LLB Ke Baad Kya Kare | एलएलबी के बाद क्या करे

0

दोस्तों आज हम आपको LLB Ke Baad Kya Kare इसके बारे में बताने वाले है क्या आप LLB के बारे में जानने में इंट्रेस्ट रखते है क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको LLB karne ke baad kya kare इसके बारे में तो बताएँगे ही साथ में LLB से जुडी काफी सारी जानकारी देंगे LLB Ke Baad Kya Kare इसके बारे में भी बताने वाले है यानि की इस आर्टिकल में हम आपको LLB के बाद क्या करे इससे जुडी काफी सारी जानकारी देने वाले हैं

आज की इस आर्टिकल में हम आपको LLB से जुडी जानकारी देने वाले है तो यदि आप कानून के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की चाह रखते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्यूंकि इसमें हम आपको एक वकील बनने के लिए क्या करना होता है उसके बारे में बताएँगे और LLB की कोर्स कर लेने के बाद आगे क्या पढाई कर सकते है सभी के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है

LLB Ke Baad Kya Kare

अभी जितने बच्चें पढाई करते है सभी यह चाहते है की वह पढाई करके एक अच्छी पोस्ट पे जॉब कर सके या कुछ बन सके जिससे उन्हें समाज में काफी सम्मना मिले उसी तरह कानून के फिल्ड में कॅरियर बनाने से उन्हें अच्छी सैलरी भी दी जाती है और समाज में सम्मान भी दिया जाता है

इसी लिए कुछ स्टूडेंट का सपना होता है की वह एक वकील बने या फिर LLB की पढाई करके कानून के क्षेत्र में अपना कॅरियर बना सके LLB करने के बाद आपके पास बहुत सारी जॉब ऑप्शन होती है जिसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है

एलएलबी के बाद क्या करे (LLB Ke Baad Kya Kare)

एलएलबी के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते है जिनमे आप कॅरियर बना सको बहुत से कम्पनी ऐसी होती हैं जो Law को रखते है जिससे उन्हें किसी लीगल केस को लड़ने में आसानी मिले और बैंक वगेरा में भी Law की मांग होती है जिससे उन्हें समस्यांओ को हल करने में आसानी होती है और लॉ बन जाने के बाद आप खुद भी क्लाइंट्स के लिए कोर्ट में न्याय के लिए लड़ सके

या बहुत से ऐसे कारण होते है जो एक वकील अदालत में किसी मुकदमें को सुलझाने के लिए लड़ते है यानि वकील के दुवारा न्याय दिलाया जाता है और एलएलबी एक डिग्री कोर्स है जिसे करने के बाद आप किसी और भी चीज की पढाई कर सकतें यानि यदि आप आगे की पढाई में इंट्रेस्ट रखते है तो आप आगे भी पढाई कर सकते है अपने अच्छे कॅरियर के लिए और यदि आप एलएलबी करने के तुरंत बाद जॉब करना चाहते है तो जॉब भी कर सकते है

एलएलबी एक डिग्री कोर्स है और डिग्री कोर्स करने के बाद बहुत से ऐसे कोर्स है जिसे आप कर सकते है जिसमें बहुत ही अच्छी कॅरियर है लेकिन यदि आप एलएलबी की पढाई अच्छे से करते है तो एलएलबी कोर्स करके ही आप अच्छी कॅरियर बना सकते है लेकिन पढाई आपको अच्छे से करनी होगी और अच्छे कॉलेज से जिसके बाद आप एक सरकारी वकील बन सकते है

हलाकि वकील बनने में मेहनत थोड़ी जाएदा लगती है लेकिन यदि आप एक बार मेहनत कर देते हो तो आपकी कॅरियर बहुत ही अच्छी होने वाली है क्यूंकि वकील सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के होते है एक सरकार के लिए काम करते है तो दूसा किसी कम्पनी वगेरा के लिए और एक खुद अपनी क्लाइंट्स को ढूंढते है इसे भी हम प्राइवेट कह सकते है

जो सरकार के अंदर काम करते है वह सरकारी वकील होते है और जो क्लाइंट्स के लिए किसी कम्पनी के लिए काम करते है उन्हें हम प्राइवेट कह सकते है लेकिन दोनों सरकारी ही होतें है केवल इनका काम अलग अलग होता है

निचे आपको कुछ जॉब ऑप्शन के बारे में बताया गया है जिसमें आप जॉब कर सकते है कॅरियर बना सकते है कुछ के लिए आपको अलग से एग्जाम भी देना होता है तो कुछ डाइरेक्ट जॉब देती है निचे सभी के बारे में विस्तार से बताया गया है

  • Advocate
  • Environmental Lawyer
  • Cyber ​​Lawyer
  • Patent and Copyright Lawyer
  • Labor Lawyer
  • International Lawyer
  • Corporate Lawyer

Advocate:- एडवाकेट बनने के लिए आपको LLB की डिग्री हासिल करनी होगी उसके बाद आपको advocate बनने के लिए एक एग्जाम देना होगा और वह एग्जाम Bar Council of India के दुवारा आयोजित करवाई जाती है यदि उस एग्जाम में आप पास करते हो तो आप advocate बन जाते हो लेकिन advocate बनने के बाद आपको अदालत में काम करने के तरीके सिखने होते है

और अदालत में किस तरह काम किया जाता है यानि फाइलिंग मैनेज या रिसर्च आदि किस तरह से किया जाता है ये सभी आपको किसी senior वकील के अंदर काम करके सीखना होता है यानि उनके साथ टाइम बिताना होता है जिससे आपको अदालत में होने वाली प्रकिर्या के बारे में पता चल सके क्यूंकि आप अदालत में डाइरेक्ट काम नहीं कर सकते है उसके लिए आपको अदालत के बारे में समझना होता है की कैसे सभी चीज को मैनेज किया जाता है

आपको पढाई में ही सब कुछ बता दिया जाता है लेकिन बहुत कुछ ऐसे होतें है जिसे आपको डाइरेक्ट नहीं बताया जा सकता इसके लिए आपको किसी के अंदर काम करना होता है यानि जिस तरह से वह काम करते है उस काम को आपको अच्छे से समझना होता है

जससे धीरे धीरे आपको अदालत में होने वाले सारे कामों के बारे में अच्छे से समझ आ जाता है यंहा तक की जो अदालत में कार्यवाही की जाती है जिसे वकील के दुवारा लड़ा जाता है उसे भी आपको अपने Senior वकील से एक्सपीरिएंस लेना होता है

Environmental Lawyer:- एन्वॉयरनमेंटल लॉयर बन सकते है एलएलबी करने के बाद जब आप LLB की पढाई पूरी कर लेते है तो आप वकील बनने के लिए त्यार हो जाते है जिसमें एक एन्वॉयरनमेंटल लॉ भी होता है जिसका काम होता है प्रकृतिक चीजों के न्याय के लिया लड़ना यानि कई बार जमीन या पेड़ पौधे को लेकर अभियोग लगाया जाता है

जिसे एक एन्वॉयरनमेंटल लॉ न्याय दिलाता है इस तरह की लॉयर एक NGO को भी चाहिए होता है क्यूंकि एनजीओ का काम कुछ् इस तरह का काम होता है जिमसे जाएदा तर Environmental Lawyer की मांग की जाती है यानि Environmental Lawyer जो होते हैं वह एनजीओ की मदद करते है गांव घरों के न्याय के लिए और इसके लिए भी एग्जाम लिया जाता है कोई भी सरकारी नौकरी के लिए आपको एग्जाम क्रेक करने होते है

Most Read:- Bca ke baad kya kare | बीसीए के बाद क्या करे

Cyber ​​Lawyer:- साइबर ​​लॉयर बन सकते है यानि वकील बहुत तरह के होते हैं उनमे से एक Cyber ​​Lawyer भी होता है जिसका काम ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड, चोरी या धमकी पे लीगल एक्शन लेना यानि अभी के समय में ऑनलाइन दुनिया में भी बहुत जाएदा फ्रॉड होने लगा है जिससे लोगों को बहुत परेशानी होती है इसी कारण Cyber ​​Lawyer की पोस्ट दी गई है

अभी बहुत से लोग ऑनलाइन सॉफ्टवेयर बनाते है जिसे चोरी कर लिया जाता है या हैक कर लिया जाता है उसे न्याय दिलाने के लिए Cyber ​​Lawyer अदालत में संघर्ष करते है जिससे उन्हें उनका खोया हुआ चीज को वापस लाने में उनकी मदत की जाती है

और सभी को ऑनलाइन सुरक्षा दी जाती है क्यूंकि आज के समय में बहुत सारे लोग इंटरनेट से पैसे कमा रहे है जिससे यदि उनके साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसे Cyber ​​Lawyer के दुवारा अदालत में न्याय  दिलाया जाता है

Patent and Copyright Lawyer:- पेटेंट एंड कॉपीराइट लॉयर बन सकते है पेटेंट लॉयर बनने के लिए आपको एलएलबी की डिग्री लेनी होगी जिसके बाद आप पेटेंट लॉयर बन सकते है पेटेंट एक वेवस्था है जिसके माधियम से उन लोगों का सहयता किया जाता है जो किसी प्रोडक्ट को कॉपी करना चाहता है

यानि एक वेक्ति कोई नई प्रोडेक्ट बनाई और उसी प्रोडेक्ट को कोई दूसरा वेक्ति बनाना चाहता है तो उसे उसके लिए लाइसेंस बनवाना होता है और जो सबसे पहले प्रोडक्ट बनाई है उसे रॉयल्टी देनी होती है यह सभी को Patent and Copyright Lawyer मैनेज करते है लॉयर बनने की बहुत ही अच्छी पोस्ट है ये

Labor Lawyer:- लेबर लॉयर बन सकते है एलएलबी करने के बाद और Labor Lawyer का काम होता है कर्मचारी की समस्याओं को दूर करना यानि कर्मचारियों की भी बहुत तरह की दिक्कत आती है जैसे उन्हें सभी तरह की अधिकार नहीं दी जाती है जो उन्हें देना चाहिए या और भी कुछ जिसे दूर करने के लिए एक Labor Lawyer की जरूरत पड़ती है

लेबर लॉयर की पोस्ट इस लिए दी गई है क्यूंकि दिन पर दिन कर्मचारियों की शिकायत पढ़ते जा रही थी यानि कर्मचारियों की समस्याएं बढ़ते जा रही थी जिसके कारण एक अलग से Labor Lawyer की डिमांड होने लगी तो आप भी Labor Lawyer बन सकते है इसके लिए आपको एलएलबी की पढाई करनी होगी

International Lawyer:- इंटरनेशनल लॉयर बन सकते है इंटरनेशनल लॉयर का मतलब आप समझ रहे होंगे इंटरनेशनल लॉयर ओ होते है जो राष्ट्रीय पे आने वाली समस्याओं का समाधान करते है यानि बहुत बार राष्ट्रीय के बाहर भी कुछ समस्या हो जाती है जिसे International Lawyer के दुवारा लड़ा जाता है यानि समस्याओं का समाधान किया जाता है

International Lawyer बनने के लिए आपको इंगिलश बहुत ही अच्छे से आनी चाहिए जिसके बाद ही आप International Lawyer बन सकते है

Most Read:- BSc ke baad Kya Kare | बीएससी के बाद क्या करे

Corporate Lawyer:- कॉर्पोरेट लॉयर बन सकते है यानि एलएलबी करने के बाद आप बहुत तरह के वकील बन सकते है जिसमें आप Corporate Lawyer बन सकते है इसके लिए आपको अलग से ट्रेनिंग लेनी होती है जो आपको एलएलबी के बाद मिल जाती है बात करें इसमें कॅरियर की तो बहुत ही अच्छी कॅरियर बन सकती है

यदि आप कॉर्पोरेट लॉयर बनते है कॉर्पोरेट लॉयर का काम होता है विदेश से होने वाले लेन देन की प्रकिरिया में आने वाली समस्याओं को दूर किया जाता है क्यूंकि इंडिया की भी बहुत सारी कम्पनी है जो विदेश की कम्पनी से जुडी है जिसके लिए यदि कोई समस्या आती है तो उसे कॉर्पोरेट लॉयर के दुवारा कॉर्पोरेट करवाया जाता है ऐसी बहुत सारी बातें है जो आपको कॉर्पोरेट लॉयर में जानने को मिलती है क्यूंकि इसमें बिजनस करने वाले लोगों से डील करना होता है

LLB Ke Baad government job ki Tyari Karen

एलएलबी के बाद आपको सभी तरह की सरकारी नौकरी मिलती है जैसे आप वकील बन सकते है और ओ भी बहुत तरह की वकील क्यूंकि वकील केवल एक तरह की नहीं होती है वकील बहुत तरह के होतें हमने ऊपर आपको कुछ वकील के पोस्ट के बारे में बताये है जिनमे आप सरकारी नौकरी कर सकते है

और यदि आप किसी और चीज में सरकारी नौकरी पाने की चाह रखते है तो आसानी से पा सकते है क्यूंकि LLB एक ग्रेजुवेशन कोर्स है जिससे आप हर ओ चीज में नौकरी के लिए एप्लाई कर सकते है जिसमें ग्रेजुवेशन किये हुए स्टूडेंट करते है यानि आप ओ सारी जॉब के लिए आवेदन कर सकते है जिसमें एक ग्रेजुवेशन की डिग्री मांगी जाती है

इसके इलावा यदि आप Police वगेरा बनना चाहते है तो बन सकते है इसके लिए आपको पुलिस की एग्जाम और ट्रेनिंग देनी होती हैं और यदि आप कानून के फिल्ड में बड़ी जॉब करना चाहते है जैसे IAS या IPS तो इसके लिए भी आप एग्जाम दे सकते है इसके लिए आपको UPSC की एग्जाम क्रेक करनी होगी

यदि आप UPSC एग्जाम क्रेक कर लेते हो तो आप एक आईपीएस बन जाते हो इसके लिए इंटरव्यू वगेरा होता है उसके लिए भी आपको तयारी करनी होगी लेकिन UPSC एग्जाम क्रेक करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी

एलएलबी कैसे करे (LLB Kaise Kare)

एलएलबी करने के लिए आपको 10 क्लास पास करनी होगी उसके बाद आपको 11th में एडमिशन लेनी होगी किसी भी सब्जेक्ट से पढाई कर सकते है और उसके बाद LLB में एडमिशन ले सकते है लेकिन अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेनी है जिससे यदि आप कंही कोई और जॉब के लिए अप्लाई करते हो तो आपकी जॉब लग जाये

और 12th के बाद एलएलबी करने के लिए आपको 5 साल का समय लगेगा जबकि यदि आप ग्रेजुवेशन के बाद एलएलबी करेंगे तो आपको 3 साल का समय लगेगा इसमें से आपको जो बेहतर लगता है उसे करें लेकिन यदि आप अच्छे कॉलेज से LLB करना चाहते है तो आपको एंट्रेस एग्जाम किल्यर करना होगा जिससे आपको एक बेहतर कॉलेज मिल सके

LLB ke baad konsi job kare

  • Attorney General
  • District and Sessions Judge
  • Legal Advisor’s
  • Munsifs (Sub-Magistrate)
  • Law Reporters
  • Magistrate
  • Notary
  • Public Prosecutor
  • Teachers
  • Trustees
  • Solicitors

LLB के बाद और किन किन चीजों में कॅरियर बना सकते है

  • Banks
  • Educational Institutes
  • Business Houses
  • Legal Constancies
  • News Channels
  • Sales Tax and Excise Departments
  • Judiciary
  • Newspapers
  • Private Practice

Most Read:- B.Com ke baad kya kare | बीकॉम करने के बाद क्या करना चाहिए

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको LLB Ke Baad Kya Kare इसके बारे में बताये है और LLB से जुडी कई सारी जानकारी देने की कोसिस किया है यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेएर करें क्यूंकि इसमें हम बहुत ही विस्तर से LLB karne ke baad kya kare इसके बारे में बताये है और हमें उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी