दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको BBA me kitne subject hote hai इसके बारे में बताने वाले है क्यूंकि बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे भी होतें है जो BBA करने की सारी जानकारी इकट्ठा करने में जुटे रहते है इसी लिए यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हो तो आपको BBA से जुडी बहुत सारी जानकारी जानने को मिलेगी
अभी हम आपको BBA me kitne subject hote hai ये तो बताएँगे ही साथ में BBA करने के तरीके भी बताने वाले है की BBA kaise kare और BBA me kitne subject hote hai और ये जो बीबीए में कितने सब्जेक्ट होते है इसके बारे में हम आपको बहुत ही विस्तार से बताने वाले है इसी लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस करें
यदि आप 12th पास कर लिए है तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको बहुत कुछ समझ में आने वाला है क्यूंकि यह कोर्स आप 12वीं पास करने के बाद ही कर सकते हैं यदि आप पहले से ही जान लोगे की BBA में कोण कोण सी सब्जेक्ट पढ़नी है तो आपको बीबीए करने में थोड़ी आसानी हो सकती है इसी लिए इस आर्टिकल में बताये गये बातों को अच्छे से समझने की कोसिस करें
BBA में कौन-कौन से विषय होते हैं? (BBA Me Kitne Subject Hote Hai)
बीबीए कोर्स करने में आपको पुरे 3 साल का समय लगेगा और तीन साल में आपको 6 समेस्टर पढ़ाया जायेगा जिसमें भी अलग अलग सब्जेक्ट होंगे और यह एक under graduation courses यानि की इस कोर्स को करने के बाद आपको graduation की भी मनीयता दी जाती है लेकिन स्टूडेंट को 6 समेस्टर तो पढ़ाये ही जाते है साथ सभी सेमेस्टर में अलग अलग सब्जेक्ट होते है यह हम आपको निचे विस्तार से बताये है
यदि हम यह जानने की कोसिस करें की BBA में कितने सब्जेक्ट होते है तो आपको बतादू की BBA में पुरे 40 सब्जेक्ट होतें है जो 6 समेस्टर के अंदर आते है लेकिन सभी कॉलेज में एक सामान नहीं होता है कोई कोई कॉलेज में थोड़ा बहुत अंतर आता है लेकिन लगभग सभी कॉलेज में एक ही जैसा होता है आइये जानते है 40 सब्जेक्ट के बारे में विस्तार से और कुछ सब्जेक्ट के बारे में हम बहुत ही जाएदा विस्तार से बताये है
Principles of Management
जैसा की सुन कर ही पता चल रहा होगा की किसी का हेड की बात की जा रही है यानि की बीबीए Principles of management की पढाई करवाई जाएगी जिसके मदत से आप किसी Organization और संस्था को चला सकता है और यह पढाई जाएदा तर कंपनी में संगठन चलाने का फ़ायदा करता है यदि इसे पढ़ लेते है तो आपको Principles of management अच्छे से समझ आ जायेगा
Business mathematics and statistics
यह सब्जेक्ट भी आपको बीबीए में पढ़नी है और ये जो Business mathematics सब्जेक्ट है इसे भी आपको सुन कर पता चल गया होगा की यह सब्जेक्ट गणित का सब्जेक्ट है इसमें आपको गणित पढ़ाया जाता है ताकि आपको Business और उसके statistics के बारे में अच्छे से समझ में आये क्यूंकि Business में आपको statistics बहुत ही अच्छी रखनी होगी
Most Read:- PhD karne ke fayde | पीएचडी करने के फायदे की पूरी जानकारी
यानि नंबरों के बारे में और सबसे जाएदा मत्वपूर्ण है अपने Business को Analyse करना और Analyse करने के लिए आपको कैलकुलस बहुत ही अच्छे से आणि चाहिए इसी लिए इसमें आपको गणित पढाई जाती है जिसमें बहुत तरह की डाटा समझाया जाता है ताकि आपको एकाउंटिंग और फाइनेंस से रिलेटेड कोई समस्याएं ना आये
Introduction to operation research
यह सब्जेक्ट भी बीबीए कोर्स में आपको पढ़ाया जाता है यह बीबीए में इम्पोर्टेन्ट सब्जेक्ट होता है क्यूंकि इसी सब्जेक्ट में आपको यह सिखाया जाता है की आपको अपनी कार्यक्षमता किस तरह की रखनी है यानि की इसमें आपको पढ़ाने का मौका मिलता है यदि कार्यक्षमता बहुत अच्छी होती है तो आप applications of theories mathematics solutions, model and simulation की पढाई करवा सकते है
Business economics
Business economics के बारे में सुन कर आपको यह तो पता चल गया होगा की इसमें व्यापार की अर्थव्यवस्था से रिलेटेड पढाई करवाई जाती है इस सब्जेक्ट में आपको Business की economics के बारे में पढ़ाया जाता है जैसे financial accounting, international business और भी कई तरह की पढाई इस सब्जेक्ट में करवाई जाती है
Production and material management
इस सब्जेक्ट में आपको बहुत ही जाएदा फ़ायदा देखने को मिल सकता है क्यूंकि इस सब्जेक्ट में स्टूडेंट को बिजनस के तरिके के बारे में बताया जाता है यानि मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के बारे में बताया जाता है यदि आप Manufacturing industry खोलने की सोक रखते है तो यह आपके लिए क़ाफी फायदे मंद साबित हो सकती है इसमें आपको ideas दिया जाता है manufacturing industry को बिल्ड करने की पूरी प्लानिंग समझाई जाती है
Personnel management and industry relation
यह सब्जेक्ट भी उन लोगों के लिए काफी फायदे मंद साबित हो सकती है जो लोग industry में काम करना चाहते है क्यूंकि इसमें तरिके बताये जाते है की आपको किस प्रकार काम करनी है जैसे हम senior management employ के पद पे किस तरह से काम करनी है और Medial management employ को किस प्रकार काम करनी चाहिए आपको सारी पढाई इस सब्जेक्ट में पढ़ने को मिलेंगी
Marketing Management
जैसा की एक सब्जेक्ट आपको manufacturing का मिलता है उसी प्रकार इसमें आपको यह बताया जाता है की आप जो भी प्रोडेक्ट बना रहे हो उसे मार्किट में किस तरह से ग्रो करवा सकते है साथ में इसी में आपको प्रोडक्ट्स की सर्विस के बारे में बताया जाता है
और यह भी बताया जाता है की आप जो प्रोडेक्ट बना रहे हो उसे मार्किट में लम्बे समय तक सेल करने में कोई दिक्कत ना आये यानि की आपकी प्रोडेक्ट की मार्केटिंग स्ट्रेटजी बने रहे और सबसे इम्प्रोटेरंट की आप अपने प्रोडेक्ट को मार्केटिंग किस प्रकार कर सकते हो
Business law
बीबीए में आपको कानून के बारे में भी बताया जाता है क्यूंकि किसी भी बिजनस को सुरु करने से पहले आपको कानून के बारे में जान लेना बहुत जरुरी होता है क्यूंकि बहुत से ऐसे भी बिजनस है जो गैरकानूनी होती है इसी लिए इस सब्जेक्ट में आपको Business law के बारे में पढ़ाया जाता है और कानून की मदत लेकर आप अपनी बिजनस को और ऊपर लेकर जा सकते है खेर ये सब आपको इस सब्जेक्ट में पढ़ाया जायेगा
Most Read:- ITI Karne Ke Fayde | आईटीआई करने के फायदे की पूरी जानकारी
Business Analytics
Business Analytics जो सब्जेक्ट है यह भी बहुत ही इम्पोर्टेन्ट सब्जेक्ट है क्यूंकि इसी सब्जेक्ट के दुवारा आप अपने बिजनस को एनालिसिस कर सकते हो और बिजनस को एनालिसिस करना बहुत जरुरी है इससे ही आपके बिजनस के प्रॉफिट और लॉस्ट के बारे में विस्तार से पता चलेगा इसी के दुवारा अपने बिजनस को आप जाएदा मात्रा में प्रॉफिट दिला सकते हो
इसके लिए आपको इंटरनेट के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए क्यूंकि इंटरनेट के दुवारा इसको आसानी से इस्तेमाल कर सके केवल एक सॉफ्टवेयर के मदत से वैसे ये सब इस सब्जेक्ट में आपको बता दिया जायेगा
इसके एल्वा और भी कई सारी सब्जेक्ट है जो आपको बीबीए में पढाई जाएगी जिनके नाम निचे लिखे हुए हैं
- Essentials of marketing
- Corporate strategic management
- Human resource management
- MIS/system design
- Understanding industry and Markets
- Leadership and ethics
- Strategy
- Entrepreneurship
- International business management
- Sales and Distribution management
- Commercial Bank management
- Security Analysis
- Manufacturing planning and Control
- Digital marketing
- Retail management
- Quantitative method
- E-commerce
- Computer applications
- Family business management
- Export/Import management
- Project management
- PR management
- Financial and commodity derivatives
- Financial modelling using spreadsheets
- Industrial relations and Labour legislation
- Consumer Behaviour
बीबीए करने की योग्यता (Qualification for BBA)
यदि आप बीबीए में एडमिशन लेने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले 12th पास करनी होगी ओ भी 50% मार्क्स के साथ उसके बाद आपको बीबीए में एडमिशन के लिए एक एंट्रेस एग्जाम देनी होगी जब आप एंट्रेस एग्जाम किल्यर कर लेंगे तो आपको एक अच्छी सी कॉलेज दी जायेगा जंहा पे आपको बहुत ही अच्छी पढाई करवाई जाएगी
बीबीए कोर्स कैसे करें (How to Do BBA Course)
बीबीए कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले 12th पास करनी है 50% अंको के साथ और जब आपकी 12th कम्प्लीट हो जाती है तो आपको बीबीए में एडमिशन लेनी की प्रकिर्या सुरु कर देनी है यानि की 12th के बाद एक अच्छी और सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेस एग्जाम देनी होगी ताकि आपको एक अच्छी कॉलेज मिल सके यदि आप एंट्रेस एग्जाम किल्यर कर लेते है तो आपको एक सरकारी कॉलेज दिया जाता है
उसके बाद आप वंहा से अपनी पढाई को पूरी कर सकते है आप चाहे तो इसे प्राइवेट कॉलेज से भी कर सके है प्राइवेट कॉलेज में आपको कोई एंट्रेस एग्जाम नहीं देना होता है प्राइवेट कॉलेज में आप डाइरेक्ट एडमिशन ले सकते हो
Most Read:- D Pharma Karne Ke Fayde | डी फार्मा करने के फायदे?
Conclusion
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको BBA me kitne subject hote hai इसकी पूरी जानकारी दिए है और हम यह भी बताये है की BBA kaise kare और बीबीए करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए तो यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आई होगी तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के पास जरूर शेएर करें
खेर यदि आपको किसी तरह का कोई सवाल पूछनी है तो हमें कम्मेंट में जरूर बताएं ताकि हम आपका सवाल का जवाब दे सकें वैसे उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी
धन्यवाद.