Indian Birds Name in Hindi | हिंदी में पक्षियों के नाम

0

दोस्तों आज हम आपको Indian Birds Name in Hindi के बारे में बताने वाले है Birds Name in Hindi And English और आप Birds Name के बारे में जानना पसंद करते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस कीजिए क्यूंकि हम एक Table में बहुत सारे पक्षीयों के नाम बताये है जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है और इसे आपने कॉपी में Note कर सकते है जिसे आप अपने Class Room में भी याद कर सकते है

indian brids name in hindi

और हम इस आर्टिकल में कुछ नामी पक्षीयों के बारे में विस्तार से बताएँगे जिसे आप निचे आसान शब्दों में पढ़ सकते है तो यदि आपको पक्षीयों के नाम hindi or English में जानना है तो निचे पढ़ते रहे।

Indian Birds Name in Hindi  | हिंदी और अंग्रेजी में पक्षियों के नाम

In EnglishIn HindiScientific name
Skylark अबाबीलAbaabeel Alauda arvensis
Hawk, Falcon बाजBaaj Buteo jamaicensis
Quailबटेर Bater Coturnix coturnix
Duck बत्खBatkh Anas platyrhynchos
Nightingale बुलबुलBulbul Luscinia megarhynchos
Eagle चीलCheel Aquila
Kite चीलCheel Milvus migrans
Dove फाख्ताFaakhtaa Columbidae
Sparrow गौरेया चिड़ियाGauraiya Chidiya Passeridae
Vulture गीद्धGeedhh Cathartidae
Swanहंस Hans Cygnus
Pigeonकबूतर Kabootar Columbidae
Woodpecker कठफोडवाKathaphodava Picidae
Crow कौवाKauvaa Corvus brachyrhynchos
Cuckooकोयल Koyal Cuculidae
Mynah मैनाMaina Acridotheres tristis
Peacock मोरMor Pavo cristatus
Cock, Rooster मुर्गाMurga Gallus gallus Domesticus
Henमुर्गी Murgee Gallus gallus Domesticus
Magpie नीलकण्ठNeelkanth Cracticus Tibicen
Hawk-Cuckoo पपीहाPapeeha Hierococcyx various
Kingfisher राम चिरैयाRam Chiraiya Alcedines
Crane सारसSaaras Gruidae
Ostrich शुतरमुर्गShutaramurg Struthio camelus
Partridgeतीतर Teeter Perdix perdix
Parrotतोता Tota Psittaciformes
Owl उल्लु Ullu Strigiformes
  1. मुर्गी का बच्चा Chicken

मुर्गी एक पालतू पक्षी है जिसे लोग घर में पालते है और मुर्गी का बच्चा बड़ा हो कर एक मुर्गा या मुर्गी बनते है और मुर्गी एक उप प्रजाति है और इसकी आबादी अभी बहुत जाएदा हो चूका है यदि हम एक आंकड़ा लगाए मुर्गी की तो 2011 में मुर्गी की आबादी 19 बिलयन से भी जाएदा थी।

2. कॉक, मुर्गा-Cock

मुर्गा एक नर पक्षी है यानि की मुर्गा एक पुरुष पक्षी हैं और मुर्गे को हम कॉस्टर भी कह सकते है जो मुर्गे एक साल से कम होते है उन्हें कॉक्रेल्स कह सकते है और जो बाजारों में मुर्गे मिलते है उन्हें मसिनो के दुवारा बनाया जाता है जिसे हम पोल्टी मुर्गा के नाम से जानते है।

3. चमगादड़-Bat

चमगादड़ एक ऐसी पक्षी (Birds) है जो आसमान में काफी दूर तक उड़ती है ये जब आसमान में उड़ते है तो यह काफी छोटे दिखाई देते है ये एक ऐसा पक्षी है जो दूसरे पक्षी या दूसरे जानवर का खून Blood चूस करके अपने सरीर में भर लेता है यह आपको दिन में जाएदा देखने को नहीं मिलेंगे क्यूंकि यह रात (Night) में जाएदा घूमते है और यह अपने खाने की बन्दोबस्त रात को ही करती है और ये जब एक जगह पे रुकते है तो यह उलटे लटके नजर आएंगे किसी तार या कोई पुराना खंडहर में

You May Also Like:- Essay on Pigeon in Hindi – कबूतर पर निबंध

इस पक्षी का वैज्ञानिक नाम चिरोप्टेरा/Chiroptera होता है और इस पक्षी का शीत निद्रा अवधि:- 183 दिन का होता है।

4. क्रेन, सारस-Crane

सारस पक्षी की पैर लम्बे होते है और साथ में गर्दन भी लम्बा होता है और Crane की 4 पीङिंयाँ में 15 प्रजातियां पाई जाती है और Crane का वैज्ञानिक नाम ग्रुइडे/Gruidae होता है और Crane का वाइगरर्स, 1825 होता है और Crane का किंगडम :- एनिमलिया होता है।

5. क्रो, कौवा-Crow

कौवा को हम एक पक्षी के नाम से जानते है जिसे कागला तथा मारवाडी भाषा में हाडा (The carcass) कहा जाता है इसकी एक कहावत भी है जिसे राजस्तान में जाएदा कहा जाता है और ये काले रंग black colour के होते है और इस पक्षी को चालक और छल करने वाली पक्षी माना जाता है कौवा हर जगह मिल जायेगा केवल दक्षिण अमेरिका South america में सायद यह नहीं मिलते है।

6. कुकु, कोयल-Cuckoo

कोयल एक ऐसी पक्षी (Bird) जिसकी आंख लाल होते है और अपना खुद का घोसला नहीं बनाते है क्यूंकि इन्हे किसी दूसरे पक्षी के घोसले में रहना पसंद होता है जिसके कारण वह किसी भी पक्षी के घोसले के अंण्डे (Egg) को गिरा देता है और उसमें अपना अंडा रख देता है और कोयल की आवाज काफी अच्छी होती है कोयल की पक्खी पीछे की तरफ लम्बी होती है कोयल Cuckoo का वैज्ञानिक नाम यूडाइनेमिस स्कोलोपेकस स्कोलोपेकस होता है।

7. डक बत्तक-Duck (मादा)

बत्तक जाएदा तर पानी में रहना पसंद करते है और बत्तक के अंण्डे तथा मांस (Eggs and meat) से काफी जाएदा फ़ायदा होता है क्यूंकि इनके मांस एंव अंण्डे से काफी अच्छी प्रोटीन ,विटामिन, कैल्सियम, लोह-तत्व मिलता है और यह एक आंकड़ा है की बत्तक साल में लगभग 300 अंण्डे देते है।

8. ईगल, गरुड़-Eagle

गरुड़ के नाम आपने कई बार सुने होंगे ये आसाम में जाएदा उड़ना पसंद करते है और यह एक ऐसा पक्षी जो आसमान (sky) में सबसे जाएदा ऊंचाई पर उड़ता है और ये पक्षी निचे जमीन पे तब आता है जब इसके लिए जमीन पे कोई शिकार हो क्यूंकि जब इसे भूक लगती है तो यह शिकार (Prey) पे निकल जाता है इसे जंहा भी इसके खाने की चीज दिखाई देती है यह वंहा चला जाता है ये दूर दूर तक अपनी नजर रखता है क्यूंकि इसकी नजर काफी तेज होती है इसे पक्षीयों का राजा माना जाता है।

चील को ही गरुड़ कहा जाता है इस पक्षी को बहुत मन्यता दिया जाता है क्यूंकि यह साहस एवं शक्तिसाली (powerful) पक्षी है जिसके चलते चील के बारे में हर जगह कविता (Poem) लिखी जाने लगी और चील के बारे में आपको रामायण में भी पढ़ने को लिए मिलेग।

You May Also Like:-Month Name in Hindi महीनो के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

conclusion

दोस्तों आज आपने Indian Birds Name in Hindi के बारे में जाना है क्या आपको सभी अच्छे से समझ में आया यदि आपको इसमें कोई भी दिक्कत होता है तो हमने आप कम्मेंट में बताये इससे आपको काफी मदत मिलेगी Hindipadhai में बहुत सारे Educetion से संबंधित जानकारियां दी गई है इसी लिए यदि आपको किसी तरह का कोई Question पूछना है तो हमने Hindipadhai वेबसाइट के दुवारा कॉन्टेक्ट कर सकते है

  • Indian Birds Name in Hindi
  • Birds Name in Hindi And English
  • 50 Birds Name in Hindi And English
  • Birds Name