hindi bhasha ka mahatva | हिंदी भासा का महत्व पर निबंध

0

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको hindi bhasha ka mahatva के बारे में बताने वाले है क्यूंकि बहुत से ऐसे लोग है जो ये जानने में इंट्रेस्ट रखते है की hindi bhasha ka mahatva क्या होता है Essay on importance of Hindi language इसी लिए हम इस आर्टिकल से उनलोगों को ये बताना चाहता हूँ Hindi Bhasha Ka mahatva Kya Hota hai तो यदि आप भी उनमें से एक है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस करें।

hindi bhasha ka mahatva

जैसा की आपको ये पता है की भारत में हिंदी भासा का ही प्रयोग किया जाता है क्यूंकि Hindi Bhasha ही हमारे देश की भाषा है भले ही लोग इंग्लिश सीखना चाहते है लेकिन भारत में सबसे जाएदा हिंदी भाषा ही बोला जाता है क्यूंकि ये हमारी अपनी भाषा है hindi bhasha ka mahatva से रिलेटेड निचे पुरे विस्तार से बताया गया है।

हिंदी भासा का महत्व पर निबंध Essay on importance of Hindi language

hindi bhasha ये ऐसी भासा है जिसे पूरी दुनिये में बोला जाता है इस भासे को जाएदा तर भारत में बोला जाता है और इस भासे को पुरे विश्व में भी बहुत जाएदा बोला जाता है hindi bhasha ka mahatva पूरी दुनिये में है।

हिंदी भाषा धीरे-धीरे बहुत ही जाएदा बोले जाने लगी है आज के समय में इंडिया के बहुत से लोग विदेश में भी रहते है जिससे वंहा के लोग भी हिंदी भाषा सीखना चाहते है हिंदी भाषा की महत्व अब बहुत जाएदा बढ़ चुकी है हिंदी भाषा अब पहले जैसा नहीं रहा क्यूंकि पहले के लोग हिंदी भाषा को उतने अच्छे तरिके से नहीं बोल पाते थे लेकिन अभी के समय में हिंदी भाषा को इतने अच्छे तरिके से बोला जाता है जो सुनने में काफी अच्छी लगती है।

You Might Also Like:- Sports Essay in Hindi। खेल पर निबंध हिंदी में

हिंदी भाषा को जाएदा तर आप उन लोगों के मुंह से सुने जो अधिक पढ़े लिखें हो जब ये लोग हिंदी भाषा का उच्चारण करते है तो सुनने में बड़ा मजा आता है और साथ में हिंदी भाषा से जब हम इंटरव्यू वगेरा देते है तो भी हमारी भाषा को देखा जाता है की ये बंदा हिंदी किस तरह से बोल सकता है क्यूंकि भाषा ही दर्शाता है की आपके अंदर कितनी एबिलिटी है और जैसा की हम इंडिया के है इंडिया में सबसे जाएदा हिंदी भाषा ही बोला जाता है इसी लिए हम यह कह सकते है की हिंदी भाषा का महत्व बहुत ही जाएदा है।

हिंदी भाषा के उद्भव के कारण

पहले के लोग जाएदा मात्रा में हिंदी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते थे क्यूंकि पहले के समय में जो पढ़े लिखे होते थे वह जाएदा तर संस्कृत सब्द का यूज करते थे जिससे सभी लोग संस्कृत भाषा में बात नहीं कर पाते थे जिससे सभी लोग अपनी खुद का भाषा का यूज करते थे जैसे अभी के समय में Bhojpuri, Hindi, Khortha वगेरा भाषा का यूज करते है उसी प्रकार उस समय भी सभी अपना भाषा का यूज करते थे जिससे सभी कोई को सभी का भाषा समझ में आता था।

लेकिन उस समय में भी bank या कोई सरकारी स्थान जंहा पे पढ़े लिखे लोग काम करते थे वंहा पे हिंदी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है धरे-धीरे पुरे भारत में हिंदी भाषा का उच्चारण होने लगा और उसके बाद हिंदी भाषा को विदेश में भी बोला जाने लगा।

हिंदी भाषी की उच्चारण

जैसा की आपको ये अभी हम बताये है की हिंदी भासा बहुत ही जाएदा बोले जाने वाला भाषा है क्यूंकि हिंदी भाषा अब पहले जैसा नहीं रहा है अब इस भाषा को विदेशी लोग भी सीखना चाहते है क्यूंकि इस भाषा का उच्चारण जिस प्रकार होता है उसी प्रकार इस भाषा का लेख भी होता है यानि की हम जिस सब्द को बोलते है उसको उसी प्रकार से लिखते भी है।

और दूसरे भाषा में होता ये है की हम लिखते कुछ और है और पढ़ते कुछ और है जैसे में यदि हम english में School लिखते है तो इसे हम पढ़ते है school लेकिन वास्तव में ये ”स्कुल” लिखा होता है और केवल इंग्लिश में ही नहीं और भी भाषा ऐसी है जो लिखाती कुछ और है और पढ़ाती कुछ और है जिससे हम यह समझ सकते है की हमारी भाषा कितनी इम्पोर्टेन्ट है यह एक सरल भाषा है इसे बहुत ही आसानी से बोली जा सकती है और सीखी जा सकती है इस भाषा को सरल एंव सुगम मानी जाती है।

हिंदी ही केवल एक ऐसी भाषा है जिसका उच्चारण वही होता है जो लिखा होता है हिंदी भाषा की सब्द पूरी तरह से स्पस्ट होता है हिंदी भाषा के दुवारा और भी भाषाओं को मिलाया गया है यानि की कुछ सब्द कोई और भाषा में लिखा हुआ है और उसे हिंदी भाषा में पढ़ा जा सकता है जैसे अरबी, फारसी, उर्दू, संस्कृत आदि जैसे भाषा है।

और अभी के समय में इंटरनेट पे भी हिंदी भाषा का यूज बहुत जाएदा होने लगा है यानि की पहले के समय में आपको हिंदी भाषा में जाएदा जानकरी इंटरनेट में नहीं मिलता होगा लेकिन अभी के समय में आपको हिंदी में बहुत सारी जानकारी जानने को मिल जाएगी इंरनेट पे।

वैश्विक स्तर पर हिंदी का महत्व – Hindi bhasha ka Mahatva Vaishvik star par

आपकी जानकरी के लिए आपको बता दूँ की विश्व में हिंदी भाषा का महत्व बहुत जाएदा है क्यूंकि जो विदेशी लोगो है वह हिंदी भाषा सीखना चाह रहे है जबकि बहुत कोई हिंदी भाषा सीखना सुरु भी कर दिए है क्यूंकि भारत में बहुत आब्दी हो चुकी है जिससे विदेशी लोगों को ये लगता है की भारत में वेपर किया जा सकता है इसी लिए विदेश के लोग भी हिंदी सिखने में पैसे खर्च करते है।

You Might Also Like:- Essay on Doctor in Hindi – डॉक्टर पर निबंध

जिस तरह से हम कोई दूसरा भाषा सीखते है उसी प्रकार विदेश के लोग हिंदी भाषा सीखते है जैसे में हम English बोलना सीखते है उसी तरह ये लोग हमारी हिंदी भाषा को सीखना पसंद करते है हिंदी भाषा की विकास बहुत तेजी से हो रही है अभी के समय में पूरी दुनिया में जाएदा तर English और चाइनीज भाषा का ही प्रयोग किया जाता है लेकिन सायद आने वाले दिनों में हमारी हिंदी भाषा भी इन्ही नंबर में होगा।

हिंदी भाषा का विकास (growth of hindi language)

यदि हम हिंदी भाषा की विकास की बारे में जानने तो ये 1947 से बहुत जाएदा बोलै जानने वाला भाषा है लेकिन इस भासे को उर्दू भाषा के साथ भी बोला जाता था ये जो अभी हम हिंदी भाषा बोलते है इस भासे को पहले दोनों तरिके से बोला जाता था इन दोनों भाषा का ही प्रयोग जाएदा मात्रा में किया जाता था।

लेकिन आज के समय में हिंदी भाषा को सबसे जाएदा बोला जाता है वैसे उर्दू और हिंदी ये दोनों भासे में कोई जाएदा बड़ा अंतर नहीं है लेकिन अभी के समय में लोग अपने हिसाब से भासे का प्रयोग करते है और ये जो हमारा हिंदी भाषा है इसे धीरे-धीरे सभी कोई बोलना पसंद करने लगे क्यूंकि इसकी उच्चारण बहुत ही आसान होता है और इस भासे का प्रयोग करने में हमें बड़ा मजा आता है।

वैसे तो अभी भी भारत के कोई रजियों में अलग अलग भाषा बोले जाते है लेकिन सबसे जाएदा बोले जाने वाला सब्द के बारे में जाने तो हमारा हिंदी भाषा है इसकी विकास बहुत ही जल्दी हुई है हिंदुस्तान का भाषा ही है हिंदी

हिंदी भाषा की लिपि:- देवनागरी लिपि होता है।

You Might Also Like:- पढाई में मान कैसे लगाए नया तरीका जाने हिंदी में

hindi bhasha ka mahatva

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको hindi bhasha ka mahatva के बारे में बताये है क्या आपको Essay on importance of Hindi language इसके बारे में अच्छे से पता चला क्यूंकि हम आपको इस आर्टिकल में बहुत ही आसान शब्दों में Hindi Bhasha Ka mahatva Kya Hota hai इसके बारे में बताने की कोसिस किया हूँ क्या आपको ये आर्टिकल पढ़ने में मजा आया और आपको ये आर्टिकल पढ़ा कर क्या समझ में आया ये आप हमें कम्मेंट में जरूर बताये

  • hindi bhasha ka mahatva
  • Essay on importance of Hindi language
  • Hindi Bhasha Ka mahatva Kya Hota hai