Sangat ka Asar in Hindi – संगत का असर हिंदी में

0

दोस्तों आज हम आपको Sangat ka Asar in Hindi क्या है के बारे में बताने वाले है यदि आप एक स्टूडेंट है तो ये आपको जानना बहुत जरुरी है क्यूंकि Sangat ka Asar सभी बच्चों पे पड़ता है इसी लिए हम Sangat ka Asar in Hindi क्या होता है ये आपको अच्छे से समझने वाले है यदि आप इस बात को समझ जायेंगे तो जीवन में आप बहुत जाएदा खुस रह सकते है।

sangat ka asar

वैसे ये जो आर्टिकल है ये 1 से लेकर 12 वीं क्लास के स्टूडेंट के लिए काफी फायदे मंद आर्टिकल है क्यूंकि में इस आर्टिकल में संगत के बारे में बताया हूँ की सांगत सही है या नहीं क्यूंकि कई लोग का कहना होता है की तुझे सांगत ने बिगड़ दिया।

Sangat ka Asar in Hindi (Moral Story in Hindi)

ये Story पढ़ करके आपको बहुत सारी बातें का पता चलेगा जिसे जान कर आप अपने जीवन Life को अच्छे से सम्पन कर पाएंगे और आपके माता पिता की कहि हुई बातें का भी पता चलेगा जिससे आपको खुस रहने की वजह मिलेगा।

You May Also Like:- सुख और दुःख (Happiness and sorrow) क्या है कैसे समझे

एक इंसान था वह काफी अमीर था और उसका एक बेटा भी था जिससे वह इंसान Human एक उम्मीद लगाया था की मेरा बेटा बड़ा होकर मेरे कामों को आगे तक लेकर जायेगा और उस work को वह मुझसे अच्छा करेगा

लेकिन उस इंसान को ये पता नहीं था की उसका बेटा गलत सांगत wrong way में है थोड़े ही दिन बाद उस पिता को यह पता चल गया की मेरा बेटा गलत लोगों से दोस्ती किया है जिसके कारण उसका Life ख़राब हो सकती है क्युकी उसका बेटा (son) का सारा टाइम उसी लोगों के साथ बीतता था जो लोग गलत थे लेकिन उसका बेटा son का कहना था की किसी के साथ रहने से कोई गलत नहीं हो जाता।

फिर पिता बहुत दुखी sad हुए लेकिन उनके मन में यह सवाल चल रहा था की अपने बेटे को सही दिशा में कैसे लाएं तो वह सोच ही रहे थे फिर उनके दिमाग में एक विचार आया और वह तुरंत किसी सब्जी (Vegetable) की दुकान पे गए और वंहा से वह आलू खरीदे और उस आलू (Patato) को वह घर ले आएं और साथ में वह एक सड़ा हुआ आलू भी लेकर आये।

फिर पिता ने उस आलू को थैले से निकाले और आलू को दो थैले bag में रख दिए और एक थैले में केवल एक सड़ा हुआ आलू रख दिए और उन्होंने अपने बेटे से ये बात कहि की देखो बेटा में market से आलू लाया और इसे दो भागों में बाट दिया जिसमें एक थैले में केवल अच्छे आलू (Patato) है।

और एक थैले में अच्छे आलू के साथ सड़ा आलू (Rotten potatoes) है तो तू इसे एक जगह पे रखदो और इसे तू 2 दिन के बाद देखना की कोण सा थैला में आलू सड़ा है अगले दिन जब उसका बेटा थैला Bag खोला तो उसने देखा की एक साढ़े हुए आलू पुरे थैले के आलू को सड़ा दिया।

जब उसके बेटे ने ये बात जनि तो उसके बेटे को भी लगा की गलत सांगत सही नहीं है क्यूंकि जब एक सड़ा Rotten हुआ आलू दूसरे अच्छे आलू को सड़ा सकता है तो एक गलत दोस्त अच्छे आदमी को भी बिगाड़ (Spoil) सकता है।

दोस्तों ये बात को आपको भी समझना होगा की गलत संगत में रहने से अप्पे काफी प्रभाव effect पड़ सकता है क्यूंकि यदि आप गलत सांगत में रहते है तो आप उस इंसान की आदत अपनाने लगते हो जो ओ इंसान अपने Life में करता है वही चीज आपको भी करने का मन करता है मान लीजिए की आपकी संगत ख़राब है।

तो आगे चलके आप उसी के जैसा बन जायेंगे जिससे आप अपने Life में कुछ बड़ा करने के लिए नहीं सोचेंगे क्यूंकि यदि आपके दोस्त सही नहीं है तो वह जरूर कोई छोटे मोठे काम Work करते होंगे और उससे जो पैसे मिलते है उसे किसी गलत चीज में खर्च expense कर देतें है जिससे वह अपने जीवन में कभी कुछ बड़ा नहीं कर पाते है

और यदि आप एक अच्छे दोस्तों के साथ रहते है तो आप अपने जीवन में काफी खुस रह सकते है क्यूंकि वह Friend आपको अच्छे रस्ते पे चलाने का हिम्मत रखता है यदि ओ दोस्त अच्छा है तो वह आपको अपने तरह बनना सिखाएंगे इसी लिए आपको हमेश अच्छे Friends से दोस्ती करनी चाहिए।

अब आपके मन में ये Question चलता होगा की अच्छे दोस्त को कैसे पहचने लेकिन दोस्तों को आप बहुत आसानी से पहचान सकते है क्यूंकि वह आपके दुःख (pain) में आपका साथ हमेश देंगे किसी एक को ही सही लेकिन सच्चा दोस्त बनाये जिससे आपके जीवन में काफी खुसी मिल सके।

Moral of This Story Hindi

दोस्तों संगत से लोगों पे बहुत असर होता है यानि की किसी तरह का भी कोई संगत हो अप्पे असर जरूर डालता है इसी लिए ये कोसिस करें की किसी एक को अपना सबसे अच्छा Friend बनाये यदि ओ दोस्त आपका सच्चा दोस्त है तो वह आपका सारी बात आसानी से समझ जायेगा आपको कभी भी गलत साबित नहीं करेगा आपका हर दुःख (pain) में आपका साथ देगा इसी लिए कोई एक ऐसा दोस्त बनाये जो आपका हर एक बात समझे।

You May Also Like:- Asahyog Andolan kya hai ? | असहयोग आन्दोलन क्या है

conclusion

दोस्तों आज हम आपको Sangat ka Asar in Hindi क्या होता है ये बताये यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों को जरूर भेजें वैसे में एक बार और बोल रहा हूँ की friendship उसी इंसान से करो जो आपका साथ हमेशा देगा और ये बातें आपको आपके family के लोग भी बोलते होंगे।

Sangat ka Asar in Hindi

Sangat ka Asar kya hai

Moral Story in Hindi