ITI Karne Ke Fayde | आईटीआई करने के फायदे की पूरी जानकारी

0

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको Iti Karne ke Fayde के बारे में बताने वाले है क्या आपको भी आईटीआई करनी है और आप भी Iti Karne ke Fayde in hindi के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को आपको पूरा पढ़ना चाहिए क्यूंकि इसमें हम आपको benefits of iti in Hindi के बारे में पुरे विस्तार से बताने वाले है

और यदि आप iti karne ke fayde के साथ साथ Iti kaise kare ये जानना चाहते है तो इसके बारे में भी आपको निचे पढ़ने को मिल जायेगा वैसे आप ये जान लें की यदि आप ITI करते है तो आपके पास एक टेक्निकल डिग्री मिलती है जिसके मदत से आप कोई अच्छी सी कंपनी में नौकरी ले सकते है इसमें आपको टेक्निकल नॉलेज दिया जाता है

iti karne ke fayde

यदि आप कंही जॉब वगेरा लेना चाहते है तो आपको ट्रेनिंग में जाएदा टाइम वगेरा नहीं देना पड़ेगा इससे कम्पनी को भी फ़ायदा होगा की उसे जाएदा जल्दी अच्छी एम्प्लोये मिलेगी और आपका भी फ़ायदा होगा की आपकी सैलरी जल्दी सेट हो जाएगी वैसे ये आम बात है इससे कई गुणा जाएदा फ़ायदा आईटीआई करने वाले स्टूडेंट को मिलता है जिसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है

आईटीआई करने के फायदे क्या है? – Benefits of iti in Hindi

सबसे पहले ये जान लें की यदि आप आईटीआई करते है तो आपको एक प्रेक्टिकली नॉलेज दी जाती है और उस नॉलेज से आप किसी भी कम्पनी में जॉब कर सकते है क्यूंकि हर कम्पनी ये चाहती है की हमें ऐसी स्टूडेंट मिले जो पढाई के साथ टेक्निकल कामों में भी एक्सपर्ट हो इससे होता है की कम्पनी को प्रॉफिट होती है क्यूंकि उनके पास ऐसे एम्प्लोये है जो कामों को प्रेक्टिकली भी कर सकते है

और यदि आप आईटीआई करते है तो आपको प्रेक्टिकल नॉलेज काफी जाएदा दिया जाता है जिससे आप चाहे तो अपनी खुद का बिजनस भी सुरु कर सकते है क्यूंकि आईटीआई में कुछ ऐसे भी सब्जेक्ट होतें है जिन्हे पढ़ने के बाद आपको बहुत तरह का बिजनस आईडीए भी मिलती है उद्धरण के लिए हम आपको बता दें की आप अपना खुद का एक मेकैनिकल शॉप खोल सकते है जिसे आप धीरे धीरे बड़ा कर सकते है लेकिन आपको बिजनस के आईडीए आना चाहिए वैसे ये आपके माइंड के ऊपर डिपेंड करता है

Most Read:- BSc me Kitne Subject Hote Hai | बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते है

यदि आप आईटीआई करते है तो आपको रेलवे वगेरा में भी जॉब मिल सकती है बिजली विभाग में भी आप जॉब ले सकते है यानि की ऐसी बहुत सारी ऑप्शन जंहा पे आप जॉब ले सकते है यदि आपको रेलवे वगेरा में जॉब लेनी है तो आपको फ्रॉम वगेरा भर देनी है यदि आपका प्रोफॉर्मेन्स अच्छा रहा तो आपको जॉब जरूर मिल जाएगी

आपको इंडिया में काफी सारे ऐसे कम्पनी मिल जाएगी जिसमें मोटर गाड़ी और बड़ी बड़ी गाड़ियां और भी कई सारे टेक्निकल सामान बनाई जाती है और उन कम्पनिओं में आपको जॉब बहुत आसानी से मिल सकती है यदि आप आईटीआई कर लेते हो तो क्यूंकि सारे कंपनियां यही चाहती है की उन्हें अच्छे एम्प्लोये मिले जो प्रेक्टिकली कामों को अच्छे ढंग से कर पाए क्यूंकि ये सब कामों में जाएदा तर प्रेक्टिकली ही होती है इसी लिए यदि आप आईटीआई करते है तो आपको एक अच्छी खासी जॉब बहुत ही आसानी से मिल सकती है

सरकारी कॉलेज से आईटीआई करने के फायदे

यदि आप सरकारी कॉलेज से आईटीआई किये है तो आपको आने वाले दिनों में एक बहुत ही अच्छी जॉब मिलने की संभावना हो सकती है क्यूंकि कम्पनिया भी यह देखती है की आपने किस कॉलेज से पढाई की है क्यूंकि कॉलेज पे भी पढ़ाइ निर्भर करता है

यदि आप किसी अच्छे और सरकारी कॉलेज से पढाई करते हो तो आपकी जॉब लगने की चांस बहुत जाएदा बढ़ जाती है और बहुत तरह की वेकेंसी भी निकली है जो केवल सरकारी कॉलेज से आईटीआई किये हुए स्टूडेंट की तलाश करता है और सरकारी कॉलेज में आईटीआई की फीस जो होती है वह प्राइवेट कॉलेज से कम होती है

प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई करने के फायदे

यदि आप आईटीआई की पढाई किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हो तो आपको फीस थोड़े जाएदा देने होंगे लेकिन प्राइवेट कॉलेज में आपको पढाई अच्छी दी जाएगी क्यूंकि इसमें जितने भी टीचर वगेरा होते है ये आपको अपने तरिके से पढ़ाते है अब इसका ये मतलब नहीं है की आपको सरकारी कॉलेज में पढाई अच्छी नहीं दी जाती होगी दोनों कॉलेज में अच्छी पढाई ही करवाई जाती है लेकिन सरकारी कॉलेज का महत्व थोड़ा जाएदा होता है

यदि आप प्राइवेट कॉलेज से पढाई करते हो तो आप अपना खुद का एक बिजनस खोल सकते है क्यूंकि आईटीआई में लगभग सभी चीज प्रेक्टिकली ही पढाई जाती है जिससे आपको सारा कुछ अच्छे से समझ में आ जायेगा जिसके बाद आप अपना खुद का एक बिजनस भी खोल सकते है ये अप्पे डिपेंड करता है की आपको क्या करना है

आईटीआई कैसे करे – How to do iti

आईटीआई एक इंजिनीरिंग कोर्स है और इस कोर्स में प्रेक्टिकली पढाई करवाई जाती है जिससे स्टूडेंरट को Directorate General of Employment and Training दी जाती क्यूंकि इसे करने के बाद स्टूडेंट को कम ही वर्ष में एक अच्छी जॉब दी जा सकती है क्यूंकि इसकी पढाई आप 8th पास करने के बाद से ही सुरु कर सकते है यदि आप 10th या 12th के बाद भी आईटीआई की पढाई करनी चाहते है तो कर सकते है

Most Read:- NEET ki fees kitni hai | नीट की फीस कितनी है पूरी जानकारी

आईटीआई में आपको बहुत तरह की पढाई करने का ऑप्शन मिलता है जैसे मेकैनिकल इंजीनियर एलेक्ट्रिशन इंजीनियर और भी पढाई करवाई जाती है आईटीआई से आपको जॉब मिलने में थोड़ी आसानी हो सकती है क्यूंकि अभी के समय में बहुत सारी कंपनियां खुल चुकी है जिसमें आप जॉब के लिए एप्लाय कर सकते है

आईटीआई का खास मकसद ये होता है की स्टूडेंट को ऐसी शिक्षा दी जाये जिससे उन्हें बहुत जल्दी जॉब लग सके और ये बात आपको ऊपर भी बताईगई होगी की आईटीआई करने के बाद अपना खुद का एक बिजनस भी सुरु कर सकते है और आईटीआई में आपको बहुत तरह की कोर्स करने को मिल जायेगा जो आपको एक इंजीनियर की मनयता दे सकती है

ITI me konse course hote hai

आपकी जानकारी के लिए आपको बतादूँ की आईटी में 100 से भी जाएदा सब्जेक्ट है इसलिए हम आपको कुछ सब्जेक्ट का नाम निचे बताएँगे जिसे जाएदा मात्रा में किया जाता है लेकिन आपको बतादूँ की आईटीआई के सभी कॉलेज में आईटीआई के सभी कोर्स नहीं करवाई जाती है जो सभी कोर्स की एक लिमिट होती है

यानि की इस कोर्स को आपको इतने साल में किल्यर करना है और कोर्स 6 महीने का भी होता है और 1 साल का भी होता है और 2 से 3 साल का भी होता है आप जो भी कोर्स करेंगे उसकी एक अवधि होगी जैसे सभी कोर्स का होता है

  • Mechanic Radio & T.V. Engineering – 2 years
  • Hand Compositor 1 years
  • Mechanic Electronics Engineering – 2 years
  • Tool & Die Maker Engineering – 3 years
  • Draughtsman (Mechanical) Engineering – 2 years
  • Pump Operator Engineering – 1 years
  • Diesel Mechanic Engineering – 1 years
  • Draughtsman (Civil) Engineering -2 years
  • Fitter Engineering – 2 years
  • Dress Making – 1 years
  • Motor Driving-cum-Mechanic Engineering – 1 years
  • Turner Engineering – 2 years

इसके एलावा भी बहुत सारी कोर्स होती है आईटीआई में मेने उद्धरण के लिए कुछ कोर्स के नाम बताये है इसमें से कुछ Engineering कोर्स होते है तो कुछ Non-Engineering कोर्स भी होतें हैं आप अपने इंट्रेस्ट के दुवारा कोर्स चुन सकते है

आईटीआई कोर्स कैसे करे (How to do ITI Course in Hindi)

आईटीआई कैसे करें ये बहुत ही लोगों को जानने का मन कर रहा होगा क्यूंकि इसके बहुत सरे फायदे है जिसे आप जान चुके है हम आपको जो फायदे के बारे में बताये है उससे भी जाएदा फ़ायदा हो सकता है आईटीआई करने से खेर ये सब आप जान चुके है अब हम iti Kaise Kare ये जानते है

यदि आप iti में एडमिशन लेना चाहते है तो उसके लिए आपको 8th, 10th या फिर 12th पास होनी चाहिए क्यूंकि ये तीनो में से किसी एक में पास होना जरुरी है यदि आप 12th पास कर लेते है तो आपको आगे आईटीआई करने में आसानी होगी क्यूंकि 12th के बाद आपको सभी चीज बहुत अच्छे से समझ में आएगी और आपके पास 12th का सटिफिकेट भी होगा जिससे आपकी नौकरी लगने की चांस बहुत जाएदा बढ़ जाएगी

और यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से आईटीआई की पढाई पूरी करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक एंट्रेस एग्जाम देनी पड़ेगी यदि आप एंट्रेस एग्जाम में पास होते हो तो ही आपको कोई सरकारी कॉलेज में एडमिशन दिया जायेगा वैसे आईटीआई में अच्छे मार्क्स के दुवारा भी एडमिशन मिल जाती है लेकिन सरकारी कॉलेज के लिए जाएदा तर एंट्रेस एग्जाम लिया जाता है

एग्जाम किल्यर करने के बाद आपको कोई अच्छी सी कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगी जिसके बाद आप अपनी पढाई उस कॉलेज से पूरी कर सकेंगे

Most Read:- D Pharma Karne Ke Fayde | डी फार्मा करने के फायदे?

conclusion 

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको Iti Karne ke Fayde के बारे में बताया है क्या आपको Iti Karne ke Fayde in hindi के बारे में अच्छे से पता चल गया यदि हाँ तो हमें कम्मेंट में जरूर बताएं वैसे हमने इस आर्टिकल में आपको ITI kaise kare इसके बारे में भी बताया है यदि आपको मेरे दुवारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी तो हमें आप कम्मेंट में जरूर बताइये

उम्मीद करते है की ये आर्टिकल आपको पसंद आई होगी यदि ये आर्टिकल आपको पसंद आई होगी तो आप हमें कम्मेंट में जरूर बताएं और यदि आपको ITI kaise kare इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछनी है तो हमें कम्मेंट में पूछ सकते है आपको आपके सवाल का जवाब जरूर दिया जायेगा