BA Ki Fees Kitni hai | बीए कोर्स की फीस कितनी है और कैसे करे

0

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको BA ki fees kitni hai इसके बारे में बताने वाले क्या आपको ये जानने में इंट्रेस्ट है की BA karne me kitna paisa lagega तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें है क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको बीए से जुडी बहुत सारी जानकारी देने वाले है इसी आर्टिकल में आपको यह भी पता चल जायेगा की BA Kaise Kare इसके लिए बस इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है

दोस्तों कोई भी कोर्स को करने से पहले यह जान लेना अति-आवश्यक होता है कि उस कोर्स को पूरा करने में कितना खर्च होता है? उसकी फीस कितनी है? और उस Course को पूरा करने से क्या क्या फायदे है? बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स होते है जिसको न ही फीस के बारे में पता होता है और न ही उस कोर्स के बारे में जो वो करना चाह रहे है बाद में उसे फीस की तरह तरह के समस्याओं को झेलना पड़ता है और उसका कैरियर भी नही बन पाता है। हम आगे क्या करने जा रहे है, हमे अपना कैरियर किस क्षेत्र में बनना है और उसके लिए कौन से कोर्स को कम्पलीट करना है ये सभी बातों को ध्यान में रख करके ही आप अपनी आगे की पढ़ाई को पूरी करें।

ba ki fees kitni hai

दोस्तों जब आप अपनी 12वीं की कक्षा पास कर लेते है तो फिर आप यह सोचने लगते है कि अब आगे क्या करना चाहिए या फिर किस सब्जेक्टस से ग्रेजुएशन करना चाहिए। दोस्तों आपको तो यह पता ही होगा कि 12वीं कक्षा पास करने के बाद हमारे पास ग्रेजुएशन करने के लिए तीन विकल्प होते है पहला बीएससी यानी की बैचलर ऑफ साइंस, दूसरा बीकॉम यानी बैचलर ऑफ कॉमर्स और तीसरा होता है बीए यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स। परंतु आप इन तीनो में से किस विकल्प को चुनेंगे

यह आपके 11वीं और 12वीं कक्षा में लिये गये स्ट्रीम से पता चलता है यानी कि आप अपनी 11वीं और 12वीं की कक्षा में कौन से स्ट्रीम लेकर आप अपना एग्जाम पास किये है। जैसे अगर आप 12वीं में साइंस स्ट्रीम लेकर अपनी पढ़ाई पूरी करते है तो आपके पास तीनों ही बैचलर डिग्री में से किसी एक का चुनाव करने का विकल्प होता है वहीं कॉमर्स स्ट्रीम वालों छात्रों के पास बीकॉम और बीए और अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम से अपनी पढ़ाई पूरी करते है

तो आपके पास सिर्फ बीए करने का ही विकल्प होता है। और आज हम इस आर्टिकल में बीए करने के बारे में ही बताने वाले है की आखिर में बीए करने में कितना खर्च होता है या बीए की फीस कितनी होती है और बीए कैसे करे

बीए कोर्स क्या है (BA corse in hindi)

Ba का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor Of Arts) होता है यह तीन साल का कोर्स होता है जिसमे से कुल 6 सेमेस्टर का एग्जाम होता है आप चाहे तो इस कोर्स को दोनों तरह से कर सकते यानी की आप इस कोर्स को रेगुलर रूप से कॉलेज जा कर भी कर सकते है और घर पर रह कर भी इस कोर्स को पूरा कर सकते है बीए कोर्स में सबसे अधिक सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत आने वाले विषयों जैसे इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, नागरिक शास्त्र, आदि विषयों का अध्ययन कराया जाता है

अधिकतर आर्ट्स के छात्र इसी कोर्स को करते है क्योंकि इसमे आप सरकारी नौकरी के लिए कॉम्पीटीसन की तयारी भी कर सकते है इसमे बहुत से ऐसे सवाल जवाब बताये जाते है जो सभी सरकारी नोकरियों के कॉम्पीटिसन में पूछा जाता है। अगर आप भी आर्ट्स के छात्र है तो आप आगे केवल इसी कोर्स को कर सकते है फिर आप अपने कॅरियर के हिसाब से कोर्सों को चुनाव करें।

बीए की फीस कितनी है? (BA ki fees kitni hai?)

जब आप अपनी 12वीं की कक्षा पास करके ग्रेजुएशन करने की सोचते है और ऐसे में अगर आप बीए करना चाहते है तो आपके मन मे ये सवाल जरूर आता है कि बीए की फीस कितनी होती है? या BA करने में कितना खर्च होता है? हम अब आगे इसके बारे ही जानने वाले है

Most Read:- IPS Kaise bane | आईपीएस क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

बीए करने में कितना खर्च होगा यह आप पर निर्भर करता है यानी कि आप अपना बीए का कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से या फिर किसी प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते है। अर्थात आपके पास दो कॉलेज होते है जिसमे से आपको एक का चुनाव करना होता है। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से अपना बीए का कोर्स करना चाहते है तो आपको इसमे कम पैसे देने होंगे वहीं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से अपना बीए का कोर्स पूरा करते है तो आपको प्राइवेट कॉलेजेस में अधिक फीस देना होंगे।

अक्सर देखा जाता है कि बहुत से स्टूडेंट्स 12वीं के बाद अगर बीए करना चाहते है तो वे अपना बीए का कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से ही करते है क्योंकि सरकारी कॉलेज में इसकी फीस काफी कम होती है और जैसे कि आपको पता है कि बीए का कोर्स 3 साल का होता है तो तीन वर्षों में सरकारी कॉलेज में बहुत खर्च बाच जाता है। और हम आपको बता दें कि आज के समय में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की कक्षा पास कर लेने के बाद अगर आप बीए करना चाहते है

तो फिर आप किसी सरकारी कॉलेज में BA में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। आप तो यह जानते ही होंगे कि एडमिशन करते वक्त कॉलेज मेरीट बेसिस पर और एंट्रेंस एग्जाम बेसिस लिस्ट को देखता है और इसी के आधार पर आपका अगले कक्षा में यानी कि ग्रेजुएशन में एडमिशन होता है। परंतु बहुत से कॉलेज होते है जो छात्रों का एडमिशन मेरीट बेसिस पर ही करते है इसलिए आपको इसके लिए 12वीं में अच्छे अंको से पास होना आवश्यक है।

आप इस बात को ध्यान में रखे कि आपका 12वीं में मार्क्स बेहतर हो। ऐसे भी बहुत से कॉलेजेस है जिसमे एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले एक इंट्रेंस एग्जाम या टेस्ट देना होता है जिसमे qualify होने पर आपको उस कॉलेज में एडमिशन दी जाती है। इन कॉलेजों में भी एडमिशन करवाने के लिए फीस देनी पड़ती है जो लगभग ₹20,000 रुपये तक होते है। और जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि बीए कोर्स की 3 साल की विधि में कुल 6 सेमेस्टर होते है जिसका प्रत्येक 6 महीना पर एग्जाम होता है

इसमें भी आपको केवल एक सेमेस्टर का परीक्षा फीस के रूप में लगभग ₹650 रुपये देने पड़ते है यानी कि कुल 6 सेमेस्टर के लिए आपको ₹3,900 या लगभग 4,000 रुपये तक रकम चुकाने होंगे। हम आपको बता दें कि आप अपना बीए की कोर्स की सरकारी कॉलेज से ही आसानी से और कम खर्च यानी कि सब मिला कर लगभग ₹10,000 से ₹15,000 रुपये में पूरा कर सकते है। वहीं अगर आप अपना बीए का कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है तो आपको सरकारी कॉलेज की तुलना में इस कॉलेज में अधिक फीस लग सकती है प्राइवेट कॉलेज में आपको फीस के रूप में लगभग ₹20,000 से लेकर ₹25,000 रुपये तक का रकम चुकाना पड़ सकते है।

इसलिए अगर मिडिल वर्ग के स्टूडेंट है तो आपके लिए यह सबसे बेहतर होगा कि आप अपना बीए का कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से ही करें फिर अगर आप चाहे तो इसकी आगे की कोर्स को किसी प्राइवेट कॉलेज से कर सकते है। क्योंकि ऐसा नही है कि प्राइवेट कॉलेज से प्राप्त बीए की डिग्री, सरकारी कॉलेज से प्राप्त बीए की डिग्री से भिन्न होती है। दोनों ही कॉलेजों से प्राप्त डिग्री एकसमान होती है। दोनों ही कॉलेजों से प्राप्त डिग्रीयों में भिन्नता तब होती है जब कॉलेज में प्लेसमेंट की बात होती है और आपको बीए कोर्स करने के बाद अन्य और कोर्स भी करने पड़ते है तभी आपको कोई जॉब या नोकरी मिलती है।

Most Read:- B.Com ke baad kya kare | बीकॉम करने के बाद क्या करना चाहिए

BA first-year ki fees kitni hai

बीए में एडमिशन लेने से पहले बहुत से छात्रों के मन मे यह भी एक सवाल होता है कि आखिर में ba first year ki fees kitni hai आइए हम इसके बारे में आगे जानते है

दोस्तों प्रथम वर्ष में बीए की फीस अधिक होती है क्योंकि इस वर्ष में आपको सारे फीस चुकाने होते है जिसकी मांग कॉलेज करती है जैसे कि एडमिशन फीस, रजिस्ट्रेशन फीस, सेमेस्टर फीस और भी कई अन्य सारी फीस। ba first year ki fees kitni hai यह अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग होती है यानी कि इसकी फीस सरकारी कॉलेज में अलग होती है और प्राइवेट कॉलेज में अलग होती है। अब हम आगे इन दोनों कॉलेजों की फीस के बारे में जानने वाले है

Sarkari college me ba first year ki fees kitni hai:- दोस्तों हम आपको बता दें कि किसी भी क्षेत्र में सरकारी कॉलेज की हमेशा प्राइवेट कॉलेज की फीस से कम ही होती है। सरकारी कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की फीस ₹2000 से लेकर ₹5000 तक होती है सरकारी कॉलेज में एडमिशन फीस भी बहुत कम लगता है रजिस्ट्रेशन फीस भी इसमे कम होती है। आप किसी सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को आसानी ओर कम खर्च में पूरा कर सकते है।

Private college me ba first year ki fees kitni hai:- प्राइवेट कॉलेज की फीस हमेशा सरकारी कॉलेज की फीस से अधिक होती है। प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन फीस भी बहुत अधिक लगता है साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस भी इन कॉलेजों में अधिक होती है। प्राइवेट कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की फीस ₹10000 से लेकर ₹20000 रुपये तक होती है।

यानी कि सरकारी कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की फीस ₹2000 से लेकर ₹5000 तक होती है और प्राइवेट कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की फीस ₹10000 से लेकर ₹20000 रुपये तक होती है।

दोस्तों बीए की फीस अलग अलग राज्यों और कॉलेजों में अलग अलग होती है। क्योंकि किसी कॉलेज की फीस कितनी होगी है यह कॉलेज स्वयं निर्धारित करती है और फीस निर्धारित करने की आधार उस कॉलेज की फैसिलिटीज और सुविधा होती है। अगर आप बीए की कोर्स किसी विश्वविद्यालय यानी कि यूनिवर्सिटी से करते है तो इसकी फीस के लिए आपको अधिक से अधिक रकम चुकाने पड़ते है। तो जितने बड़े कॉलेज से बीए की कोर्स को करना चाहेंगे उतनी ही बड़ी रकम आपको फीस के लिए चुकाने होंगे।

यह फीस समय समय पर बदल भी सकती है। प्रत्येक बार इसकी फीस प्रशासन के द्वारा निर्धारित होती है यानी कि अगर कोई कॉलेज या विश्वविद्यालय सरकारी है तो उसी फीस का निर्धारण वहां की सरकार करेगी और अगर कोई कॉलेज या विश्वविद्यालय प्राइवेट है तो उसके फीस का निर्धारण प्राइवेट संस्थान और उसके चेयरमैन करेंगे। दोस्तों अगर आपको किसी विशेष कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस के बारे में जानना है की उस कॉलेज में बीए की फीस कितनी है तो आप उस कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है और आप वहाँ से फीस की जानकारी के साथ साथ अन्य सभी जानकारियों को भी हासिल कर सकते है।

बीए कोर्स कैसे करे (BA Kaise Kare)

बीए कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले 12th क्लास पास करनी होगी तभी आप बीए में एडमिशन ले सकते है और किसी सरकारी और अच्छी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेस एग्जाम देनी होगी यदि आप एंट्रेस एग्जाम पास करते हो तो आपको बहुत ही बढियाँ कॉलेज दिया जाता है

वैसे तो अभी के समय में बहुत सारे ऐसे भी कॉलेज है जो बिना एंट्रेस एग्जाम लिए बीए में एडमिशन दे देती है और वह एडमिशन आपको आपके 12th के मार्क्स के आधार पे दिया जाता है यदि आप 12th में अच्छे नंबर लाते हो तो आपको एक बहुत ही अच्छा कॉलेज दिया जाता है खेर BA में एडमिशन लेने की प्रकिर्या समझ लें सबसे पहले आपको 12th पास करनी है उसके बाद किसी भी कॉलेज में बीए की एडमिशन के लिए एप्लाई कर देना है आपको बहुत ही आसानी से एडमिशन मिल जाएगी

Most Read:- Government Teacher Kaise Bane

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको BA ki fees kitni hai इसके बारे में बताये है क्या आपको BA karne me kitna paisa lagega ये पूरी डिटेल में पता चल गया यदि हाँ तो हमें कम्मेंट में जरूर बताइये क्यूंकि हमने इस आर्टिकल में आपको BA से जुडी बहुत सारी जानकरी देने की कोसिस किये है

यदि आपको BA Kaise Kare या BA से जुडी किसी भी तरह का कोई सवाल पूछनी हो तो हमें कम्मेंट में पूछ सकते है क्यूंकि हमलोग कम्मेंट का replay जरूर करते है

धन्यवाद.