ बन कर दिखाए। ऐसे ही में अगर आपका लक्ष्य और सपना एक वकील बनने का है तो इसके लिए आपको एलएलबी करने की आवश्यकता होती है। एलएलबी करने के बाद ही आप एक वकील बनते है।

समाज मे वकील का महत्व बहुत है क्योंकि एक वकील ही होता है जो सच और झूठ को साबित करता है। दोस्तों एलएलबी करने के लिए आपको सबसे पहले किसी लॉ कॉलेज में एडमिशन लेना होता है। और आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानने वाले है कि आखिर में हम लॉ की पढ़ाई यानी कि एलएलबी करने के लिए किसी लॉ कॉलेज में एडमिशन कैसे लें।

एलएलबी में एडमिशन कैसे लें (LLB Me Admission Kaise le)

दोस्तों जैसे कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि एलएलबी करने के लिए सबसे पहले आपको किसी लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने होता है। और हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि लॉ की पढ़ाई करने के लिए अर्थात एलएलबी करने के लिए किसी लॉ कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन नही मिलती है।

एलएलबी करने के लिए किसी लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले National Law Universities (NLU) के द्वारा आयोजित CLAT (Common Law Admission Test) की परीक्षा देनी होती है जिसे प्रवेश परीक्षा भी कहा जाता है। इस परीक्षा में सफल होने पर ही आप अपने एलएलबी की कोर्स को पूरा करने के लिए किसी लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।

CLAT की परीक्षा देने के लिए आपको फॉर्म अप्लाई करना होता है जिसकी फीस General/OBC/SAP के लिए 4000 रुपये होती है वहीं SC/ST कैटेगरी के लिए यह फीस 3500 रूपये होती है। कॉलेज में आपको कानून और भारतीय सविंधान के साथ साथ अन्य नियमों और कानूनों से भी परीचित करवाया जायेगा। एलएलबी का कोर्स समाप्त हो जाने के पश्चात आपको यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री प्राप्त हो जायेगी और आप एक वकील बनने में पूरी तरह से सक्षम हो जायँगे।

Most Read:- LLB Ke Baad Kya Kare | एलएलबी के बाद क्या करे

एलएलबी कोर्स कैसे करे (How To Do LLB Course)

एलएलबी का कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले CLAT की परीक्षा देनी होती है और आप इस परीक्षा को सीधे 12वीं कक्षा के बाद भी दे सकते है और ग्रेजुएशन करने के बाद भी दे सकते है। अगर आप CLAT की परीक्षा 12वीं कक्षा के बाद देना चाहते है तो आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट में प्राप्त अंक कम से कम 50 प्रतिशत हो या फिर इस से अधिक हो।

इसी तरह से सामान स्थिति ग्रेजुएशन में भी है। अगर आप ग्रेजुएट के बाद CLAT एग्जाम देना चाहते है तो आपको ग्रेजुएशन में भी कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होना चाहिए। हम जानते है कि एलएलबी करने के बाद हम एक वकील बनने का डिग्री प्राप्त कर लेते है और फिर हमारा पहचान एक वकील की हो जाती है।

एक वकील कोर्ट में जितने केस को लड़ते है, सब कानून व्यवस्था पर आधारित होती है जो भारतीय संविधान में विस्तार से उलेख किया गया है। इसलिए अगर आप एलएलबी का कोर्स करना चाहते है तो आपको भारतीय सविंधान, कानूनी क्षेत्र से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी, आदि के बारे में ज्ञान होना अतिआवश्यक होता है क्योंकि एक वकील के पास सबसे महत्वपूर्ण ज्ञान संविधान और कानून का ज्ञान ही होता है।

अगर आपका सपना एक वकील बनने का है तो आपके लिए यह सबसे अच्छा होगा कि आप 11वीं और 12वीं की कक्षा में आर्टस विषय का चुनाव करें क्योंकि आर्ट्स में कानून क्षेत्र के बारे में बहुत सी जानकारियां प्रदान की जाती है जो आगे आपके कोर्स में सहायक बनते है।

एलएलबी कोर्स की अवधि कितनी है 

हमने ऊपर ही इस बात का चर्चा किये की एलएलबी कोर्स करने और एक वकील बनने की शुरुआत 12वीं कक्षा से भी कर सकते है या फिर इसकी शुरुआत ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते है। इस प्रकार एलएलबी कोर्स करने में कितना वर्ष लगता है यह आपके चुने हुवे कक्षा पर निर्भर करता है। अगर आप 12वीं कक्षा में ही CLAT एग्जाम को क्लियर कर लेते है और किसी लॉ कॉलेज में दाखिला ले लेते है तो आपको एलएलबी कोर्स करने के लिए पूरे 5 वर्ष का समय लगता है क्योंकि एलएलबी करने से पहले आपको बीए एलएलबी का कोर्स करने की आवश्यकता होती है।

इन 5 वर्षो में आपको कुल 10 सेमेस्टर का एग्जाम देना होता है जो हर एक वर्ष में 2 सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जाती है। वहीं अगर आप ग्रेजुएशन के बाद CLAT एग्जाम क्लियर करते है तो आपको एलएलबी कोर्स करने के लिए 3 वर्ष का ही समय लगता है जिसमे आपको 6 सेमेस्टर का एग्जाम देना होता है अर्थात आपको हर छः महीने में एक सेमेस्टर का एग्जाम देना होता है। अगर आप हर एक सेमेस्टर में अच्छे अंको से उतीर्ण होते है तो आप एक अच्छे वकील बन सकते है।

Most Read:- BSc ke baad Kya Kare | बीएससी के बाद क्या करे

एलएलबी क्या है (what is LLB)

LLB (एलएलबी) का पूरा रूप Bachelor of Legislative Law होता है जिसे लैटिन भाषा मे Legum Baccalaureus कहा जाता है। एलएलबी का एग्जाम Bar Council of India द्वारा आयोजित की जाती है। इस कोर्स को वे अभ्यर्थी करते है जिसका दिलचस्प कानून की पढ़ाई और एक वकील या न्यायाधीश बनने का होता है।

आर्ट्स के अधिकतर छात्र LLB कोर्स का ही चुनाव करते है क्योंकि उन्हें ग्यारहवीं और बारवीं कक्षा में कानून के बारे में कुछ ज्ञान प्राप्त हो जाता है। अगर आप अपनी शिक्षा को ओर आगे तक बनाये रखना चाहते है तो आप एलएलबी के बाद एलएलएम कर सकते है। एलएलएम का पूरा रूप मास्टर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ होता है।

अगर एलएलएम करते है तो आपको कानून की पढ़ाई में मास्टर की डिग्री प्राप्त हो जाती है और आप एक अच्छे खासे कानून और भारतीय सविंधान के साथ साथ अन्य कुछ देशों के संविधान के बारे में भी ज्ञान जुटा लेते है। दोस्तों कानून की पढ़ाई करने से अनेकों फायदे है। अगर आप कानून के बारे में जानते है तो आप अपने आस पास के लोगों को भी गलत करने से रोक सकते है। आप वकील बन कर लोगों की सहायता कर सकते है जिसे न्याय के बदले अन्याय प्राप्त हुआ है। एक वकील अपने अच्छे कार्यो के कारण समाज मे उच्च नजरिये से देखे जाते है।

एलएलबी के लिए कॉलेज

दोस्तों कानून की पढ़ाई करने के लिए भारत में कुल 1170 लॉ कॉलेज का निर्माण कराया गया है जिसमे से 363 लॉ कॉलेज भारत सरकार द्वारा निर्मित है और 807 लॉ कॉलेज प्राइवेट है।

हमने आपको नीचे कुछ ऐसे कॉलेज का नाम बताए है जो कानून शिक्षा के आधार पर भारत का सबसे अच्छे यूनिवर्सिटी कॉलेजों में से एक है

National Law School of India University, Bengaluru:- अगर आप यहाँ से अपना एलएलबी कोर्स करते है तो आपको 5 वर्ष के लिए कुल 14.44 लाख रुपये देने होंगे। इस यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी कोर्स का कुल 80 सीटें है। यह भारत के सबसे प्रसिद्ध लॉ यूनिवर्सिटी में से एक है।

National Law University, New Delhi:- इस कॉलेज की बीए एलएलबी कोर्स की कुल फीस 5.75 लाख रुपये है। इस कॉलेज में कुल 120 सीटें है।

NALSAR University of Law, Hyderabad:- इस यूनिवर्सिटी की फीस पूरे 5 वर्ष के लिए 8.10 लाख रुपये है। इस कॉलेज में कुल 180 सीटें है।

Gujarat National Law University, Gandhinagar:- अगर आप इस कॉलेज से अपना एलएलबी कोर्स करते है तो आपको 5 वर्ष के लिए कुल 8.77 लाख रुपये चुकाने होते है। इस कॉलेज में बीए एलएलबी की कुल सीटों की संख्या 120 है।

National Law University, Jodhpur:- अगर आप इस कॉलेज से अपना एलएलबी कोर्स करते है तो आपको 5 वर्ष के लिए कुल 11.82 लाख रुपये चुकाने होते है। इस कॉलेज में बीए एलएलबी की कुल सीटों की संख्या 120 है।

Most Read:- Ba karne ke fayde | बीए करने के फायदे की पूरी जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आप एक वकील या न्यायाधीश बनना चाहते है तो आपके लिए यह सबसे ज्यादा अच्छा होगा कि आप आपने इंटरमीडिएट की कक्षा ध्यानपूर्वक से पढ़े और अच्छे मार्क्स के साथ उतीर्ण हो। एलएलबी की डिग्री प्राप्त हो जाने से आप तो एक वकील बन जायँगे परंतु समाज के लोग हमेशा अपने लिए एक अच्छे और एक एक्सपर्ट वकील की तलाश करते है।

इसलिए आप अपने पढ़ाई के साथ साथ कभी ऐसे केसेस को डील करने का प्रैक्टिस करे जो हमारे आस पास नजर आते रहते है। अगर कहा जाए तो एलएलबी एक वकील बनने का डिग्री नही है बल्कि यह एक ऐसी शिक्षा का ज्ञान है जिसे हासिल करके एक व्यक्ति अपने को अनुशासित कर सकता है।

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी व विवरण आपको सहज पूर्वक समझ मे आया होगा। अभी हम आपको LLB Me Admission Kaise le यह बताये है और मुझे उम्मीद है की LLB Me Admission Kaise le In Hindi ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आई होगी