दोस्तों आज हम आपको BSc ke baad Kya Kare इसके बारे में बताने वाले है यानि BSc करने के बाद आपको कोनसी कोर्स करनी है इसके बारे में बताने वाले है क्यूंकि बहुत सारे स्टूडेंट का यह क्वेश्चन होता है की BSc ke baad Kya Kare अभी हम आपको BSc के बारे में ही बताने वाले है बहुत ही विस्तार से तो यदि आप बीएससी से जुडी जानकारी जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें
जब सभी स्टूडेंट 12th के बाद ग्रेजुवेशन में एडमिशन लेते है तो उनके मन में यह सवाल जरूर चला है की हम ग्रेजुवेशन करके क्या करेंगे जिनमे से जो साइंस वाले स्टूडेंट होतें है वह ग्रेजुवेशन में BSc कोर्स को करते है लेकिन बहुत से स्टूडेंट का सपना होता है की वह आगे की पढाई पूरी करके किसी अच्छे फिल्ड में अपना कॅरियर बनाये जो लोग यह बात में जानने में इंट्रेस्ट रखते है की BSc ke baad Kya Kare
तो आप भी उनमे से एक है जो ग्रेजुवेशन की पढाई BSc सब्जेक्ट से किये है और आगे की पढाई पूरी करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़नी चाहिए क्यूंकि इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको बहुत ही विस्तर से बताने वाले है की BSc ke baad Kya Kare और आपको बहुत सारे कोर्स के ऑप्शन भी देने वाले है इसी लिए इस आर्टिकल को आप धायण से पढ़ने की कोसिस करें
बीएससी के बाद क्या करे (BSc ke baad Kya Kare)
बीएससी करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते है जिनमे आप कॅरियर बना सकते है यदि आप BSc करने के बाद तुरंत जॉब करना चाहते है तो आप जॉब भी कर सकते है और यदि आप कोई ऊँचे लेवल की कोर्स करके एक अच्छी कॅरियर बनाना चाहते है तो ये भी आप कर सकते है
या फिर आप इंजीनियरिंग के फिल्ड में जाना चाहते है तो जा सकते है यानि की आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है एक अच्छी कॅरियर बनाने की BSc के माधियम से तो अभी हम आपको कुछ कोर्स के बारे में बता देते है जिसमें आप एक अच्छी कॅरियर बना सकते है और इसके बाद हम आपको BSc के बाद कौन कौन सी जॉब कर सकते है इसके बारे में भी बताएँगे
- MBA
- MSc
- MCA
- B.Ed
- B.Tech
- LLB
ये कुछ कोर्स है जिन्हे करने के बाद आप अपने जीवन में एक सफल वेक्ति बन सकते है लेकिन यदि आप पढाई सही तरिके से करोगे तो क्यूंकि यदि आप कंही भी जॉब के लिए अप्लाई करते हो तो वंहा आपको आपके नॉलेज को देखा जाता है जिसके बाद आपको जॉब दिया जाता है इसी लिए पढाई बेहतर तरिके से करें जिसके बाद आपको कम्पनियाँ खुद नौकरी देने आये वैसे ये सभी कोर्स के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते है
MBA:– एमबीए जिसका फुल फ्रॉम Master of Business Administration होता है और एमबीए को उन लोग करते है जो अपना कॅरियर बिजनस के फिल्ड में बनान चाहते है यानि जो बिजनस मेन बनने का सपना देखे है क्यूंकि इसमें आपको बिजनस से जुडी पढाई करवाई जाती है यदि आप बिजनस करने में इंट्रेस्ट रखते है तो एमबीए कर सकते है
एमबीए में एडमिशन लेने के लिए आपको ग्रेजुवेशन डिग्री हासिल करनी होती है यानि बीएससी जैसी डिग्री क्यूंकि बीएससी एक ग्रेजुवेशन कोर्स है और MBA एक पोस्ट ग्रेजुवेशन की कोर्स है तो एडमिशन के लिए कोई कोई कॉलेज एंट्रेस एग्जाम लेती है तो कोई नहीं लेती है तो आप इस तरह से एडमिशन ले सकते है
लेकिन कोसिस करें अच्छे कॉलेज से एमबीए करें की क्यूंकि अच्छे कॉलेज की प्लेसमेंट बहुत अच्छी होती है और हो सके तो IIM या CAT जैसे एंट्रेस एग्जाम किल्यर करके करें क्यूंकि यह एक बहुत ही पॉपुलर एंट्रेस एग्जाम है जिसमें आपको अच्छी कॉलेज दी जाती है
Most Read:- Mba Kitne Saal ka Hota hai | एमबीए कितने साल की होती है
MSc:- एमएससी जिसका फुल फ्रॉम Master of Science होता है यह बहुत अच्छी कोर्स है BSc करें वाले स्टूडेंट के लिए क्यूंकि बीएससी के बाद एमएससी आता है यानि बीएससी भी साइंस की कोर्स होती है और साइंस इसका मतलब यह है की MSc ऊँचे लेवल की कोर्स हो जाती है साइंस के फिल्ड में और अब आप यह अंदाजा लगा सकते है की साइंस की ऊँचे लेवल की पढाई आप करते हो तो आपका कॅरियर किस तरह का हो सकता है
इसमें आपको बहुत ही अच्छी कॅरियर बनाने का मौका मिलता है यह कोर्स साइंस के फिल्ड में मास्टर की डिग्री देती है और यह कोर्स 2 साल की कोर्स है जिसमें आपको साइंस से जुडी काफी सारी पढाई करवाई जाती है और एमएससी में एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होता है किसी अच्छे कॉलेज के लिए
MCA:- एमसीए का फुल फ्रॉम Master of Computer Application होता है और यह भी एक पोस्ट ग्रेजुवेशन की कोर्स है और यह कम्प्यूटर कोर्स है यानि इस कोर्स में आपको कम्प्यूटर से रिलेटेड पढाई करवाई जाती है जिसमें आपको App, Software बनाना सिखया जाता है और यह एक ऊँचे लेवल की कोर्स होती है यानि इस कोर्स को करें के बाद आप एक Software Developer बनते है
यानि Software Engineer बनने की यह कोर्स बहुत अच्छी कोर्स है इसमें आपको Computational Theory, Programming, Algorithm Design & Optimization आदि चीजों को पढाई जाती है जिससे आपको काफी सारी फायदें हो सकती है यदि आप Internet के फिल्ड में अपना कॅरियर बनाने की चाह रखते है तो यह कोर्स आपके लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है और एमसीए में एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होगा जिसके बाद आपको एक अच्छी कॉलेज प्रोवाइड की जाएगी
You May Like!
- कॉमर्स (Commerce) में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
- Polytechnic Me kitne Subject hote hai | पॉलिटेक्निक सब्जेक्ट
- LLB Me Admission Kaise le | एलएलबी में एडमिशन कैसे लें
B.Tech:- बीटेक का फुल फ्रॉम Bachelor of technology होता है और यह टेक्निकल कोर्स होता है जिसमें आपको बहुत सारी ऑप्शन मिलती है पढाई करने की यानि इसमें आप Mechanical Engineering, Computer Engineering , Electrical Engineering , Civil Engineering , Electronics Engineering आदि जिन्हे आप बीटेक की कोर्स में चुन सकते है यानि जिस फिल्ड में आपको कॅरियर बनानी है उसकी पढाई कर सकते है
और यदि बात करें बीटेक में एडमिशन लेने की तो बहुत ही आसानी से ले सकते है यदि आप BSc किये है तो क्यूंकि BSc किये हुए स्टूडेंट को बीटेक में डाइरेक्ट Second year में एडमिशन मिल जाता है और बीटेक करने के बाद आपको बहुत सारी जॉब ऑप्शन मिलती है जंहा आप जॉब कर सकते है बड़ी बड़ी कम्पनिया में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है
B.Ed:- बीएड का फुल फ्रॉम Bachelor of Education होता है यह एक टीचर की कोर्स है यानि यदि आप टीचर बनने की चाह रखते है तो आपको बीएड कोर्स करनी होगी यह जरुरी होती है क्यूंकि इसमें आपको बच्चों को पढ़ाने का तरीका बताया जाता है यह कोर्स पुरे 2 साल का होता है और इस कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप एक टीचर बन सकते है
यदि आप B.Ed की कोर्स करना चाहते है तो आपको बीएड के लिए किसी कॉलेज में एडमिशन लेना होगा जिसमें आपको पढाई करनी होगी यदि बात करें एडमिशन लेने की तो कोई कोई कॉलेज होतें है जो एंट्रेस एग्जाम लेते है तो कोई ऐसे भी कॉलेज होते है जो बिना एंट्रेस एग्जाम के भी एडमिशन देते है
LLB:- एलएलबी का फुल फ्रॉम Bachelor of Law होता है जिसमें हमें कानून के बारे में पढ़ाया जाता है एक लॉयर बनने के लिए LLB की पढाई करनी होती है यदि आप वकालत में कॅरियर बनाने की इच्छा रखते है तो यह एक तरफ आपके लिए अच्छा है क्यूंकि इस कोर्स को पूरा करके आप एक वकील बन सकते है
और बात रही LLB में एडमिशन लेने की तो इसमें भी आपको एडमिशन आसानी से मिल जाती है लेकिन यदि आप कोई बड़ी कॉलेज से LLB की कोर्स करना चाहते है तो उसके लिए आपको एंट्रेस एग्जाम देना होगा लेकिन एडमिशन बिना एंट्रेस एग्जाम की भी हो जाती है
Most Read:- MSc Kitne Saal ki Hoti hai | एमएससी कितने साल की होती है
BSc Ke Baad government job ki Tyari Karen
आज के समय में सरकारी नौकरी कौन नहीं पाना चाहता अभी के समय में सभी स्टूडेंट पढाई करके एक अच्छी पोस्ट पे काम करना चाहते है और जो स्टूडेंट BSc जैसे कोर्स को किये होते है उनके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है जॉब पाने की वह सरकारी नौकरी भी पा सकते है और वैसे भी सरकारी नौकरी के लिए लोग बहुत मेहनत करते है क्यूंकि एक बार सरकारी नौकरी लग जाती है तो आपको उससे कोई हटा भी नहीं सकता है यानि की सरकारी नौकरी अच्छा भी है और secure भी है
यदि आप सेना में भर्ती होना चाहते है तो BSc करने के बाद हो सकते है इसके लिए आपको CDS एग्जाम किल्यर करना होगा जिसके बाद आप भारतीय सेना की नौकरी पा सकते है इसके इलावा यदि आप सिविल सर्विस में अपना कॅरियर बनाना चाहते है यानि IAS या IPS बनना चाहते है तो आपको UPSC एग्जाम किल्यर करना होगा
जिसके बाद आप IAS बन पाओगे लेकिन इसमें आपको इंटरव्यू वगेरा भी देना होता है UPSC एग्जाम इंडिया का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है इसी लिए यदि आप UPSC जैसे एग्जाम को किल्यर करने की सोचते हो तो अपनी पढाई 11th से ही सुरु कर दें जिससे आप UPSC क्रेक कर सको और इसके इलावा Railway वगेरा में भी जॉब पा सकते है इसके लिए अलग एग्जाम देना होता है
उसके लिए आपको Railway के कुछ एग्जाम किल्यर करना होता है यानि की आप कुछ भी बनना चाहो सबसे पहले आपसे एक एग्जाम लिया जाता है जिसके बाद ही आपको जॉब दिया जाता है लेकिन ये सारे जॉब Option है यदि आप पढाई अच्छे तरिके से करते हो तो इनमे से कोई भी जॉब आप पा सकते है निचे कुछ और जॉब के नाम बताये गये है जिनमे सिर्फ इंटरव्यू देकर जॉब पा सकते है
BSc ke baad konsi job Kare
यदि आप BSc के बाद डाइरेक्ट किसी चीज में जॉब करना चाहते है यानि बीएससी के बाद आप डाइरेक्ट किसी कम्पनी में जॉब पा सकते है जिनमें सैलरी भी अच्छी दी जाती है और अच्छी कॅरियर भी बनती है ये सभी में आप केवल इंटरव्यू देकर ही जॉब पा सकते है यदि इसमें आप काम अच्छे से करते है तो आपकी सैलरी भी बढ़ाई जाती है तो निचे कुछ जॉब के नाम लिखे है जिनमें आप अपना कॅरियर बना सकते है
- Agriculture Industry
- Chemical Industry
- Food Industry
- Oil Industry
- Healthcare Provider
- Space Research Institute
- Pharmaceuticals and Biotechnology Industry
- Testing Laboratories
- Research Firms
- Hospitals
BSc Kaise Kare
बीएससी करने के लिए आपको सबसे पहले 10th पास करनी होगी उसके बाद 11th में एडमिशन लेनी है साइंस सब्जेक्ट के साथ और 12th कम्प्लीट करनी है जिसके बाद ही आपको बीएससी में एडमिशन दिया जायेगा यदि 12th कम्प्लीट कर लेते है तो बीएससी में एडमिशन लेना है बीएससी में एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होता है जिसके बाद एडमिशन मिलती है लेकिन यदि आप बिना एंट्रेस एग्जाम दिए एडमिशन लेने की सोचते है तो आसानी से ले सकते है क्यूंकि बहुत से ऐसे कॉलेज होते है जो बिना एंट्रेस एग्जाम लिए एडमिशन देते है
लेकिन जो कॉलेज एंट्रेस एग्जाम लेकर एडमिशन देती है वह कॉलेज बहुत ही अच्छी होती है उनसे जाएदा तर अच्छी पढाई होती है और यदि आप किसी कम्पनी में जॉब लेने के लिए अप्लाई करते है तो वह यह पूछती है है की आप कोनसे कॉलेज से पढाई किये हो उसी के हिसाब से आपको सैलरी देती है और पोस्ट इसी लिए कोसिस करें अच्छे कॉलेज से पढाई करने की जिससे आपको जॉब लेने में जाएदा समस्या ना आये
Most Read:- BSc me Kitne Subject Hote Hai | बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते है
Conclusion
दोस्तों आज हम आपको BSc ke baad Kya Kare इसके बारे में बताये है क्या आपको BSc ke baad konsi job Kare ये बात अच्छे से पता चला क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको BSc से जुडी जानकारी दिए है इसमें हम आपको बीएससी से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी दिए है इसी लिए मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताई गई बातें आपको समझ में आई होगी यदि हाँ तो हमें कम्मेंट में जरूर बताइये
और यदि ये आपको लगे की इस आर्टिकल को BSc करने वाले स्टूडेंट को पढ़नी चाहिए तो इसे उन दोस्तों को जरूर शेएर करें ताकी उन्हें भी इसके बारे में अच्छे से पता चल सके