दोस्तों आज हम आपको Bca ke baad kya kare इसके बारे में बताने वाले है यानि इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको Bca ke baad kya kare in hindi के बारे में बहुत ही विस्तार से समझाने वाले है काफी सारे स्टूडेंट ऐसे है जो कम्प्यूटर के फिल्ड में अपना कॅरियर बनाना चाहते है लेकिन उन्हें सही से पता नहीं होता है की कोनसी कोर्स में जॉब मिलने की जाएदा संभावना होती है
इसमें हम आपको Bca ke baad कौन कौन सी जॉब ऑप्शन मिलती है उसके बारे में तो बताएँगे ही साथ में यह भी बताएँगे की आप BCA के बाद आगे की पढाई करना चाहते है तो कोनसी कोर्स करेंगे जिसमें आप एक बहुत ही अच्छी कॅरियर बना सकेंगे यदि आप भी उनमे से एक है जो बीसीए के बाद कोई कोर्स करना चाहते है या कोई जॉब पाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इसमें बहुत ही विस्तार से समझाया गया है
अभी के समय में जितने भी स्टूडेंट है सभी कोई पढाई करना चाहता है ताकि वह एक अच्छी कॅरियर बना सके अपने जीवन में कुछ कर सके और स्टूडेंट के सामने बहुत सारे कोर्स के ऑप्शन होते है लेकिन यदि स्टूडेंट अपने इंट्रेस्ट के अनुसार पढाई करता है तो वह अपनी पढाई पुरे मन से करता है क्यूंकि उसमें उसका मन लगता है तो यदि आप एक स्टूडेंट है
तो आपको अपने इंट्रेस्ट के अनुसार पढाई करनी है जैसे BCA एक कम्प्यूटर कोर्स है यानि बीसीए में आपको कम्प्यूटर के फिल्ड की पढाई करवाई जाती है तो यदि आप कम्प्यूटर से रिलेटेड पढाई करने में इंट्रेस्ट रखते है तो ही आप BCA की पढाई करें क्यूंकि सफलता तभी मिलता है जब उस चीज की पढाई पुरे मन से की जाती है यानि जिस चीज की पढाई आप करना चाहते हो
बीसीए के बाद क्या करे (Bca ke baad kya kare)
बीसीए करने के बाद आपको बहुत सारी जॉब ऑप्शन मिलती है जिसमें आप अपना कॅरियर बना सकते है यदि आप बीसीए करने के तुरंत बाद जॉब पाना चाहते है तो आसानी से पा सकते है क्यूंकि BCA जिसका फुल फ्रॉम Bachelor of Computer Applications होता है और इसे करने के बाद आप बड़े बड़े कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो
क्यूंकि बीसीए पूरा का पूरा कम्प्यूटर पे आधारित है यानि इस कोर्स में जितने भी चीज पढाई जाती है सभी कम्प्यूटर पे पढाई जाती है जिससे जॉब भी आपको कम्प्यूटर पे करना होता है इसी लिए बड़ी बड़ी कंपनियां बीसीए किये हुए स्टूडेंट को ढूंढती है तो इसमें आपको बहुत सारे जॉब कम्पनी मिल जाएँगी जिसमें आपको बहुत सारे Post की जॉब देखने की मिलती है जिसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है
- Software Programmer
- Data Analyst
- System Administrator
- Software Tester
- Multimedia and VFX Specialist
- Technical Expert in Banking Sector
- Certified Ethical Hacker
- Educationist
- Technical Executives in BPOs
- Freelancer IT Expert
- Maintenance Associate
- Project Assistant
- Medical Physicist
- Technical Assistant
- System Officer
- IT Manager
Software Programmer:- सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर के बारे में आपको BCA की कोर्स में बता दिया जाता है लेकिन यंहा भी आप जान लें की Software Programmer जो होतें उनका काम क्या होता है और उन्हें क्या सिखाया जाता है एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर को वेबसाइट बनान सिखाया जाता है वेबसाइट पे किस तरह काम किया जाता है यह सिखाया जाता है
और अब जानते है सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर का काम क्या होता है सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर जो होतें है उन्हें सॉफ्टवेयर बनाना होता है वेबसाइट बनाना होता है और सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर किसी कम्पनी में काम करते है यानि उसकी जॉब किसी कंपनी में होती है ऐसा इस लिए होता है क्यूंकि कम्पनी को जरूरत होती है एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर की ताकि वह अपनी कंपनी ऑनलाइन भी चला सके
क्या आपको पता है की इंडिया में बहुत सारी कम्पनी खुल चुकी है जिसमें एक Technical Expert की जरूरत होती है जो प्रोग्रम्मरमिंग कर सके यानि वह कम्पनी को ऑनलाइन ग्रोथ दे सके जिससे उस कम्पनी को ऑनलाइन भी जाना जा सके जो Programmer होतें है उन्हें बहुत काम होती है उन्हें पूरी कम्पनी को ऑनलाइन मैनेज करना होता है जिससे एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर की सैलरी भी अधिक होती है
आपने IT Company का नाम सुना होगा इसमें भी BCA किये हुए स्टूडेंट की मांग होती है यानि आज के समय में यदि आप BCA की कोर्स को करते है तो आपको कंही ना कंही जॉब मिल जाती है लेकिन आपको पढाई बेहतर तरिके से करनी होती है जिससे आपके पास एक अच्छी नॉलेज हो सके इसी लिए कोसिस करें अच्छे कॉलेज से बीसीए करने की क्यूंकि अच्छे कॉलेज से बीसीए करने से जॉब मिलना सम्भव हो जाता है
Most Read:- BSc ke baad Kya Kare | बीएससी के बाद क्या करे
Data Analyst:- डाटा एनालिस्ट की भी पढाई आपको BCA में करवाई जाती है यदि आपको डाटा एनालिस्ट के बारे में अच्छे से समझ में आ गया तो आपकी कॅरियर बहुत अच्छी बन सकती है क्यूंकि डाटा एनालिस्ट की मांग बहुत जाएदा होती है क्यूंकि डाटा एनालिस्ट का काम Analyzing, Interpreting का होता है यानि इसमें आपको बताना होता है की लोग क्या चाह रहे हैं
Analyzing करके क्यूंकि कम्पनी की ग्रोथ तभी होती है जब उनकी प्रोडक्ट्स सेल होती है और उसे सेल करने के लिए हमने लोगों के बारे में जानना होता है की लोगों को किस तरह की चीजें चाहिए ये हम आपको एक उद्धरण के तोर पे बताये Data Analyst का काम भी कुछ इसी तरह का होता है उन्हें कम्प्यूटर की बहुत अच्छी नॉलेज होती है
इसके लिए आपके पास एक अच्छी सोच की क्षमता होनी चाहिए क्यूंकि किसी भी चीज को Analyz करने के लिए आपको बहुत गहराई से सोचना होता है यदि आपको Data Analyst का काम आ जाता है तो आपकी मांग विदेश में भी हो सकती है यानि विदेशी कम्पनी भी आपको जॉब देना चाहेगी और इंडिया में तो आपको बहुत सारे कम्पनी मिल जाएँगी जिसमें आप जॉब कर सकते है
You May Also Like!
- MCA Kitne Saal ka hai | एमसीए कितने साल का होता है
- Polytechnic Me kitne Subject hote hai | पॉलिटेक्निक सब्जेक्ट
- LLB Me Admission Kaise le | एलएलबी में एडमिशन कैसे लें
System Administrator:- सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर की भी काम होती है कम्पनी में यदि आप BCA करते हो तो कम्पनी वाले आपको सलेक्ट कर लेते है लेकिन उस कम्पनी में ट्रेनिंग आपको अपने अनुसार देती है की आपको कोनसी पोस्ट पे काम करनी है यानि जब कम्पनी दुवारा आपको ट्रेनिंग दी जाती है तो आपको यह समझाया जाता है की आपको कोनसी काम करनी है
जिसमें यदि आपको System Administrator का काम मिलता है तो इसमें आपको Servers की काम करना होता है यानि कोनसा Serve कब डाउन हो रहा है यदि वेबसाइट Maintenance में जाता है तो उसे ठीक कैसे करना है यानि इसमें आपको Daily Management के बारे में बताया जाता है
System Administrator में सबसे महत्वपूर्ण काम समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उसे दूर करना होता है जिससे कम्पनी की वेबसाइट वगेरा सही से काम कर सके वंहा की सारी System समस्याओं को System Administrator को ठीक करने की जिम्मेदारी दी जाती है और जितना भी काम होता है सभी काम ट्रेनिंग में आपको सीखा दिया जाता है इसी लिए कम्पनी BCA किये हुए स्टूडेंट की तलाश करती है
Software Tester:- सॉफ्टवेयर टेस्टर यानि की सॉफ्टवेयर की जाँच करने वाला जैसे आपने देखा होगा की सॉफ्टवेयर बना तो लिया जाता है लेकिन उनमें बहुत सारी कमी होती है जिसके वजह से वह सॉफ्टवेयर मार्किट में जाएदा नहीं चल पाती इसी लिए बड़ी बड़ी कम्पनिया किसी भी सॉफ्टवेयर या वेबसाइट को लॉन्च करती है तो उसे पूरी तरह से चेक करवाती है की इसमें किसी तरह की कमी तो नहीं है
या सॉफ्टवेयर में किसी तरह की कोई Bugs तो नहीं है यदि होती ही तो उसे Software Tester ठीक करते है इसी लिए कम्पनी में इस पोस्ट की भी जॉब होती है क्यूंकि समय समय पे इसकी जाँच करते रहना होता है यह जाँच करने में बहुत समय लग जाता है की सॉफ्टवेयर अच्छे से काम कर रहा है या नहीं
या वेबसाइट अच्छे से Response दे रहा है या नहीं यानि बहुत कुछ् की जाँच करना होता है एक सॉफ्टवेयर टेस्टर को और इस काम को सभी कोई नहीं कर पाते इसमें जो स्पेस्लिस्ट होतें है वही कर पाते हैं
यदि आप किसी Program को जाँच करने में इंट्रेस्ट रखते है तो कम्पनी में इसकी ट्रेनिंग दी जाती है इसमें आपको किसी भी Program को पुरे धयान से देखना होता है और समझना होता है जिससे आपको उसकी कमी का पता चल सके
Most Read:- Engineering ke liye konsa subject le | इंजीनियरिंग के लिए कोनसा सब्जेक्ट लें
Freelancer:- फ्रीलांसर इसका मतलब क्लाइंट्स के लिए सॉफ्टवेयर, एप्स, या वेबसाइट बनाता होता है जिसके बदले आपको पैसे दिए जाते है एक फ्रीलांसर Writter के रूप में भी काम करता है और एक Freelancer जब कोई ऐप या वेबसाइट बनाता है और वह बहुत अच्छी होती है तो इसे कम्पनी खरीदने के लिए त्यार रहती है जिसके बदले में उन्हें अच्छा खासा पैसे भी दिया जाता है
इसमें आप अलग अलग वेक्ति को वेबसाइट बना कर बेच सकते है इसके लिए आपको उनलोगों को टारगेट करना होता है जो वेबसाइट या ऐप ख़रीदना चाहते है यदि आप फ्रीलांसर का काम करने की सोचते है तो धीरे धीरे इसमें आप उन लोगों को टारगेट कर लेते है जिसके बाद आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है
BCA Ke Baad government job ki Tyari Karen
बीसीए करने के बाद आप गोवरंमेंट जॉब की तयारी कर सकते है क्यूंकि बीसीए एक डिग्री कोर्स होती है जिसमें बहुत सरकारी नौकरी होती है तो आपको यह पता लगाना होता है की सरकारी फ्रॉम कब निकलती है जॉब के लिए जैसे Airport, Bank, Force जिसमें आप जॉब कर सकते है इसमें आपको सरकारी नौकरी दी जाती है या फिर आप रेलवे वगेरा में भी सरकारी नौकरी कर सकते है
इसके भी बहुत सारे पोस्ट होतें है यानि की बीसीए करें के बाद भी आप बहुत अच्छी अच्छी पोस्ट पे काम कर सकते है सरकारी नौकरी की लेकिन इस बात का धायण रखें की सरकारी नौकरी के लिए आपको अलग से एग्जाम देना होता है चाहे वह किसी भी चीज की हो यानि किसी भी post की जॉब के लिए आपको एग्जाम किल्यर करना होता है
जैसा की ये आपको पता है की BCA एक डिग्री कोर्स है तो इससे आप सिविल सर्विस में अपना कॅरियर बना सकते है यानि IAS या IPS बन सकते है इसके लिए आपको UPSC एग्जाम किल्यर करनी होती है जिसके बाद आप IPS बन सकते है इसके इलावा SSB जैसे एग्जाम भी दे सकते हैं
BCA Kaise Kare
बीसीए करने के लिए आपको 10th पास करनी होगी उसके बाद आपको 11th में एडमिशन लेनी है और 12th कम्प्लीट करनी है जिसके बाद आप BCA में एडमिशन ले सकते है 12th में आप किसी भी सब्जेक्ट से पढाई कर सकते है यानि कोई भी स्ट्रीम से और जब आप बीसीए में एडमिशन करवाने जाते हो तो कॉलेज के बारे में अच्छे से जान लें
क्यूंकि आपको किसी अच्छे कॉलेज से पढाई करनी है जिससे आप किसी अच्छे कम्पनी में जॉब कर सके और अच्छे कॉलेज से BCA करें इस लिए कहा जा रहा है क्यूंकि अच्छी कॉलेज में प्लेसमेंट अच्छी होती है जिससे जॉब लगने की संभावना बहुत जाएदा बढ़ा जाता है इसी लिए कोसिस करें अच्छे कॉलेज से बीसीए करें की
Most Read:- MSc Kitne Saal ki Hoti hai | एमएससी कितने साल की होती है
Conclusion
दोस्तों आज हम आपको Bca ke baad kya kare इसके बारे में बताये है क्या आपको BCA से जुडी जानकारी अच्छी लगी यदि आपको बीसीए से जुडी किसी तरह की कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कम्मेंट में जरूर बताये ताकी हम आपके सवाल का जवाब दे सके वैसे हम इस आर्टिकल में आपको Bca ke baad kya kare in hindi के बारे में बताये है यह आर्टिकल आपको कैसा लगा ये भी हमें कम्मेंट में बताये
वैसे उम्मीद करते है की ये आर्टिकल आपको पसंद आई होगी यदि हाँ तो इसे अपने दोस्तों को शेएर कर सकते है इसमें आपको Bca ke baad kya kare इसके बारे में बहुत ही अच्छे से बताया गया है यानि BCA से जुडी बहुत सारी जानकारी दी गई है