SSC Me Kon Kon Si Noukri Milti Hai | एसएससी में नौकरी

0

आज आपको हम इस Article के माध्यम से बताने वाले हैं कि SSC Me Kon Kon Si Noukri Milti Hai और इसी के साथ आपको हम बताने वाले हैं कि SSC Kya Hai, SSC में विभिन्न विभिन्न पदों पर मिलने वाली जॉब्स के बारे में आपको डिटेल में इस अर्टिकल में बताने वाले हैं। यदि आप अपनी कॅरियर में SSC के अंतर्गत Job हासिल करना चाहते हैं और ऐसे में आपको जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस Article को अंत तक पढ़ सकते हैं क्यूंकि आज हम आपको SSC Me Kon Kon Si Noukri Milti Hai In Hindi विस्तार से बताने वाले हैं।

SSC एक सेंट्रल लेवल की एग्जाम होती है इसमें Pass होने के बाद Government Job आप प्राप्त कर सकते हैं परंतु दोस्तों इस एग्जाम में कॉम्पिटिशन बहुत High level की होती है इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए किसी भी Students को तैयारी बहुत ही अच्छे ढंग से करनी होती है यदि आप एक मेहनती छात्र हैं तो आप जरूर इस Exam को पास कर सकते हैं।

SSC Me Kon Kon Si Noukri Milti Hai

SSC की एग्जाम भारत में बहुत ही लोकप्रिय एग्जाम है इस एग्जाम को भारत में प्रत्येक वर्ष लाखों से भी अधिक Students देते हैं। यदि आप भी इस एग्जाम को देना चाहते हैं तो आप इस एग्जाम को दे सकते हैं। चलिए फ्रेंड्स सबसे पहले हम ये जान लेते हैं कि एसएससी क्या है? और उसके बाद आगे जानेंगे की SSC Me Kon Kon Si Noukri Milti Hai

एसएससी क्या है (SSC Kya Hai) ?

SSC का पूरा नाम Staff Selection Commission होता है, यह एक सेंट्रल लेवल की एग्जाम होती है जो छात्र अपनी कॅरियर में गवर्नमेंट जॉब हासिल करना चाहते हैं वैसे छात्रों के लिए SSC बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है क्यूंकि SSC की एग्जाम Pass करने के बाद आप गवर्नमेंट जॉब कर सकते हैं।

SSC के माध्यम से प्रत्येक वर्ष अलग अलग डिपार्टमेंट में अलग अलग Jobs के लिए वैकेंसी निकालती है आप जिस भी Exams के लिए आवेदन करते हैं आप उस एग्जाम में पास होकर उसी के अकॉर्डिंग SSC के अंदर Job हासिल कर सकते हैं। SSC के अंदर कई सारे जॉब्स पाए जाते हैं आपको हम आगे इसी के बारे में बताने वाले हैं। हालाँकि अलग अलग SSC की Exams में आवेदन करने के लिए आपको अलगअलग योग्यता मांगी जाती है।

Must Read:- SSC Kitne Saal Ka Hota Hai 

SSC Me Kon Kon Si Noukri Milti Hai

SSC के अंदर अलग अलग डिपार्टमेंट में Jobs के वेकेंसी प्रत्येक वर्ष निकलती है जो की अलग अलग योग्यता के अनुसार आप उसमें आवेदन कर सकते हैं आपको हम कुछ निम्न प्रकार से SSC की पोस्ट के बारे में बताए हैं –

  • ग्रेजुएट के लिए (SSS CGL)
  • 12वीं पास के लिए (SSC CHSL)
  • 10वीं पास के लिए (SSC MTS)
  • इंजीनियर के लिए (SSC JE)
  • विभिन्न पुलिस विभागों के लिए (SSC CPO)
  • एसएससी स्टेनोग्राफर (STENOGRAPHER)

एसएससी के अंदर अलग अलग पोस्ट पर प्रत्येक वर्ष वेकेंसी निकलती है जिसमें आप आवेदन करके उसकी एग्जाम क्वालीफाई करके जॉब प्राप्त कर सकते हैं। आपको हमने ऊपर जितने भी जॉब्स के बारे में बताये हैं सभी SSC के अंदर पाई जाती है।

अलग अलग SSC की डिपार्टमेंट में आवेदन के लिए आपको अलग अलग (Jobs के अनुसार) योग्यता की माँग की जाती है। आपको हम नीचे विस्तार से बताने वाले हैं कि SSC के अंदर Jobs कौन कौन सी पोस्ट (पद) पे पाई जाती है।

SSC CGL –

SSC CGL के अंदर बहुत से अलग अलग डिपार्टमेंट में आप Job हासिल कर सकते हैं। SSC CGL की एग्जाम केवल वही छात्र दे सकते हैं जिनकी बैचलर डिग्री पूरी है यानी कि जो छात्र ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुके हैं वे छात्र इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

छात्र ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम (BA, B Com, Bsc, BTech) के किसी भी Subject से कर सकते हैं। SSC के अंदर सबसे प्रचिलित जॉब आपको SSC CGL के अंदर मिलती है। SSC CGL के लिए प्रत्येक वर्ष 10 लाख से भी अधिक Students अप्लाई करते हैं। अब आपको हम ये बताने वाले हैं कि SSC CGL के अंदर कौन कौन से पद पर आप जॉब प्राप्त कर सकते हैं –

  • Assistant Section Officer (Intelligence bureau)
  • Assistant Section Officer (AFHQ)
  • Assistant Examiner (CBCE)
  • Assistant Section Officer, (Other ministers)
  • Assistant (Organization)
  • Assistant Section Officer (Ministry of External Affairs)
  • Assistant Section Officer (Ministry Of Railway)
  • Suprintendent
  • Assistant Audiot Officer
  • Assistant Accounts Officer (Central Secretariat Service)
  • Assistant (Departments)
  • Divisional Account
  • Sub Inspector
  • Junior Stastic Officer
  • Assistant Enforcement Office
  • Assistant Section Officer (Intelligence Bureau)
  • Tax Assistant (CBDT)
  • Tax assistant (CBIC)
  • Inspector (Preventive Office)
  • Inspector (Central Exercsice)
  • Inspector Of Income Tax (CBDT)
  • Inspector (Examiner)
  • Assistant Section Officer (Other Minister)
  • Inspector (Central Exercise)
  • Divisional Account
  • Sub Inspector
  • Inspector Posts
  • Junior Stastical Officer
  • Statistical Investigator Grade -II
  • Auditor (Officer Under C & AG)
  • Auditor (Other Ministers)
  • Auditor (Offices Under CGDA)
  • Accountant (Offices Under C & AG)
  • Junior Accountant
  • Senior Secretariat Assistant
  • Sub Inspector (Central Bureau of Narcotics)
  • Upper Division Clerks (Central government Office)
  • Upper Division Clerks (Date Gen Border Road Organization)

Etc. पदों पर Job आप SSC CGL के अंदर प्राप्त कर सकते हैं। अलग अलग पद पर जॉब पाने के लिए जॉब्स के अनुसार आपको Eligibility पूरा करना होता है।

SSC CHSL –

SSC CHSL की एग्जाम के लिए आप अप्लाई तभी कर सकते हैं जब आप Class 12th Pass हों। आप Class 12th किसी भी स्ट्रीम (Science, Commerce एवं Arts) से आप पास किये हों आप SSC CHSL की एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

SSC CHSL के अंदर भी अलग अलग डिपार्टमेंट में कई जॉब प्रोफाइल्स हैं आपको हम निचे कुछ जॉब्स के बारे में बताये हैं जिन्हें आप SSC CHSL की एग्जाम उत्तीर्ण करके प्राप्त कर सकते हैं।

  • Postal Assistant (PA)
  • Lower Division Clerk (LDC)
  • Junior Secretariat Assistant (JSA)
  • Sorting Assistant (SA)
  • Data Entry Operator (DEO)
  • Lower Division Clerk (LDC)/ Junior
  • Court Clerk
  • Sorting Assistants (SA)

ऊपर बताये हुए पद SSC CHSL के अंदर आने वाले पद हैं। SSC बहुत ही पॉपुलर जॉब है आप Class 12th के बाद इसकी एग्जाम के लिए Online अप्लाई कर सकते हैं।

Must Read:- Government Teacher Kaise Bane 

SSC MTS –

SSC MTS की एग्जाम के अप्लाई के लिए आपको Class 10 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना पड़ता है। यह SSC के अंदर एक छोटे पोस्ट की नॉकरी है। इस जॉब की वैकेंसी प्रत्येक वर्ष SSC (Staff Selection Commission) द्वारा निकाली जाती है। SSC MTS के अंदर कुछ जूनियर पद आते हैं जिनके बारे में आपको नीचे बताये हैं –

  • Junior Generator Operator
  • Peon
  • Daftary
  • Jamadar
  • Postman
  • Multi Tasking Staff

ऊपर बताये हुए पोस्ट सभी SSC MTS के अंदर आती है। SSC MTS सामान्य केंद्र सेवा की Group C की पद है जिसमें ग्रेड पे के अतिरिक्त अच्छी सैलरी पैकेज भी आपको मिल सकती है।

SSC JE (Junior Engineer) –

एसएससी जेई की पोस्ट पर आप जॉब के आवेदन के लिए आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। यदि आप B Tech किसी भी फील्ड से किये हैं तो आप SSC JE की एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SSC JE के अंदर यदि पोस्ट की बात की जाए तो इसके अंदर 6 विभिन्न विभिन्न प्रकार पद आते हैं जिसमें यदि आपका सिलेक्शन होता है तो आप Railway में Junior Engineering के पद पर जॉब हासिल कर सकते हैं और एक अच्छा सैलरी पैकेज पा सकते हैं। यह पोस्ट Group B की पोस्ट है।

SSC CPO –

यदि आप Police अधिकारी बनना चाहते हैं तो आप SSC CPO की एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस एग्जाम में अप्लाई के लिए आपको योग्यता SSC CPO के अनुसार ही होना चाहिए।

यदि आप भविष्य में Police Officer बनना चाहते हैं तो आप SSC CPO की एग्जाम में उत्तीर्ण होकर सेंट्रल लेवल की पुलिस ऑफिसर बन सकते हैं। इस एग्जाम में Pass होने के लिए आपको मेहनत बहुत ही अच्छे तरीके से करनी होती है। SSC CPO के अंदर निम्न बताये हुए Jobs आप प्राप्त कर सकते हैं –

  • Sub Inspector (Excecutive Male / Femal) in Delhi Police
  • Sub Inspector (GD In CAPF)
  • Assistant Sub – Inspector (Excutive) In CISF
  • Etc.

SSC Stenographer –

यदि आप SSC Stenographer के पद के लिए जाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Class 12th Pass होनी चाहिए। आप Class 12th किसी भी स्ट्रीम से पास हो सकते हैं।

SSC Stenographer के अंदर कुछ पोस्ट यानी जॉब्स प्रोफाइल्स आती हैं जो कि अलग अलग ग्रेड के आधार पर होती है, जिसके बारे में हम आपको नीचे बताये हैं –

  • Stenographer Grade C ( 4600 Grade pay ) – Group B
  • Stenographer Grade D ( Grade pay 2400 ) – Group C
  • Stenographer Grade C ( 4200 Grade pay ) – Group B

Must Read:- BSTC Me Kon Kon Subject Hote Hain

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताये हैं कि SSC Me Kon Kon Si Noukri Milti Hai और इसी के साथ आपको हमने SSC (Staff Selection Commission) से जुड़ी कई सारी जानकारी बताई हैं जैसे कि SSC Kya Hai, SSC के अलग अलग डिपार्टमेंट के लिए अलग अलग पद पर Jobs इत्यादि जानकारी आपको हमने बताया है।

हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी (SSC Me Kon Kon Si Noukri Milti Hai In Hindi) जरुर समझ में आई होगी, यदि आपको हमारा यह अर्टिकल सच में पसंद आता है तो आप इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं।