BSTC Me Kon Kon Subject Hote Hain | बीएसटीसी कोर्स क्या है

0

दोस्तों आज हम जानने वाले हैं कि BSTC Me Kon Kon Subject Hote Hain और इसी के साथ आपको हम BSTC कोर्स के बारे में विस्तार से बताएँगे और भी बहुत सी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले हैं जैसे कि BSTC कोर्स क्या है?, (BSTC Course Kya Hai) BSTC Ke Liye Kya Yogyata Kya Honi Chahiye इत्यादि जानकारियां आपको हम बताएंगे।

तो फ्रेंड्स यदि आप भी BSTC कोर्स करना चाहते हैं या यह जानना चाहते है की BSTC Me Kitne Subject Hote hai तो आप आज की हमारी यह Article अंत तक पढ़ सकते हैं ताकि आपको BSTC कोर्स से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी अच्छे से मिल सके।

BSTC Me Kon Kon Subject Hote Hain

BSTC कोर्स के Subject के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि BSTC कोर्स क्या है? BSTC कोर्स के बारे में जानने के बाद आपको हम इसके Subjects के बारे में डिटेल में बताएंगे।

बीएसटीसी कोर्स क्या है (BSTC Course Kya Hai)

BSTC एक राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली कोर्स है जिसे करके राजस्थान राज्य में आप Government Schools के Primary Class के स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं। Primary Class का अर्थ होता है कि आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ा सकते हैं। BSTC कोर्स 2 साल में कम्पलीट होने वाला एक प्राइमरी टीचर बनने का कोर्स है।

BSTC Course का Full Form – Basic School Teaching Certificate होता है। यह कोर्स मुख्य तौर पर राजस्थान राज्य का प्रोग्राम है, और अभी के समय मे BSTC कोर्स को हम D.EL.ED के नाम से भी जानते हैं। चलिए अब हम जान लेते हैं कि BSTC कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं।

BSTC Me Kon Kon Subject Hote Hain

BSTC कोर्स में 4 अलग-अलग सब्जेक्ट होते हैं जिन विषयों से BSTC कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम में सवाल आपको दिए जाते हैं।

BSTC Subjects –
  • General Awareness Of Rajasthan
  • Mental Ability
  • Teaching Aptitude

Language Subject इसके अंदर Hindi, English एवं Sanskrit में से कोई एक Subject आपको चुनने होते हैं

ऊपर बताई हुई सब्जेक्ट से BSTC की Exam में क्वेश्चन पूछे जाते हैं तो अब आपको आगे ऊपर बताई हुई Subjects के महत्वपूर्ण Topic के बारे में जानकारी बताने वाले हैं। यानी कि ऊपर बताए हुए सब्जेक्ट के सिलेबस की जानकारी आपको हम आगे इस आर्टिकल में देने वाले हैं।

Must Read:- Ba karne ke fayde

General Awareness Of Rajasthan

General Awareness Of Rajasthan इस विषय के अंदर आपको नीचे बताए हुए Topics से प्रश्न दिये जाते हैं। इस Subject में आपको Rajasthan के बारे में ही ज्यादातर सवाल दिए जाते हैं।

  • Rajasthan के Historical Aspect
  • Geographical Aspect
  • Economics Aspect
  • Tourism Aspect
  • Folklife, Social Aspect
  • Political Aspect
  • Art, Culture and Literature Aspect,
  • Etc.

General Awareness Of Rajasthan सब्जेक्ट से आपको ऊपर बताई हुई सभी Topics से BSTC की Entrance Exam में सवाल दिए जाते हैं।

Mental Ability

Mental Ability सब्जेक्ट में आपको मानसिक योग्यता के बारे में सवाल दिए जाते हैं और इस Subject में निम्न बताये हुए Topics से ही सवाल दिए जाते हैं।

  • Reasoning (तर्किक योग्यता)
  • श्रृंखला
  • सदृयस्तआ
  • शब्दो का तार्किक कर्म
  • दिशा व दूरी
  • Discrimination (विभेदीकरण)
  • रक्त संबंध
  • वर्गीकरण
  • Relationship (संबंधता)
  • Analysis
  • Logical Thinking
  • Etc.

Mental Ability विषय से BSTC की एग्जाम में ऊपर बताए Topics से प्रश्न दिए जाते हैं। यदि आप BSTC की एंट्रेंस एग्जाम को देते हैं तो ऐसे में आप Mental Ability के टॉपिक्स को अच्छे से अध्धयन कर लें क्यूंकि BSTC की एग्जाम में ऊपर बताये टॉपिक्स से बहुत से प्रश्न दिए जाते हैं।

Must Read:- SSC Kitne Saal Ka Hota Hai

शिक्षा के क्षेत्र में किसी काम को करने के लिए के काबिलियत रखने वाले योग्य को Teaching Aptitude के नाम से हम जानते हैं इस विषय के अंदर आपको नीचे बताए हुए टॉपिक्स से BSTC की एग्जाम में सवाल दिए जाते हैं।

  • Teaching Learning
  • Leadership Quality
  • Continuous and comprehensive evaluation
  • Professional Attitude
  • Creativity
  • Social Sensitivity
  • Communication Skills
  • Evolution
  • Etc.

महत्वपूर्ण Topics से आपको Teaching Aptitude से प्रश्न दिये जाते हैं। चलिए अब अंतिम Subject यानि की Language Subject के टॉपिक्स के बारे में हम जान लेते हैं।

Language

Language subject में आप English , Hindi एवं Sanskrit सब्जेक्ट में से कोई एक का चुनाव करके आप लैंग्वेज सब्जेक्ट की Examination को दे सकते हैं। आगे आपको Language के तीनों सब्जेक्ट (English ,Hindi एवं Sanskrit) के टॉपिक के बारे में बताने वाले हैं।

English ( BSTC Exam के Topics ) –

  • Tense
  • Antonyms
  • Spotting Errors
  • Narration
  • Spelling Errors
  • Comprehension
  • Articles
  • Connectives
  • Correction Of Sentences
  • Kinds Of Sentences
  • Vocabulary
  • Prepositions
  • Synonyms
  • Sentence Completion
  • One World Substitution
  • Etc.

इत्यादि Topics से आपको English Subject में क्वेश्चन दिये जाते हैं। यदि आप BSTC एग्जाम में अपनी लैंग्वेज सब्जेक्ट में English सब्जेक्ट का चुनाव करते हैं तो आपको ऊपर बताई हुई टॉपिक्स को जरूर पढ़ना चाहिए। ताकि आप लैंग्वेज सब्जेक्ट में pass हो सकें। यदि आप Language Subject में English का चुनाव न करके यदि आप Hindi विषय का चुनाव करते हैं तो आपको नीचे बताये टॉपिक्स से प्रश्न दिए जाते हैं।

Hindi (BSTC एग्जाम के Topic)

  • विलोम शब्द
  • प्रत्यय
  • मुहावरें और कहावतें
  • शब्द युग्म
  • वाक्य विचार
  • शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि और वाक्य शुद्धि)
  • संधि
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।
  • समास
  • शब्द ज्ञान – प्रयायवाची शब्द
  • उपसर्ग
  • वाक्य विचार

इत्यादि टॉपिक्स से आपको BSTC के एग्जाम में Hindi Subject से क्वेश्चन दिए जाते हैं। यदि आप Language Subject में Hindi, English सब्जेक्ट न लेकर Sanskrit विषय लेते हैं तो आपको संस्कृत में आपको निम्न बताये टॉपिक्स से प्रश्न दिए जाते हैं।

Sanskrit (BSTC एग्जाम के Topic)

  • स्वर
  • व्यंजन
  • उच्चारण स्थान
  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुसकलिंग)
  • संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग)
  • समास (तत्पुरुष, द्विगु, एवं, कर्मधारय)
  • लिंग और वचन
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • विभक्तियाँ एवं कारक ज्ञान
  • धातुरूप (लट्लकार, लोट्लकार, लंगलकार, विधिलिंगलकार)

ऊपर बताये हुए Topic आपको BSTC एग्जाम में संस्कृत के लैंग्वेज सब्जेक्ट में होते हैं। यदि आप BSTC में Language Subject के रूप में संस्कृत विषय लेते हैं तो इस स्थिति में आपको ऊपर बताये टॉपिक्स को अच्छे से अध्ययन करना अनिवार्य होता है। चलिए अब हम जान लेते हैं कि BSTC के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

BSTC के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Eligibility For BSTC) 

BSTC कोर्स करने के लिए आपके पास नीचे बताई हुई योग्यता होनी आवश्यक है –

Eligibility

आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं pass होना चाहिये। आप 12वीं किसी भी स्ट्रीम के किसी भी Subject से कर सकते हैं।

  • कक्षा 12वीं में आपके मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए।
  • Age Limit – यदि बता की जाए Age Limit की तो आपकी Age 16 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए यदि आपकी Age इसके अंदर है तो आप BSTC कोर्स के लिए Age Limit में एलिजिबल होते हैं

दोस्तों यदि ऊपर बताई हुई सारी योग्यता आपके अंदर यदि पाई जाती है तो आप BSTC कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को दे सकते हैं। और आगे आप इसे Qualify करके राजस्थान में प्राइमरी टीचर भी बन सकते हैं।

Must Read:-Polytechnic Me kitne Subject hote hai 

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको बताया है कि BSTC Me Kon Kon Subject Hote Hain और इसके साथ ही हमने आपको बताया है कि BSTC क्या है, BSTC Ke Liye Kya Yogyata Kya Honi Chahiye इत्यादि जानकारी आपको हमने इस आर्टिकल में बताया है।

और हम उम्मीद करते हैं की आपको मेरे द्वारा BSTC Me Kon Kon Subject Hote Hain यह आर्टिकल में दिया हुआ जानकारी अच्छे से समझ मे आई होगी और यदि सच मे आपको हमारा यह BSTC Me Kon Kon Subject Hote Hain यह आर्टिकल अच्छे से समझ मे आया है तो आप इसे अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते हैं।